19 September Aaj Ki Taza Khabar Live: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की महाराजगंज सांप्रदायिक हिंसा मामले में पुलिस ने शुक्रवार को 26 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने यह जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की गिरफ्तारियों को मिलाकर अब तक दोनों समुदायों के कुल 87 लोग गिरफ्तार हुए हैं. इससे पूर्व गुरुवार रात तक पुलिस ने राम गोपाल मिश्र हत्याकांड के छह अभियुक्तों सहित कुल 61 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें गुरुवार को पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए सरफराज व तालिम भी शामिल हैं. शुक्रवार को जिले की सभी मस्जिदों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई. जिले के सभी बाजारों में शाम को चहल पहल व आवागमन शुरू हो गया है. बहराइच शहर में कुछ धार्मिक जुलूस भी निकले हैं, जिससे अमन चैन कायम होने की पुष्टि होती दिख रही है. हलांकि तनाव का सबब बने महाराजगंज बाजार में अब भी रौनक वापस नहीं लौटी है. यहां मकानों पर ध्वस्तीकरण नोटिस चस्पा होने से बुलडोजर कार्यवाही की आशंका में लोग सहमे हुए हैं.
एक क्लिक में पढ़ें आज की ताजा खबर:-
- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 19 अक्टूबर को राजस्थान के सीकर के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. यात्रा के दौरान, वह सीकर में सोभासरिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के रजत जयंती वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्षता करेंगे.
- विदेश राज्य मंत्री, पबित्रा मार्गेरिटा (MoS PM) राष्ट्रपति महामहिम प्रबोवो सुबिआंतो और उपराष्ट्रपति महामहिम के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए 19-20 अक्टूबर 2024 तक इंडोनेशिया गणराज्य की आधिकारिक यात्रा पर आएंगी. 20 अक्टूबर 2024 को जकार्ता में जिब्रान राकाबुमिंग राका.
- सपा प्रमुख अखिलेश यादव 19 अक्टूबर को सुबह 11 बजे धुले सीट पर जनसभा करेंगे.
- नई दिल्ली - केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान रबी अभियान-2024 के लिए कृषि पर राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. 19 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे होने वाले इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री रामनाथ ठाकुर भी मौजूद रहेंगे.
- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत शनिवार को संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने के लिए मथुरा आएंगे और 10 दिनों तक मंदिर नगरी में रहेंगे. लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शनिवार को दोपहर 3 बजे रांची के डोरंडा स्थित शौर्य सभागार में संविधान सम्मान सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
- विहिप तेलंगाना ने हिंदू मंदिरों पर हमलों को रोकने में तेलंगाना सरकार की लापरवाही की निंदा करते हुए 19 अक्टूबर को राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है। विरोध प्रदर्शन तेलंगाना के सभी जिला केंद्रों में निर्धारित है.
- दिल्ली शराब नीति से संबंधित सीबीआई द्वारा दायर मामले की सुनवाई कल राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी.
- पूर्व कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के मामले की सुनवाई कल राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी.
- वाराणसी - ज्ञानवापी मामला - कोर्ट मामले की अगली सुनवाई 19 अक्टूबर को करेगा। 19 अक्टूबर को अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी अपना पक्ष रखेगी। हिंदू पक्ष का दावा है कि केंद्रीय गुंबद के नीचे शिवलिंग है। मुख्य गुंबद के नीचे 100 फीट शिवलिंग होने का दावा है। हिंदू पक्ष ने परिसर में शेष जगह की खुदाई कर एएसआई सर्वे की मांग की है। मुस्लिम पक्ष ने खुदाई कर एएसआई सर्वे का विरोध किया है.
देश-दुनिया की तमाम ताजा खबरों को जानने के लिए पढ़ते रहिए हमारे जी न्यूज का लाइव ब्लॉग.