आज की ताजा खबर (07 दिसंबर 2024) लाइव: उत्तराखंड सरकार जल्द ही दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों पर हरित उपकर (ग्रीन सेस) लगाएगी. एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि यह राशि 20 रुपये से लेकर 80 रुपये तक होगी तथा यह वाणिज्यिक और निजी वाहनों दोनों पर समान रूप से लागू होगी. अधिकारी ने बताया कि दोपहिया, इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाहन, उत्तराखंड में पंजीकृत वाहन और एंबुलेंस तथा फायर ब्रिगेड जैसी आवश्यक सेवाओं में लगे वाहनों को छूट दी जाएगी.
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने शनिवार को कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा. मायावती ने कहा कि उसने बांग्लादेश के मुद्दे पर चुप्पी साध ली है लेकिन मुस्लिम वोट के लिए ‘संभल संभल’ चिल्ला रही है. मायावती ने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस संभल में हुई हिंसा की आड़ में मुस्लिम मतदाताओं को रिझाने की कोशिश में लगी हुई हैं.
मुंबई: युवक ने पोर्श से फुटपाथ के पास खड़ी कई मोटरसाइकिल को टक्कर मारी
मुंबई के बांद्रा इलाके में कथित तौर पर 19 वर्षीय लड़के ने तेज रफ्तार पोर्श कार से शनिवार तड़के फुटपाथ के पास खड़ी कई मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. उसने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने 19 वर्षीय ध्रुव गुप्ता के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है और उसके रक्त के नमूने परीक्षण के लिए भेजे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि घटना के समय वह शराब के नशे में था या नहीं. उन्होंने कहा कि ध्रुव एक प्रमुख व्यवसायी का बेटा है. (भाषा)
दिल्ली: पटरी के पास शराब पी रहे दो भाई ट्रेन की चपेट में आए, एक की मौत
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में रेलवे पटरी के पास शराब पी रहे दो भाइयों में से 36 वर्षीय एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई जबकि दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि सोनू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके भाई मोनू (34) का जीटीबी अस्पताल में इलाज जारी है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
कांग्रेस 'परजीवी पार्टी' है: नड्डा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस एक 'परजीवी पार्टी' है और कहा कि यह पार्टी चुनाव जीतने के लिए क्षेत्रीय दलों पर निर्भर रहती है. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस एक परजीवी पार्टी है. परजीवी पार्टी वह होती है जो पेड़ से लता की तरह चिपकी रहती है और पेड़ से ताकत लेकर खड़ी होने की कोशिश करती है. यह उस पेड़ को सुखा देती है.' उन्होंने कहा कि वह उस पार्टी को भी 'डूबा' देती है जिसके सहारे वह खड़ी होती है. तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश का उदाहरण देते हुए नड्डा ने कहा कि कांग्रेस वहीं जीतती है जहां क्षेत्रीय पार्टी उसे चुनाव जितवाती है. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस पार्टी बैसाखियों पर खड़ी पार्टी है.'
भारतीय आर्कबिशप को कार्डिनल बनाएंगे पोप फ्रांसिस
भारत के लिए यह बहुत गर्व की बात है कि आर्कबिशप जॉर्ज कूवाकड को परम पावन पोप फ्रांसिस द्वारा कार्डिनल बनाया जाएगा. भारत सरकार ने इस समारोह को देखने के लिए केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल भेजा था. समारोह से पहले भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने परम पावन पोप फ्रांसिस से भी मुलाकात की: PMO
It is a matter of immense pride for India that Archbishop George Koovakad will be created as a Cardinal by His Holiness Pope Francis.
The Government of India sent a delegation led by Union Minister Shri George Kurian to witness this Ceremony.
Prior to the Ceremony, the Indian… pic.twitter.com/LPgX4hOsAW
— PMO India (@PMOIndia) December 7, 2024
दिल्ली : गर्भवती महिला की हत्या कर शव हरियाणा में दफनाने का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने सात महीने की गर्भवती महिला की हत्या कर उसके शव को हरियाणा में दफनाने के आरोप में 19 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि इस मामले में महिला के प्रेमी सहित दो लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. उसने बताया कि आरोपी की पहचान हरियाणा के सोनीपत निवासी सोहित उर्फ ऋतिक के रूप में हुई है. (भाषा)
जान गंवाने वाली महिला के परिवार से मिलेंगे अल्लू अर्जुन
अभिनेता अल्लू अर्जुन ने कहा, 'संध्या थिएटर में जो घटना हुई वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं संध्या थिएटर गया था. मैं पूरा सिनेमा भी नहीं देख पाया क्योंकि मेरे प्रबंधकों ने भीड़ के कारण मुझे जाने को कहा था. मुझे अगली सुबह इस घटना के बारे में बताया गया. मैं हैरान रह गया. जब मैंने सुना कि यह हुआ है, तो हम सभी स्तब्ध रह गए. सुकुमार सर भी ऐसी घटना सुनकर निराश हुए. यह दिखाने के लिए कि हम उनका समर्थन करते हैं, हमने उन्हें 25 लाख रुपये दिए हैं. हम उन्हें कुछ समय देना चाहते हैं. मैं बाद में उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलूंगा. हम हमेशा उनके साथ रहेंगे और परिवार का समर्थन करने की कोशिश करेंगे...' (ANI)
दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिर 'खराब' श्रेणी में पहुंची, एक्यूआई 233
राष्ट्रीय राजधानी में तीन दिनों की राहत के बाद शनिवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिर से 'खराब' श्रेणी में पहुंच गई. शहर का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शनिवार को शाम चार बजे 233 दर्ज किया गया. शुक्रवार के यह 197 दर्ज किया गया था जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है.
PM मोदी को जान से मारने की धमकी
मुंबई पुलिस को शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी वाला एक संदेश मिला. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि जिस नंबर से यह संदेश भेजा गया था, उसका पता राजस्थान के अजमेर में लगाया गया है और संदिग्ध को पकड़ने के लिए तुरंत पुलिस की एक टीम वहां भेजी गई. उन्होंने बताया कि ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन पर तड़के प्राप्त व्हाट्सएप संदेश में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ‘आईएसआई’ के एजेंट का जिक्र करते हुए मोदी को निशाना बनाकर बम विस्फोट करने की साजिश की बात कही गई. अधिकारी ने बताया कि जांच अधिकारियों को संदेह है कि संदेश भेजने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त है या उसने शराब पी रखी थी. उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है.
राज्यसभा में कांग्रेस सांसद के बेंच से बरामद नकदी पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, 'राज्यसभा में कल प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में चर्चा हुई और राज्यसभा के अध्यक्ष व भारत के उपराष्ट्रपति ने इस विषय को सामने रखा... ये एक गंभीर विषय है जिस पर जांच होनी चाहिए.'
#WATCH बीकानेर, राजस्थान: राज्यसभा में कांग्रेस सांसद के बेंच से बरामद नकदी पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, "राज्यसभा में कल प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में चर्चा हुई और राज्यसभा के अध्यक्ष व भारत के उपराष्ट्रपति ने इस विषय को सामने रखा... ये एक गंभीर विषय है जिस पर… pic.twitter.com/kFXadyzpr3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 7, 2024
बिहार: अस्पताल में भर्ती हुए खान सर
बिहार के लोकप्रिय यूट्यूबर 'खान सर' की तबीयत बिगड़ गई है. डीहाइड्रेशन और थकान के कारण उन्हें पटना के प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इस बीच, बिहार पुलिस ने खान सर की गिरफ्तारी के बारे में सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों का खंडन किया है.
यूपी सरकार ने लगाया एस्मा, सभी विभागों में छह महीने तक हड़ताल पर रोक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने उत्तर प्रदेश आवश्यक सेवा रखरखाव अधिनियम के तहत अगले छह महीने के लिए अपने विभागों, निगमों और स्थानीय प्राधिकरणों में हड़ताल और प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई के प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि आगामी महीनों में राज्य में दिव्य एवं भव्य महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है तथा अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रम भी प्रस्तावित हैं. शुक्ला ने कहा कि महाकुंभ आने वाले श्रद्धालुओं और लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए यह कदम उठाए गए हैं. हालांकि, उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) ने इस कदम को 'अलोकतांत्रिक' करार दिया है. (भाषा)
हरियाणा कांग्रेस की बैठक, प्रभारी दीपक बाबरिया ने ली हार की जिम्मेदारी
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर शनिवार को प्रदेश कांग्रेस के नेताओं की बैठक हुई. करीब दो घंटे तक चली बैठक में प्रभारी दीपक बाबरिया ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा भेज दिया है. बाबरिया के मुताबिक, 10 से 15 सीटों पर टिकट वितरण में गलती हुई. उन्होंने ईवीएम में धांधली और सरकारी तंत्र के दुरुपयोग के भी आरोप लगाए. बाबरिया ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट जाने पर भी फैसला लिया जा सकता है.
रिपोर्ट: राहुल मिश्रा
सीआईएसएफ देश के हवाई अड्डों की निगरानी बढ़ाएगा , बनाई स्पेशल यूनिट
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने देश के सभी 68 नागरिक हवाई अड्डों पर तैनात विमानन सुरक्षा समूह (एएसजी) के लिए एक आंतरिक गुणवत्ता नियंत्रण इकाई (आईक्यूसीयू) बनाई है. इस इकाई का मकसद विश्व स्तरीय सुरक्षा प्रक्रियाओं और प्रौद्योगिकी की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है. सीआईएसएफ के अनुसार, आईक्यूसीयू विमानन सुरक्षा नियंत्रण केंद्र (एएससीसी) के अंतर्गत कार्य करेगा. एएससीसी को भी हाल ही में शुरू किया गया है. इसका उद्घाटन 22 जुलाई, 2023 को गृह मंत्री अमित शाह ने किया था. (IANS)
असम: शर्मा ने मंत्रिमंडल का विस्तार किया, चार नए मंत्रियों ने शपथ ली
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चार विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने यहां श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में चार प्रशांत फूकन, कौशिक राय, कृष्णेंदु पॉल और रूपेश गोआला को मंत्री पद की शपथ दिलाई. इस अवसर पर मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य मौजूद थे. (भाषा)
केंद्रीय मंत्री को रंगदारी की धमकी, दिल्ली पुलिस और झारखंड के डीजीपी को जानकारी दी
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने शनिवार को कहा कि उन्हें फिरौती के लिये धमकी मिली है और उन्होंने इस संबंध में दिल्ली पुलिस और झारखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को जानकारी दी है. सेठ ने कहा कि शुक्रवार को उनके मोबाइल फोन पर एक अज्ञात नंबर से संदेश आया जिसमें 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी. संदेश भेजने वाले कथित तौर पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है.
ईवीएम के मुद्दे पर विरोध दर्ज कराने के लिए विपक्षी विधायक सत्र के पहले दिन नहीं लेंगे शपथ
- महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) के सदस्यों ने राज्य के चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए शनिवार को विधानसभा के तीन दिवसीय विशेष सत्र के पहले दिन विधायक के तौर पर शपथ नहीं लेने का फैसला किया. राज्य विधानमंडल के निचले सदन का विशेष सत्र आज यहां सुबह 11 बजे शुरू हुआ.
- मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तथा अजित पवार सहित सत्तारूढ़ दलों के कई सदस्यों ने विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ली. हालांकि, विपक्षी दल कांग्रेस, शिवसेना (उबाठा) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के सदस्यों ने शपथ नहीं लेने का फैसला किया. विधान भवन परिसर में शिवसेना (उबाठा) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, ‘‘एमवीए ने आज सदन की सदस्यता की शपथ नहीं लेने का फैसला किया है. जब कोई सरकार इतने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आती है तो जश्न मनाया जाता है. सवाल उठता है कि उसे जो जनादेश मिला है, वह जनता ने दिया है या ईवीएम और भारत निर्वाचन आयोग ने.
- उन्होंने कहा कि विपक्ष सोलापुर के मालशिरस विधानसभा क्षेत्र के मरकडवाडी गांव में कर्फ्यू और गिरफ्तारियों का भी विरोध कर रहा है जहां ग्रामीणों ने मतपत्रों के जरिए ‘‘दोबारा चुनाव’’ की मांग की है. उन्होंने कहा, ‘‘हम शपथ नहीं ले रहे हैं, लोगों के मन में जो शंकाएं हैं उन पर संज्ञान ले रहे हैं. pti
सिक्किम विश्वविद्यालय ने मासिक धर्म पर छात्राओं को एक दिन के अवकाश की अनुमति दी
- सिक्किम विश्वविद्यालय ने मासिक धर्म के दौरान छात्राओं को हर माह एक दिन के अवकाश की अनुमति दी है. एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई. सिक्किम विश्वविद्यालय छात्र संघ (एसयूएसए) द्वारा पिछले माह एक प्रतिवेदन दिया गया था जिसके बाद सिक्किम विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार लक्ष्मण शर्मा ने चार दिसंबर को इस आशय की अधिसूचना जारी की. केंद्रीय विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने कहा, ‘‘कुलपति ने सिक्किम विश्वविद्यालय की छात्राओं/महिलाओं को परीक्षाओं को छोड़कर मासिक धर्म पर हर माह एक दिन के अवकाश की अनुमति दी है.
उद्धव के सहयोगी ने बाबरी मस्जिद संबंधी पोस्ट किया, सपा ने एमवीए से बाहर निकलने का निर्णय लिया
- महाराष्ट्र में शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे के एक करीबी सहयोगी द्वारा बाबरी मस्जिद ढहाये जाने और संबंधित अखबार के विज्ञापन की सराहना किये जाने के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) ने शनिवार को विपक्षी महा विकास अघाडी (एमवीए) गठबंधन से बाहर निकलने की घोषणा की. महाराष्ट्र विधानसभा में समाजवादी पार्टी के दो विधायक हैं.
- सपा की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख अबू आजमी ने कहा, “शिवसेना (उबाठा) द्वारा बाबरी मस्जिद को ढहाये जाने के लिए लोगों को बधाई देते हुए एक अखबार में विज्ञापन दिया गया था. उनके (उद्धव ठाकरे के) सहयोगी ने भी मस्जिद को ढहाये जाने की सराहना करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया है.” आजमी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “हम एमवीए छोड़ रहे हैं. मैं (समाजवादी पार्टी अध्यक्ष) अखिलेश सिंह यादव से बात कर रहा हूं.”
- शिवसेना (उबाठा) के विधान पार्षद मिलिंद नार्वेकर ने बाबरी मस्जिद ढहाये जाने की घटना पर पोस्ट किया था, जिसके जवाब में सपा ने यह कदम उठाया. नार्वेकर ने मस्जिद ढहाये जाने की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके साथ ही शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे का कथन लिखा, “मुझे उन लोगों पर गर्व है जिन्होंने यह किया. ” शिवसेना (उबाठा) सचिव ने पोस्ट में उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और खुद की तस्वीरें भी पोस्ट कीं. आजमी ने कहा, “अगर एमवीए में कोई भी ऐसी भाषा बोलता है, तो भाजपा और उनके बीच क्या अंतर है? हमें उनके साथ क्यों रहना चाहिए? PTI
महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र शुरू, सीएम फडणवीस.. दोनों डिप्टी सीएम ने ली शपथ
महाराष्ट्र की नवगठित 288 सदस्यीय विधानसभा का तीन दिवसीय विशेष सत्र शनिवार को शुरू हो गया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली. वहीं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली.
#WATCH | Mumbai: Maharashtra CM Devendra Fadnavis took the oath of MLA at the special session of the Maharashtra Legislative Assembly.
(Source: Maharashtra Assembly) pic.twitter.com/oknxXAdyhI
— ANI (@ANI) December 7, 2024
तीन दिनों तक चलेगा महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र
- महाराष्ट्र विधानसभा का तीन दिवसीय विशेष सत्र शनिवार से शुरू हो रहा है. इस सत्र में नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. कालिदास कोलंबकर को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है. वह सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे. भाजपा से नवनिर्वाचित विधायक पराग अलवानी ने कहा कि सत्र का माहौल काफी अच्छा होने वाला है. क्योंकि महाराष्ट्र की जनता ने पहली बार किसी गठबंधन को इतना बड़ा बहुमत दिया है. आज सभी विधायकों का शपथ ग्रहण होगा. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा.
- विधायकों में बहुत उत्साह होगा. क्योंकि, कई विधायक दोबारा चुन कर आए हैं और कुछ इस बार नए चेहरे भी नजर आएंगे. मुझे लगता है कि विपक्षी पार्टियों के विधायक अच्छे कामों के लिए सहयोग करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि महायुति को जनता ने अच्छा बहुमत दिया है. हमारी सरकार बनी है. गृह विभाग किसके पास रहेगा. यह तो पार्टी के वरिष्ठ नेता तय करेंगे. मैं बस यह कहना चाहता हूं कि डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे नाराज नहीं हैं, वह खुश हैं.
28 नए नवोदय विद्यालय खोलेगी केंद्र सरकार
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने नवोदय विद्यालय योजना के अंतर्गत देश के वंचित जिलों में 28 नवोदय विद्यालय (एनवी) स्थापित करने को मंजूरी दे दी है. इससे 15,680 छात्रों को फायदा होगा. पीएम मोदी ने इस योजना की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप स्कूली शिक्षा समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. इसी कड़ी में हमारी सरकार ने देशभर में 28 नए नवोदय विद्यालयों को मंजूरी दी है. इससे आवासीय और गुणवत्तापूर्ण स्कूली शिक्षा का बड़े दायरे में विस्तार होगा.
शिवसेना विधायक बोले- शिंदे गठबंधन के बारे में जो फैसला लेंगे हम साथ हैं
- महाराष्ट्र की नई सरकार का तीन दिवसीय विशेष सत्र शनिवार से शुरू हो रहा है. यह सत्र सोमवार तक चलेगा, इसमें विधानसभा चुनाव में निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. इस बीच शिवसेना के वरिष्ठ नेता और विधायक उदय सामंत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने बताया कि नव निर्वाचित विधायकों का आज विधान भवन में शपथ समारोह है. तीन दिन का यह अधिवेशन है. इसमें विधानसभा अध्यक्ष का भी चुनाव होने की उम्मीद है. इस अधिवेशन में चुनकर आए 288 विधायकों का शपथ समारोह है.
Live Breaking News: लाइव ब्लॉग 7 दिसंबर 2024
महाराष्ट्र में अब नई सरकार रफ्ता-रफ्ता रफ्तार पकड़ रही है. लेकिन अभी भी गृह विभाग को लेकर उठापटक बरकरार है. इसी बीच 288 नए विधायकों को शपथ लेने के लिए शनिवार से तीन दिन का विशेष सत्र शुरू हो रहा है. कालिदास कोलंबकर प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किए जा चुके हैं. उधर किसान नेताओं की तरफ से सरकार पर बातचीत शुरू करने का दबाव है. अब गेंद सरकार के पाले में है. पीएम मोदी BAPS कार्यकर्ता स्वर्ण महोत्सव को संबोधित करेंगे. बिहार के पटना में बीपीएससी छात्रों का धरना तो खत्म है लेकिन उनकी मांगें बरकरार हैं. संभल पर भी निगाहें बनी रहेंगी.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.