Assembly By Election Results 2025: 23 जून 2025 को चार राज्यों गुजरात, केरल, पश्चिम बंगाल और पंजाब की पांच विधानसभा सीटों के उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. मतगणना सुबह 8 बजे से चल रही थी, और अब सारी सीटों पर फैसला हो चुका है. आइए, एक-एक करके देखते हैं कि किसने जीत हासिल की.
गुजरात: यहां दो सीटों पर चुनाव हुए. विसावदर में आम आदमी पार्टी (AAP) के गोपाल इटालिया ने 75,942 वोटों के साथ शानदार जीत दर्ज की, जिसमें उन्हें 17,554 वोटों की बढ़त मिली. दूसरी सीट कडी में बीजेपी के राजेंद्र चावड़ा ने 99,742 वोट हासिल करके जीत ली, जिसमें कांग्रेस के रमेशभाई चावड़ा को 39,452 वोटों से मात दी.
केरल: नीलांबुर सीट पर कांग्रेस के आर्यदान शौकत ने बड़ी जीत हासिल की. उन्होंने सीपीआई(एम) के एम. स्वराज को 11,077 वोटों के अंतर से हराया. यह सीट उनके लिए प्रतिष्ठा की थी, और जनता ने उनका साथ दिया.
पंजाब: लुधियाना वेस्ट में AAP के संजीव अरोड़ा ने 10,637 वोटों की बढ़त से जीत हासिल की. उन्होंने कांग्रेस के भारत भूषण आशु को पीछे छोड़ा, जो इस सीट पर मजबूत दावेदार थे.
पश्चिम बंगाल: कालीगंज सीट पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) की आलिफा अहमद ने 49,755 वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की. उनके पिता और पूर्व विधायक नसीरुद्दीन अहमद के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी.
देश और दुनिया की ताजा खबरें समेत चार राज्यों के पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव का परिणाम आज 8 बजे से वोटों की गिनती हो रही है. उप चुनाव से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए जुड़े रहिए हमारे जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें और पढ़ते रहे ताजा खबरें.
जीत पर क्या बोले गोपाल इटालिया?
WATCH | विसावदर, गुजरात: विसावदर उपचुनाव में अपनी जीत पर AAP के गोपाल इटालिया ने कहा, "ये चुनाव जनता ने खुद लड़ा... किसान, पिछड़े वर्ग के लोग सबने यह चुनाव लड़ा, मैं तो बस एक माध्यम हूं। अगर जनता खुद चुनाव लड़े तो ऐतिहासिक नतीजे आने तय हैं। भाजपा ने इस सीट पर पूरी ताकत लगाई,… pic.twitter.com/OlSGf9Xo9k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2025
'बदलाव के राह पर गुजरात'
गुजरात में बीजेपी सत्ता, पैसा, प्रशासन और हर तिकड़म का इस्तेमाल करके चुनाव लड़ती है - ऐसे में उनसे जीतना आसान नहीं होता।
लेकिन विसावदर में आम आदमी पार्टी की डबल मार्जिन से जीत बताती है कि अब जनता बीजेपी के 30 साल के कुशासन से तंग आ चुकी है। गुजरात अब बदलाव की राह पर है। pic.twitter.com/x70SmuczEN
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 23, 2025
टीएमसी की जीत पर बोले कुणाल घोष
WATCH | कोलकाता: TMC नेता कुणाल घोष ने कहा, "सदन में भाजपा के पास कहने के लिए कुछ नहीं है। एक तरफ केंद्र सरकार बंगाल को वंचित कर रही है और दूसरी तरफ ममता बनर्जी की सरकार बंगाल का विकास कर रही है। आज कालीगंज उपचुनाव में भाजपा बुरी तरह हारी है। इससे ध्यान भटकाने के लिए उन्होंने… pic.twitter.com/YzT0f0w0pM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2025
आप की जीत पर बोले पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष
WATCH | चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने लुधियाना पश्चिम उपचुनाव में AAP की जीत पर कहा, "ऐसे नतीजे आते रहते हैं, उपचुनाव होते हैं, उन्होंने पैसे और बाहुबल से चुनाव जीते हैं। हमारे कार्यकर्ताओं ने बहुत काम किया, कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन हमें समीक्षा… pic.twitter.com/B1uKmzQwbe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2025
क्या बोले अरविंद केजरीवाल
WATCH | AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने यह पूछे जाने पर कि 'क्या लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव में पार्टी के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा की जीत के बाद वे राज्यसभा जाएंगे', पर कहा, "मैं राज्यसभा नहीं जा रहा हूं। पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति तय करेगी कि कौन… pic.twitter.com/vKYivpW8Gz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2025
राज्यसभा जाने पर बोले केजरीवाल
आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल राज्यसभा जाने के सवाल पर कहा कि कौन जाएगा यह पॉलीटिकल अफेयर्स कमेटी तय करेगी, लेकिन मैं नहीं जा रहा हूं.
उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद अरविंद केजरीवाल की पीसी
गुजरात की विसावदर और पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट पर AAP की शानदार जीत के बाद AAP National Convenor @ArvindKejriwal जी की प्रेसवार्ता l LIVE https://t.co/Cc3NeWMXOe
— AAP (@AamAadmiParty) June 23, 2025
'टीएमसी का जश्न अपने हाथों पर खून लगाकर खत्म हुआ'
Co-incharge, West Bengal BJP Amit Malviya posts on 'X', "TMC’s celebration ends with blood on its hands. Again. From TMC’s victory rally in Muslim-majority Kaliganj bypoll, bombs were hurled, and in the chaos, a little girl—Tamanna Khatun, a Class 4 student—was killed. Let that… pic.twitter.com/zQ9vm3bLaY
— ANI (@ANI) June 23, 2025
क्या बोले संजीव अरोड़ा
WATCH | लुधियाना: AAP के संजीव अरोड़ा ने लुधियाना पश्चिम (पंजाब) विधानसभा उपचुनाव जीतने पर कहा, "मैं पार्टी, सभी कार्यकर्ताओं, विधायकों, सांसदों, पार्षदों, मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद देता हूं। इसका पूरा श्रेय जनता को जाता है। मैं गुजरात (उपचुनाव)… pic.twitter.com/2d7FVQCMaC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2025
Punjab Ludhiana by poll Results 2025 LIVE Updates: लुधियाना में आप का कमाल
चुनाव आयोग द्वारा अंतिम परिणाम घोषित, AAP के संजीव अरोड़ा ने लुधियाना पश्चिम (पंजाब) विधानसभा उपचुनाव में 10,637 मतों के अंतर से जीत हासिल की, उन्हें कुल 35,179 वोट मिले.
चुनाव आयोग द्वारा अंतिम परिणाम | AAP के संजीव अरोड़ा ने लुधियाना पश्चिम (पंजाब) विधानसभा उपचुनाव में 10,637 मतों के अंतर से जीत हासिल की, उन्हें कुल 35,179 वोट मिले। pic.twitter.com/hiP3qi4HZD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2025
Arvind Kejriwal will hold a press conference Today after bypolls election result: अरविंद केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे
उपचुनाव के नतीजों के बाद अरविंद केजरीवाल आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. आम आदमी पार्टी मुख्यालय में 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे (REP- DEVESH)
Kerala Nilambur by poll Results 2025 LIVE Updates: नीलांबुर में कांग्रेस ने जीता उपचुनाव, जानें किसे हराया?
मलप्पुरम केरल में यूडीएफ उम्मीदवार कांग्रेस के आर्यदान शौकत ने नीलांबुर विधानसभा उपचुनाव जीत लिया है. कांग्रेस विधायक चांडी ओमन ने कहा, "पूरी पार्टी नेतृत्व और कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर इस जीत के लिए लड़ाई लड़ी और हमने 9 साल बाद यह जीत हासिल की है. यह आर्यदान मुहम्मद की सीट थी. अब, उनके बेटे ने 9 साल बाद सीपीआई (एम) से सीट वापस ले ली है. यह केरल में लोगों की भावनाओं को दर्शाता है, जहां अगले साल चुनाव होने वाले हैं. हमें यकीन है कि यूडीएफ अगले साल सत्ता में आ रही है. कांग्रेस पार्टी सत्ता में आ रही है और अगले साल इस समय तक हमारे पास कांग्रेस का सीएम होगा..."
#WATCH | Malappuram, Kerala: As UDF candidate, Congress' Aryadan Shoukath wins Nilambur Assembly by-elections, Congress MLA Chandy Oommen says, "The entire party leadership and workers unitedly fought for this victory and we have achieved this victory after 9 years. This was the… pic.twitter.com/nWKFPp2xAp
— ANI (@ANI) June 23, 2025
Gujarat Visavadar by poll Results 2025 LIVE Updates: गुजरात में BJP को AAP ने हराया, विसावदर उपचुनाव में गोपाल इटलिया की बंपर जीत
चार राज्यों की 5 विधानसभा सीटों के उपचुनाव की काउंटिंग जारी है. गुजरात की विसावदर सीट पर AAP कैंडिडेट गोपाल इटालिया 17554 वोटों से जीत गए हैं. उन्होंने भाजपा उम्मीदवार कीर्ति पटेल को हराया है.
केरल में कांग्रेस की जीत
केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) के कैंडिडेट आर्यदान शौकत जीत गए हैं. उन्होंने CPI (M) के कैंडिडेट एम. स्वराज को 11077 वोटों से हराया है.
गुजरात के कडी में बीजेपी आगे
गुजरात की कडी में भाजपा ने बढ़त बना रखी है. उधर पंजाब की लुधियाना वेस्ट सीट पर आप उम्मीदवार आगे है. इसके अलावा, पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट पर TMC आगे चल रही है. पांचों सीटों पर 19 जून को वोटिंग हुई थी.
Gujarat Visavadar by poll Results 2025 LIVE Updates: विसावदर में 17 राउंड के बाद आप प्रत्याशी फिर आगे, बीजेपी फिर नंबर दो पर
विसावदर (गुजरात) विधानसभा उपचुनाव में चुनाव आयोग के नवीनतम आधिकारिक रुझानों के अनुसार, 17 राउंड की मतगणना के बाद आप के गोपाल इटालिया एक बार फिर भाजपा के किरीट पटेल से आगे चल रहे हैं; वर्तमान में वे 14,404 वोटों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के नितिन रणपरिया तीसरे स्थान पर हैं.
Visavadar (Gujarat) Assembly by-election | AAP's Gopal Italia once again leading over BJP's Kirit Patel after 17 rounds of counting, as per latest official trends by Election Commission; currently leading by a margin of 14,404 votes. Congress's Nitin Ranpariya trailing in a… pic.twitter.com/luluSP7mwd
— ANI (@ANI) June 23, 2025
Gujarat Visavadar by poll Results 2025 LIVE Updates: विसावदर उपचुनाव में बीजेपी आगे
विसावदर (गुजरात) विधानसभा उपचुनाव में नए आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, 7वें दौर की मतगणना में आप के गोपाल इटालिया अब भाजपा के किरीट पटेल से 985 मतों से पीछे चल रहे हैं. कांग्रेस के नितिन रणपरिया तीसरे स्थान पर हैं.
Visavadar (Gujarat) Assembly by-election | After initially leading, AAP's Gopal Italia now trailing behind BJP's Kirit Patel by 985 votes in the 7th round of counting, as per the latest official EC trends. Congress' Nitin Ranpariya trailing in the third position. pic.twitter.com/hZ0Q9WqigP
— ANI (@ANI) June 23, 2025
West Bengal Kaliganj by poll Results 2025 LIVE Updates: कालीगंज में टीएमसी आगे
कालीगंज (पश्चिम बंगाल) विधानसभा उपचुनाव में चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार, पहले दौर की मतगणना में टीएमसी की अलीफा अहमद कांग्रेस के काबिल उद्दीन शेख से 2715 वोटों से आगे चल रही हैं. भाजपा के आशीष घोष तीसरे स्थान पर हैं.
कालीगंज (पश्चिम बंगाल) विधानसभा उपचुनाव | चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार, पहले दौर की मतगणना में टीएमसी की अलीफा अहमद कांग्रेस के काबिल उद्दीन शेख से 2715 वोटों से आगे चल रही हैं। भाजपा के आशीष घोष तीसरे स्थान पर हैं। pic.twitter.com/iQbEMVZN0z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2025
Gujarat Kadi by poll Results 2025 LIVE Updates: कडी विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी आगे
कडी (गुजरात) विधानसभा उपचुनाव में चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार, पहले दौर की मतगणना में भाजपा के राजेंद्र चावड़ा कांग्रेस के रमेश चावड़ा से 1542 वोटों से आगे चल रहे हैं. AAP के जगदीश चावड़ा तीसरे स्थान पर हैं.
कालीगंज (पश्चिम बंगाल) विधानसभा उपचुनाव | चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार, पहले दौर की मतगणना में टीएमसी की अलीफा अहमद कांग्रेस के काबिल उद्दीन शेख से 2715 वोटों से आगे चल रही हैं। भाजपा के आशीष घोष तीसरे स्थान पर हैं। pic.twitter.com/iQbEMVZN0z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2025
Gujarat Visavadar by poll Results 2025 LIVE Updates: आप प्रत्याशी आगे, बीजेपी नंबर दो पर
विसावदर (गुजरात) विधानसभा उपचुनाव में चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार, दूसरे दौर की मतगणना में आप के गोपाल इटालिया भाजपा के किरीट पटेल से 391 मतों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के नितिन रणपरिया तीसरे स्थान पर हैं.
Visavadar (Gujarat) Assembly by-election | As per official trends by Election Commission, AAP's Gopal Italia leading over BJP's Kirit Patel by 391 votes in the second round of counting. Congress' Nitin Ranpariya trailing in the third position. pic.twitter.com/NH3kyEN520
— ANI (@ANI) June 23, 2025
Gujarat Visavadar by poll Results 2025 LIVE Updates: गुजरात के विसावदर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू
गुजरात के विसावदर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू. 19 जून को मतदान हुआ था. जूनागढ़ में मतगणना केंद्र से दृश्य. उपचुनाव के लिए भाजपा के किरीट पटेल, कांग्रेस के नितिन रणपारिया और आप के गोपाल इटालिया उम्मीदवारों में शामिल.
#WATCH | Gujarat: Counting of votes for Visavadar Assembly by-elections begins. Voting was held on 19th June.
Visuals from a counting centre in Junagadh.
BJP's Kirit Patel, Congress' Nitin Ranpariya and AAP's Gopal Italia are among the candidates for the by-elections. pic.twitter.com/J2cEupZL29
— ANI (@ANI) June 23, 2025
Kerala Nilambur by poll Results 2025 LIVE Updates: नीलांबुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस आगे
यूडीएफ कार्यकर्ताओं ने मलप्पुरम में एक मतगणना केंद्र के बाहर जश्न मनाना शुरू कर दिया है क्योंकि चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों में कांग्रेस उम्मीदवार आर्यदान शौकत पहले दौर की मतगणना में सीपीआई (एम) के एम. स्वराज से 419 वोटों से आगे चल रहे हैं.
#WATCH केरल | नीलांबुर विधानसभा उपचुनाव: यूडीएफ कार्यकर्ताओं ने मलप्पुरम में एक मतगणना केंद्र के बाहर जश्न मनाना शुरू कर दिया है क्योंकि चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों में कांग्रेस उम्मीदवार आर्यदान शौकत पहले दौर की मतगणना में सीपीआई (एम) के एम. स्वराज से 419 वोटों से आगे चल रहे… pic.twitter.com/GEILEYJWuD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2025
Nilambur (Kerala) Assembly by-election | As per official trends by Election Commission, UDF candidate - Congress' Aryadan Shoukath leading over LDF candidate - CPI(M)'s M. Swaraj by 419 votes in the first round of counting. pic.twitter.com/K7ro5uQ10w
— ANI (@ANI) June 23, 2025
Punjab Ludhiana by poll Results 2025 LIVE Updates: बीजेपी प्रत्याशी ने भोलेनाथ की पूजा की
भाजपा प्रत्याशी जीवन गुप्ता कहते हैं, "मैं अपने सभी काम भगवान के आशीर्वाद से शुरू करता हूं. आज मतगणना का दिन है. मैं भगवान शिव का भक्त हूं और उन्होंने हमेशा मुझ पर भरपूर आशीर्वाद दिया है, इसलिए मैंने यहां माथा टेका. मैंने उनसे पंजाब की तरक्की और राज्य के सुनहरे भविष्य के लिए प्रार्थना की. वह जो भी फैसला करेंगे, मैं उसे स्वीकार करूंगा..."
#WATCH | BJP candidate Jiwan Gupta says, "I begin all my work with the blessings of God. This is counting day. I am a follower of Lord Shiv, and He has always blessed me in abundance, so I paid obeisance here. I prayed to him for the advancement of Punjab and a golden future for… https://t.co/d6WUS4tHvj pic.twitter.com/KelIJvWWiv
— ANI (@ANI) June 23, 2025
Ludhiana, Kaliganj, Visavadar, Kadi, Nilambur by poll Results 2025 LIVE Updates: पांच सीटों पर उपचुनाव की मतगणना शुरू
लुधियाना, कालीगंज, विसावदर, कडी, नीलांबुर विधानसभा उप चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. गुजरात, केरल, पश्चिम बंगाल और पंजाब की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाने हैं. 19 जून (गुरुवार) को हुए उपचुनाव के लिए मतों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हुई.
Punjab Ludhiana by poll Results 2025 LIVE Updates: लुधियाना पश्चिम उपचुनाव के मतगणना के लिए लुधियाना के खालसा कॉलेज फॉर विमेन के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हुई. AAP ने इस सीट से राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को मैदान में उतारा है. भाजपा ने अपने नेता जीवन गुप्ता और कांग्रेस ने पूर्व राज्य मंत्री भारत भूषण आशु को मैदान में उतारा है.
#WATCH पंजाब: लुधियाना पश्चिम उपचुनाव के मतगणना के लिए लुधियाना के खालसा कॉलेज फॉर विमेन के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी।
AAP ने इस सीट से राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को मैदान में उतारा है। भाजपा ने अपने नेता जीवन गुप्ता और कांग्रेस ने पूर्व राज्य… pic.twitter.com/6H5QrApgTY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2025
Assembly By-Election Results 2025 Live Updates: किन-किन सीटों पर उपचुनाव का आएगा परिणाम?
गुजरात की कड़ी सीट भाजपा विधायक करसन सोलंकी के निधन के बाद खाली हुई, जबकि विसावदर सीट आम आदमी पार्टी (आप) विधायक भूपेंद्र भयानी के इस्तीफे के बाद रिक्त हुई, जो बाद में भाजपा में शामिल हो गए. केरल की नीलांबुर सीट पीवी अनवर के इस्तीफे से खाली हुई, पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट आप विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के कारण रिक्त हुई, और पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट तृणमूल कांग्रेस विधायक नसीरुद्दीन अहमद के निधन के बाद खाली हुई. आज इन सीटों पर आने वाले परिणाम विभिन्न राजनीतिक दलों के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हैं, जिससे राज्य की सियासी तस्वीर में एक नयापन आने वाला है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.