वक्फ संशोधन बिल पर बड़ा बयान
आल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव ने कहा है कि कल बिल आएगा फेवर में आया तो ठीक है अगर फेवर मे नही है तो मीटिंग करेंगे और सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. हमने अपनी लीगल सेल से बात की गई है वो इस मामले को देखेंगे.
गाजा में इजराइली हमले में फलस्तीनी पत्रकार, उसकी पत्नी और बच्चों की मौत
गाजा पट्टी में मंगलवार को इजराइल के हवाई हमले में एक फलस्तीनी पत्रकार, उसकी पत्नी और बच्चों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि इजराइल ने चरमपंथी समूह हमास से संबद्ध ‘अक्सा रेडियो’ के पत्रकार मोहम्मद सलाह बरदाविल के खान यूनिस स्थित घर को निशाना बनाया. उन्होंने बताया कि हमले में बरदाविल, उसकी पत्नी और बच्चों की मौत हो गई. अधिकारियों के मुताबिक, मोहम्मद सलाह बरदाविल हमास के राजनीतिक ब्यूरो के शीर्ष सदस्य सलाह बरदाविल का भतीजा था. उन्होंने बताया कि सलाह बरदाविल और उसकी पत्नी भी पिछले महीने गाजा में इजराइल के एक हवाई हमले में मारे गए थे.
Mumbai JJ Hospital Fire: मुंबई के जेजे अस्पताल में आग
*मुंबई के जे जे अस्पताल परिसर में आग लगने से हड़कंप मच गया. भायखला में राज्य सरकार द्वारा संचालित जे जे अस्पताल के परिसर में मंगलवार को मामूली आग लग गई जिसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. घटना में कोई घायल नहीं हुआ. मुंबई फायर ब्रिगेड यानी दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग दोपहर तीन बजकर दस मिनट पर लगी जो अस्पताल के गेट नंबर आठ और नौ के पास एक शेड और कंटेनर तक सीमित रही. खबर मिलते ही चार दमकल गाड़ियां और अन्य अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर समय रहते काबू पा लिया.
Saif Ali Khan Attack News: अदालत ने सैफ अली खान के हमलावर की जमानत याचिका पर पुलिस से जवाब मांगा
महाराष्ट्र की एक सत्र अदालत ने अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी नागरिक की जमानत याचिका पर पुलिस से मंगलवार को जवाब दाखिल करने के लिए कहा. आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम ने पिछले सप्ताह दायर किए गए अपने आवेदन में दावा किया था कि उसने कोई अपराध नहीं किया है और उसके खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया है. यह याचिका अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ए.एम. पाटिल के समक्ष सुनवाई के लिए आयी. आरोपी की पैरवी करने वाले वकील अजय गवली ने बताया कि अदालत ने इस मामले में पुलिस को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. सैफ अली खान (54) पर 16 जनवरी को बांद्रा स्थित उनके 12वीं मंजिल स्थित अपार्टमेंट में एक घुसपैठिये ने चाकू से कई बार वार किया था.
वक्फ विधेयक : कांग्रेस ने अपने लोकसभा सदस्यों को व्हिप जारी किया
वक्फ संशोधन बिल पर सरकार की रणनीति से निपटने के लिए कांग्रेस ने अपने सांसदों को व्हिप जारी किया है. विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ ने मंगलवार को एकजुटता दिखाते हुए संसद में वक्फ (संशोधन) विधेयक का विरोध करने के लिए संयुक्त रणनीति पर चर्चा की. इस विधेयक को चर्चा और पारित कराने के लिए पहले लोकसभा में लाया जाएगा. विपक्षी दलों ने संसद भवन में बैठक की, जिसमें इस विवादास्पद विधेयक को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई. बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और केसी वेणुगोपाल, समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव, राकांपा नेता सुप्रिया सुले, तृणमूल कांग्रेस के कल्याण बनर्जी और आप के संजय सिंह शामिल हुए. बैठक में द्रमुक के टी आर बालू, तिरुचि शिवा और कनिमोई, राजद के मनोज कुमार झा, माकपा के जॉन ब्रिटास, भाकपा के संदोष कुमार पी, आरएसपी के एन के प्रेमचंद्रन और वाइको भी उपस्थित थे.
लेह-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग खुला
सीमा सड़क संगठन (BRO) ने 33 दिनों के रिकॉर्ड समय में ज़ोजिला दर्रे को खोल दिया और लेह-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को खोल दिया.
Security in Delhi: लोकसभा में वक्फ विधेयक पर चर्चा से पहले दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा कड़ी की
वक्फ संशोधन विधेयक को चर्चा और उसे पारित कराने के लिए लोकसभा में बुधवार को पेश किए जाने से पहले दिल्ली पुलिस ने कई संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि असामाजिक तत्व कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगाड़ न पाएं. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया, ‘कई संवेदनशील क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हमने रात्रि गश्त बढ़ा दी है और अतिरिक्त तैनाती की व्यवस्था की जाएगी.’ अधिकारी ने बताया कि सभी पुलिस उपायुक्तों (डीसीपी) को कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया जा चुका है. उन्होंने बताया कि डीसीपी ने अपने-अपने क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पहले ही योजना बना ली है. अधिकारी ने कहा, ‘‘किसी भी व्यक्ति को कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी.
Delhi News: पूर्व सीएम का बड़ा बयान
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी और वर्तमान समय में विधानसभा की नेता प्रतिपक्ष ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा- 'पिछले 1 महीने से दिल्ली की बिजली व्यवस्था में त्राहि त्राहि मची हुई है. दिल्ली के किसी भी हिस्से में जाएं वहां बार बार पॉवर कट हो रहा है. दिल्ली विधानसभा में दिल्ली के पावर मंत्री ने अपनी सरकार के फैलियर को छुपाने के लिए झूठ बोले. आम आदमी पार्टी की सरकार थी तो उन्होंने कहा 24 घंटे बिजली नहीं आती थी मैं आंकड़े दिखाना चाहूंगी, केंद्रीय मंत्री ने राज्यसभा में आंकड़े रखे थे, केंद्र के आंकड़े दिखाते है दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है. केंद्र सरकार की मिनिस्ट्री आफ पावर की भी रिपोर्ट है, हर साल रिपोर्ट आती है. REP/ DEVESH KUMAR
Misa Bharti on Waqf Bill: वक्फ संशोधन बिल पर मीसा भारती का बयान
लालू यादव की बेटी और आरजेडी नेता मीसा भारती ने कहा, 'हमारा स्टैंड क्लीयर है हम इसका विरोध कर रहे हैं. जेडीयू अपना स्टैंड क्लीयर करे कि वो विरोध में है या नहीं. बिहार की जनता देख रही है सीएम सरकार में है भी या नहीं? आप अंदाजा लगाइए सरकार कौन चला रहा है? सीएम के तौर पर बैठको में कौन भाग ले रहा है दिल्ली की जेडीयू बीजेपी हो गई है मुझे नही लगता है जेपीसी ने जो रिपोर्ट बनाई है वही टेबल हो महागठबंधन एकजुट है.
Waqf Bill: वक़्फ़ बिल को लेकर चल रही बैठक में इंडिया गठबंधन के लगभग सभी दल शामिल हैं.
UP DGP on Waqf bill: यूपी डीजीपी का बड़ा बयान
वक्फ संशोधन विधेयक कल संसद में पेश होने पर उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने कहा, "हम पहले से ही इसकी तैयारी कर रहे हैं। बातचीत के जरिए समस्या का समाधान निकाला जाएगा। इसमें जितने भी हितधारक हैं, उनसे बातचीत करेंगे। पहले भी चाहे किसानों का मुद्दा हो या अलग-अलग समय पर त्यौहारों का मुद्दा हो, सारी चीजें पूरी रही हैं। अगर ऐसी कोई चीज होगी, तो हम सबको साथ लेकर चलेंगे, आपस में बातचीत करके व्यवस्थाएं पूरी करेंगे।"
वक्फ बिल पर विपक्ष की बैठक
वक़्फ़ बिल पर स्ट्रेटजी के लिए विपक्ष की बैठक शुरू खरगे, राहुल गांधी के साथ-साथ TMC और आम आदमी पार्टी के नेता भी बैठक में शामिल हैं. REP: RAVI TRIPATHI
Parliament Budget Session Live Updates: Waqf amendment bill 2025
वक्फ संशोधन बिल पर गृहमंत्री अमित शाह इंटरविन करेंगे. बिल पर चर्चा के लिए बीजेपी को लगभग 4 घंटे का समय आवंटित हुआ है. NDA को कुल 4.40 मिनिट का समय आवंटित हुआ है. बिल इंट्रोड्यूस करते हुए पहले वक्ता के तौर पर केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरण रिजिजू भाषण की शुरुआत करेंगे. REP: RAVINDER KUMAR
Waqf Amendment Bill पेश होने से पहले क्या बोले JPC के चेयरमैन Jagdambika Pal?
जेपीसी चीफ जगदंबिका पाल ने कहा, 'उमर अबदुल्ला कह रहे है कि ये धर्म को टारगेट करने वाला है. वक्फ बिल को लेकर इबादत की जगह सियासत की गई है. क्या वही शरिया जानते है. इतना पवित्र महिना हो. औवेसी कह रहे पट्टी को लेकर AIMPLB का आदेश है. पहली बार मस्जिदो ईदगाहो का उपयोग किया गया है. सरकार इस बिल को सीधे नही लाई है. आपके मीर वाइज पहली बार संसद आया उसकी बात सुनी गई. सभी स्टेक होल्डर को सुना है, उसके आधार पर रिपोर्ट दी है. इतना अच्छा बिल है ट्रांसपैरेंट है. मुसलमान को वोटबैंक ना समझे विपक्ष. ये देश के आम गरीब लोगो के लिए है. विपक्ष शुरू से झूठ बोल रहा है. मीटिंग मे ये सब साथ खाना खाते थे. 38 बैठके की है. विपक्ष मुसलमानों को गुमराह करना चाहता है. वक्फ भविष्य में गरीबो को फायदा देगा. 118 घंटे उन्ही के साथ बैठक की उनको सुना है. मै उनसे ज्यादा शरिया को जानता हूं. अखिलेश और कांग्रेस पहले बिल को पढ़ले और बता दे कि ये नुक्सान करने वाला है या देश हित में है.'
बुल्डोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार
प्रयागराज में बुलडोजर से घरों को गिराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार और प्रयागराज विकास निकाय को जमकर फटकार लगाई है. कोर्ट ने कहा,' यह हमारी अंतरात्मा को झकझोरता है. आश्रय का अधिकार और कानून की उचित प्रक्रिया नाम की भी कोई चीज होती है.'प्रयागराज में तोड़फोड़ पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा,' देश में कानून का शासन है, नागरिकों के आवासीय ढांचों को इस तरह से नहीं गिराया जा सकता.' वहीं उधर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘PTI’ के साथ इंटरव्यू में कहा कि ‘बुलडोजर मॉडल’ कोई उपलब्धि नहीं बल्कि जरूरत था, हमने दिखाया कि इसका बेहतर तरीके से इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है.
भूकंप से तबाह म्यांमार में जुटी NDRF की टीम
म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप को लेकर भारत ने राहत सामग्री भेजी है. इसके साथ ही भारत की ओर से राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीम भी म्यांमार भेजी गई है. 'PTI'की ओर से शेयर की गई तस्वीर में NDRF की टीम सर्च और रेस्क्यू अभियान चला रही है.
VIDEO | NDRF teams carrying out search and rescue activities in #Madalay, Myanmar.
The Myanmarese authorities have assigned various sectors to different foreign rescue agencies which have come to help the country that was shaken by a devastating 7.7-magnitude quake on Friday… pic.twitter.com/NroRHvt9af
— Press Trust of India (@PTI_News) April 1, 2025
NDRF को म्यांमार के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले के सेक्टर D में 13 इमारतों में काम करने के लिए कहा गया है. यह राजधानी नेपीटॉ में एयरपोर्ट से तकरीबन 65 किलोमीटर दूर है.
पादरी बलजिंदर को उम्रकैद
चमत्कार करके लोगों की बीमारियां ठीक करने का दावा करने वाले पादरी बलजिंदर को यौन उत्पीड़न मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. पादरी को डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. पास्टर पर साल 2018 में एक महिला का रेप करने का दोषी करार दिया गया है.
केंद्रीय नेताओं के साथ मतभेद पर योगी का जवाब
क्या केंद्रीय नेताओं के साथ आपके कोई मतभेद हैं? 'PTI' को दिए इंटरव्यू में जब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से यह सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,' मतभेद होने की बात ही कहां से आ जाती है. आखिर मैं पार्टी के कारण ही यहां पर बैठा हूं न. केंद्रीय नेताओं से मतभेद करके क्या मैं यहां बैठा रह सकता हूं?'
VIDEO | In an exclusive interview with PTI, Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath (@myogiadityanath) responded to a question whether he has any differences with central leaders. Here's what he said:
"Where does the question of differences come from? After all, I am sitting here… pic.twitter.com/KYTi8yrBKe
— Press Trust of India (@PTI_News) April 1, 2025
एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा कि टिकट का वितरण यह पार्टी का संसदीय बोर्ड तय करता है. वहां स्क्रीनिंग के माध्यम से बात पहुंचती है. अब बोलने को कोई कुछ भी बोल सकता है. किसी का मुंह आप बंद नहीं कर सकते. इसके अलावा योगी आदित्यनाथ ने पिछली सरकार पर राज्य के पिछड़े रहने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की ओर से शुरू की गई योजनाओं को समाजवादी पार्टी की सरकार ने यूपी में लागू नहीं किया.'
लोकसभा की कार्यवाही शुरु
लोकसभा की कार्यवाही शुरु हो चुकी है. अल्पसंख्यक और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सरकार संसद में वक्फ संशोधन बिल को पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कुछ संगठनों और राजनीतिक दलों पर बिल के जरिए समाज में तनाव में फैलाने का आरोप लगाया है.
अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा
केंद्रीय मंत्री अंमित शाह छत्तीसगढ़ का दौरा कर सकते हैं. 2 दिवसीय दौरे के लिए वह 4 अप्रैल 2025 की शाम रायपुर पहुंच सकते हैं. इस दौरान वे राज्य के नेताओं और अधिकारियों के साथ बातचीत कर नक्सल एक्शन को लेकर रिपोर्ट लेंगे
मलेशिया में गैस पाइप फटने से हादसा
मलेशिया में कुआलालंपुर के बाहरी क्षेत्र में गैस पाइपलाइन फटने से भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान आस-पास के इलाकों के घरों को जल्दी-जल्दी खाली करवाया गया. आग सेलंगोर राज्य के मध्य में स्थित पुत्रा हाइट्स में एक गैस स्टेशन के पास लगी है.
महाराष्ट्र में हरे झंडे को लेकर तनाव
महाराष्ट्र के एक मंदिर में हरे झंडे को लेकर तनाव पैदाहो गया. पुलिस के मुताबिक रविवार 30 मार्च 2025 को गुड़ी पड़वा के मौके पर बीड जिले के पाचेगांव गांव में उत्सव मनाया गया. इस दौरान कानिफनाथ मंदिर से वार्षिक यात्रा निकाली गई. वहीं सोमवार ( 31 मार्च 2025) को ईद के मौके पर कुछ लोगों ने मंदिर में भगवा झंडे के अलावा हरा झंडा भी लगा दिया, जिससे गांव में कुछ समय के लिए तनाव पैदा हो गया. पुलिस के मुताबिक बाद में गावं के अलग-अलग समुदायों के लोगों से बातचीत करके दोनों झंडों को हटा दिया गया.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
Zee News Desk, रिपोर्टिंग और डेस्क टीम का एक मजबूत हिस्सा है, जो आपके लिए विश्वसनीय खबरें पेश करता है.
...और पढ़ें
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.