आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज 29 March 2025 Live
राष्ट्रीय हरित अधिकरण नई दिल्ली में दो दिवसीय पर्यावरण 2025 राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करेगा जिसका उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी. समापन सत्र की अध्यक्षता उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे और चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार दिवस समारोह में भाग लेंगे जबकि केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू प्रधानमंत्री विरासत संवर्धन योजना के तहत एक कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. प्रियंका गांधी वाड्रा केरल के वायनाड में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ‘महिला वीरांगनाओं’ पर एक ई-कॉफी टेबल बुक जारी करेंगे. सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश अरुणाचल प्रदेश में कानूनी जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेंगे. वहीं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन मनरेगा भुगतान को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. इंदौर में राज्यपाल मंगुभाई पटेल तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे जहां वे पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह और सिकल सेल जागरूकता कार्यक्रम में शामिल होंगे. आज साल का पहला सूर्य ग्रहण भी लगेगा और अहमदाबाद में गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल मैच खेला जाएगा.
म्यांमार में बचाव अभियान के लिए भारत ने भेजी NDRF की 80 सदस्यीय टीम, विदेश मंत्री ने बताया
भारत सरकार ने म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप के बाद राहत और बचाव कार्य में सहायता के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की 80 सदस्यीय टीम भेजी है. इस बारे में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने जानकारी दी. विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्वीट किया है कि 80 सदस्यीय राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की खोज और बचाव टीम नाय पी ताव के लिए रवाना हो गई है. यह टीम म्यांमार में बचाव अभियान में सहायता करेगी.
EAM Dr S Jaishankar tweets, "80-member strong National Disaster Response Force (NDRF) search & rescue team departs for Nay Pyi Taw. They will assist in the rescue operations in Myanmar."#OperationBrahma pic.twitter.com/X6RNBVzdGO
— ANI (@ANI) March 29, 2025
म्यांमार के नेता को पीएम मोदी ने लगाया फोन- राहत सामग्री भी भेजी गई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने इस संबंध में म्यांमार के वरिष्ठ जनरल मिन आंग हलैंग से बातचीत की और प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, "मैंने म्यांमार के वरिष्ठ जनरल मिन आंग हलैंग से बात की. हमने इस विनाशकारी भूकंप में जान गंवाने वालों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. भारत, एक करीबी मित्र और पड़ोसी के रूप में, इस कठिन समय में म्यांमार के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है."
उन्होंने यह भी बताया कि "भारत की ओर से आपदा राहत सामग्री, मानवीय सहायता, खोज और बचाव दल तेजी से प्रभावित क्षेत्रों में भेजे जा रहे हैं. गौरतलब है कि म्यांमार में हाल ही में आए भूकंप से भारी तबाही मची है, जिसमें कई लोगों की जान चली गई और बुनियादी ढांचे को भी बड़ा नुकसान हुआ है. भारत संकट की इस घड़ी में म्यांमार की हरसंभव मदद के लिए तैयार है.
Prime Minister Narendra Modi tweeted, "I spoke with Senior General Min Aung Hlaing of Myanmar. We conveyed our deep condolences on the loss of lives in the devastating earthquake. As a close friend and neighbour, India stands in solidarity with the people of Myanmar in this… pic.twitter.com/gpfgQg0Myx
— ANI (@ANI) March 29, 2025
प्रियंका गांधी बोलीं- सरकार संसद में चर्चा से बच रही है
वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र सरकार पर संसद में चर्चा से बचने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सरकार का रवैया लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करने वाला है. प्रियंका गांधी ने कहा, "आम तौर पर सरकार संसद में चर्चा की अनुमति नहीं दे रही है. मैंने पिछले कुछ सत्रों में देखा है कि सरकार हर संभव तरीके से बहस से बच रही है. चाहे वह विपक्ष के नेताओं को बोलने से रोकने का मामला हो या किसी अन्य तरीके से, कुल मिलाकर वे संसद की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलने नहीं दे रहे." उन्होंने आगे कहा कि "यह हम सांसदों के लिए बेहद दुखद है. पहले विपक्ष पर संसद को बाधित करने का आरोप लगता था, लेकिन इस सरकार के तहत हमने देखा है कि वे खुद संसद को बाधित कर रहे हैं."
#WATCH | Wayanad, Kerala: Congress MP from Wayanad Priyanka Gandhi Vadra says, "Generally, the Government is not allowing discussion. Their policy, as I have seen in their last few sessions of Parliament, is to avoid discussion in whatever way. Whether it is by not allowing the… pic.twitter.com/ASjmL5JXTz
— ANI (@ANI) March 29, 2025
चैत्र नवरात्रों के पहले माता वैष्णो देवी के दरबार कटरा में सुरक्षा कड़ी.
- कटरा के एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स पर सुरक्षा बड़ा दी गई है. आने जाने वाली हर एक गाड़ी की प्रॉपर चेकिंग की जा रही है. जम्मू कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ के जवान गाड़ियों, बसों में प्रॉपर चेकिंग कर रहे हैं. बता दें कि रियासी जिले में पिछले साल भी कईं आतंकी हमले हुए थे, जिसमें 9 जून 2024 को श्रद्धालुओं से भरी बस पर हमला किया था जिसमें 9 श्रद्धालु शहीद हुए थे. सुरक्षा बलों को इनपुट्स हैं कि आतंकी किसी बड़ी साजिश को अंजाम दे सकते हैं ऐसे में चैत्र नवरात्रों से पहले सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पूरे कटरा में सीसीटीवी कैमरा से निगरानी रखी जा रही है.
सुकमा में एनकाउंटर, 15 से अधिक नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 15 से अधिक नक्सली मारे गए हैं. सूत्रों के अनुसार, यह ऑपरेशन दरभा डिविजन कमेटी की सूचना के आधार पर चलाया गया था. सुरक्षा बलों ने मौके से AK-47, SLR समेत कई हथियार बरामद किए हैं. मुठभेड़ के बाद भी इलाके में डीआरजी और सीआरपीएफ जवानों की सर्चिंग जारी है, और मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है. सुकमा एसपी पूरे अभियान की निगरानी कर रहे हैं.
म्यांमार: मौत का आंकड़ा 700 के करीब पहुंचा
म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर लगभग 700 हो गई है, जबकि करीब 1,700 लोग घायल हुए हैं. AFP के मुताबिक शनिवार को म्यांमार की सत्तारूढ़ जुंटा सरकार ने यह जानकारी दी. शुक्रवार को मध्य म्यांमार के सागाइंग शहर के उत्तर-पश्चिम में 7.7 तीव्रता के इस सतही भूकंप ने देशभर में भारी तबाही मचाई.
साल का पहला सूर्य ग्रहण आज, किस राशि के लिए शुभ, किसके लिए अशुभ?
साल का सूर्य ग्रहण आज 29 मार्च को दोपहर 2 बजकर 20 मिनट से लगने जा रहा है. यह ग्रहण करीब 4 घंटे रहेगा. भारत में भले ही यह सूर्य ग्रहण दिखाई ना दे लेकिन इसका असर सभी राशि वालों पर नजर आएगा. पूरी खबर पढ़ें यहां क्लिक करें
म्यांमार-थाईलैंड भूकंप: बैंकॉक से लौटे यात्रियों ने सुनाई आपबीती
कोलकाता: म्यांमार-थाईलैंड क्षेत्र में आए भूकंप को लेकर बैंकॉक से कोलकाता पहुंचे यात्रियों ने भयावह अनुभव साझा किए. यात्री रंजन बनर्जी ने कहा, "फिलहाल स्थिति सामान्य है, लेकिन जब भूकंप आया, तब आपातकालीन हालात बन गए थे. मॉल और दफ्तरों को खाली कराया गया, मेट्रो रेल सेवा रोक दी गई थी."
वहीं, यात्री सफदर ने बताया, "मैं उस समय सड़क पर था. मैंने कुछ गगनचुंबी इमारतों को हिलते हुए देखा. एक इनफिनिटी पूल से पानी गिर रहा था. लोग डर गए थे कि इमारत गिर सकती है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. सार्वजनिक परिवहन कुछ घंटों के लिए बंद कर दिया गया था."
एक अन्य यात्री संजीव दत्ता ने कहा, "भूकंप के दौरान मेरा बिस्तर हिलने लगा. जब मैं उठा, तो देखा कि पूरी इमारत हिल रही थी. लोग दहशत में भाग रहे थे. मैं सातवीं मंजिल से नीचे आया और कुछ समय तक ग्राउंड फ्लोर पर रुका रहा. सड़कों पर भारी जाम था, 30 किलोमीटर की दूरी तय करने में 5-6 घंटे लग गए.
#WATCH | Kolkata: Myanmar-Thailand earthquake | A passenger coming from Bangkok, Sanjiv Dutta, says, "My bed started shaking when the earthquake took place. After I woke up, I saw that the building was shaking. Later, I saw people running in panic. I came to the ground floor from… pic.twitter.com/RTLua9d96V
— ANI (@ANI) March 29, 2025
#WATCH | Kolkata: Myanmar-Thailand earthquake | A passenger coming from Bangkok, Safdar, says, "I was on the road at that time. I saw some skyscrapers shaking. There was water coming out of an infinity pool. People were scared that the building might collapse, but nothing like… pic.twitter.com/zzQV5CqukT
— ANI (@ANI) March 29, 2025
म्यांमार के लिए 15 टन राहत सामग्री भेजी गई
- भारतीय वायु सेना का C-130J विमान आज हिंडन एयरबेस से म्यांमार के लिए करीब 15 टन राहत सामग्री लेकर रवाना हुआ. सूत्रों के अनुसार, इस राहत सामग्री में टेंट, स्लीपिंग बैग, कंबल, रेडी-टू-ईट भोजन, पानी शुद्धिकरण उपकरण, हाइजीन किट, सोलर लैम्प, जनरेटर सेट और आवश्यक दवाएं शामिल हैं. दवाओं में पैरासिटामोल, एंटीबायोटिक्स, कैन्युला, सीरिंज, ग्लव्स, कॉटन बैंडेज और यूरिन बैग जैसी आवश्यक वस्तुएं भी भेजी गई हैं. Photo: MEA
Approximately 15 tonnes of relief material is being sent to Myanmar on an IAF C 130 J aircraft from AFS Hindon, including tents, sleeping bags, blankets, ready-to-eat meals, water purifiers, hygiene kits, solar lamps, generator sets, essential Medicines (Paracetamol, antibiotics,… pic.twitter.com/A2lfqfPLvF
— ANI (@ANI) March 29, 2025
अफगानिस्तान में 4.7 तीव्रता का भूकंप
अफगानिस्तान में आज सुबह 5:16 बजे रिक्टर स्केल पर 4.7 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप के झटके महसूस किए गए, हालांकि अब तक किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
An earthquake with a magnitude of 4.7 on the Richter Scale hit Afghanistan at 5.16 IST today
(Source - National Center for Seismology) pic.twitter.com/PkfTSO1k6v
— ANI (@ANI) March 29, 2025
Live Breaking News: आज की खबरें..
- राष्ट्रीय हरित अधिकरण नई दिल्ली में दो दिवसीय पर्यावरण 2025 राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करेगा जिसका उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी. समापन सत्र की अध्यक्षता उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे और चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे.
- बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार दिवस समारोह में भाग लेंगे जबकि केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू प्रधानमंत्री विरासत संवर्धन योजना के तहत एक कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. प्रियंका गांधी वाड्रा केरल के वायनाड में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ‘महिला वीरांगनाओं’ पर एक ई-कॉफी टेबल बुक जारी करेंगे. सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश अरुणाचल प्रदेश में कानूनी जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेंगे.
- तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन मनरेगा भुगतान को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. इंदौर में राज्यपाल मंगुभाई पटेल तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे जहां वे पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह और सिकल सेल जागरूकता कार्यक्रम में शामिल होंगे. आज साल का पहला सूर्य ग्रहण भी लगेगा और अहमदाबाद में गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल मैच खेला जाएगा.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.