Today News in Hindi: पहलगाम हमले के दूसरे दिन भारत ने इसके लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार माना है. पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारत ने 5 बड़े फैसले लिए हैं. इसमें 65 साल पुरानी सिंधु जल संधि को रोका गया है. अटारी चेक पोस्ट बंद कर दिया गया है. वीजा बंद कर दिया गया और उच्चायुक्तों को हटा दिया है. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पहलगाम के बैसरन में मंगलवार को बड़ा आतंकी हमले में इस 26 लोगों की मौत के बाद अब भारत आर-पार के मूड में है. जिस तरह आतंकियों ने चुन-चुनकर पर्यटकों को निशाना बनाया. इस हमले से पूरे देश में आक्रोश है. आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हिंदू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद से देशभर में गुस्से का माहौल है. हर कोई आतंकियों के खिलाफ सख्त अभियान की मांग कर रहा है. पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उच्च स्तरीय सीसीएस बैठक की अध्यक्षता करने के कुछ ही घंटों बाद, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई है. यह बैठक गुरुवार को 24 अप्रैल को होनी है. यह घोषणा पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की गई है, जिसमें उन्होंने पुष्टि की है कि राष्ट्रीय सुरक्षा चर्चा का मुख्य विषय होगी. उन्होंने लिखा, "प्रधानमंत्री मोहम्मद शाहबाज शरीफ ने आज शाम को भारत सरकार के बयान पर प्रतिक्रिया देने के लिए गुरुवार सुबह 24 अप्रैल को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई है."
UNSC ने की आतंकी हमले की निंदा
युनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल ( UNSC) ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की है. इसको लेकर UNSC ने एक बयान जारी करते हुए आतंकवाद को अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए सबसे गंभीर खतरों में से एक बताया
पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन
लंदन में भारतीय समुदाय के सदस्यों ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान एक सदस्य ने कहा, हम भारतीयों का समर्थन करने के लिए यहां हैं. मैं भारतीय यहूदी हूं. यहां हमारे पास एक बड़ा यहूदी समुदाय है, जो हमेशा भारत का समर्थन करता है क्योंकि हमारे दुश्मन एक ही हैं. इस्लामी कट्टरपंथ पूरी दुनिया में है. 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल को इसका सामना करना पड़ा और जब मैंने देखा कि यह भारत में हुआ तो मुझे इसकी याद आ गई.'
#WATCH | London, UK | Members of the Indian community staged a protest outside the Pakistan High Commission in London, condemning the #PahalgamTerroristAttack.
A member of the Indian diaspora says, "We are here to support the Indians. I'm Indian Jewish, and we have a big Jewish… pic.twitter.com/oR8xwd0qaU
— ANI (@ANI) April 26, 2025
भारत का पाकिस्तान को नोटिस, सिंधु जल संधि को निलंबित करने के बारे में सूचित किया
सिंधु जल संधि के निलंबन से पाकिस्तान की कृषि अर्थव्यवस्था पर पड़ेगी तगड़ी मार... विशेषज्ञ
Indus Water Treaty: सिंधु जल संधि (आईडब्ल्यूटी) को निलंबित करने के भारत के फैसले से पाकिस्तान की कृषि अर्थव्यवस्था पर गंभीर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. विशेषज्ञों ने महत्वपूर्ण जल डेटा साझाकरण बाधित होने, प्रमुख फसल मौसमों के दौरान पाकिस्तान को पानी की आपूर्ति कम होने और कृषि क्षेत्र को भारी नुकसान होने की आशंका जताई है. हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि सिंधु नदी जल संधि को निलंबित करने का दीर्घकालिक प्रभाव इस पर निर्भऱ करेगा कि पश्चिमी नदियों के पानी का पूर्ण उपयोग करने के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे को विकसित करने में भारत को एक दशक या उससे अधिक समय लग सकता है. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों के मारे जाने के बाद भारत सरकार ने दशकों पुरानी सिंधु जल संधि को निलंबित करने का फैसला किया है.
बंगाल: शुभेंदु अधिकारी ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवार से मुलाकात की
पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने पहलगाम हमले में मारे गए बितान अधिकारी के परिवार से बृहस्पतिवार को मुलाकात की और उम्मीद जताई कि केंद्र व राज्य सरकार दोनों ही जल्द शोक संतप्त परिवार के लिए अलग-अलग आर्थिक सहायता की घोषणा करेंगी. अधिकारी, दक्षिण कोलकाता के बैसनभघाटा इलाके में मृतक के घर पहुंचे, जहां उन्होंने बितान की पत्नी शोहिनी और परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की. इस दौरान अधिकारी ने उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया और किसी भी सहायता के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो नेताओं अग्निमित्रा पॉल और रुद्रनील घोष के संपर्क विवरण साझा किए. अधिकारी ने परिवार के सदस्यों से मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा, 'मुझे उम्मीद है कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही तुरंत आर्थिक सहायता मुहैया कराएंगी.'
विपक्ष ने सरकार को कोई भी कार्रवाई करने के लिए पूरा समर्थन दिया है...सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के बाद बोले राहुल गांधी
दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के बाद, लोकसभा नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, 'सभी ने पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा की. विपक्ष ने सरकार को कोई भी कार्रवाई करने के लिए पूरा समर्थन दिया है.'
पाकिस्तान में भारत के उच्च आयोग के बाहर हंगामा, गेट तोड़ने की कोशिश की
पाकिस्तान में भारत के उच्च आयोग के बाहर हंगामा हुआ. प्रदर्शनकारियों ने गेट तोड़ने की कोशिश की और भारत विरोधी नारेबाजी की. इस्लामाबाद स्थित भारतीय दूतावास से जानबूझकर सिक्योरिटी फोर्स हटाए गए.
पहलगाम हमले पर सर्वदलीय बैठक शुरू, सरकार ले सकती है बड़ा फैसला
पहलगाम हमले पर सर्वदलीय बैठक शुरू हो गई है. बैठक में सत्तापक्ष और विपक्ष के कई नेता शामिल हैं. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, निर्मला सीतारमण, कांग्रेस की तरफ अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी समेत सत्तापक्ष और विपक्ष के नेता शामिल हैं.
पाकिस्तान ने बीएसएफ के जवान को पकड़ा, गलती के पार कर गया बॉर्डर, वापस लाने की कोशिशें जारी
पहलगाम हमले के बीच भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से बड़ी खबर आई है. जम्मू-कश्मीर के फिरोजपुर में मौजूद भारत-पाक बॉर्डर पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) का एक जवान गलती से पाकिस्तान की सीमा में चला गया. इसके बाद पाकिस्तानी फौजियों ने उन्हें पकड़ लिया. फिलहाल उन्हें लाने की कोशिश जारी है. इस सिलसिले में बीएसफ और पाक रेंजर्स के बीच बातचीत चल रही है.
बताया जा रहा है कि फिरोजपुर के ममदोट सेक्टर में गलती से सीमा पर कर गया बी एस एफ जवान को पाक रेंजर्स ने पकड़ लिया है. ममदोट में जलो के बी ओ पी एरिया में बीएसएफ के दो जवान किसान गार्ड किसान के साथ तार के पार कंबाइन मशीन के साथ गए थे. तो एक जवान गलती से सीमा पार कर गया. मौके पे आए पाक रेंजर्स ने उसकी राइफल कब्जे में कर उसे अपने साथ ले गए. रात में बीएसएफ और पाक रेंजर्स की फ्लैग मीटिंग हुई लेकिन बेनतीजा रही बी एस एफ अभी भी अपना जवान वापिस लाने के लिए प्रयास कर रही है और अभी high level मीटिंग कर रही है.
मोदी के बयान से पाकिस्तान में दहशत, भारत के लिए एयरस्पेस किया बंद
Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. इसका असर पाकिस्तान के आम नागरिकों पर पड़ा है. इस बीच, पाकिस्तान ने एयर स्पेस को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए भारत के लिए एयरस्पेस बंद करने का ऐलान किया. पाकिस्तान ने सभी एयरलाइंस के लिए एयरस्पेस बंद किया है.
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात करने के लिए नॉर्थ ब्लॉक से रवाना हुए। pic.twitter.com/wCWt0y8jo5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2025
PM Modi Bihar Visit Live: अब समय आ गया है, आतंकियों को मिट्टी में मिला दिया जाए, पीएम मोदी ने मंच से भरी हुंकार, देखें वीडियो;-
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi strongly criticised the Pahalgam terror attack while addressing a public meeting in Bihar's Madhubani
He says, "Today, on the soil of Bihar, I say to the whole world, India will identify, trace and punish every terrorist and their backers.… pic.twitter.com/216kBwOryv
— ANI (@ANI) April 24, 2025
PM Modi Bihar Visit Live: अब आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है...पीएम मोदी की हुंकार
22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने मासूम लोगों को जिस बेरहमी से मारा है उससे कोटि-कोटि देशवासी दुखी है. सभी पीड़ित परिवारों के इस दुख में पूरा देश उनके साथ खड़ा है. जिन घायलों को अभी इलाज चल रहा है वो जल्द स्वस्थ हो इसके लिए भी सरकार प्रयास कर रही है. साथियों इस आतंकी हमले में किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने अपना भाई खोया तो किसी ने अपना जीवन साथी खोया है. उनमें से कोई बांग्ला बोलता था, कोई कन्नड़ बोलता था, कोई मराठी था, कोई ओड़िया था, कोई गुजरात था तो कोई यहां बिहार का लाल था. अब समय आ गया है कि आतंकियों को मिट्टी में मिला दिया जाए.
PM Modi LIVE: हमने देखा है कि पंचायतों ने कैसे सामाजिक भागीदारी को सशक्त किया है. बिहार, देश का पहला राज्य था जहां महिलाओं को पंचायत में 50% आरक्षण की सुविधा दी गई. आज बहुत बड़ी संख्या में गरीब, दलित, महादलित, पिछड़े और अति पिछड़े समाज की बहन-बेटियां बिहार में जन-प्रतिनिधि बनकर सेवाएं दे रही हैं. यही सच्चा सामाजिक न्याय है, यही सच्ची सामाजिक भागीदारी है.
PM Modi LIVE: संसद में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण मिला- पीएम
बिहार में दलित, पिछड़ी और महादलित समाज की बेटियां पंचायतों में चुन कर आ रही हैं और अपनी भागीदारी कर रही हैं. लोकतंत्र ज्यादा से ज्यादा भागीदारी से ही समृद्ध होता है. इसी सोच के साथ लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का कानून बनाया गया है. इसका लाभ हर राज्य की महिलाओं को होगा. हमारी बहन-बेटियों को ज्यादा प्रतिनिधित्व मिलेगा.
PM Modi LIVE: 2 लाख से ज्यादा ग्राम पंचायत को इंटरनेट से जोड़ा - पीएम
पीएम ने कहा कि आज राष्ट्रकवि दिनकर जी का जन्मदिन है और मैं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं. बिहार वो धरती है जहां से पूज्य बापू ने सत्याग्रह का विस्तार किया था. बापू को पूरा विश्वास था कि जब तक बिहार का पूर्ण विश्वास नहीं होगा तब तक पूरे देश का विकास नहीं हो पाएगा. देश में पंचायती राज के पीछे यह भावना है. पिछले दशकों में पंचायतों को सशक्त करने के लिए कदम उठाए गए. तकनीक के माध्यम से भी पंचायत को मजबूत किया गया. 2 लाख से ज्यादा ग्राम पंचायत को इंटरनेट से जोड़ा गया.
PM Modi LIVE: पीएम ने मौन रख पहलगाम में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि
मधुबनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मौन रख पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी. पीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपनी बात प्रारंभ करने से पहले मैं आप सबसे से एक प्रार्थना करना चाहता हूं कि आप जहां हैं वहीं अपने स्थान पर बैठे रहकर ही, खड़े होने की जरुरत नहीं है, बैठ कर ही 22 तारीख को जिन परिवारजनों को हमने खोया है उनको श्रद्धांजलि देने के लिए कुछ पल हम अपने स्थान पर बैठ कर ही मौन रखेंगे और अपने अराध्य देव का स्मरण करेंगे.
पीएम मोदी ने बिहार के मधुबनी में विजेताओं को विशेष श्रेणी राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2025 प्रदान किए. इनमें क्लाइमेट एक्शन स्पेशल पंचायत अवार्ड (CASPA), आत्म निर्भर पंचायत स्पेशल अवार्ड (ANPSA) और पंचायत क्षमा निर्माण सर्वोत्तम संस्थान पुरस्कार (PKNSSP) शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मधुबनी में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण और शहरी दोनों) और दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) के तहत वित्तीय सहायता वितरित की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मधुबनी में अमृत भारत एक्सप्रेस और नमो भारत रैपिड रेल को हरी झंडी दिखाई.
#WATCH | PM Modi confers Special Category National Panchayat Awards 2025 to the winners, in Madhubani, Bihar.
These include the Climate Action Special Panchayat Award (CASPA), the Atma Nirbhar Panchayat Special Award (ANPSA), and the Panchayat Kshamta Nirman Sarvottam Sansthan… pic.twitter.com/sr8wNetzgZ
— ANI (@ANI) April 24, 2025
Pahalgam Terror Attack Live: उधमपुर में सेना का एक जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया. उधमपुर के डुडू बसंतगढ़ इलाके में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है.
पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकी
दोनों आतंकवादियों में से एक आदिल गौरी श्रेणी A+++ है जिस पर 10 लाख का इनाम है और वह पाकिस्तानी आतंकवादी है तथा आसिफ शेख जो दक्षिण कश्मीर का स्थानीय आतंकवादी है, श्रेणी A+ है जिस पर 5 लाख का इनाम है. हमले के समय बैसरन में मौजूद सभी स्थानीय लोगों से पहलगाम पुलिस पूछताछ कर रही है. हमले तक पूरे कश्मीर में 500 से अधिक लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है और 2000 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है.
Pahalgam Terror Attack Live: कांग्रेस की सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "कांग्रेस की सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग को स्वीकार करते हुए सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है. हमें उम्मीद है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी इस बैठक में शामिल होंगे. यह इस देश की एकता, सुरक्षा और अखंडता पर सीधा हमला है, इस गंभीर हमले के सभी पहलुओं पर CWC की बैठक में चर्चा की जाएगी. आज महत्वपूर्ण बात यह है कि पूरा देश इन निहत्थे पर्यटकों के लिए न्याय की उम्मीद कर रहा है ..."
#WATCH | Delhi: Congress leader Pawan Khera says, "Accepting Congress's demand to call an all-party meeting, the government has called an all-party meeting today. We hope that Prime Minister Modi will attend this meeting, considering the seriousness of the matter. This is a… pic.twitter.com/r0AJfHc5UF
— ANI (@ANI) April 24, 2025
Pahalgam Attack News Live Updates: पेंटागन के अधिकारी ने पहलगाम आतंकी हमले पर भरी हुंकार
पहलगाम आतंकी हमले पर बोलते हुए माइकल रुबिन, पूर्व पेंटागन अधिकारी ने बताया 'यही वह बात है जो 7 अक्टूबर 2023 को हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमले के समय हुई थी. यह खास तौर पर यहूदियों के खिलाफ था और सिर्फ यहूदियों के खिलाफ ही नहीं, बल्कि उन सबसे उदार यहूदियों के खिलाफ था जो गाजा पट्टी के साथ शांति और सामान्य स्थिति चाहते थे. एक छुट्टी मनाने वाले रिसॉर्ट, मध्यम वर्ग के हिंदुओं को निशाना बनाकर, यह स्पष्ट है कि पाकिस्तानी अब वही रणनीति अपना रहे हैं. यह पाकिस्तान के लिए उतना ही सफल होना चाहिए जितना हमास के लिए था. और स्पष्ट रूप से, अब भारत का कर्तव्य है कि वह पाकिस्तान और पाकिस्तान की ISI के साथ वैसा ही करे जैसा इजरायल ने हमास के साथ किया था. अब समय आ गया है कि ISI के नेतृत्व को खत्म कर दिया जाए और उन्हें एक नामित आतंकवादी समूह के रूप में माना जाए और मांग की जाए कि भारत का सहयोगी हर देश, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का सहयोगी हर देश ऐसा ही करे..."
#WATCH | Washington DC | #PahalgamTerroristAttack | "That is exactly what went on when October 7th 2023 Hamas attack on Israel. It was directed specifically against Jews and not only against Jews, but among the most liberal Jews who were most prone to wanting peace and normalcy… pic.twitter.com/0jyt93OiYx
— ANI (@ANI) April 24, 2025
Pahalgam Attack News Live: भारत ने पाकिस्तान के राजनयिक को किया तलब
भारत ने कल रात दिल्ली में पाकिस्तान के शीर्ष राजनयिक साद अहमद वराइच को तलब किया और अपने सैन्य राजनयिकों के लिए औपचारिक अवांछित व्यक्ति नोट सौंपा: सूत्र.
India summoned Pakistan's top diplomat, Saad Ahmad Warraich, in Delhi last night, and handed over the formal Persona non grata note for its military diplomats: Sources
— ANI (@ANI) April 24, 2025
#WATCH | Visuals from outside the High Comission of Pakistan at Shantipath, Delhi.
The Defence, Military, Naval, and Air Advisors in the Pakistani High Commission in New Delhi are declared persona non grata in response to the #PahalgamTerroristAttack. They have a week to leave… pic.twitter.com/POm35jdUCo
— ANI (@ANI) April 24, 2025
दिल्ली के शांतिपथ स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर से दृश्य
नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग में रक्षा, सैन्य, नौसेना और वायु सलाहकारों को पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में अवांछित व्यक्ति घोषित किया गया है. उनके पास भारत छोड़ने के लिए एक सप्ताह का समय है.
Pahalgam Attack News Live: शुभम द्विवेदी का पार्थिव शरीर कानपुर पहुंचा
शुभम द्विवेदी का पार्थिव शरीर कानपुर स्थित उनके आवास पर लाया गया. शुभम द्विवेदी 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हो गए थे.
#WATCH | Uttar Pradesh | The mortal remains of Shubham Dwivedi brought to his residence in Kanpur.
Shubham Dwivedi was killed in the #PahalgamTerrorAttack, which took place on the 22nd of April. pic.twitter.com/rqGWHVXmfr
— ANI (@ANI) April 24, 2025
आज दिन भर के अदालत के मामले;-
26/11 के आतंकवादी हमलों में मंसूर तहव्वुर राणा की याचिका पर पैलेस हाउस कोर्ट ने सुरक्षित रखने का आदेश दिया. कोर्ट आज आदेश सुनाएगा. अभी एनआईए की कस्टडी में मौजूद तहुव्वर राणा ने अपने परिवार से संपर्क करने वालों को इजाजत दे दी है. सूत्रों के मुताबिक आज इन कैमरा प्रोसीडिंग (बांगड़ा रूम में हुई सुनवाई) में एनआईए ने राणा की शिकायत का विरोध किया. एनआईए की ओर से कहा गया है कि जांच अहम चरण में है. ऐसे में अगर उसे किसी दोस्त से बातचीत की इजाजत मिलती है तो वो कुछ अहम जानकारी लाइक कर सकता है.
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के दोषी बलवंत सिंह राजोआना की समय से पहले रिहाई की मांग SC सुनवाई पर. राजोआना करीब 29 साल जेल में बंद है. करीब 12 साल से उनकी दया याचिका लंबित है. उसने दया के दावेरे में हो रही देरी का हवाला देते हुए रिहाई की मांग की है.
पिछली सुनवाई में SC ने राजोआना की दया याचिका पर केंद्र सरकार को 18 मार्च तक निर्णय लेने की बात कही थी. कोर्ट ने साफ किया कि वो सरकार केंद्र को आखिरी मौका दे रही है. या तो इस दर्मियान सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया अन्यथा अदालत ने इस फाइल की मेरिट पर सुनवाई को खत्म कर दिया.
सुप्रीम कोर्ट सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की सुनवाई पर सुनवाई. आजम खान ने अपनी याचिका में राज्य सरकार पर राजनीतिक मोड़ की भावना से काम करने का आरोप लगाते हुए यूपी के बाहर पद की मांग की है.
यूनिवर्सिटी में जातिगत भेदभाव को लेकर मुस्लिम याचिका पर एससी सुनवाई. रोहित वेमुला और प्लाया तड़वी की मां की ओर से ये मूर्तियां खोदी गई हैं. इन दोनों की आत्महत्या के पीछे आध्यात्मिक संस्थानों में जातिगत भेदभाव को जिम्मेदार बताया गया था. एससी में इस याचिका पर केंद्र और नामांकन को नोटिस जारी किया गया है.
निर्वाण क्षेत्र में केवल एक अभ्यर्थी के चुनावी मैदान में सूरत की शरण में उसे निर्विरोध घोषित करने के नियमों को चुनौती दी गई है. इसके तहत अगर किसी भी इलेक्ट्रोरेक्टर क्षेत्र में केवल एक ही उम्मीदवार बचा रहता है - उसे बाकी सभी नामांकितों के नामांकन से हटा दिया जाता है या बाकी सभी नामांकितों द्वारा वापस ले लिया जाता है तो उसे निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया जाता है. कोर्ट ने इस याचिका को केंद्र और चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया था.
2019 में जामिया इलाके में सीएए विरोधी प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के मामले में शरजील इमाम की याचिका पर दिल्ली एचसी सुनवाई हुई. शरजील इमाम नेनिचली कोर्ट की ओर से लगाए गए आरोप के आदेश को दिल्ली HC में चुनौती दी गई है. हाई कोर्ट ने शरजील इमाम की याचिका पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
साकेत कोर्ट ने 7 मार्च को शरजील इमाम पर 11 लोगों के खिलाफ आरोप तय किए थे.
कस्टी जोसेफ के पूर्व राष्ट्रपति बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट कल आदेश सुनाएगा. इस मामले में दिल्ली पुलिस की ओर से कोर्ट को अपना आदेश देना है, यानी कोर्ट को तय करना है कि इस रिपोर्ट को स्वीकार किया जाए या नहीं. दिल्ली पुलिस ने ब्रिजेश भूषण के खिलाफ साक्ष्य और मुलाकात की और स्टार्स के कोर्ट में दिए गए बयान का हवाला देते हुए कैंसिलेशन रिपोर्ट को खारिज कर दिया.
आज दिन भर की बड़ी बातें
आतंकवादी हमले से संबंधित स्थिति पर आज सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी. गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सभी दलों से बात कर रहे हैं.
पहलगाम हमले के बीच कल प्रधानमंत्री मोदी मधुबनी का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री बिहार के मधुबनी में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. प्रधानमंत्री बिहार में 13,480 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
प्रधानमंत्री बिहार में अमृत भारत एक्सप्रेस और नमो भारत रैपिड रेल को हरी झंडी दिखाएंगे.
पहलगाम आतंकी हमला: कांग्रेस ने गुरुवार को सुबह 11 बजे दिल्ली में आपातकालीन सीडब्ल्यूसी बैठक बुलाई
पहलगाम आतंकी हमला: मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कल दोपहर सर्वदलीय बैठक बुलाई है. सभी प्रमुख राजनीतिक दलों, जम्मू-कश्मीर के सभी माननीय सांसदों और जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता को निमंत्रण पत्र भेजे गए हैं.
योगी आदित्यनाथ कल प्रातः 9.30 बजे (कानपुर)
पहलगाम आतंकी हमला: तमिलनाडु का 68 सदस्यीय पर्यटक दल कल पहलगाम से लौटेगा
दिल्ली में 24 अप्रैल से भीषण गर्मी की संभावना, येलो अलर्ट जारी
पंजाब: कल पूरे राज्य में बसें सड़कों से नदारद रहेंगी. कर्मचारी अपने वेतन के आंशिक वितरण और सरकार द्वारा लंबे समय से चली आ रही वित्तीय उपेक्षा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं... पंजाब रोडवेज, पनबस और पीआरटीसी के कर्मचारियों ने अपने वेतन के आंशिक वितरण और सरकार द्वारा लंबे समय से चली आ रही वित्तीय उपेक्षा के विरोध में 24 अप्रैल को राज्यव्यापी बस हड़ताल की घोषणा की है.
चीन गुरुवार को 3 अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर शेनझोउ-20 अंतरिक्ष उड़ान लॉन्च करने के लिए तैयार है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.