कल होगी दिल्ली में बैठक
बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की शुक्रवार को दिल्ली में बैठक होगी. डॉ प्रेम कुमार और नंदकिशोर यादव समेत कुछ अन्य नेता दिल्ली होंगे. शाम 6:15 बजे से पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में बैठक होगी.
शाह के घर चल रही बैठक खत्म
अमित शाह के आवास पर चल रही बैठक खत्म हो गई है. बीजेपी नेता सुशील मोदी और बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी शाह के आवास से निकल गए हैं.
नीतीश महागठबंधन से होंगे अलग
नीतीश कुमार महागठबंधन से अलग होकर बीजेपी का हिस्सा बनेंगे. बीजेपी और जेडीयू में समझौता हो गया है. इस बीच गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय जीतन मांझी के आवास पर पहुंच गए हैं. दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में बैठक हुई है.
अमित शाह के घर पहुंचे सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी अमित शाह के आवास पहुंच गए हैं. उनके अलावा भीखू भाई दलसानिया, तार किशोर प्रसाद, रेणु देवी और सुशील कुमार मोदी भी गृह मंत्री के घर पहुंचे हैं.
बीजेपी-जेडीयू विधायक पटना तलब
बिहार में समीकरण पल-पल बदल रहे हैं. बीजेपी और जेडीयू ने अपने सारे विधायकों को पटना तलब किया है. माना जा रहा है कि जल्द ही नीतीश कुमार कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.
बीजेपी-जेडीयू विधायक पटना तलब
बिहार में समीकरण पल-पल बदल रहे हैं. बीजेपी और जेडीयू ने अपने सारे विधायकों को पटना तलब किया है. माना जा रहा है कि जल्द ही नीतीश कुमार कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.
जब बैठक होगी, बताऊंगा-सम्राट चौधरी
बिहार के मौजूदा सियासी हालात के बीच दिल्ली पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी. उन्होंने कहा- जब बैठक होगी तब बताऊंगा. सूत्रों के मुताबिक, सम्राट चौधरी आज दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं.
क्या एनडीए के साथ जाएंगे नीतीश कुमार?
जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि गठबंधन सलामत है. गठबंधन में सब ठीक है. नीतीश कुमार के परिवारवाद पर बयान और रोहिणी आचार्य के ट्वीट को लेकर उन्होंने कहा, हम बच्चों के कमेंट्स पर कमेंट नहीं करते. नीतीश कुमार का कमेंट ना तो लालू यादव पर था और ना ही सोनिया गांधी पर. वह कर्पूरी ठाकुर की तारीफ कर रहे थे.
'जिसको कयास लगाना है, लगाने दीजिए'
बिहार में सियासी हलचल पर आरजेडी नेता शक्ति यादव ने कहा, जिनको कयास लगाना है लगाना दीजिये. हर चीज़ की व्याख्या करने दीजिये. सीएम आवास पर कोई बैठक नहीं चल रही. सदन खुलने वाला है. सबपर कैबिनेट मुहर लगाती है. आरजेडी मजबूती के साथ नीतीश कुमार के साथ खड़ी है. अंगद की तरह पांव जमाकर सरकार में है.
लालू पर नहीं बोला नीतीश ने हमला
जद (यू) के वरिष्ठ नेता के. सी त्यागी ने बृहस्पतिवार को इन अटकलों को खारिज कर दिया कि उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक दिन पहले "परिवारवाद की राजनीति" के खिलाफ टिप्पणी कर गठबंधन सहयोगी राजद पर निशाना साधा था. जनता दल (यूनाइटेड) के राजनीतिक सलाहकार और प्रवक्ता त्यागी ने यहां पार्टी की एक रैली में नीतीश के भाषण के बाद लगायी जा रही अटकलों को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा, "नीतीश कुमार कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. सभी महान समाजवादियों की तरह, ठाकुर भी राजनीति में वंशवादी उत्तराधिकार से घृणा करते थे.
पद से इस्तीफा दे सकते हैं नीतीश
सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि नीतीश जल्द ही RJD से गठबंधन पर अंतिम फैसला लेंगे. वह पद से इस्तीफा देने के साथ-साथ विधानसभा भंग करने की सिफारिश कर सकते हैं.
बाहर से भी समर्थन दे सकती है आरजेडी
लालू यादव ने नीतीश कुमार से फ़ोन पर बातचीत की है. सूत्रों के मुताबिक महागठबंधन की सरकार को बिहार में बचाए रखने के लिए आरजेडी कोई कसर नहीं छोड़ेगी. सूत्रों के मुताबिक, गठबंधन को बनाए रखने के लिए सरकार से बाहर रहकर भी समर्थन दे सकती है. आरजेडी को पता है कि आज के माहौल में सिर्फ मुस्लिम यादव समीकरण से चुनाव जीतना नामुमकिन है. नीतीश के साथ रहने पर आरजेडी को अति पिछड़ा वोट और महिला वोट मिल सकता है. सूत्रों के मुताबिक वोटों के गुना भाग को समझते हुए ही लालू की बेटी से ट्वीट डिलीट करवाया गया है. आरजेडी सूत्रों का मानना है कि सरकार को फ़िलहाल कोई ख़तरा नहीं है.
नीतीश को केंद्र में मंत्री बना सकती है बीजेपी
नीतीश कुमार को बीजेपी केंद्र में लाकर मंत्री बना सकती है. बिहार में सियासी हलचल को देखते हुए बीजेपी इस बार अपना सीएम पर जोर देगी. सूत्रों के मुताबिक, नीतीश को केंद्र में मंत्री बनाया जा सकता है क्योंकि नीतीश को सीएम रखने पर बीजेपी को अपने और राममय कार्यकर्ताओं की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है. 2020 के चुनाव में भी लोगों का गुस्सा नीतीश पर था, जिसका खामियाजा बीजेपी को भी झेलना पड़ा और आरजेडी को उसका फायदा मिल गया. यहां तक कि ऊंची जातियों का भी वोट आरजेडी को मिल गया था.
इस बार बीजेपी चाहती है कि लोकसभा और विधानसभा का चुनाव साथ हो जाए. नीतीश को डर है कि आरजेडी उसके 12 विधायक तोड़कर सरकार बना लेगी. विधानसभा अध्यक्ष उसकी पार्टी के है. सरकार बन जाएगी. विवाद कोर्ट में देखा जाएगा. ऐसे में नीतीश को अपने विधायक और सरकार दोनों गंवानी पड़ सकती है. इससे बेहतर है कि बीजेपी के साथ हाथ मिला लिया जाए.
लालू-नीतीश के आवास पर अलग-अलग बैठकें
लालू आवास और सीएम आवास में अलग अलग बैठकें चल रही हैं. सूत्रों के मुताबिक, सीएम आवास में ललन सिंह और मंत्री विजय चौधरी मौजूद हैं जबकि लालू अपने करीबियों के साथ बैठक कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.
लालू-नीतीश में हुई बात
रोहिणी आचार्य के ट्वीट के बाद नीतीश कुमार नाराज बताए जा रहे हैं. उनकी और आरजेडी चीफ लालू यादव की बातचीत भी हुई है. नीतीश कुमार चाहते हैं कि विधानसभा को भंग कर दिया जाए. जबकि लालू यादव नहीं चाहते कि लोकसभा के साथ बिहार में विधानसभा चुनाव हो.हालांकि रोहिणी ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है.
अशोक चौधरी के पास डिजास्टर मैनेजमेंट का जिम्मा
जेडीयू कोटे से मंत्री अशोक चौधरी ने महा गठबंधन में डिजास्टर मैनेजमेंट का जिम्मा संभाला है. अशोक चौधरी लगातार तेजस्वी यादव और नीतीश के संपर्क में हैं. कैबिनेट की बैठक खत्म होने के बाद नीतीश के साथी अशोक चौधरी बिहार निकले थे. अशोक चौधरी और तेजस्वी के बीच वार्ता हुई है.
रोहिणी आचार्य ने कसा तंज
लालू यादव की बेटी रोहिणी ने ट्वीट में लिखा, अक्सर कुछ लोग नहीं देख पाते हैं अपनी कमियां लेकिन किसी दूसरे पे कीचड़ उछालने को करते रहते हैं बदतमीजियां.. खीज जताए क्या होगा जब हुआ न कोई अपना योग्य विधि का विधान कौन टाले जब खुद की नीयत में ही हो खोट समाजवादी पुरोधा होने का करता वही दावा है हवाओं की तरह बदलती जिनकी विचारधारा है..
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.