Parliament Budget Session Live: संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण जारी है. मंगलवार को राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के 'ठोकेंगे' वाले बयान पर विवाद हुआ है. जेपी नड्डा समेत सत्ता पक्ष के तमाम नेताओं ने खरगे को माफी मांगने के लिए कहा. जिसके बाद खरगे ने कहा कि उनकी यह टिप्पणी आसन के प्रति नहीं थी, बल्कि सरकार के खिलाफ थी, जो लोगों को बांट रही है. इसी मुद्दे पर एक बार फिर संसद में हंगामे के आसार हैं. सभी अपडेट्स जानने के लिए आप इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रह सकते हैं.
पोर्ट लुइस: भारतीय नौसेना की टुकड़ी ने मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस परेड में भाग लिया. पीएम मोदी मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस परेड में मुख्य अतिथि हैं.
#WATCH | Port Louis: Indian Navy contingent participates in the National Day parade of Mauritius
PM Modi is the chief guest at the Mauritius National Day parade.
(Video - DD News) pic.twitter.com/ju8nQdPdLL
— ANI (@ANI) March 12, 2025
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने कहा,'नीतीश कुमार भांग पीकर विधानसभा आते हैं. वह महिलाओं का अपमान करते हैं, जिनमें मैं भी शामिल हूं. उन्हें देखना चाहिए कि जब हम सत्ता में थे तो हमने किस तरह का काम किया. उनके आस-पास के लोग जो कहते हैं, वह वही बोलते हैं. उनकी अपनी पार्टी के सदस्य और कुछ बीजेपी नेता उनसे ऐसी बातें कहने के लिए कह रहे हैं.'
#WATCH Patna | Former Bihar Chief Minister and RJD leader Rabri Devi says, "Nitish Kumar consumes 'bhaang' and comes to the Assembly. He disrespects the women, including me... He should see the kind of work we did when we were in power... What the people around him say, he speaks… https://t.co/9TrHl3ub3l pic.twitter.com/VYZ48uBYDn
— ANI (@ANI) March 12, 2025
क्रेडिट सुविधा समझौते पर समझौता ज्ञापन – मॉरीशस सरकार और भारतीय स्टेट बैंक के बीच, जिसमें सेंट्रल वाटर अथॉरिटी के पाइप रिप्लेसमेंट प्रोग्राम के तहत चल रही परियोजनाओं के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी.
राजनयिक प्रशिक्षण पर समझौता ज्ञापन – भारत के विदेश सेवा संस्थान और मॉरीशस के विदेश मंत्रालय के बीच, जिसमें मॉरीशस के राजनयिकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा.
श्वेत शिपिंग जानकारी साझा करने पर तकनीकी समझौता – भारतीय नौसेना और मॉरीशस पुलिस बल के बीच, जिससे समुद्री सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा.
वित्तीय अपराध पर समझौता ज्ञापन – मॉरीशस के वित्तीय अपराध आयोग और भारत के प्रवर्तन निदेशालय के बीच, जो आर्थिक अपराधों से निपटने में सहयोग करेगा.
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) पर समझौता ज्ञापन – मॉरीशस का उद्योग मंत्रालय और भारत का MSME मंत्रालय मिलकर छोटे व्यापारों के विकास में सहयोग करेंगे.
लोक सेवा अधिकारियों के प्रशिक्षण पर समझौता ज्ञापन – मॉरीशस का लोक सेवा मंत्रालय और भारत का राष्ट्रीय सुशासन केंद्र मिलकर लोक सेवकों के प्रशिक्षण में सहयोग करेंगे.
महासागरीय सूचना सेवाओं पर समझौता ज्ञापन – भारत का राष्ट्रीय महासागर सूचना केंद्र और मॉरीशस का समुद्री विभाग मिलकर समुद्री क्षेत्र की जानकारी और अनुसंधान में सहयोग करेंगे.
पोर्ट लुईस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम दोनों देशों के बीच समझौतों के आदान-प्रदान के गवाह बने.
#WATCH | Port Louis | PM Narendra Modi and Prime Minister of Mauritius Navinchandra Ramgoolam witness the exchange of agreements between the two countries pic.twitter.com/W1GlPeOiPb
— ANI (@ANI) March 12, 2025
उधमपुर जिले की सेवना पंचायत में 18 लाख रुपये की लागत से पहला बहुउद्देश्यीय खेल मैदान बनाया गया. सेवना ब्लॉक विकास अधिकारी, जसलीन कौर कहती हैं,'यह एक अनूठी परियोजना है और इसकी अनुमानित लागत 25 लाख रुपये थी और निविदा की लागत 18 लाख रुपये थी. खेल डिजिटल स्वास्थ्य को संबोधित करने और नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर काबू पाने का एक बेहतरीन माध्यम है और इस सुविधा का निर्माण खेलों में प्रगति के उसी इरादे से किया गया है.'
#WATCH | J&K | First multi-purpose sports field constructed in Sewna Panchayat of Udhampur district with a tender cost of Rs 18 lakhs pic.twitter.com/OqzYQzhaGe
— ANI (@ANI) March 12, 2025
भोपाल, मध्य प्रदेश: मोहन यादव सरकार के ज़रिए बजट पेश किए जाने से पहले, विपक्ष के नेता और कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने कहा,'हम राज्य सरकार के इस 'कर्ज का बजट' की निंदा करते हैं. जब सरकार कर्ज में डूबी हुई है, तो वह युवाओं को रोजगार कैसे देगी? उनके पास किसानों, युवाओं और अन्य लोगों के कल्याण के लिए बजट नहीं है.'
#WATCH | Bhopal, Madhya Pradesh | Ahead of Budget presentation by Mohan Yadav govt, LoP and Congress MLA Umang Singhar says, "We condemn this 'Karz ka budget' of the state govt. When the government is deep in debt, how will it provide employment to youth? They don't have the… pic.twitter.com/3zF23GD442
— ANI (@ANI) March 12, 2025
उत्तर प्रदेश: 14 मार्च को होली के त्यौहार से पहले शाहजहाँपुर में 'लाट साहब' होली से पहले मस्जिदों को ढका गया. 'लाट साहब' होली जुलूस, 300 साल पुरानी एक अनूठी परंपरा है, जिसमें पूरे शहर में बैलगाड़ी पर 'लाट साहब' का जुलूस निकाला जाता है.
#WATCH | Uttar Pradesh | Mosques covered ahead of 'Laat Saheb' Holi in Shahjahanpur ahead of the Holi festival on 14 March. (11.03)
'Laat Sahab' Holi procession, a unique 300-year-old tradition, is a procession of 'Laat Sahab' taken out on a bullock cart throughout the city https://t.co/qhIo1gTy8Z pic.twitter.com/ZlbBI8mEFA
— ANI (@ANI) March 12, 2025
सांसद अब्दुल रशीद शेख हिरासत पैरोल मामला: दिल्ली हाई कोर्ट ने बारामुल्ला के सांसद अब्दुल रशीद शेख की याचिका पर एनआईए को नोटिस जारी किया. उन्होंने संसद सत्र में भाग लेने की अनुमति मांगी है. उच्च न्यायालय ने एनआईए से यह भी कहा है कि अगर उसे याचिका पर आपत्ति है तो वह हलफनामा दाखिल करे. हिरासत पैरोल के लिए उनकी पिछली याचिका को विशेष एनआईए अदालत ने खारिज कर दिया था. वह एक आतंकी मामले में आरोपी हैं.
दिल्ली: राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की टिप्पणी पर भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा,'अगर उनके जैसे सीनियर मंत्री संसदीय मर्यादा का पालन नहीं करेंगे, तो उनकी पार्टी के सदस्य भी इसे तोड़ने में संकोच नहीं करेंगे. उन्हें संसद की गरिमा बनाए रखकर एक उदाहरण पेश करना चाहिए.'
#WATCH | Delhi | On Rajya Sabha LoP and Congress president Mallikarjun Kharge's remarks, BJP MP Praveen Khandelwal says, "If a senior minister like him does not follow parliamentary decorum, then his party members will also not hesitate to break it. He should set an example by… https://t.co/0oRHu0DAVD pic.twitter.com/0uShg1kp7p
— ANI (@ANI) March 12, 2025
होली से पहले यूपी पुलिस ने जारी किए निर्देश,'त्योहारों के दौरान कोई नई परंपरा शुरू न होने दी जाए. सभी त्यौहार परंपरागत तरीके से मनाए जाएं... असामाजिक तत्वों की पहले से पहचान कर उनके खिलाफ प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई की जाए. पिछले वर्षों में होली से जुड़े विवादों और मामलों की समीक्षा कर उसके अनुसार प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई की जाए.'
Ahead of Holi, UP Police issue directions, "No new tradition should be allowed to be started during festivals. All festivals should be celebrated traditionally...Anti-social elements should be identified in advance and effective preventive action should be taken against them.… pic.twitter.com/zgPW1mblI5
— ANI (@ANI) March 12, 2025
सुवेंदु अधिकारी के बयान पर क्या बोले भाजपा उपाध्यक्ष?
दिल्ली: पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी के बयान पर भाजपा सांसद और पश्चिम बंगाल भाजपा उपाध्यक्ष जगन्नाथ सरकार ने कहा,'हम जीतेंगे और ममता बनर्जी (पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में) हारेंगी क्योंकि वह देश के खिलाफ काम कर रही हैं लेकिन, हम पार्टी लाइन (सरकार बनाने के लिए) का पालन करेंगे.'
#WATCH | Delhi | On West Bengal Assembly LoP Suvendu Adhikari's statement, BJP MP and West Bengal BJP vice president Jagannath Sarkar says, "... We will win, and Mamata Banerjee will lose (in West Bengal assembly elections) because she is working against the country... But, we… https://t.co/KuCmlqqom6 pic.twitter.com/3cFQDyLgqS
— ANI (@ANI) March 12, 2025
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ट्वीट किया,'भारत सरकार ने कल भारतीय वायुसेना के विमान से 266 भारतीयों की सुरक्षित वापसी की व्यवस्था की, जिन्हें दक्षिण पूर्व एशिया के साइबर अपराध केंद्रों से रिहा कराया गया. सोमवार को 283 भारतीयों को भी इसी तरह वापस लाया गया. भारतीय दूतावासों ने म्यांमार और थाईलैंड सरकारों के साथ मिलकर उनकी रिहाई सुनिश्चित करने और उनके स्वदेश वापसी में सहायता करने के लिए काम किया.'
MEA Spokesperson Randhir Jaiswal tweets, "Government of India arranged for the safe repatriation of 266 Indians yesterday by an IAF aircraft, who were released from cybercrime centres in South East Asia. On Monday, 283 Indians were similarly repatriated. Indian Embassies worked… pic.twitter.com/nMQ1HdAQLg
— ANI (@ANI) March 12, 2025
हरियाणा: गुरुग्राम में नगर निगम चुनावों की मतगणना जारी है. 2 मार्च को नगर निगमों, परिषदों और नगर पालिकाओं में मेयर/अध्यक्ष और वार्ड सदस्यों के लिए मतदान हुआ.
#WATCH | Haryana: Counting for Municipal Elections underway in Gurugram.
Voting took place on 2nd March for Mayor/President and ward members across municipal corporations, councils, and municipalities. pic.twitter.com/zFufWDWUcj
— ANI (@ANI) March 12, 2025
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.