trendingNow12812235
Hindi News >>देश
Advertisement

Assembly By-Election Results 2025 Live: TMC का जश्न अपने हाथों पर खून लगाकर खत्म हुआ...कालीगंज उपचुनाव परिणाम के बाद ममता पर बरसी बीजेपी

By Election Results 2025 Live Updates: 23 जून, 2025 को देश के चार राज्यों जिसमें गुजरात, केरल, पंजाब, और पश्चिम बंगाल की पांच विधानसभा सीटों के परिणाम सामने आ गए हैं. उपचुनाव की मतगणना आज सुबह आठ बजे से शुरू हुई. इन सीटों पर 19 जून को मतदान हुआ था.  चार राज्यों में हुए उपचुनाव की मतगणना से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए जुड़े रहिए हमारे जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ, पढ़ते रहे ताजा खबरें. 

Assembly By-Election Results 2025 Live: TMC का जश्न अपने हाथों पर खून लगाकर खत्म हुआ...कालीगंज उपचुनाव परिणाम के बाद ममता पर बरसी बीजेपी
krishna pandey |Updated: Jun 23, 2025, 10:01 PM IST
Share
LIVE Blog

Assembly By Election Results 2025: 23 जून 2025 को चार राज्यों गुजरात, केरल, पश्चिम बंगाल और पंजाब की पांच विधानसभा सीटों के उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. मतगणना सुबह 8 बजे से चल रही थी, और अब सारी सीटों पर फैसला हो चुका है. आइए, एक-एक करके देखते हैं कि किसने जीत हासिल की. 

गुजरात: यहां दो सीटों पर चुनाव हुए. विसावदर में आम आदमी पार्टी (AAP) के गोपाल इटालिया ने 75,942 वोटों के साथ शानदार जीत दर्ज की, जिसमें उन्हें 17,554 वोटों की बढ़त मिली. दूसरी सीट कडी में बीजेपी के राजेंद्र चावड़ा ने 99,742 वोट हासिल करके जीत ली, जिसमें कांग्रेस के रमेशभाई चावड़ा को 39,452 वोटों से मात दी.

केरल: नीलांबुर सीट पर कांग्रेस के आर्यदान शौकत ने बड़ी जीत हासिल की. उन्होंने सीपीआई(एम) के एम. स्वराज को 11,077 वोटों के अंतर से हराया. यह सीट उनके लिए प्रतिष्ठा की थी, और जनता ने उनका साथ दिया.

पंजाब: लुधियाना वेस्ट में AAP के संजीव अरोड़ा ने 10,637 वोटों की बढ़त से जीत हासिल की. उन्होंने कांग्रेस के भारत भूषण आशु को पीछे छोड़ा, जो इस सीट पर मजबूत दावेदार थे.

पश्चिम बंगाल: कालीगंज सीट पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) की आलिफा अहमद ने 49,755 वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की. उनके पिता और पूर्व विधायक नसीरुद्दीन अहमद के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी.

देश और दुनिया की ताजा खबरें समेत चार राज्यों के पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव का परिणाम आज 8 बजे से वोटों की गिनती हो रही है. उप चुनाव से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए जुड़े रहिए हमारे जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें और पढ़ते रहे ताजा खबरें.

Read More
{}{}