trendingNow12752376
Hindi News >>देश
Advertisement

India Pakistan Ceasefire violations live: गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र में बैठक की

India Pakistan Ceasefire Violation Live Update: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर आज ही सहमति बनी थी. सीजफायर पर दोनों  देशों ने सहमति जताई थी है. लेकिन, पाकिस्तान ने नापाक हरकत करते हुए कुछ ही घंटे बाद सीजफायर का उल्लंघन कर दिया है.  

India Pakistan Ceasefire violations live: गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र में बैठक की
Md Amjad Shoab|Updated: May 11, 2025, 12:48 AM IST
Share
LIVE Blog

Ind vs Pak Ceasefire Violation Live Updates: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर आज ही सहमति बनी थी. सीजफायर पर दोनों  देशों ने सहमति जताई थी है.  लेकिन, पाकिस्तान ने कुछ ही घंटे बाद  नापाक हरकत करते हुए सीजफायर का उल्लंघन कर दिया है. पाकिस्तान ने श्रीनगर समेत कई इलाकों में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी शुरू कर दी और कई इलाकों में भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए कई पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए.

भारतीय विदेश मंत्रालय ने शाम करीब 6 बजे प्रेसी कॉन्फ्रेंस में की थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया था कि, 'पाकिस्तान के DGMO की तरफ से शनिवार शाम 3.35 बजे बातचीत की पहल की गई.  शाम 5.00 बजे दोनों तरफ से सभी मोर्चों पर गोलीबारी रोक दी गई.  विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, 'पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) ने आज दोपहर 15:35 बजे भारतीय DGMO को फोन किया. उनके बीच सहमति बनी कि दोनों पक्ष भारतीय मानक समयानुसार 1700 बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे. आज दोनों पक्षों को इस सहमति को लागू करने के निर्देश दिए गए हैं. सैन्य संचालन महानिदेशक 12 मई को 1200 बजे फिर से बात करेंगे.'

 

Read More
{}{}