Breaking News Live Updates: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और एक बार फिर चुनाव आयोग (ECI) पर सवाल खड़े किए. इस दौरान राहुल गांधी ने वोट चोरी के गंभीर आरोप लगाए. इस दौरान उन्होंने कई सवाल उठाए- क्या सही लोगों को वोट डालने दिया जा रहा है? क्या मतदाता सूची में फर्जी वोटर्स जोड़े गए? वोटर लिस्ट को लेकर चुनाव आयोग जवाब दे कि क्या वोटर लिस्ट सही है या गलत? राहुल गांधी ने कहा कि एग्जिट पोल, ओपिनियन पोल एक बात कहते हैं, आपने हरियाणा चुनाव में देखा, आपने मध्य प्रदेश चुनाव में देखा, और फिर अचानक परिणाम बड़े पैमाने पर बदलाव के साथ पूरी तरह से अलग दिशा में चले जाते हैं. राहुल गांधी ने आगे कहा कि इसमें हमारा अपना आंतरिक सर्वेक्षण भी शामिल है, जो काफी परिष्कृत है. इसलिए, मतदान हमें कुछ दिखा रहा था, जनमत सर्वेक्षण हमें कुछ दिखा रहे थे, नियमित सर्वेक्षण हमें कुछ दिखा रहे थे, और अचानक हम पा रहे हैं कि परिणाम विपरीत दिशा में हैं.
Breaking News 7 August 2025: देशभर की सभी बड़ी खबरों से जुड़े अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहें...
Rahul Gandhi Dinner: राहुल गांधी की डिनर डिप्लोमेसी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जब 'इंडिया' अलायंस के घटक दलों के नेताओं को डिनर पर बुलाया, तो गुरुवार की शाम को करीब 24 पार्टियों के 50 से ज़्यादा नेता और सांसद वहां जा पहुंचे. इस दौरान देश की मौजूदा राजनीति के बड़े मुद्दों पर चर्चा हुई. वोट चोरी पर भी बात विपक्षी दलों ने आपस में बातचीत की. विपक्ष की एकजुटता दिखी.
राहुल गांधी ने INDIA ब्लॉक के नेताओं के लिए रखा डिनर
आज एनडीए के फ्लोर लीडर्स की अहम बैठक हुई तो दूसरी ओर सियासी रणनीति बनाने के लिए गुरुवार की शाम लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने सरकारी आवास 5, सुनहरी बाग रोड नई दिल्ली में INDIA ब्लॉक के प्रमुख नेताओं के लिए डिनर रखा है. इस मुलाक़ात को विपक्षी दलों के बीच आंतरिक समन्वय और रणनीति को मज़बूत करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है.
सर पे लाल टोपी रूसी...फिर भी दिल है हिंदुस्तानी
जियोपॉलिटिक्स के जानकारों की ओर से तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन भारत आ रहे हैं. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि ट्रंप हों या उनका पूर्ववर्ती रिपब्लिकन या डेमोक्रेट्स पार्टी का प्रेसिडेंट उन्हें भारत-रूस का रिश्ता क्यों चुभता है? राष्ट्रपति ट्रंप ने बुधवार को एक एग्जिक्युटिव आदेश पर साइन करते हुए भारत पर टैरिफ को दो चरणों में 50% करने का ऐलान किया. अमेरिका ने रूस के साथ भारत के बढ़ते ऊर्जा संबंधों पर अपनी कथित राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए और भारत पर 25% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया. भारत सरकार ने तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए इस बयान की निंदा करते हुए अनुचित और दुर्भाग्यपूर्ण फैसला बताया है. भारत ने अपने देशवासियों के हित के लिए उचित कदम उठाने की भी बात कही है. इस बीच आपको बताते चलें कि ट्रंप को तो छोड़िये उनके मातहत अफसरों ने भी मोर्चा लेते हुए भारत पर जुबानी हमले तेज कर दिए हैं. रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद से भारत ने रूसी तेल का आयात बढ़ाया और चीन के बाद भारत अब रूसी तेल का दूसरा सबसे बड़ा खरीदार बन गया है. बस यही बात ट्रंप को चुभ गई और टैरिफ वार के अपने इस फैसले में टैरिफ की धमकियां देते हुए आखिरकार अब एक्स्ट्रा टैरिफ का ऐलान कर दिया.
ट्रंप ही नहीं, अमेरिकी अफसर भी बोल रहे बेतुके बोल, भारत का दो टूक जवाब- मंजूर नहीं दबाव
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ अब बढ़ाकर 50 फीसदी करने का ऐलान कर दिया. दूसरी ओर ट्रंप प्रशासन भारत के ऊपर हमलावर है. ट्रंप प्रशासन के अफसरों ने रूस से भारत की तेल की खरीद यानी रूसी तेल (Russian Oil) की खरीददारी को रूस को दी जाने वाली प्रत्यक्ष आर्थिक मदद बताया है.
जेपी नड्डा की एनडीए नेताओं के साथ बैठक
उपराष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों को लेकर जेपी नड्डा ने बैठक की है. एनडीए फ्लोर लीडर्स की इस बैठक में जिसमें गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में एनडीए के कई नेता मौजूद रहे. चिराग पासवान, दिलेश्वर कामत, उपेंद्र कुशवाहा, जयंत चौधरी, ललन सिंह भी मीटिंग में थे.
चुनाव आयोग का राहुल गांधी को जवाब
राहुल गांधी ने कहा, 'कर्नाटक की वोटर लिस्ट में एक लाख से अधिक वोटों की चोरी हुई है और आयोग बीजेपी के साथ मिलीभगत में इस धांधली का हिस्सेदार है. इस पर अब चुनाव आयोग ने प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी को कानूनी आईना दिखाते हुए दो टूक जवाब दिया है. चुनाव आयोग यानी ECI ने राहुल गांधी को उनके आरोपों को शपथ पत्र पर साइन करने की चुनौती दी है. आयोग ने कहा है कि अगर ये आरोप किसी भी स्थिति में गलत पाए गए तो उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राहुल गांधी के प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए गए दावों को लेकर एक पत्र भेजा है. अपने पत्र में उन्होंने राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों का जिक्र करते हुए उन्हें इस शपथ पत्र पर साइन करने को कहा है.
भारत दबाव में नहीं झुकेगा- BJP सांसद
अमेरिका के टैरिफ पर बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, 'भारत एक विशाल उपभोक्ता बाजार वाला देश है. हमारा उत्पादन काफी बढ़ चुका है, हम स्वदेशीकरण की ओर आगे बढ़े हैं. अगर कोई देश सोचता है कि भारत किसी दूसरे देश को खुश करने के लिए किसानों, डेयरी, MSME के कल्याण से समझौता कर लेगा, तो उन्हें समझ लेना चाहिए कि वह समय खत्म हो गया है. भारत सभी का सम्मान करता है, लेकिन दबाव में नहीं झुकता है.'
Rahul Gandhi PC LIVE: महाराष्ट्र लोकसभा-विधानसभा चुनाव के बीच 1 करोड़ मतदाता जोड़े गए...
राहुल गांधी ने कहा, 'महाराष्ट्र में, 5 महीनों में 5 साल से ज्यादा मतदाताओं के जुड़ने से हमारा संदेह बढ़ा और फिर शाम 5 बजे के बाद मतदान में भारी उछाल आया. लोकसभा चुनाव में हमारे गठबंधन ने स्विप किया, जबकि विधानसभा में हमारा गठबंधन पूरी तरह से साफ हो गया. यह बेहद संदिग्ध है. हमने पाया कि लोकसभा और विधानसभा के बीच एक करोड़ नए मतदाता जुड़ गए. हम चुनाव आयोग गए और यह लेख लिखा, और हमारे तर्क का सार यह था कि महाराष्ट्र चुनाव चुराया गया था. समस्या की जड़ क्या है? मतदाता सूची इस देश की संपत्ति है. चुनाव आयोग हमें मतदाता सूची देने से इनकार कर रहा है.. और फिर उन्होंने कुछ बहुत ही दिलचस्प किया. उन्होंने कहा कि हम सीसीटीवी फुटेज नष्ट कर देंगे. यह हमारे लिए आश्चर्यजनक था, क्योंकि महाराष्ट्र में शाम 5:30 बजे के बाद भारी मतदान के बारे में एक सवाल था, ताकि संख्याओं का मिलान किया जा सके. हमारे लोग जानते थे कि मतदान केंद्रों पर ऐसा कुछ नहीं हुआ था. शाम 5:30 बजे के बाद भारी मतदान नहीं हुआ. इन दो बातों ने हमें यथोचित विश्वास दिलाया कि चुनाव आयोग भारत सरकार चुनावों में सेंध लगाने के लिए भाजपा के साथ मिलीभगत कर रही थी.'
#WATCH | Delhi: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, "...In Maharashtra, the addition of more voters in 5 months than in 5 years raised our suspicions and then a huge jump in voter turnout after 5 pm. In Vidhan Sabha, our alliance was wiped and in Lok Sabha, our… pic.twitter.com/wFAQTuyJcM
— ANI (@ANI) August 7, 2025
एग्जिट पोल, ओपिनियन पोल से चुनाव के नतीजे अलग: राहुल गांधी
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, 'सत्ता-विरोधी भावना एक ऐसी चीज है जो हर लोकतंत्र में हर पार्टी को प्रभावित करती है. लेकिन, किसी कारण से भाजपा लोकतांत्रिक ढांचे में एकमात्र ऐसी पार्टी है जो मूल रूप से सत्ता-विरोधी भावना से ग्रस्त नहीं है. एग्जिट पोल, ओपिनियन पोल एक बात कहते हैं, आपने हरियाणा चुनाव में देखा, आपने मध्य प्रदेश चुनाव में देखा, और फिर अचानक परिणाम बड़े पैमाने पर बदलाव के साथ पूरी तरह से अलग दिशा में चले जाते हैं. इसमें हमारा अपना आंतरिक सर्वेक्षण भी शामिल है, जो काफी परिष्कृत है. इसलिए, मतदान हमें कुछ दिखा रहा था, जनमत सर्वेक्षण हमें कुछ दिखा रहे थे, नियमित सर्वेक्षण हमें कुछ दिखा रहे थे, और अचानक हम पा रहे हैं कि परिणाम विपरीत दिशा में हैं.'
#WATCH | Delhi: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, "... Anti-incumbency is something that hits every single party in every single democracy. But for some reason, the BJP is the only party in a democratic framework that basically does not suffer this idea of… pic.twitter.com/WEUJ9TRH4Y
— ANI (@ANI) August 7, 2025
राहुल गांधी की 'एटम बम' वाली प्रेस कॉफ्रेंस, वोट चोरी पर लगाए गंभीर आरोप
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर एक बार फिर चुनाव आयोग पर सवाल उठाए है. राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए वोट चोरी के गंभीर आरोप लगाए हैं. इस दौरान उन्होंने कई सवाल उठाए- क्या सही लोगों को वोट डालने दिया जा रहा है? क्या मतदाता सूची में फर्जी वोटर्स जोड़े गए? वोटर लिस्ट को लेकर चुनाव आयोग जवाब दे कि क्या वोटर लिस्ट सही है या गलत?
चुनाव के नतीजे एग्जिट पोल से अलग... राहुल गांधी का SIR पर सवाल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर एसआईआर पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि क्या फर्जी तरीके से वोटिंग हो रही है. चुनाव के नतीजे एग्जिट पोल से अलग आए हैं.
हमें भी 50% टैरिफ लगाना चाहिए... ट्रंप के 50 प्रतिशत शुल्क पर क्या बोले शशि थरूर
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रूसी तेल की खरीद पर भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाने पर कहा, 'इसका असर तो पड़ेगा ही, क्योंकि उनके साथ हमारे 90 बिलियन डॉलर के ट्रेड है और अगर हर चीज 50% महंगा होगा तो खरीदने वाले भी सोचेंगे की भारतीय चीजों को क्यों खरीदे? अगर ऐसे वो करेंगे तो हमें भी अमेरिकन निर्यात पर 50% टैरिफ लगाना चाहिए. ऐसा नहीं है कि कोई भी देश हमें ऐसे धमकी दे सकें.'
उमा भारती से मिलकर भावुक हुईं साध्वी प्रज्ञा ठाकुर
मालेगांव केस के फैसले के बाद उमा भारती से मिलकर भावुक हुईं पूर्व बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर... बातचीत के दौरान अपने आंसू पोंछती नजर आईं साध्वी प्रज्ञा...
मालेगांव केस के फैसले के बाद उमा भारती से मिलकर भावुक हुईं पूर्व बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर... बातचीत के दौरान अपने आंसू पोंछती नजर आईं साध्वी प्रज्ञा #UmaBharti #SadhviPragyaThakur #ZeeNews pic.twitter.com/rdiZ3N00z6
— Zee News (@ZeeNews) August 7, 2025
भारत नहीं करेगा समझौता... PM मोदी के बयान पर कृषि वैज्ञानिक ने क्या कहा?
पीएम मोदी के 'भारत किसानों के हितों से कभी समझौता नहीं करेगा' वाले बयान पर वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. अनुपम वर्मा ने कहा, 'पीएम मोदी देश ही नहीं, दुनिया को 100% सही संदेश दे रहे हैं. किसानों का हित हमारे लिए सर्वोपरि है... हम किसानों के हितों से समझौता नहीं कर सकते। पीएम बिल्कुल सही कह रहे हैं.'
जेपी नड्डा से मिलने पहुंचे रिजीजू, भूपेद्र यादव
किरेन रिजीजू, भूपेंद्र यादव और अर्जुन मेघवाल ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है. तीनों नेता जेपी नड्डा से मिलने उनके कमरे में पहुंचे.
Uttarkashi Cloudburst: उत्तरकाशी से बचाए गए 35 लोग
उत्तरकाशी के हरसिल से बचाए गए 35 लोगों को भारतीय वायुसेना के चिनूक विमान से जॉली ग्रांट हवाई अड्डे पर उतारा गया.
#WATCH | Dehradun | 35 people rescued from Harsil in Uttarkashi were airlifted on an IAF Chinook and have landed at Jolly Grant Airport.
Source: Uttarkhand Police pic.twitter.com/EU4I4ptLcN
— ANI (@ANI) August 7, 2025
उधमपुर में CRPF की गाड़ी का एक्सीडेंट, 2 जवान शहीद; 12 घायल
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में कंडवा के पास सीआरपीएफ की एक गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए, जबकि 12 अन्य घायल हैं. उधमपुर के एडिशनल एसपी संदीप भट ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू किया और सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया.
Bihar SIR: किसी राजनीतिक दल ने नहीं दर्ज कराई आपत्ति
बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण अभ्यास (SIR) पर चुनाव आयोग ने कहा है कि अब तक कोई आपत्ति नहीं आई है. चुनाव आयोग के अनुसार, अब तक किसी भी राजनीतिक दल द्वारा एक भी दावा या आपत्ति प्रस्तुत नहीं की गई है.
Bihar Special Intensive Revision Exercise | As per the Election Commission, so far, not even a single claim or objection has been submitted by any political party. pic.twitter.com/f0SClJOWnT
— ANI (@ANI) August 7, 2025
जस्टिस वर्मा की याचिका पर सुनवाई करते हुए SC ने क्या कहा?
जस्टिस यशवंत वर्मा की दलील को खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कहा कि इन हाउस जांच प्रकिया की अपनी क़ानूनी वैधता है. अपना आदेश पढ़ते हुए जस्टिस दीपांकर दत्ता ने कहा कि हमने इस मामले में विचार के लिए 6 सवाल तय किए है. जस्टिस दत्ता ने कहा इस केस में चीफ जस्टिस और कमेटी ने तय प्रकिया का पालन किया है. जस्टिस वर्मा ने पहले इसे SC में चुनौती नहीं दी. CJI का PM और राष्ट्रपति को सिफारिश भेजना असंवैधानिक नहीं है.
कैश कांड में जस्टिस यशवंत वर्मा को सुप्रीम कोर्ट से झटका
सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा की याचिका को खारिज कर दिया है. जस्टिस वर्मा ने जांच प्रक्रिया की वैधता को कोर्ट में चुनौती दी थी. उन्होंने आंतरिक तीन जजों की जांच समिति की रिपोर्ट और पूर्व चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की उनके खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही शुरू करने की सिफारिश को चुनौती दी थी.
भारत चारों तरफ से घिर गया... PM मोदी के चैलेंज पर अखिलेश यादव का बयान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने कहा, 'भाजपा को 10 साल पहले यह सोचना चाहिए था कि हमें अपने किसानों, कृषि और डेयरी उत्पादों के हितों के बारे में हमेशा चिंतित रहना चाहिए और हमें प्रत्येक क्षेत्र पर प्राथमिकता के आधार पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. हमारा देश किस ओर जा रहा है? जो लोग दावा करते थे कि भारत के दुनिया के हर देश के साथ अच्छे संबंध हैं और शायद ही कोई ऐसा देश हो जहां भारत और भारतीयों का सम्मान न हो, सरकार के ये बयान अब दुर्भाग्यपूर्ण हैं. हम अपनी विदेश नीति में बिल्कुल असफल रहे हैं. हम अपने किसानों की आय को वादे के अनुसार दोगुना नहीं कर पाए हैं. युवा बेरोजगार हैं। हमारा देश, हमारी अर्थव्यवस्था, हमारे किसान और हमारे युवा खतरे में हैं। भारत चारों तरफ से घिर गया है.'
#WATCH | Delhi: On PM Narendra Modi's statement, Samajwadi Party MP Akhilesh Yadav says, "BJP should have thought about it 10 years ago that we need to always be worried about the interests of our farmers, agriculture, and dairy products, and we should focus on each and every… https://t.co/5L06ZBNQFE pic.twitter.com/Bz4mXUzAfJ
— ANI (@ANI) August 7, 2025
PM Modi on Tariff: टैरिफ विवाद के बीच ट्रंप को PM मोदी का चैलेंज
टैरिफ विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को जवाब दिया है और कहा है कि मैं जानता हूं कि व्यक्तिगत रूप से मुझे बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी. उन्होने आगे कहा कि मैं इसके लिए तैयार हूं. पीएम मोदी ने कहा, 'हमारे लिए अपने किसानों का हित सर्वोच्च प्राथमिकता है. भारत अपने किसानों, पशु पालकों और मछुआरे भाई-बहनों के हितों के साथ कभी भी समझौता नहीं करेगा. मैं जानता हूं कि व्यक्तिगत रूप से मुझे बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी. लेकिन, मैं इसके लिए तैयार हूं. मेरे देश के मछुआरों के लिए, मेरे देश के पशु पालकों के लिए आज भारत तैयार है.'
#BigBreaking : 'मैं व्यक्तिगत रूप से हर कीमत चुकाने को तैयार हूं लेकिन समझौता नहीं करूंगा', टैरिफ विवाद के बीच PM मोदी का बहुत बड़ा बयान, अमेरिका को सीधा और सटीक जवाब @pratyushkkhare #PMModi #TarrifonIndia #Trump #America | #ZeeNews pic.twitter.com/ts7aoWbWKH
— Zee News (@ZeeNews) August 7, 2025
किसानों और मछुआरों के लिए PM मोदी का बड़ा ऐलान, बोले- किसानों खुशहाली प्राथमिकता
एमएस स्वामीनाथन शताब्दी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'किसानों का हित भारत की सर्वोच्च प्राथमिकता है. भारत किसानों, मछुआरों और डेयरी किसानों के हितों से कभी समझौता नहीं करेगा.'
प्रो. एमएस स्वामीनाथन भारत माता के सच्चे सपूत: PM मोदी
एमएस स्वामीनाथन शताब्दी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'कुछ व्यक्तित्व ऐसे होते हैं जिनका योगदान किसी एक युग या किसी एक क्षेत्र तक सीमित नहीं होता. प्रो. एमएस स्वामीनाथन ऐसे ही एक महान वैज्ञानिक थे, भारत माता के सच्चे सपूत. उन्होंने विज्ञान को जनसेवा का माध्यम बनाया. उन्होंने देश की खाद्य सुरक्षा को अपने जीवन का ध्येय बनाया. उन्होंने एक ऐसी चेतना जागृत की जो आने वाली अनेक शताब्दियों तक भारत की नीतियों और प्राथमिकताओं का मार्गदर्शन करती रहेगी. आज राष्ट्रीय हथकरघा दिवस भी है. पिछले 10 वर्षों में हथकरघा क्षेत्र ने पूरे देश में नई पहचान और मजबूती प्राप्त की है.'
#WATCH | Delhi: At the MS Swaminathan Centenary International Conference, Prime Minister Narendra Modi says, "Some personalities are such that their contributions are not limited to a single era or a single region. Prof. MS Swaminathan was one such great scientist, a true son of… pic.twitter.com/B5aL1mdSrc
— ANI (@ANI) August 7, 2025
Uttarkashi Cloudburst: मलबे के अंदर से लापता लोगों की तलाश के लिए हर तकनीक का इस्तेमाल
धराली के रेस्क्यू में बाधाएं अपार, लैंडस्लाइड खतरे के बीच जारी है तलाश, मलबे के अंदर से लापता लोगों की तलाश के लिए हर तकनीक का इस्तेमाल #DharaliDisaster #Uttarkashi | #ZeeNews @Chandans_live @theanupamajha pic.twitter.com/2hi37pUJM6
— Zee News (@ZeeNews) August 7, 2025
प्रोफेसर एमएस स्वामीनाथन को समर्पित सिक्का और डाक टिकट जारी किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोफेसर एम.एस. स्वामीनाथन को समर्पित एक स्मारक सिक्का और शताब्दी स्मारक डाक टिकट जारी किया. पीएम मोदी ने नई दिल्ली स्थित आईसीएआर पूसा में एमएस स्वामीनाथन जन्म शताब्दी विज्ञान सम्मेलन का उद्घाटन किया.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi releases a commemorative coin and a centenary memorial stamp dedicated to Professor MS Swaminathan. pic.twitter.com/L2ojl3PJIq
— ANI (@ANI) August 7, 2025
GST Fraud Case: जीएसटी धोखाधड़ी मामले में ED की कार्रवाई
जीएसटी धोखाधड़ी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक्शन लिया है और मामले में रांची और जमशेदपुर समेत झारखंड में आठ स्थानों पर छापेमारी कर रहा है. ईडी के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है.
Parliament Monsoon Session Live: कांग्रेस का स्थगन प्रस्ताव नोटिस
संसद के मानसून सत्र के दौरान कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सैयद नसीर हुसैन और रंजीत रंजन ने 'चुनावी प्रणालियों की विश्वसनीयता और समावेशिता को प्रभावित करने वाले मुद्दों' पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत कार्य स्थगन नोटिस दिया.
Uttarkashi Cloudburst: उत्तरकाशी में बचाव अभियान जारी
उत्तराखंड के उत्तरकाशी के पास बादल फटने और भूस्खलन की घटना के बाद फंसे लोगों को बचाकर मातली हेलीपैड पर लाया गया है. सेना, NDRF, ITBP, SDRF, उत्तराखंड पुलिस और स्थानीय प्रशासन उत्तरकाशी के धराली में बड़े पैमाने पर बचाव अभियान चला रहे हैं.
#WATCH उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना | उत्तरकाशी के पास बादल फटने और भूस्खलन की घटना के बाद फंसे लोगों को बचाकर मातली हेलीपैड पर लाया गया है।
सेना, NDRF, ITBP, SDRF, उत्तराखंड पुलिस और स्थानीय प्रशासन उत्तरकाशी के धराली में बड़े पैमाने पर बचाव अभियान चला रहे हैं। pic.twitter.com/7u2RrJ9NNl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 7, 2025
जिसे समझ रहे थे ड्रोन, वो LED वाला कबूतर निकला...
जिसे ड्रोन समझ रहे थे, वो LED वाला कबूतर निकला... सहारनपुर में अफवाह फैलाकर डराने वाले 2 युवक गिरफ्तार #Drone #UttarPradesh @theanupamajha pic.twitter.com/qau7YdQKTd
— Zee News (@ZeeNews) August 7, 2025
Delhi Flood: दिल्ली में मंडराने लगा है बाढ़ का खतरा
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यमुना नदी का जल स्तर चेतावनी के स्तर को पार कर गया है, जिसके बाद दिल्ली में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. आज सुबह 7 बजे यमुना का जल स्तर 204.88 मीटर दर्ज किया गया, जबकि चेतावनी स्तर 204.50 मीटर है.
तहवपुर राणा की अर्जी पर पटियाला हाउस कोर्ट सुनाएगा आदेश
26/11 आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा की अर्जी पर पटियाला हाउस कोर्ट आदेश सुनाएगा. तहव्वुर राणा ने अर्जी दाखिल कर अपने परिवारजनों से फोन पर बातचीत की मांग की है, ताकि वो अपने लिए एक निजी वकील की नियुक्ति कर सके. इससे पहले 5 अगस्त को कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. बता दें कि राणा का पक्ष अदालत में एक कानूनी सहायता वकील रख रहा है. हालांकि, आरोपी का कहना है कि वो अपनी ओर से प्रभावी ढंग से पेश होने के लिए एक निजी वकील रखना चाहता है.
आशीष मिश्रा से जुड़े केस की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ी से कुचलकर मारने के आरोपी आशीष मिश्रा से जुड़े केस की SC सुनवाई करेगा. कोर्ट इस केस में ट्रायल की प्रगति की मॉनिटरिंग कर रहा है.
ED के विशेषाधिकारों को चुनौती देने वाली पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत ED को मिले विशेषाधिकारों को चुनौती देने वाली पुनर्विचार याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. इस एक्ट के विभिन्न प्रावधानों को बरकरार रखने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पुर्नविचार की मांग वाली याचिकाओं पर SC सुनवाई करेगा. मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच का सामना कर रहे कांग्रेस सांसद कार्ति चिंदबरम ने पुर्नविचार याचिका दाखिल की है. जुलाई 2022 में दिये एक अहम फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने इस एक्ट के तहत ED को आरोपियों/ गवाह को समन करने, रेड करने, सम्पति जब्त करने, गिरफ्तारी करने और ज़मानत की सख्त शर्तो को बरकरार रखा था.
लालू फैमिली के खिलाफ आरोप तय करने पर आ सकता है फैसला
IRCTC घोटाला मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, राबड़ी यादव और तेजस्वी यादव के खिलाफ आरोप तय करने पर राऊज एवेन्यु कोर्ट का आदेश आ सकता है. यह मामला लालू प्रसाद यादव के रेलमंत्री रहने के दौरान IRCTC के दो होटल के रखरखाव का कांट्रेक्ट एक फर्म को देने में की गई कथित गड़बड़ी से जुड़ा है.
जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 53(2) की संवैधानिक वैधता को चुनौती
निर्वाचन क्षेत्र में केवल एक उम्मीदवार के चुनाव मैदान में बचने की सूरत में उसे निर्विरोध विजेता घोषित करने के नियम को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (SC) सुनवाई करेगा. याचिका में जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 53(2) की संवैधानिक वैधता को चुनौती दी गई है. इसके तहत अगर किसी निर्वाचन क्षेत्र में केवल एक ही उम्मीदवार बचता है- चाहे वह बाकी सभी उम्मीदवारों के नामांकन खारिज होने से हो या बाकी उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापस लेने के चलते तो उसे निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया जाता है. कोर्ट ने इस याचिका पर केंद्र और चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया था. इससे पहले SC भी कह चुका है कि निर्विरोध उम्मीदवार की स्थिति में उसे विजेता घोषित करने के लिए कम से कम वोट पाने की कोई कसौटी होनी चाहिए.
महिला सैन्य अधिकारियों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
एयरफोर्स, सेना, नौसेना में स्थायी कमीशन की मांग कर रही महिला सैन्य अधिकारियों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. इनमें वो महिला अधिकारी भी शामिल रही हैं, जो ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन बालाकोट में शामिल रही हैं. पिछली सुनवाइयों में सुप्रीम कोर्ट ने इन्हें राहत देते हुए निर्देश दिया था कि उन्हें अभी सर्विस से न हटाया जाए. महिला अधिकारियों का कहना है कि 13-14 साल की सर्विस के बाद उन्हें रिटायरमेंट के लिए मजबूर किया जा रहा है. कोर्ट का मानना था कि अधिकारियों ने संकट के वक़्त शानदार काम किया है. जिस तरह का समन्वय हमारी सेना ने दिखाया है, वो सराहनीय है. इसलिए अभी की स्थिति को देखते हुए उन्हें सर्विस से न हटाया जाए.
Vice President Election: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन आज (7 अगस्त) से शुरू होगा. चुनाव आयोग ने 1 अगस्त को उपराष्ट्रपति के चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था, जिसके अनुसार आज अधिसूचना जारी की जाएगी. अधिसूचना जारी होते ही नामांकन शुरू हो जाएगा और नामांकन की आखिरी तारीख 21 अगस्त है. इसके बाद कैंडिडेट 25 अगस्त तक नामांकन वापस ले सकते हैं. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान 9 सितंबर को होगा और उसी दिन रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. बता दें कि जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अचानक उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद यह पद खाली हो गया था.
National Handloom Day: 11वां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस
भारत आज (7 अगस्त) अपना 11वां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है. हर साल आयोजित होने वाले इस समारोह का उद्देश्य देश की हथकरघा विरासत की समृद्धि और प्रासंगिकता को प्रदर्शित करना और भारतीय बुनकरों की प्रतिभा और शिल्प कौशल को पहचान दिलाना है.
CM Yogi Sambha Visit: सीएम योगी संभल दौरे जाएंगे
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज संभल दौरे पर जाएंगे. सीएम योगी सुबह 10 बजे नवीन पुलिस लाइन का भ्रमण और भौतिक प्रगति की समीक्षा करेंगे. 10.15 बजे जिलाधिकारी कार्यालय का शिलान्यास, प्रदर्शनी का भ्रमण और विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. 11.30 बजे संभल कल्कि तीर्थ विजन डॉक्यूमेंट प्रजेन्टेशन होगा.
पीएम मोदी करेंगे एमएस स्वामीनाथन शताब्दी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (7 अगस्त) नई दिल्ली स्थित आईसीएआर पूसा में एमएस स्वामीनाथन जन्म शताब्दी विज्ञान सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. सम्मेलन के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी प्रोफेसर एमएस स्वामीनाथन के सम्मान में एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी करेंगे. इस अवसर पर वे उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे. यह सम्मेलन वैज्ञानिकों, नीति निर्माताओं, विकास पेशेवरों और अन्य हितधारकों को 'सदाबहार क्रांति' के सिद्धांतों को आगे बढ़ाने पर चर्चा और विचार-विमर्श का अवसर प्रदान करेगा.
लाल बाग बॉटनिकल गार्डन में वार्षिक पुष्प प्रदर्शनी
बैंगलोर में लाल बाग बॉटनिकल गार्डन में वार्षिक पुष्प प्रदर्शनी 7 से 18 अगस्त तक आयोजित की जाएगी. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सुबह 10 बजे प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे.
INDIA block Meeting: राहुल गांधी के घर पर इंडिया ब्लॉक की अहम बैठक
इंडिया ब्लॉक की बैठक शाम 7.30 बजे राहुल गांधी के घर पर होगी, जिसमें विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया, महाराष्ट्र में फर्जी वोटर जोड़ने का आरोप, ऑपरेशन सिंदूर, भारत-अमेरिका व्यापार समझौता और डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर चर्चा होगी. बैठक के बाद डिनर भी होगा. बैठक में इंडिया गठबंधन के सभी दल शामिल होंगे. इससे पहले 19 जुलाई को वर्चुअल बैठक हुई थी, जिसमें 24 से ज्यादा दलों के नेता शामिल हुए थे.
Donald Trump Tariff: ट्रंप सरकार द्वारा घोषित टैरिफ आज से लागू
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत के खिलाफ लगाए गए नए टैरिफ आज (7 अगस्त) से लागू हो रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप के इन टैरिफ का असर सीधे तौर पर भारत के निर्यात होने वाली चीजों पर पड़ेगा. ट्रंप ने 2 अप्रैल 2025 को 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की थी. इसके बाद ट्रंप ने बुधवार को 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने की घोषणा की है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
Zee News Desk, रिपोर्टिंग और डेस्क टीम का एक मजबूत हिस्सा है, जो आपके लिए विश्वसनीय खबरें पेश करता है.
... और पढ़ें
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.