India Pakistan Conflict Live updates in hindi: भारत-पाकिस्तान ने 3-4 दिनों से जारी तनाव के बाद अब सीजफायर की घोषणा कर दी गई है, हालांकि भारतीय सेना ने इसके कुछ ही घंटों बाद बताया कि पाकिस्तना की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया. भारत ने कहा कि यह दोनों देशों के बीच बनी सहमति का घोर उल्लंघन है और अगर ऐसा होता है तो सेना इसके लिए कड़े कदम उठाने पर मजबूर होगी. भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने देर रात इंटरनेशनल बॉर्डर समेत नियंत्रण रेखा पर सीजफायर का उल्लंघन करने की निंदा की. उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकतों का सैन्य बलों को दृढ़ता से जवाब देने के लिए कहा गया है. पंजाब के अमृतसर में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी है, लेकिन इलाके को अभी भी अलर्ट पर रखा गया है. जम्मू शहर समेत पंजाब के फिरोजपुर और पठानकोट में फिलहाल किसी ड्रोन अटैक या गोलीबारी की खबर नहीं देखी गई है. यह स्थिति सामान्य बनी है.
यूक्रेनी राष्ट्रपित वोलोदमीर जेलेंस्की ने सीजफायर की उम्मीद जताई
Russia Ukraine War Update: रूस-यूक्रेन से जुड़ी बड़ी खबर आई है. यूक्रेनी राष्ट्रपित वोलोदमीर जेलेंस्की ने सीजफायर की उम्मीद जताई है. जेलेंस्की ने कहा कि वो इसके लिए तुर्की में रूसी प्रेसिडेंट का इंतजार करेंगे. खबर है कि दोनों मिलने को भी तैयार हो गए हैं.
बाड़मेर में सुनी गई सायरन की आवाज
India Pakistan Conflict: राजस्थान के बाड़मेर में पूर्ण ब्लैकआउट के बीच एहतियाती सायरन की आवाज सुनी गई.
#WATCH | Rajasthan: Precautionary sirens amid complete blackout can be heard in Barmer.
(Visuals deferred by an unspecified time) pic.twitter.com/LIW3E1TbHo
— ANI (@ANI) May 11, 2025
India Pakistan Conflict: एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा
एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा, '8 मई को स्थानीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होकर, कई पाकिस्तानी मानवरहित एरियल सिस्टम, ड्रोन, लड़ाकू वाहनों ने कई IAF ठिकानों पर हमला किया. इनमें जम्मू, उधमपुर, पठानकोट, अमृतसर, बठिंडा, डलहौजी, जैसलमेर शामिल थे. ये लगभग एक साथ हुए और वे लहरों में आए. हमारी सभी एयर डिफेंस गन और अन्य प्रणालियां उनका इंतज़ार कर रही थीं. इन सभी लहरों को हमारे प्रशिक्षित दल ने अपने पास मौजूद एयर डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल करके बेअसर कर दिया और उनमें से कुछ का इस्तेमाल हमारी विरासत प्रणालियों जैसे कि पिकोरा, IAF SAMAR का इस्तेमाल करके किया गया. इन घुसपैठों और पाकिस्तान की तरफ से इन बड़े हमलों से ज़मीन पर कोई नुकसान नहीं हुआ.'
India Pakistan Conflict: एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा
एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा,' 8 और 9 तारीख की रात को, 22:30 बजे से ही, हमारे शहरों पर ड्रोन, मानव रहित हवाई वाहनों का बड़े पैमाने पर हमला हुआ, जो श्रीनगर से शुरू होकर नलिया तक गया... हम तैयार थे और हमारी हवाई रक्षा तैयारियों ने सुनिश्चित किया कि जमीन पर या दुश्मन द्वारा नियोजित किसी भी लक्षित लक्ष्य को कोई नुकसान न हो... एक संतुलित और संतुलित प्रतिक्रिया में, हमने एक बार फिर लाहौर और गुजरांवाला में सैन्य प्रतिष्ठानों, निगरानी रडार साइटों को निशाना बनाया... ड्रोन हमले सुबह तक जारी रहे, जिनका हमने मुकाबला किया. जबकि ड्रोन हमले लाहौर के नज़दीक कहीं से किए जा रहे थे, दुश्मन ने अपने नागरिक विमानों को भी लाहौर से उड़ान भरने की अनुमति दी थी, न केवल उनके अपने विमान बल्कि अंतर्राष्ट्रीय यात्री विमान भी, जो काफी असंवेदनशील है और हमें अत्यधिक सावधानी बरतनी पड़ी...'
India Pakistan Conflict: मुरीदके जैसे नापाक जगहों ने सालों से अजमल कसाब और डेविड हेडली जैसे कुख्यात लोगों को जन्म दिया
DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, 'इसने सीमा पार आतंकवादी परिदृश्य पर बहुत ही परिश्रमपूर्वक और सूक्ष्म स्तर पर कार्रवाई शुरू की तथा आतंकवादी शिविरों और प्रशिक्षण स्थलों की पहचान की. कई जगहें सामने आईं, लेकिन जैसे-जैसे हमने और विचार-विमर्श किया, हमें एहसास हुआ कि इनमें से कुछ आतंकी केंद्र अब मौजूद नहीं थे और हमसे प्रतिशोध के डर से पहले ही खाली कर दिए गए थे... वहां 9 शिविर थे, जिनसे आप सभी परिचित हैं, तथा हमारी विभिन्न खुफिया एजेंसियों ने उसकी पुष्टि की. इनमें से कुछ PoJK में थे, जबकि कुछ अन्य पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित थे. लश्कर-ए-तैयबा का गढ़ मुरीदके जैसे नापाक स्थानों ने वर्षों से अजमल कसाब और डेविड हेडली जैसे कुख्यात लोगों को जन्म दिया है.'
India Pakistan Conflict: नौ आतंकी ठिकानों पर किए गए हमलों में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए
डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा '... उन नौ आतंकी ठिकानों पर किए गए हमलों में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए, जिनमें यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदासिर अहमद जैसे उच्च मूल्य के लक्ष्य शामिल थे, जो आईसी 814 के अपहरण और पुलवामा विस्फोट में शामिल थे. इसके तुरंत बाद पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखा का भी उल्लंघन किया गया और हमारे दुश्मन की अनिश्चित और घबराई हुई प्रतिक्रिया नागरिकों, बसे हुए गांवों और गुरुद्वारों जैसे धार्मिक स्थलों की संख्या से स्पष्ट थी, जो दुर्भाग्य से उनके हमले में मारे गए, जिससे कई लोगों की जान चली गई. भारतीय वायु सेना ने इन हमलों में इनमें से कुछ शिविरों पर हमला करके एक प्रमुख भूमिका निभाई और भारतीय नौसेना ने सटीक हथियारों के मामले में साधन प्रदान किए। भारतीय वायु सेना के पास आसमान में हथियार थे...'
#WATCH | Delhi: DGMO Lieutenant General Rajiv Ghai says "...Those strikes across those nine terror hubs left more than 100 terrorists killed, including high value targets such as Yusuf Azhar, Abdul Malik Rauf and Mudasir Ahmed that were involved in the hijack of IC814 and the… pic.twitter.com/IeH6Je6STE
— ANI (@ANI) May 11, 2025
India Pakistan Conflict: डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा
आज शाम 6:30 बजे तीनों सेनाओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की . इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी गई. पीसी में DGMO भी मौजूद भी रहे. इस दौरान डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, 'आप सभी अब तक उस क्रूरता और नृशंस तरीके से परिचित हो चुके हैं, जिसमें 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों की असमय हत्या कर दी गई थी. जब आप उन भयावह दृश्यों और परिवारों के दर्द को जोड़ते हैं, जो राष्ट्र ने हमारे सशस्त्र बलों और निहत्थे नागरिकों पर हाल ही में हुए कई अन्य आतंकवादी हमलों के साथ देखा, तो हम जानते थे कि एक राष्ट्र के रूप में हमारे संकल्प को एक और दमदार बयान देने का समय आ गया है. ऑपरेशन सिंदूर की अवधारणा आतंक के अपराधियों और योजनाकारों को दंडित करने और उनके आतंकी ढांचे को नष्ट करने के स्पष्ट सैन्य उद्देश्य के साथ की गई थी. मैं यहां जो नहीं कह रहा हूं, वह भारत का अक्सर कहा जाने वाला दृढ़ संकल्प और आतंक के प्रति उसकी असहिष्णुता है.'
थोड़ी देर में तीनों सेनाओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस, ऑपरेशन सिंदूर की दी जाएगी जानकारी, DGMO रहेंगे मौजूद
India Pakistan Conflict: थोड़ी देर में तीनों सेनाओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने वाली है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी जाएगी. पीसी में DGMO भी मौजूद रहेंगे.
India Pakistan Conflict: IPLजल्द ही फिर से शुरू किया जाएगा...राजीव शुक्ला
IPL 2025 पर BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, 'अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है. BCCI अधिकारी स्थिति पर काम कर रहे हैं. टूर्नामेंट को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया था, और कल युद्ध विराम हुआ. टूर्नामेंट जल्द ही फिर से शुरू किया जाएगा.'
पंजाब में कल से सभी स्कूल-कॉलेज खुलेंगे
India Pakistan Conflict: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा के बाद पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि राज्य में सभी बंद स्कूल और कॉलेज कल (12 मई) से खुल जाएंगे. उन्होंने कहा सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कहा, 'पंजाब भर में सभी शैक्षणिक संस्थान - स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय कल से फिर से खुलेंगे. नियमित कक्षाएं और परीक्षाएं शैक्षणिक कार्यक्रम के अनुसार चलेंगी. हमें अपने बहादुर सशस्त्र बलों पर बेहद गर्व है.
एलजी मनोज सिन्हा ने राइफलमैन सुनील कुमार को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की
India Pakistan Conflict: जम्मू और कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने राइफलमैन सुनील कुमार को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की गोलाबारी के दौरान कर्तव्य निभाते हुए अपना जीवन बलिदान कर दिया.
#WATCH | Jammu | Jammu & Kashmir LG Manoj Sinha pays his last respect to Rifleman Sunil Kumar, who laid down his life in the line of duty, during the shelling by Pakistan, in the RS Pura sector. pic.twitter.com/j0JkXLQcA6
— ANI (@ANI) May 11, 2025
'भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों पर प्रहार करके करारा जवाब दिया'... राजनाथ सिंह बोले
Indian Pakistan Tensions: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 'भारतीय सेना ने शौर्य और पराक्रम के साथ-साथ संयम का भी परिचय देते हुए पाकिस्तान के अनेक सैन्य ठिकानों पर प्रहार करके करारा जवाब दिया है. हमने केवल सीमा से सटे सैन्य ठिकानों पर ही नहीं कार्रवाई की बल्कि भारत की सेनाओं की धमक उस रावलपिंडी तक सुनी गई जहाँ पाकिस्तानी फौज का हेडक्वार्टर मौजूद है.'
India Pakistan Conflict: पाकिस्तानी रक्षा मंत्री बोले, भारत के साथ हो सकती है वार्ता
सीजफायर के बाद पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि भारत के साथ कश्मीर, सिंधु जल संधि और आतंकवाद प्रमुख मुद्दे बने हुए हैं. पड़ोसी देश के साथ भविष्य में होने वाली किसी भी बातचीत में इनको लेकर चर्चा की जा सकती है.
India Pakistan Conflict: जारी है ऑपरेशन सिंदूर
भारतीय वायुसेना ने 'X' पर एक पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है. वायुसेना ने कहा कि एयरफोर्स को जो टास्क दिया था वह अभी भी जारी है.
The Indian Air Force (IAF) has successfully executed its assigned tasks in Operation Sindoor, with precision and professionalism. Operations were conducted in a deliberate and discreet manner, aligned with National Objectives.
Since the Operations are still ongoing, a detailed…
— Indian Air Force (@IAF_MCC) May 11, 2025
PM Meeting: पीएम मोदी ने की बैठक
पीएम मोदी ने आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, NSA अजीत डोभाल और CDS समेत सेना के तीन प्रमुखों के साथ मीटिग की.
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7, LKM में एक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल, सीडीएस, तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद रहे। pic.twitter.com/rHtCmisrX6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2025
India Pakistan Conflict: अमृतसर में बजेंगे सायरन
पंजाब के अम-तसर में सामान्य गतिविधियां शुरू करने के लिए सायरन बजेंगे. इसको लेकर DG ने कहा,' आप एक छोटा सायरन सुनेंगे. इसका अर्थ है कि हम अपनी सामान्य गतिविधियां फिर से शुरू कर सकते हैं. आपके सहयोग के लिए धन्यवाद.'
Donald Trump: भारत-पाकिस्तान के साथ व्यापार बढ़ाने की सोच रहे ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के सीजफायर का ऐलान करने के बाद अब एया पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह दोनों देशों की तारीफ कर रहे हैं और उनके साथ व्यापार बढ़ाने की बात कर रहे हैं. ट्रंप ने लिखा,' मुझे भारत और पाकिस्तान के मजबूत और अडिग नेतृत्व पर बहुत गर्व है, क्योंकि उनके पास यह जानने और समझने की शक्ति, बुद्धि और धैर्य है कि वर्तमान आक्रमण को रोकने का समय आ गया है, जो इतने सारे लोगों की मृत्यु और विनाश का कारण बन सकता था. लाखों अच्छे और निर्दोष लोग मारे जा सकते थे. आपकी विरासत आपके बहादुर कार्यों से बहुत बढ़ गई है. मुझे गर्व है कि अमेरिका आपको इस ऐतिहासिक और वीरतापूर्ण निर्णय पर पहुंचने में मदद करने में सक्षम था. जबकि चर्चा भी नहीं हुई, मैं इन दोनों महान राष्ट्रों के साथ व्यापार को काफी हद तक बढ़ाने जा रहा हूं. इसके अतिरिक्त मैं आप दोनों के साथ मिलकर यह देखने के लिए काम करूंगा कि क्या हजार साल के बाद कश्मीर के संबंध में कोई समाधान निकाला जा सकता है. भगवान भारत-पाकिस्तान के नेतृत्व को अच्छी तरह से किए गए काम के लिए आशीर्वाद दें.'
India Pakistan Conflict: जम्मू शहर में सामान्य स्थिति
भारत-पाकिस्तान के सीजफायर के बाद जम्मू शहर में स्थिति सामान्य दिख रही है. यहां रात के समय गोलीबारी या किसी ड्रोन अटैक की सूचना नहीं मिली.
#WATCH | J&K | Situation seems normal in Jammu city. No drones, firing or shelling was reported during the night. pic.twitter.com/Hu4JSo1dQv
— ANI (@ANI) May 11, 2025
India Pakistan Conflict: दिल्ली एयरपोर्ट पर एडवाइजरी जारी
दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से यात्रियों के लिए ट्रेवपल एडवाइजरी जारी की गई है. यात्रियों को जरूरी जानकारी के लिए ऑफीशियल अपडेट पर ध्यान देने की बात कही गई है.
Delhi Airport operations issues travel advisory. pic.twitter.com/jcbrqmHyh7
— ANI (@ANI) May 10, 2025
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
मोहम्मद अमजद शोएब पूर्णिया से निकलकर दिल्ली में पत्रकारिता कर रहे हैं. वे जर्नलिज्म में पोस्ट ग्रेजुएट हैं. देश की सियासत, इतिहास और साहित्य में गहरी रुचि रखते हैं. अमजद निष्पक्षता और ईमानदारी के स... और पढ़ें
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.