Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 Date Live: चुनाव आयोग मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा 2 बजे होगी. विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है. चुनाव आयोग दिल्ली के विज्ञान भवन में चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त होने वाला है.
चुनाव के ऐलान के बाद दिल्ली में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी. सत्तारूढ़ आप की नजर हैट्रिक पर है, उसने 2015 में 67 और 2020 में 62 सीटों पर जीत का परचम लहराया था. बीजेपी पिछले दो विधानसभाओं में डबल डिजिट में नहीं पहुंच पाई है. चुनाव एक ही चरण में संपन्न कराया जा सकता है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में ये आखिरी चुनाव हो सकता है. वो 18 फरवरी को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं.
2020 में 6 जनवरी को चुनावी तारीखों का ऐलान किया गया था. 8 फरवरी को वोटिंग के बाद 11 फरवरी को वोटों की गिनती की गई थी. जिसमें आम आदमी पार्टी को बंपर जीत मिली थी. चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की कुल 70 विधानसभा सीटों में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि भाजपा ने आठ सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. यह पार्टी दिल्ली में अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी.
इससे पहले छह जनवरी को चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटरों की आखिरी लिस्ट जारी की थी. आयोग ने अपने बयान में बताया था कि कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 वोटर रजिस्टर्ड हैं. इसके अलावा इनमें से 84 लाख 49 हजार 645 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 71 लाख 73 हजार 952 महिला मतदाता हैं.
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर न्यूज़
मुजफ्फरपुर DRI की बड़ी कार्रवाई भारत-नेपाल बॉर्डर के मधवापुर से मानव बाल लदे ट्रक को पकड़ा ट्रक में लदी थी 1680 किलो मानव के बाल 80 लाख की बाल जब्त, 3 गिरफ्तार तिरुपति से लाई गई थी बाल की खेप मुर्शिदाबाद के रास्ते नेपाल, चीन, म्यांमार भेजने की थी तैयारी मुर्शिदाबाद के रहने वाले शेख अताउर रहमान, अब्दुल अजीम शेख के अलावा एक अन्य गिरफ्तार.
Gulmarg News: गुलमर्ग में एवलांच
जम्मू कश्मीर के कई इलाक़ों में भारी बर्फबारी के बीच गुलमर्ग में भयंकर एवलांच आया. हालांकि एवलांच की वजह से फिलहाल किसी नुकसान की ख़बर नहीं है..लेकिन वहां से सामने आईं तस्वीरें हैरान कर देने वाली थीं. इन तस्वीरों में साफ दिखा कि ऊंची पहाड़ियों पर से ग्लेशियर टूटा. जिसके बाद बर्फ का गुबार उठा और काफी तेज़ी से नीचे की तरफ आया. गुलमर्ग में एवलांच को देख वहां के लोग भी हैरान रह गए. राहत की बात ये थी कि एवलांच बस्ती से काफी दूर था.जिससे लोगों ने राहत की सांस ली. एवलांच को देखते ही कुछ लोग शोर मचाने लगे. जबकि कई लोग अपने मोबाइल से इसका वीडियो बनाते दिखाई दिए. जम्मू कश्मीर के कई इलाक़ों में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है और मौसम विभाग के मुताबिक वहां अगले 2 से 3 दिनों तक ऐसी ही बर्फबारी की संभावना है.
UP Crime news: ब्लैकमेल गैंग का भंडाफोड़
मुरादाबाद में एक नामचीन एक्सपोर्टर को ब्लैकमेल कर फेक वीडियो से ब्लैकमेल करने एवं परिवार को जान से मारने की धमकी देने देकर 5 लाख की रंगदारी लेने वाले गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल. ITBP का रिटायर्ड इंस्पेक्टर अनुज गंगवार फर्जी ACP बनकर बनाता था शिकार. ITBP के रिटायर्ड इंस्पेक्टर ने ही नामचीन एक्सपोर्टर के पूर्व मे रहे गनर और ड्राइवर एवं कुछ महिलाओ के साथ मिलकर बनाया था हनी ट्रैप गैंग.। ITBP से रिटायर्ड इंस्पेक्टर ने घर के बाहर लिखा रखा था ACP की नेम प्लेट. पुलिस ने मामले मे ITBP से रिटायर्ड इंस्पेक्टर, एक्सपोर्टर के पूर्व गनर एवं ड्राइवर को गिरफ्तार कर भेजा जेल. महिला की तलाश मे जुटी पुलिस.
UP IPS Transfers: आईपीएस अफसरों के तबादले
लखनऊ से खबर है जहां शासन ने 12 IPS अधिकारियों का तबादला किया है. ताजा बदलाव में कई जिलों के SP बदल गए हैं. सोमेन वर्मा - मिर्जापुर कप्तान, अमित आनंद - अमरोहा, अभिनंदन- बस्ती, गणेश साहा- मैनपुरी, संकल्प शर्मा - खीरी !!
Air Force deployed aircraft near mine collapse in Assam: असम खदान हादसा
भारतीय वायुसेना ने असम में खदान ढहने की जगह पर रेस्क्यू का काम सुविधाजनक बनाने के लिए अपने विमानों को तुरंत तैनात किया है. भारतीय वायुसेना के C-130 विमान ने विशेष उपकरणों के साथ भारतीय गोताखोरों को विशाखापत्तनम से कुंभीरग्राम पहुंचाया, जहां से उन्हें तुरंत MI-17 हेलीकॉप्टर द्वारा असम के उमरंगसो स्थित एक्सीडेंट साइट पर पहुंचाया गया.
Delhi Elections : ओवैसी ने फंसाई 'आप' की ओखला सीट
दिल्ली में चुनावी समर की तारीख का ऐलान होने के फौरन बाद असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम ने ओखला विधानसभा सीट पर उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. AIMIM ने शफाउर रहमान खान को टिकट दिया है. आपको बताते चलें कि इस सीट से आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक अमानतुल्लाह खान मैदान में हैं.
Atul Subhash Suicide: अतुल सुभाष सुसाइड केस- अतुल सुभाष की मां की अर्जी, SC ने बच्चे की कस्टड़ी पर की ये अहम टिप्पणी....
पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर आत्महत्या करने वाले AI इंजीनियर अतुल सुभाष की मां की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. अतुल की मां अंजू देवी ने अपने 4 साल के पोते की कस्टड़ी हासिल करने के लिए अर्जी दायर की है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इस मांग पर कोई आदेश देने से अभी इंकार किया है. दरअसल सुनवाई के दौरान अतुल की पत्नी निहिता सिंघानिया की ओर से कोर्ट को बताया गया कि बच्चा अभी उसके पास है.
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर पहली बार वोट डालने वाले वोटर्स की तादाद 2 लाख 80 हजार है. इसके अलावा इन सीटों पर वोटिंग के लिए 13033 पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे.
दिल्ली में विधानसभा चुनाव एक ही चरण में 5 फरवरी को चुनाव होंगे और 8 फरवरी को नतीजे जारी किए जाएंगे.
चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा,'ईवीएम में अविश्वसनीयता या किसी तरह की खामी का कोई सबूत नहीं है. ईवीएम में वायरस या बग आने का कोई सवाल ही नहीं है. ईवीएम में अवैध वोट होने का कोई सवाल ही नहीं है. कोई धांधली संभव नहीं है. उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय अलग-अलग फैसलों में लगातार यही कह रहे हैं और क्या कहा जा सकता है? ईवीएम काउंटिंग के लिए फुलप्रूफ डिवाइस है. टेम्परिंग के आरोप निराधार हैं. हम अभी बोल रहे हैं क्योंकि चुनाव के समय हम नहीं बोलते.'
#WATCH | Delhi | Election Commissioner Rajiv Kumar says, "There is no evidence of unreliability or any drawback in the EVM... There is no question of introducing a virus or bug in the EVM. There is no question of invalid votes in the EVM. No rigging is possible. High Courts and… pic.twitter.com/kwUhq7B6mK
— ANI (@ANI) January 7, 2025
राजीव कुमार ने कहा,'भारतीय मतदाता बेहद जागरूक हैं. वोटर लिस्ट को लेकर अब भी कहानियां चल रही हैं. करीब 70 चरण हैं. जिसमें राजनीतिक दल और उम्मीदवार हमारे साथ रहते हैं. जितने भी दावे और आपत्तियां आती हैं उन्हें सभी राजनीतिक दलों के साथ साझा किया जाता है. फॉर्म 7 के बिना नाम नहीं हटाया जा सकता.'
#WATCH | Delhi | Election Commissioner Rajiv Kumar says, "Indian voters are extremely aware... Stories are going around regarding electoral rolls, even now. Almost 70 steps are there...in which political parties and candidates remain with us... All the claims and objections that… pic.twitter.com/eTiea0tCS3
— ANI (@ANI) January 7, 2025
चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा,'कुछ प्रकार की चिंताएं (राजनीतिक दलों द्वारा) उठाई गई थीं. कहा गया कि मतदाता सूची में गलत तरीके से नाम जोड़े और हटाए गए हैं. यह भी कहा गया कि कुछ समूहों को निशाना बनाया जा रहा है और उनके नाम हटाए जा रहे हैं. ईवीएम के बारे में जवाब देने के बाद भी - यह कहा गया कि ईवीएम में हेरफेर किया जा सकता है.'
रेप के मामले में कई वर्षों से जेल में कैद आसा राम बापू को अंतरिम जमानत मिल गई है. सुप्रीम कोर्ट ने 2013 के बलात्कार मामले में मेडिकल आधार पर आसाराम बापू को अंतरिम जमानत दे दी है. सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि आसाराम सबूतों से छेड़छाड़ करने की कोशिश नहीं करेंगे और अंतरिम जमानत पर रिहा होने के बाद अपने अनुयायियों से नहीं मिलेंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा,'आज यहां 'भारतपोल' का शुभारंभ किया गया है. भारतपोल हमारे देश की अंतर्राष्ट्रीय जांच को एक नए युग में ले जाएगा. सीबीआई इंटरपोल के साथ काम करने वाली एकमात्र एजेंसी थी लेकिन भारतपोल के शुभारंभ से हर भारतीय एजेंसी और सभी राज्यों की पुलिस आसानी से इंटरपोल से जुड़ सकेगी. हम अंतर को पाटने और अपराध को कंट्रोल करने के लिए कुशलता से काम करने में सक्षम होंगे.'
#WATCH | Delhi | Union Home Minister and Minister of Cooperation Amit Shah says, "'Bharatpol' has been launched here today. Bharatpol will take our country's international investigations to a new era. CBI was the only agency identified to work with the Interpol but with the… https://t.co/FtVN6IuMNf pic.twitter.com/vy2IspbSgo
— ANI (@ANI) January 7, 2025
केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 35 सीबीआई अधिकारियों/कर्मचारियों को पुलिस पदक प्रदान किए, जिन्हें विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक से सम्मानित किया गया है.
#WATCH | Delhi | Union Home Minister and Minister of Cooperation, Amit Shah presents Police Medals to 35 CBI officers/officials, who have been awarded the President’s Police Medals for Distinguished Service and Union Home Minister’s Medal for Excellence in Investigation. pic.twitter.com/YwVCamhnIb
— ANI (@ANI) January 7, 2025
गृह मंत्री अमित शाह ने भारत मंडपम में 'भारतपोल' पोर्टल को लॉन्च कर दिया है.
#NewsPunch | अपराधियों की अब खैर नहीं !
गृहमंत्री अमित शाह करेंगे आज #BHARATPOL पोर्टल लॉन्च !
देखें पूरी रिपोर्ट #News_Punch में अभी जुड़ें : https://t.co/9yfhST4JBq@HMOIndia | @CBIHeadquarters | @AnchorKritika pic.twitter.com/kpPPGs2kUG
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) January 7, 2025
चीन शिन्हुआ न्यूज ने ट्वीट किया है कि मंगलवार दोपहर तक 53 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 62 अन्य घायल हुए हैं. यह भूकंप शिजांग स्वायत्त क्षेत्र के शिगाजे शहर के डिंगरी काउंटी में सुबह 9:05 बजे (बीजिंग समयानुसार) आया, जिसकी तीव्रता 6.8 थी.
अहमदाबाद गुजरात के बाद अब महाराष्ट्र में HMPV का पहला केस मिल गया है. बताया जा रहा है कि नागपुर यहां पर 2 बच्चों में यह खतरनाक वायरस पाया गया है. एक बच्चे की उम्र 7 और दूसरे की 14 वर्ष बताई जा रही है. इन दो केसों के बाद भारत में HMPV के कुल केस 7 हो गए हैं.
तिब्बत नेपाल बॉर्डर पर आए भूकंप में अब तक 36 लोगों की मौत हो गई है.
इसी साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों का ऐलान आ जा सकता है. बताया जा रहा है कि इस संबंध चुनाव आयोग मंगलवार को दोपहर 2 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेगा और दिल्ली चुनाव के बारे में तमाम जानकारी साझा की जाएगी.
बिहार में बीपीएससी की परीक्षा को परीक्षा दोबारा कराने की मांग को लेकर अड़े छात्रों का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. आज यानी मंगलवार को इस मामले पर देश की सबसे बड़ी अदालत में होगी. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है परीक्षा में बड़े स्तर पर धांधली हुई है. याचिका में परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाया गया है और सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में जांच की मांग की गई है. याचिका में प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठीचार्ज के लिए जिम्मेदार जिले के एसपी और डीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के ज़रिए बनाए गए 'भारतपोल' पोर्टल का शुभारंभ करेंगे. इसका मकसद कानून प्रवर्तन एजेंसियों को साइबर और वित्तीय अपराधों में अंतरराष्ट्रीय पुलिस की सहायता करना है. साइबर अपराध, वित्तीय अपराध, ऑनलाइन कट्टरता, संगठित अपराध, मादक पदार्थों की तस्करी और मानव तस्करी समेत अंतरराष्ट्रीय अपराधों के बढ़ते प्रभाव के कारण आपराधिक जांच में त्वरित और वास्तविक समय पर अंतरराष्ट्रीय सहायता की आवश्यकता है.
बिहार के रहने वाले स्थानीय निवासी दिनेश कुमार सिंह कहते हैं,'जब मैं ब्रश कर रहा था तो अचानक कुर्सी और पंखा हिलने लगा; सभी लोग सड़क की ओर भागे.'
#WATCH | Sheohar, Bihar | A local, Dinesh Kumar Singh says, "Suddenly the chair and fan started shaking; everyone rushed towards road..." pic.twitter.com/3dgXHvqUYM
— ANI (@ANI) January 7, 2025
बिहार के शिवहर में भूकंप के झटके महसूस किए गए, रिक्टर पैमाने पर 7.1 की तीव्रता वाला भूकंप आज 06:35:16 IST पर नेपाल के लोबुचे से 93 किमी उत्तर पूर्व में आया.
#WATCH | Earthquake tremors felt in Bihar's Sheohar as an earthquake with a magnitude of 7.1 on the Richter Scale hit 93 km North East of Lobuche, Nepal at 06:35:16 IST today pic.twitter.com/D3LLphpHkU
— ANI (@ANI) January 7, 2025
काठमांडू की रहने वाली मीरा अधिकारी कहती हैं,'मैं उस समय सो रही थी (जब भूकंप आया). बिस्तर हिल रहा था और मुझे लगा कि मेरा बच्चा बिस्तर हिला रहा है, मैंने ज़्यादा ध्यान नहीं दिया लेकिन खिड़की के हिलने से मुझे लगा कि यह भूकंप है. फिर मैंने जल्दी से अपने बच्चे को बुलाया और घर से बाहर निकलकर खुले मैदान में आ गई.'
Nepal | Meera Adhikari, a resident of Kathmandu, says, "I was sleeping at the time (when earthquake struck). The bed was shaking and I thought my child was moving the bed, I didn’t pay that much attention but the shaking of window prompted me that it’s an earthquake. I then… pic.twitter.com/oGRkKcbqLp
— ANI (@ANI) January 7, 2025
मंगलवार सुबह मध्य नेपाल में जोरदार भूकंप महसूस किया गया. सुबह करीब 6.50 बजे भूकंप के झटके से काठमांडू हिल गया. लोग सुरक्षा के लिए अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के कारण अभी तक किसी नुकसान की खबर नहीं है. भूकंप पड़ोसी जिलों में भी महसूस किया गया. हालांकि, भूकंप की तीव्रता समेत अन्य विवरण अभी तक पता नहीं चल पाए हैं.
#WATCH | Kathmandu | An earthquake with a magnitude of 7.1 on the Richter Scale hit 93 km North East of Lobuche, Nepal at 06:35:16 IST today: USGS Earthquakes pic.twitter.com/MnRKkH9wuR
— ANI (@ANI) January 7, 2025
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
Zee News Desk, रिपोर्टिंग और डेस्क टीम का एक मजबूत हिस्सा है, जो आपके लिए विश्वसनीय खबरें पेश करता है.
... और पढ़ें
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.