आज की ताजा खबर | हिंदी न्यूज 8 अगस्त 2025 - राज्यसभा की कार्यवाही दो दिन के लिए स्थगित हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की ओर से बढ़ाए गए टैरिफ के असर पर उच्चस्तरीय कैबिनेट बैठक कर रहे हैं. यह मीटिंग संसद भवन में हो रही है. गृहमंत्री अमित शाह बिहार के सीतामढ़ी स्थित पुनौराधाम में जनक मंदिर के पुनर्विकास कार्य की आधारशिला रखेंगे. कांग्रेस यूपी के काकोरी से जय हिंद यात्रा शुरू करेगी और राहुल गांधी बेंगलुरु के फ्रीडम पार्क में चुनाव आयोग के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हुए. सुप्रीम कोर्ट में जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की याचिका पर सुनवाई होगी. शिमला के संजौली मस्जिद केस की सुनवाई शुक्रवार को जिला अदालत में होगी. देश की हर खबर के लिए इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें.
आयोजित किया गया कार्यक्रम
भारत-पाकिस्तान सीमा के पास के स्कूलों में पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालने के लिए रक्षाबंधन पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान छात्रों ने पेड़-पौधों और वृक्षों को रक्षासूत्र बांधा. छात्रों ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि जिस तरह सुरक्षा बल सीमाओं की रक्षा करते हैं, उसी तरह पेड़ भी स्वच्छ हवा प्रदान करके हमारी रक्षा करते हैं. कार्यक्रम के दौरान, बच्चों ने पौधों को राखी बांधी और सभी से इस रक्षाबंधन पर एक-दूसरे और पर्यावरण की रक्षा के लिए ऐसे ही कदम उठाने का आग्रह किया.
दिल्ली की सीएम ने दिया बयान
| दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विधानसभा में 'दिल्ली स्कूल शिक्षा (शुल्क निर्धारण और विनियमन में पारदर्शिता) विधेयक, 2025 पारित होने पर कहा, "दिल्ली की जनता और अभिभावकों का 52 साल का वनवास आज खत्म हुआ। 1973 के बाद पहली बार कोई ऐसी सरकार दिल्ली में आई जिसने ये साहस… pic.twitter.com/oJTPdNQccU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2025
पारित हुआ विधेयक
दिल्ली स्कूल शिक्षा (फीस निर्धारण एवं विनियमन में पारदर्शिता) 2025 विधेयक दिल्ली विधानसभा में पारित हुआ।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2025
किसान नेता ने की पीएम की सराहना
किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के फैसले की कड़ी निंदा की है और इसे बेहद निंदनीय करार दिया. किसान नेता ने शुक्रवार को आईएएनएस से बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान की सराहना की है, जिसमें प्रधानमंत्री ने गुरुवार को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि हमारे लिए अपने किसानों का हित सर्वोच्च प्राथमिकता है. पीएम मोदी ने कहा था कि भारत अपने किसानों, पशुपालकों और मछुआरे भाई-बहनों के हितों के साथ कभी भी समझौता नहीं करेगा, और मैं जानता हूं व्यक्तिगत रूप से मुझे बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी, लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं. मेरे देश के किसानों के लिए, मेरे देश के मछुआरों के लिए, मेरे देश के पशुपालकों के लिए आज भारत तैयार है. किसानों की आय बढ़ाना, खेती पर खर्च कम करना, आय के नए स्रोत बनाना, इन लक्ष्यों पर हम लगातार काम कर रहे हैं.
राहुल गांधी के आरोपों पर बोले केंद्रीय मंत्री
| जोधपुर: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "यदि राहुल गांधी ने ये बयान दिया है तो उनको भारत की चुनाव प्रक्रिया और संविधान प्रदत्त व्यवस्थाओं की सामान्य जानाकरी भी नहीं है। वे संविधान की पुस्तक जेब में तो रखते हैं… pic.twitter.com/ZTjl4ZKrZq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2025
कांग्रेस सांसद ने उठाया SIR का मुद्दा
| दिल्ली: कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कहा, "...हमने SIR की टाइमिंग पर सवाल उठाया है क्योंकि बारिश का समय है और उत्तर बिहार के कई भाग बाढ़ में डूबे हुए हैं... हमने प्रक्रिया की बात की क्योंकि 'डॉग' और 'कार' का भी सर्टिफिकेट बन रहा… pic.twitter.com/91STsGEnKr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2025
निर्वाचन अधिकारी ने लिखा तेजस्वी यादव को लेटर
बिहार | निर्वाचन अधिकारी, पटना ने राजद नेता तेजस्वी यादव को लिखा - "...ऐसा लगता है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आपके द्वारा प्रदर्शित EPIC नकली है। झूठे सरकारी दस्तावेज बनाना और उनका उपयोग करना कानूनी अपराध है। आपसे अनुरोध है कि आप 16 अगस्त को शाम 5 बजे तक हमारे कार्यालय में यह… pic.twitter.com/bts8o5cdZf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2025
कांग्रेस ने बुलाई बड़ी बैठक
कांग्रेस पार्टी ने मतदाता सूची में हेराफेरी और चुनावी धोखाधड़ी के खिलाफ देशव्यापी अभियान पर चर्चा के लिए सोमवार, 11 अगस्त 2025 को शाम 4:30 बजे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) कार्यालय में सभी AICC महासचिवों, प्रभारियों और प्रमुख संगठनों के प्रमुखों की एक बैठक बुलाई है। कांग्रेस…
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2025
पीएम मोदी ने की पुतिन से बातचीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "मेरे मित्र राष्ट्रपति पुतिन के साथ बहुत अच्छी और विस्तृत बातचीत हुई। मैंने यूक्रेन पर नवीनतम घटनाक्रम साझा करने के लिए उनका धन्यवाद किया। हमने अपने द्विपक्षीय एजेंडे में प्रगति की भी समीक्षा की और भारत-रूस विशेष एवं विशेषाधिकार प्राप्त… https://t.co/ksnyQkT9Ib pic.twitter.com/SbkRy7VbZA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2025
स्कूली छात्राओं ने बांधी जवानों को राखी
जम्मू-कश्मीर: राष्ट्रीय गौरव और एकता का प्रदर्शन करते हुए, उधमपुर के स्कूली छात्रों ने देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए बीएसएफ के जवानों की कलाई पर राखी बाँधकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी सुरक्षा की कामना की।
देश भर में कल रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा। pic.twitter.com/gzwKCWvXBB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2025
बीजेपी कांग्रेस में जुबानी जंग
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है. इस मुद्दे पर कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा और केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम ने अपनी राय व्यक्त की. कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि एक समय चुनाव आयोग ने मुझसे कहा था कि हम आप लोगों को प्रजातंत्र का पार्टनर मानते हैं. वोटर लिस्ट को स्वच्छ बनाने में आप हमारी मदद कीजिए. अगर कोई गलती है तो हमें बताइए, हम उसे सही करेंगे. उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट में चुनाव आयोग से ज्यादा राजनीतिक दलों की दिलचस्पी होती है, लेकिन अगर राजनीतिक दलों को वोटर लिस्ट की जांच (स्क्रूटनी) करने की अनुमति नहीं दी जाती तो यह गलत है.
निकाले जा रहे लोग
उत्तरकाशी, उत्तराखंड: ITBP द्वारा सरकारी वाहनों से नागरिकों को हर्षिल के आपदा प्रभावित इलाके से निकाला जा रहा है।
(सोर्स: 35 बीएन ITBP, महिडांडा) pic.twitter.com/DnxFzL718W
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2025
राहुल गांधी के आरोपों पर बोले केंद्रीय मंत्री
| दिल्ली: चुनाव आयोग को लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आरोप पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, "वे हमें बिना किसी आधार और तर्क के चुनाव आयोग के बारे में सिखाते हैं... 12 जून को चुनाव आयोग ने उन्हें अपने कार्यालय में आकर तथ्यों की व्याख्या करने के लिए एक पत्र भेजा… pic.twitter.com/aHnbsW9vhr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2025
गैस की कीमतों पर बैठक में हुई चर्चा
कैबिनेट बैठक में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मध्यम वर्ग के लिए एलपीजी गैस सस्ती हो, 30,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी को मंजूरी दी गई है. साथ ही साथ कहा कि मौजूदा समय में गैस की कीमतों में उतार-चढ़ाव होता है और इसका ध्यान रखने के लिए सब्सिडी दी जाती है.
वापस लिया गया विधेयक
केंद्र ने फरवरी में लोकसभा में पेश किया गया आयकर विधेयक, 2025 वापस ले लिया है।
सरकार ने 13 फरवरी, 2025 को लोकसभा में आयकर विधेयक, 2025 पेश किया था और उसी दिन इसे जांच के लिए प्रवर समिति के पास भेज दिया गया था। प्रवर समिति ने 21 जुलाई, 2025 को अपनी रिपोर्ट लोकसभा में पेश कर दी…
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2025
सीतामढ़ी में गरजे अमित शाह
सीतामढ़ी, बिहार: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "कांग्रेस पार्टी और लालू एंड कंपनी सदन में ऑपरेशन सिंदूर का विरोध कर रहे हैं...लालू एंड कंपनी को नहीं पता कि यह नरेंद्र मोदी की सरकार है, भाजपा-NDA की सरकार है। देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने का किसी को हक नहीं है।" pic.twitter.com/OTCThllHKr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2025
सीएम ने ली जानकारी
त्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "सड़क मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। उसको खोलने के लिए हर संभव प्रयास हो रहे हैं। आज मैं ग्रामीण क्षेत्र में गया था और लोगों से मुलाकात की। परेशानी है और थोड़ी चुनौतियां भी हैं लेकिन हम हर प्रकार से लोगों का पुनर्वास… pic.twitter.com/DCQPmmHEx2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2025
सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में माता सीता के भव्य मंदिर का भूमि पूजन.. अमित शाह-नीतीश कुमार रहे मौजूद
सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में गृह मंत्री अमित शाह ने माता जानकी सीता मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया. इस धार्मिक अनुष्ठान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे. दिल्ली से विशेष रूप से आए अमित शाह ने इस पौराणिक स्थल को सीता जन्मस्थली बताते हुए इसे राम सर्किट से जोड़ने की बात कही. पुनौरा धाम में 67 एकड़ भूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण होगा, जिसकी समय-सीमा 11 महीने तय की गई है. कार्यक्रम के दौरान धाम को सुंदर रूप से सजाया गया था और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. पहले से ही यहां एक सीता मंदिर स्थित है, जिसे श्रद्धालु जन्मस्थली मानते हैं. मंदिर बनने से धार्मिक पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बल मिलने की उम्मीद है.
Cabinet Meeting: संसद भवन में कैबिनेट बैठक.. पीएम मोदी की अध्यक्षता में ट्रंप टैरिफ के असर पर चर्चा
अमेरिका की तरफ से लगाए गए नए टैरिफ के असर की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर एक उच्चस्तरीय कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं. यह मीटिंग संसद भवन में हो रही है. इस बैठक में आर्थिक और व्यापारिक प्रभावों पर चर्चा के साथ संभावित रणनीतिक कदमों पर विचार किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है.
Amit Shah Bihar Visit: सीतामढ़ी में मां जानकी मंदिर का भूमि पूजन, अमित शाह और नीतीश कुमार रहेंगे मौजूद
बिहार के सीतामढ़ी स्थित पुनौरा धाम में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मां जानकी (सीता) मंदिर के भूमि पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे. केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने जानकारी दी कि यह स्थान राम सर्किट से जुड़ा है और अब अयोध्या आने वाले श्रद्धालु पुनौरा धाम भी आएंगे. उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. पुनौरा धाम को माता सीता की जन्मस्थली माना जाता है, जिससे इसकी धार्मिक और सांस्कृतिक महत्ता और अधिक बढ़ गई है.
बेंगलुरु की 'वोट अधिकार रैली' में बोले राहुल गांधी - BJP की विचारधारा संविधान के खिलाफ, चुनाव आयोग से मांगा 10 साल का डेटा
बेंगलुरु में आयोजित 'वोट अधिकार रैली' में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने BJP पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, "BJP की विचारधारा भारत के संविधान के खिलाफ है और हर कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता संविधान की रक्षा करेगा." राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से मांग की कि पिछले 10 वर्षों की मतदाता सूचियां और मतदान की वीडियो रिकॉर्डिंग तुरंत साझा की जाए. उन्होंने जोर देकर कहा कि जनता के मताधिकार की रक्षा के लिए कांग्रेस हर स्तर पर संघर्ष करती रहेगी.
#WATCH | Bengaluru | At 'Vote Adhikaar Rally', Congress MP & LoP Lok Sabha, Rahul Gandhi says, "...BJP's ideology is against the Constitution of India. Every Congress leader and worker will protect it...Election Commission of India should give us the voter lists and video… pic.twitter.com/TerNtmzGZX
— ANI (@ANI) August 8, 2025
जम्मू में बच्चों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर BSF जवानों संग मनाया पहला रक्षाबंधन, कहा- हम भी हैं उनके परिवार
जम्मू-कश्मीर के जम्मू ज़िले में रक्षाबंधन के मौके पर बच्चों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात BSF जवानों के साथ त्योहार मनाया. यह इन बच्चों का BSF जवानों संग पहला रक्षाबंधन था. इस दौरान एक छात्रा ने कहा, "मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं कि यहां आई. हमें पता है कि जवान हमें मुश्किलों में कितनी मदद करते हैं, खासकर ऑपरेशन सिंदूर जैसे समय में. त्योहारों पर उन्हें अपने परिवार की बहुत याद आती है, इसलिए हम बच्चों ने उन्हें राखी बांधने का फैसला किया ताकि उन्हें अपनापन महसूस हो. पूरा समाज ऐसा कर सकता है. कोई भी जाकर किसी जवान को राखी बांध सकता है.
#WATCH | Jammu, J&K: Students celebrated the first Rakshabandhan with BSF Jawans at the International Border in Jammu. pic.twitter.com/2H00kWNEnK
— ANI (@ANI) August 8, 2025
बांके बिहारी कॉरिडोर पर सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद HC जाने के दिए निर्देश
सुप्रीम कोर्ट ने बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर और मंदिर ट्रस्ट पर फिलहाल अस्थायी रोक लगा दी है. शुक्रवार को अदालत ने स्पष्ट किया कि 'बांके बिहारी मंदिर न्यास अध्यादेश, 2025' के तहत गठित समिति का संचालन निलंबित किया जाएगा. साथ ही, इस अध्यादेश की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिका को हाईकोर्ट भेजा जाएगा. सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया कि जब तक हाईकोर्ट इस मामले में अंतिम फैसला नहीं देता, तब तक मौजूदा समिति स्थगित रहेगी. इस दौरान मंदिर संचालन के लिए एक अंतरिम समिति का गठन होगा, जिसकी अध्यक्षता हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश करेंगे. इसमें सरकारी अधिकारी और मंदिर के पारंपरिक संरक्षक गोस्वामी समाज के प्रतिनिधि शामिल होंगे, ताकि मंदिर की व्यवस्था निर्विघ्न चलती रहे.
चुनाव ड्यूटी करने वालों को राहत, निर्वाचन आयोग ने बढ़ाया मेहनताना और खाने-पीने का भत्ता
निर्वाचन आयोग ने मतदान और मतगणना से जुड़े कर्मियों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है. आयोग ने प्रिसाइडिंग ऑफिसर, पोलिंग ऑफिसर, काउंटिंग स्टाफ, माइक्रो ऑब्जर्वर और अन्य अधिकारियों के मेहनताने में वृद्धि कर दी है. इसके अलावा डिप्टी जिला निर्वाचन अधिकारियों (Dy. DEOs), केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) कर्मियों और सेक्टर ऑफिसरों के मानदेय में भी बढ़ोतरी की गई है. मतदान और मतगणना ड्यूटी के दौरान मिलने वाले भोजन और नाश्ते के भत्ते की दरें भी अब बढ़ा दी गई हैं. यह फैसला चुनावी ड्यूटी में लगे कर्मचारियों की सुविधा और प्रोत्साहन के लिहाज से अहम माना जा रहा है.
Election Commission has enhanced remuneration for Presiding Officers, Polling Officers, Counting personnel, Micro Observers and other officials, enhanced honorarium for Dy. DEOs, CAPF personnel, and Sector Officers, and enhanced the rates for Food/Refreshment for polling/counting… pic.twitter.com/MpzYMAp0zG
— ANI (@ANI) August 8, 2025
Parliament Monsoon Session LIVE Update: नारेबाज़ी के चलते राज्यसभा स्थगित, अब 11 अगस्त सुबह 11 बजे होगी कार्यवाही
- राज्यसभा में विपक्षी सांसदों की नारेबाज़ी के कारण सदन की कार्यवाही बाधित हो गई. इसके चलते सभापति ने सदन को 11 अगस्त की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया. लगातार हंगामे और व्यवधान की वजह से संसद का मानसून सत्र पहले ही कई घंटे प्रभावित हो चुका है. विपक्ष सरकार से विभिन्न मुद्दों पर जवाब मांग रहा है और प्रदर्शन कर रहा है.
कांग्रेस ने कहा- राहुल गांधी ने वोट चोरी के आरोपों को साबित किया
दिल्ली में कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर लगाए गए वोट चोरी के आरोपों को साबित कर दिया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस सफल और तथ्यों से भरपूर रही, जिसमें पूरी पारदर्शिता के साथ सभी बातें रखी गईं. प्रमोद तिवारी ने बताया कि सोमवार को सभी विपक्षी दल मिलकर चुनाव आयोग से जवाब मांगने के लिए जाएंगे.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने राज्य शिक्षा नीति (SEP) की घोषणा की
CM एमके स्टालिन ने चेन्नई के अन्ना शताब्दी पुस्तकालय ऑडिटोरियम में राज्य शिक्षा नीति (State Education Policy - SEP) जारी की. इस नीति को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के विकल्प के तौर पर विकसित किया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह नीति राज्य की सामाजिक न्याय, समावेशिता और वैज्ञानिक सोच की परंपरा को ध्यान में रखकर तैयार की गई है. SEP का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सभी के लिए सुलभ बनाना और मातृभाषा तमिल को प्राथमिक शिक्षा के केंद्र में लाना है.
#WATCH | Tamil Nadu CM MK Stalin releases the State Education Policy (SEP) at Anna Centenary Library Auditorium in Chennai pic.twitter.com/f0cfFGV2pJ
— ANI (@ANI) August 8, 2025
Parliament Monsoon Session LIVE Update: राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही दोपहर तक स्थगि
- संसद के मानसून सत्र में विपक्ष के हंगामे के चलते आज राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई. राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने बताया कि मौजूदा सत्र के दौरान अब तक 56 घंटे 49 मिनट का समय बाधाओं के कारण बर्बाद हो चुका है. वहीं, लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी सांसदों के नारेबाजी करने से कार्यवाही बाधित हुई और स्पीकर ने सदन को स्थगित कर दिया.
Lok Sabha proceedings adjourned till noon as Opposition MPs raise slogans during Question Hour in the House https://t.co/YDRQAjUQPn pic.twitter.com/MHIaZSgXHg
— ANI (@ANI) August 8, 2025
सुप्रीम कोर्ट ने अपने ही आदेश से हटाए दो पैरा, इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज को लेकर दिए निर्देश वापस
सुप्रीम कोर्ट ने 4 अगस्त को दिए अपने आदेश से दो पैराग्राफ हटा दिए हैं जिसमें उसने इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को जस्टिस प्रशांत कुमार को क्रिमिनल रोस्टर से हटाने का निर्देश दिया था. यह निर्देश उस टिप्पणी के चलते दिया गया था, जिसमें जस्टिस प्रशांत कुमार ने कहा था कि पैसे की वसूली के मामलों में आपराधिक कार्रवाई एक विकल्प हो सकती है. सुप्रीम कोर्ट ने अब इन दो अनुच्छेदों को हटा दिया है, जिससे साफ है कि जस्टिस प्रशांत कुमार अब फिर से आपराधिक मामलों की सुनवाई कर सकते हैं.
अगस्ता वेस्टलैंड केस में क्रिश्चियन मिशेल की रिहाई याचिका खारिज- कोर्ट ने 7 साल की सज़ा की दलील नहीं मानी
- अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर डील मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आरोपी क्रिश्चियन मिशेल जेम्स की रिहाई की याचिका खारिज कर दी है. मिशेल ने यह कहते हुए अपनी रिहाई की मांग की थी कि वह पहले ही अधिकतम 7 साल की सज़ा भुगत चुका है. हालांकि कोर्ट ने उनकी इस दलील को स्वीकार नहीं किया. मिशेल पर वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदे में दलाली और भ्रष्टाचार के आरोप हैं और वह लंबे समय से न्यायिक हिरासत में है.
SIR: वोटर लिस्ट विवाद पर प्रियंका गांधी का वार - 1 लाख वोटर हटाना चुनाव परिणाम तय करने जैसा
दिल्ली में मतदाता सूची से कथित तौर पर एक लाख नाम हटाए जाने को लेकर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने चुनाव आयोग और सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा, “याचिका के अनुसार, 30 दिन के भीतर हलफनामा दिया जा सकता है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. तो फिर हलफनामा क्यों मांगा जा रहा है? अगर यह जानबूझकर की गई गलती है, तो इसकी जांच होनी चाहिए. हमें वोटर लिस्ट क्यों नहीं दी जा रही है? जांच क्यों नहीं हो रही?” उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा चुनावों में हर वोट की अहमियत होती है, और एक लाख वोटरों को हटाकर सीधे चुनाव परिणाम प्रभावित किए जा सकते हैं.
#WATCH | Delhi: Congress MP Priyanka Gandhi Vadra says, "... As per the petition, affidavit can be submitted within 30 days, but no action will be taken. Why are they asking for the affidavit? If there is an intentional mistake, then you should investigate it. Why are you not… pic.twitter.com/MvcCvKH716
— ANI (@ANI) August 8, 2025
Uttarkashi: अब तक 400 से अधिक लोगों का रेस्क्यू, 49 लोग लापता; CM खुद कर रहे निगरानी
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धाराली और हरसिल क्षेत्रों में जारी राहत और बचाव कार्यों को लेकर जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने जानकारी दी कि अब तक लगभग 400 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है, जबकि आज करीब 300 और लोगों को निकालने का लक्ष्य है. अभी तक 75 लोगों को आज के अभियान में रेस्क्यू किया जा चुका है. धाराली में राहत सामग्री की आपूर्ति शुरू हो गई है और हरसिल में सामुदायिक रसोई शुरू हो चुकी है, जबकि धाराली में आज से शुरू होगी. राज्य स्वास्थ्य विभाग, सेना और स्थानीय स्वयंसेवकों की मदद से मेडिकल कैंप लगाए गए हैं. अब तक एक शव बरामद हुआ है और 49 लोग अभी भी लापता हैं. कृषि और संपत्ति के नुकसान का आकलन आज किया जाएगा. सड़क मरम्मत का कार्य जारी है और बिजली व इंटरनेट कनेक्टिविटी को आज के अंत तक बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद पूरे अभियान की निगरानी कर रहे हैं.
राजौरी-पुंछ में कनेक्टिविटी को देगा रफ्तार NH-144A मेघा प्रोजेक्ट, 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य
जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिलों में कनेक्टिविटी, पर्यटन और आर्थिक विकास को मजबूती देने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग-144A (NH-144A) मेघा प्रोजेक्ट पर तेजी से काम जारी है. बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (BRO) इस परियोजना को 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य लेकर चल रही है. इस हाईवे के बनने से पुंछ से राजौरी और जम्मू की यात्रा 6 घंटे से घटकर 3–4 घंटे में पूरी हो सकेगी, जबकि राजौरी से जम्मू की दूरी अब लगभग 2.5 घंटे में तय होगी. BRO इंजीनियर वरुण मिश्रा ने बताया कि परियोजना में तीन सुरंगों और 13 पुलों का निर्माण हो रहा है, जिनमें से एक सुरंग लगभग पूरी हो चुकी है और चार पुल बनकर तैयार हैं.
#WATCH | Rajouri, J&K: NH 144A Megha project aims to boost connectivity, tourism, and the economy in Rajouri and Poonch by cutting travel times. The trip from Poonch to Rajouri and Jammu will be reduced from 6 hours to 3-4 hours, and the journey from Rajouri to Jammu will be… pic.twitter.com/tCuIYQK2E3
— ANI (@ANI) August 8, 2025
Amit Shah Bihar Visit: अमित शाह के सीतामढ़ी दौरे से पहले चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था, क्या बोले डीएम
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सीतामढ़ी दौरे और जानकी माता मंदिर के पुनर्विकास कार्य की आधारशिला रखने से पहले प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. सीतामढ़ी के जिलाधिकारी ऋची पांडेय ने बताया कि सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया है. गृह मंत्री और मुख्यमंत्री के सुरक्षा कर्मियों ने अलग-अलग स्तर पर गहन जांच की है. एंटी टेरर स्क्वॉड, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड को भी तैनात किया गया है. जिले भर में 250 स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है और पूरे क्षेत्र की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों के जरिए सतत नजर रखी जा रही है.
काकोरी कांड की 100वीं वर्षगांठ पर लखनऊ पहुंचे सीएम योगी, शहीद स्मारक पर दी श्रद्धांजलि
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ स्थित काकोरी शहीद स्मारक पहुंचे, जहां उन्होंने ऐतिहासिक ‘काकोरी कांड’ के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में समापन समारोह में हिस्सा लिया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बलिदान को याद करते हुए कहा कि देश की आजादी में काकोरी कांड एक प्रेरणादायक अध्याय है. कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को स्वतंत्रता संग्राम की गाथाओं से जोड़ने का प्रयास किया गया.
#WATCH | Lucknow | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath at Kakori Shaheed Memorial, dedicated to freedom fighters of 'Kakori Kand', for the closing ceremony on the 100th anniversary of the historic event pic.twitter.com/i1um8HfZ9v
— ANI (@ANI) August 8, 2025
महाराष्ट्र-पुणे में पहुंचा eNAM के तहत जम्मू-कश्मीर से पहला अंतरराज्यीय कृषि व्यापार, सेब और नाशपाती की हुई आपूर्ति
राष्ट्रीय कृषि बाज़ार (eNAM) योजना के तहत जम्मू-कश्मीर और महाराष्ट्र के बीच पहला अंतरराज्यीय कृषि व्यापार सफलतापूर्वक शुरू हो गया है. इस पहल के तहत जम्मू-कश्मीर से 11 मीट्रिक टन सेब और नाशपाती लेकर आया एक ट्रक पुणे पहुंचा है. महाराष्ट्र राज्य कृषि विपणन बोर्ड के संयुक्त निदेशक विनायक कोकरे ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार की इस योजना के तहत महाराष्ट्र की 133 एपीएमसी मंडियों को जोड़ा गया है. उन्होंने एपीएमसी व्यापारियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक व्यापार eNAM प्लेटफॉर्म के माध्यम से करें, जिससे उचित मूल्य, गुणवत्ता की गारंटी और पारदर्शी लेनदेन सुनिश्चित किया जा सके.
#WATCH | Maharashtra | First interstate trade between Jammu and Kashmir and Maharashtra under National Agriculture Market (eNAM), reaches Pune
Maharashtra State Agricultural Marketing Board Joint Director Vinayak Kokare says, "Under the eNAM scheme of the GoI, we have associated… pic.twitter.com/cHQjbPo8bZ
— ANI (@ANI) August 8, 2025
बिहार SIR: एक भी राजनीतिक दल ने अब तक नहीं किया आवेदन- चुनाव आयोग
बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण के तहत चल रही दावे और आपत्तियों की प्रक्रिया को एक हफ्ता से ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन अब तक किसी भी राजनीतिक दल की ओर से एक भी दावा या आपत्ति दर्ज नहीं कराई गई है. चुनाव आयोग ने इस पर हैरानी जताते हुए कहा कि यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया का अहम हिस्सा है और सभी दलों की जिम्मेदारी है कि वे अपने मतदाताओं के हित में सक्रिय भूमिका निभाएं. आयोग ने सभी पार्टियों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द इस प्रक्रिया में भाग लें ताकि मतदाता सूची को पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाया जा सके.
Bihar SIR | Election Commission of India says, "So far, after over a week since the beginning of the Claims & Objections period, not even a single claim or objection has been submitted by any political party." pic.twitter.com/116YqqoB7J
— ANI (@ANI) August 8, 2025
ऑपरेशन धराली के तहत उत्तराखंड में भारतीय सेना का रेस्क्यू अभियान जारी, राहत कार्यों में सभी एजेंसियां जुटीं
उत्तराखंड के धाराली और हरसिल क्षेत्रों में आई बाढ़ और भूस्खलन की आपदा के बीच भारतीय सेना ‘ऑपरेशन धराली’ के तहत बड़े स्तर पर राहत और बचाव कार्यों का नेतृत्व कर रही है. इस अभियान में वायुसेना, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, बीआरओ और स्थानीय प्रशासन के साथ तालमेल बनाकर तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मुश्किल हालात और दुर्गम इलाकों के बावजूद सुरक्षा बलों और एजेंसियों की टीमें लगातार प्रभावित लोगों तक राहत सामग्री पहुंचा रही हैं और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले जा रही हैं.
Op Dharali | The Indian Army, in close coordination with the Indian Air Force, SDRF, NDRF, ITBP, BRO, and civil administration, continues to lead large-scale rescue and relief efforts in the flood and landslide-affected region of Dharali and Harsil in Uttarakhand under Operation… pic.twitter.com/0bW1L2qjs1
— ANI (@ANI) August 8, 2025
हुमा कुरैशी के चचेरे भाई के मर्डर पर सौरभ भारद्वाज का हमला, बोले– पुलिस का ध्यान आम आदमी पार्टी को फंसाने में लगा है
अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई के मर्डर पर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि राजधानी में अब चेन स्नेचिंग, मोबाइल छिनैती और गाड़ियों में सेंधमारी जैसी घटनाएं आम हो गई हैं. यहां तक कि कुछ दिन पहले लुटियंस ज़ोन के चाणक्यपुरी इलाके में एक सांसद की चेन तक छीन ली गई. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस और अन्य एजेंसियों को आम आदमी पार्टी के नेताओं को झूठे मामलों में फंसाने का ही एकमात्र काम दे दिया गया है. सौरभ ने यह भी कहा कि हत्या, बलात्कार और डकैती जैसी गंभीर वारदातों में भी लगातार इजाफा हो रहा है, लेकिन आम जनता शिकायत दर्ज कराने की उम्मीद ही छोड़ चुकी है.
अयोध्या में सरयू नदी खतरे के निशान से ऊपर, जलस्तर 44 सेमी अधिक; प्रशासन अलर्ट पर
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सरयू नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. केंद्रीय जल आयोग के सहायक अभियंता अमन राज के मुताबिक, शुक्रवार को नदी का जलस्तर 93.70 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान से 44 सेंटीमीटर ऊपर है. उन्होंने बताया कि लगातार बारिश के चलते नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और हालात पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. सभी संबंधित विभागों को समय-समय पर डेटा मुहैया कराया जा रहा है. प्रशासन ने लोगों से नदी किनारे जाने से बचने और सतर्क रहने की अपील की है.
राज ठाकरे शामिल हुए तो INDIA गठबंधन करेगा स्वागत, क्या बोले एनसीपी-एसपी
- एनसीपी शरद पवार गुट के नेता प्रशांत जगताप ने कहा है कि अगर राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) INDIA गठबंधन में शामिल होती है तो यह एक स्वागत योग्य कदम होगा. उन्होंने कहा कि सिर्फ वे ही नहीं, बल्कि गठबंधन के सभी नेता इसका समर्थन करेंगे. जगताप ने उद्धव और राज ठाकरे के साथ आने को महाराष्ट्र की राजनीति के लिए "सकारात्मक संकेत" बताया और कहा कि यह विपक्ष को मजबूत करेगा.
चंबा में कार 500 मीटर गहरी खाई में गिरी, दो बच्चों समेत 6 लोगों की मौत
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के टिस्सा सब-डिवीजन के छनवास क्षेत्र में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसे में दो बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब एक कार नियंत्रण खोकर करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसा इतना भयानक था कि कार में सवार दो पुरुष. दो महिलाएं और दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग सबसे पहले मौके पर पहुंचे और पुलिस व प्रशासन को जानकारी दी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु ने इस हादसे पर शोक जताते हुए कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है. उन्होंने शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की और दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना की.
Pune News: डिप्टी सीएम अजित पवार ने पिंपरी-चिंचवड़ के मोशी इलाके का दौरा किया
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने आज सुबह पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ स्थित मोशी क्षेत्र का दौरा किया और वहां चल रहे विभिन्न विकास परियोजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान पिंपरी-चिंचवड़ महानगरपालिका (PCMC) आयुक्त शेखर सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. अजित पवार ने मौके पर जाकर कार्यों की प्रगति का जायज़ा लिया और अधिकारियों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
#WATCH | Pune | Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar visited Moshi area in Pimpri-Chinchwad early this morning to review various ongoing development projects. Senior officials including PCMC Commisioner Shekhar Singh also present
(Source- DCM Office) pic.twitter.com/1rP2kD4XZm
— ANI (@ANI) August 8, 2025
बारामुला में आतंकी ठिकाना ध्वस्त, हथियार और ग्रेनेड बरामद
- जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले में पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए गोगलदारा-डनवास के जंगलों में एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है. बारामुला पुलिस के अनुसार विशेष इनपुट पर की गई कार्रवाई में एक पिस्टल, एक मैगजीन, नौ राउंड गोलियां, एक ग्रेनेड और कुछ चिकित्सा सामग्री बरामद की गई है. इस संबंध में तंगमार्ग थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है. पुलिस इस ऑपरेशन को सुरक्षा बलों की सतर्कता का परिणाम मान रही है.
Rahul Gandhi in Bengaluru: बेंगलुरु में राहुल गांधी के नेतृत्व में प्रदर्शन की तैयारी में कांग्रेस
- हमारा वोट, हमारा अधिकार, हमारी लड़ाई नामक अभियान के तहत प्रदर्शन सुबह 11:30 बजे फ्रीडम पार्क से शुरू होगा. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार, रणदीप सुरजेवाला समेत कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे. राहुल गांधी ने बेंगलुरु की महादेवपुरा सीट में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं. रैली के बाद वह मुख्य चुनाव अधिकारी को शिकायत सौंप सकते हैं. इस विरोध प्रदर्शन के चलते शहर के फ्रीडम पार्क विधान सौधा मैजेस्टिक और अणंद राव सर्किल समेत कई इलाकों में भारी ट्रैफिक जाम और डायवर्जन लागू किए गए हैं.
Uttarkashi Cloudburst: धराली में डटे जिलाधिकारी, राहत बचाव पर क्या बोले
- उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में आपदा के बाद राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है. जिलाधिकारी प्रशांत कुमार आर्य मौके पर डटे हुए हैं. उन्होंने बताया कि आपदा से धराली गांव में कई ग्रामीणों की दुकानें, होटल और घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिससे उनके पास रहने और खाने का कोई विकल्प नहीं बचा है. ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से धराली और हर्षिल में कम्युनिटी किचन शुरू किए गए हैं, ताकि प्रभावित लोगों को भोजन मिल सके. इसके साथ ही भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों और चिनुक विमानों की मदद से गंगोत्री, हर्षिल और धराली में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला जा रहा है.
Uttarkashi News: देहरादून से शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन.. जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से उड़ा MI-17 हेलीकॉप्टर
उत्तरकाशी में मौसम साफ होने के बाद आज चौथे दिन रेस्क्यू ऑपरेशन की शुरुआत हो गई है. देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से भारतीय वायुसेना का MI-17 हेलीकॉप्टर उड़ान भर चुका है. राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाई जा रही है ताकि प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके.
गंगा के बढ़ते जलस्तर से दानापुर दियारा में बाढ़ का कहर.. 6 पंचायतों में घुसा पानी, नाव बना एकमात्र सहारा
- बिहार के दानापुर दियारा क्षेत्र में गंगा और सोन नदी के उफान के चलते बाढ़ का पानी छह पंचायतों के निचले हिस्सों में घुस गया है. पानापुर, मानस, पुरानी पानापुर, हेतनपुर और पतलापुर जैसे गांव बुरी तरह प्रभावित हैं. जहां लोगों के घरों में पानी भर गया है. इन पंचायतों का शहर मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है. जिससे ग्रामीणों को नाव के सहारे सुरक्षित जगहों की ओर पलायन करना पड़ रहा है.
दिल्ली में यमुना नदी उफान पर, बाढ़ का खतरा गहराया; बुराड़ी पुस्ता बांध की हालत चिंताजनक
- दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. खासकर वजीराबाद, संगम विहार और बुराड़ी संत नगर जैसे रिहायशी इलाकों को बचाने वाला यमुना पुस्ता बांध खुद जर्जर हालत में है. बाढ़ एवं सिंचाई नियंत्रण विभाग की लापरवाही से बुराड़ी क्षेत्र में स्थिति और गंभीर होती जा रही है. स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ गई है.
फाजिल्का के सरहदी गांव में PAK से आया पानी बना मुसीबत.. डूबी किसानों की फसलें
फाजिल्का के सरहदी गांव मुहार जमशेर में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. जहां तीन ओर से पाकिस्तान से घिरा यह गांव अब बाढ़ की चपेट में है. पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के बाद सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ गया है. जिससे खेतों में पानी भर गया है. स्थानीय किसानों का कहना है कि सिर्फ सतलुज ही नहीं बल्कि पाकिस्तान की ओर से बहकर आ रही रावी नदी का पानी भी गांव में घुस रहा है. जिससे फसलें बर्बाद हो रही हैं और हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं.
Uttarkhashi Cloudburst: उत्तरकाशी में राहत-बचाव कार्य जारी
- उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली-हरसिल क्षेत्र में बादल फटने से आई अचानक बाढ़ के बाद राहत और बचाव कार्य दूसरे दिन भी तेज़ी से जारी है. हेलिकॉप्टरों की मदद से फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालकर मतली हेलीपैड लाया जा रहा है, जहां से उन्हें सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लगातार दूसरे दिन धराली पहुंचकर राहत कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को सड़क, संचार, बिजली और खाद्य आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए. उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी प्रभावित लोगों को सुरक्षित निकालने और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है.
#WATCH | Uttarkashi cloudburst incident | Uttarakhand | Disaster relief and rescue work continues for the second consecutive day to evacuate people trapped in the Dharali-Harsil flash floods. Helicopter have been deployed for the rescue work and people are being brought to Matli… pic.twitter.com/736BZZZy22
— ANI (@ANI) August 8, 2025
Sita Mandir: पुनौराधाम में जानकी मंदिर का शिलान्यास
बिहार स्थित सीतामढ़ी के पुनौराधाम में 8 अगस्त को गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार माता सीता के भव्य जानकी मंदिर का शिलान्यास व भूमि पूजन करेंगे. 882.87 करोड़ की लागत से बनने वाला यह मंदिर अगस्त 2028 तक पूरा करने का लक्ष्य है. जिसमें सिर्फ मंदिर संरचना पर 137.34 करोड़ रुपये खर्च होंगे. पुनौराधाम को माता सीता के जन्मस्थल के रूप में मान्यता प्राप्त है और इसे अब वैश्विक धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है. शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारियां चल रही हैं. जिसमें पंडाल, टेंट, सजावट, पार्किंग व विद्युत व्यवस्था शामिल है. परियोजना की निगरानी बिहार पर्यटन विकास निगम कर रहा है.
अमेरिका के टैरिफ पर पीएम मोदी करेंगे हाईलेवल कैबिनेट मीटिंग, टैरिफ के असर पर होगी चर्चा
- अमेरिका द्वारा लगाए गए नए टैरिफ के असर की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 1 बजे एक उच्चस्तरीय कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस बैठक में आर्थिक और व्यापारिक प्रभावों पर चर्चा के साथ संभावित रणनीतिक कदमों पर विचार किया जाएगा.
Live Parliament Session: मानसून सत्र का 15वां दिन
संसद के मानसून सत्र का आज 15वां दिन है. SIR के मुद्दे पर विपक्ष के लगातार विरोध के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही अबतक लगभग ठप रही है. गुरुवार को हंगामे के बीच राज्यसभा ने कोस्टल शिपिंग बिल 2025 पारित कर दिया. यह बिल पहले ही लोकसभा से पारित हो चुका है. वहीं लोकसभा में नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल और राष्ट्रीय डोपिंग रोधी संशोधन बिल को संयुक्त संसदीय समिति JPC को भेजने पर कोई फैसला नहीं हो सका. विपक्ष इन दोनों बिलों को JPC को भेजने की मांग कर रहा है. राज्यसभा में विपक्ष के नेता खरगे ने बिहार SIR पर चर्चा के लिए उपसभापति को पत्र लिखा. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि कोर्ट में लंबित मामलों पर चर्चा संसद नियमों के तहत संभव नहीं है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
Zee News Desk, रिपोर्टिंग और डेस्क टीम का एक मजबूत हिस्सा है, जो आपके लिए विश्वसनीय खबरें पेश करता है.
... और पढ़ें
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.