Aaj Ki Taaza Khabar Updates: केंद्र सरकार ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 का बचाव करते हुए कहा कि यह कानून इस्लामी आस्था की आवश्यक धार्मिक प्रथाओं या मान्यताओं में हस्तक्षेप किए बिना वक्फ संस्थानों के केवल धर्मनिरपेक्ष और प्रशासनिक पहलुओं को नियंत्रित करता है.
सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) बी.आर. गवई की अध्यक्षता वाली बेंच को बताया कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के मुसलमानों को संपत्ति वक्फ के रूप में समर्पित करने से रोकने वाला प्रावधान एक सुरक्षात्मक उपाय है. उन्होंने तर्क दिया कि ऐसे सुरक्षा उपायों के अभाव में कोई भी व्यक्ति मुतवल्ली (वक्फ संपत्ति का प्रबंधक) की भूमिका निभा सकता है और व्यक्तिगत लाभ के लिए वक्फ संपत्तियों का दुरुपयोग कर सकता है.
विधि अधिकारी ने आगे बताया कि कई आदिवासी संगठनों ने 2025 अधिनियम के समर्थन में याचिकाएं दायर की हैं. इससे पहले, सीनियर वकील कपिल सिब्बल ने कानून पर अंतरिम रोक लगाने की मांग करते हुए तर्क दिया कि 2025 अधिनियम गैर-न्यायिक तरीकों से वक्फ संपत्तियों के अधिग्रहण की सुविधा प्रदान करता है.
गृह मंत्री शाह ने यमुना सफाई की समीक्षा की, दिल्ली में सीवेज सिस्टम में सुधार के दिए निर्देश
Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को 32 रियल-टाइम जल गुणवत्ता निगरानी स्टेशनों की स्थापना की प्रगति की समीक्षा के बाद कहा कि यमुना सिर्फ एक नदी नहीं है, बल्कि हमारे लिए आस्था का प्रतीक भी है और इसीलिए इसकी सफाई प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की प्राथमिकता है.
झारखंड में कोविड-19 को लेकर अलर्ट, अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी
Jharkhand News: देश के कई राज्यों में कोविड के नए वैरिएंट जेएन-1 से संबंधित कुछ मामले सामने आने के बाद झारखंड का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने बताया कि उन्होंने विभाग के आला अधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर विचार-विमर्श किया है. उन्होंने कहा कि राज्य में इससे संबंधित न तो कोई केस आया है और न ही इसे लेकर किसी तरह की कोई आशंका है, लेकिन इसके बावजूद राज्य में एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित सार्वजनिक स्थलों पर निगरानी के निर्देश दिए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम देखेगी कि बाहर से आने वाले लोगों में अगर खांसी, सर्दी, बुखार और कोविड से मिलते-जुलते लक्षण हैं, तो उनके सैंपल लेकर आवश्यक जांच की जाएगी. यह प्रक्रिया शुक्रवार से ही शुरू कर दी जाएगी.
'सरकार की कार्रवाई से तय वक्त से पहले खत्म हो सकता है नक्सलवाद'...छत्तीसगढ़ के पूर्व डीजीपी की दावा
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है.बुधवार को सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई में एक करोड़ के इनामी नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू समेत 27 नक्सलियों को ढेर किया गया. छत्तीसगढ़ के पूर्व डीजीपी डीएम अवस्थी ने नक्सलवाद के खिलाफ सरकार की कार्रवाई की तारीफ की और इसे ऐतिहासिक बताया. उन्होंने दावा किया कि अगर सरकार ऐसी कार्रवाई जारी रखती है तो तय समय से पहले नक्सलवाद को खत्म किया जा सकता है.
उन्होंन कहा कि बुधवार 21 मई को नक्सलवाद के खिलाफ हुए ऑपरेशन को इतिहास का सर्वाधिक सफल ऑपरेशन मानना चाहिए. पिछले 30 साल से बस्तर क्षेत्र, नक्सलवाद की समस्या झेल रहा था।इस भूमि को लाल आतंक से मुक्त करने के लिए, सैकड़ों जवानों और अधिकारियों ने अपनी जान गंवा दी. धीरे-धीरे नक्सलवाद के खिलाफ कार्रवाई होती रही. पिछले एक साल और खास तौर पर बुधवार को हुई कार्रवाई को मील का पत्थर या कीर्तिमान कहना चाहिए। बसवराजू की मौत हुई और कई सारे नक्सली उसके साथ मारे गए. आज तक के इतिहास में कभी भी महासचिव स्तर का नक्सली एनकाउंटर में नहीं मारा गया है.
24 मई को पुंछ जाएंगे राहुल गांधी, पीड़ित परिवारों से करेंगे मुलाकात
Jammu And Kashmir: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 24 मई को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक, वह पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से की गई गोलाबारी में मारे गए नागरिकों के परिवारों से मिलेंगे.
Congress MP and Lok Sabha LoP Rahul Gandhi to Poonch, J&K, on May 24. He will be visiting the families of civilians killed in cross-border shelling by Pakistan: Sources
(file pic) pic.twitter.com/F7d28bABHR
— ANI (@ANI) May 22, 2025
24 मई को पुंछ जाएंगे राहुल गांधी, पीड़ित परिवारों से करेंगे मुलाकात
Jammu And Kashmir: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 24 मई को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक, वह पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से की गई गोलाबारी में मारे गए नागरिकों के परिवारों से मिलेंगे.
Congress MP and Lok Sabha LoP Rahul Gandhi to Poonch, J&K, on May 24. He will be visiting the families of civilians killed in cross-border shelling by Pakistan: Sources
(file pic) pic.twitter.com/F7d28bABHR
— ANI (@ANI) May 22, 2025
पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक और 5 अन्य लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
Jammu And Kashmir: जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक और 5 अन्य लोगों के खिलाफ सीबीआई ने आज चार्जशीट दाखिल की. पूर्व राज्यपाल पर कीरु हाइड्रो प्रोजेक्ट से जुड़े कथित करप्शन केस में सीबीआई ने मामला दर्ज किया था
Waqf Act: 3 दिन में 10 घंटे तक वक्फ कानून पर हुई सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला
सुप्रीम कोर्ट आज अंतरिम आदेश के सवाल पर वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई पूरी की. 21 मई को याचिकाकर्ताओं ने अपनी दलीलें पूरी कर ली थीं. कल केंद्र ने अपनी दलीलें शुरू कीं. आज भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई और न्यायमूर्ति एजी मसीह की पीठ केंद्र सरकार और अन्य प्रतिवादियों की दलीलें सुनी और फैसला सुरक्षित रख लिया.
दिल्ली के बवाना में बड़ा हादसा, नहर में डूबने से 4 की मौत
Delhi News: दिल्ली के बवाना से दिल को दहला देने वाली खबर आई है. बवाना नहर में चार बच्चे के डूबने से मौत हो गई. रेस्क्यू टीम ने दो बच्चों की बॉडी रिकवर कर ली है. बाकि दो बच्चों की तलाश जारी है. बताया जा रहा है हाथ पैर धोने के लिए किनारे पर आए थे और पैर फिसलने के कारण चारों नदी बवाना नहर में गिर गए. ये चारों बच्चे katewda गौशाला में काम करते थे, जिनको अभी निकाला है उनकी उम्र 12 से 13 साल है.
कॉरपोरेट इन्वेस्टमेंट में इजाफा, वित्त वर्ष 25 में बढ़कर 28 लाख करोड़ रुपए के पार
Delhi News: वित्त वर्ष 2024-25 में कॉरपोरेट इन्वेस्टमेंट में स्थिर वृद्धि देखी गई है और मुख्य इन्फ्रास्ट्रक्चर इंडस्ट्रीज ने वृद्धि बढ़ाने में मुख्य भूमिका निभाई है. यह जानकारी बैंक ऑफ बड़ौदा इकोनॉमिक रिसर्च डिपार्टमेंट की रिपोर्ट में दी गई. रिपोर्ट को 122 इंडस्ट्रीज की 1,393 कंपनियों के आंकड़ों के आधार पर तैयार किया गया है, जिसमें बताया गया कि पूंजीगत कार्य सहित सकल अचल संपत्ति वित्त वर्ष 25 में 7.6 प्रतिशत बढ़कर 28.50 लाख करोड़ रुपए हो गई, जबकि वित्त वर्ष 24 में यह 26.49 लाख करोड़ रुपए थी.
PM Modi Bikaner Live: हमला हुआ तो हिन्दुस्तान चुप नहीं बैठेगा
पीएम मोदी ने कहा कि हिंदुस्तान का लहू बहाते थे आज कतरे कतरे का हिसाब चुकाया है. जो सोचते थे हिंदुस्तान चुप बैठेगा वो आज छुपे हैं जो अपने हथियारों पर घंमड करते थे वो आज मलबे के ढेर में दबे हुऐ है ये शोध प्रतिशोध का खेल नही है ये न्याय का नया स्वारूप है ये आपरेशन सिंदूर है ये आक्रोश नही है ये समर्थ भारत का रौद्र रूप है ये भारत का नया स्वरूप है. पहले घर में घुसकर किया था वार अब सीधा सीने पर किया है प्रहार.
PM Modi ने कहा, आतंकवाद की कीमत चुकानी पड़ेगी
PM मोदी ने कहा कि पाकिस्तान को अब हर आतंकवाद की कीमत चुकानी पडेगी पाकिस्तान हमारे एयरबेस को रत्ती भर भी नुकसान नहीं पहुचा पाया मगर यहा से कुछ दूरी पर पाकिस्तान का रहीम यार खान बेस आईसीयू में पड़ा है. पाकिस्तान के साथ कोई ट्रेड नहीं कोई टॉक नही होगी पाकिस्तान को अब पाई पाई के लिये मोहताज होता पाकिस्तान को भारत के हक का पानी नही मिलेगा भारतीयों से खून से खेलना पाकिस्तान को मंहगा पडेगा दुनिया की कोई ताकत हमें इससे डिगा नहीं सकता है.
PM Modi ने कहा, आतंकवाद की कीमत चुकानी पड़ेगी
PM मोदी ने कहा कि पाकिस्तान को अब हर आतंकवाद की कीमत चुकानी पडेगी पाकिस्तान हमारे एयरबेस को रत्ती भर भी नुकसान नहीं पहुचा पाया मगर यहा से कुछ दूरी पर पाकिस्तान का रहीम यार खान बेस आईसीयू में पड़ा है. पाकिस्तान के साथ कोई ट्रेड नहीं कोई टॉक नही होगी पाकिस्तान को अब पाई पाई के लिये मोहताज होता पाकिस्तान को भारत के हक का पानी नही मिलेगा भारतीयों से खून से खेलना पाकिस्तान को मंहगा पडेगा दुनिया की कोई ताकत हमें इससे डिगा नहीं सकता है.
PM Modi Bikener LIVE: पीएम मोदी ने कहा-देश नहीं झुकने देंगे
From Bikaner, launching projects aimed at augmenting rail infrastructure, connectivity, water and energy sectors. https://t.co/T7NkCweVrY
— Narendra Modi (@narendramodi) May 22, 2025
PM Modi Bikaner Live: मेरी रगों में खून नहीं गर्म सिंदूर बह रहा-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, मेरी रगों में खून नहीं बल्कि गर्म सिंदूर बह रहा है. गोलियां पहलगाम में चलीं थीं, लेकिन सीना 140 करोड़ देशवासियों का छलनी हुआ था. सिंदूर मिटाने वालों को मिट्टी में मिलाया गया. एटम बम की गीदड़ भभकियों से भारत डरने वाला नहीं है. पाकिस्तान का स्टेट औऱ नॉन स्टेट एक्टर वाला खेल नहीं चलेगा.
ज्योति मल्होत्रा की चार दिन की रिमांड मिली
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गुरुवार को हिसार में जासूसी के आरोप में पुलिस हिरासत में कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस ने ज्योति का रात 11.15 पर ही मेडिकल करवा लिया था. उसे आज सुबह 9.30 बजे पेश किया गया और पुलिस को उसकी 4 दिन की रिमांड और मिली है.
पहलगाम हमले के एक महीने के बाद बोले मोदी- 22 अप्रैल का बदला हमने 22 मिनट में लिया
राजस्थान के बीकानेर से बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 22 तारीख के हमले के जवाब में हमने 22 मिनट में आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकाने तबाह कर दिए. दुनिया और देश के दुश्मनों ने भी देखा कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है.
#WATCH | बीकानेर, राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "22 तारीख के हमले के जवाब में हमने 22 मिनट में आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकाने तबाह कर दिए। दुनिया और देश के दुश्मनों ने भी देखा कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है।" pic.twitter.com/LkwSCJsyTy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2025
Live: हमने कहा था आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे.. कल्पना से परे दी गई सजा, बीकानेर में पीएम मोदी.
बीकानेर से बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमने कहा था आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे. हमने वैसे ही किया और उन्हें कल्पना से परे सजा दी गई
#WATCH | बीकानेर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...आज राजस्थान के गांव-गांव में अच्छी सड़कें बन रही हैं। बॉर्डर के इलाकों में भी शानदार सड़कें बन रही हैं। इसके लिए बीते 11 साल में अकेले राजस्थान में करीब-करीब 70,000 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। राजस्थान में रेलवे के विकास के… pic.twitter.com/OiBlKiXOgj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2025
PM Modi Bikaner LIVE: पीएम मोदी ने बॉर्डर से दिया मैसेज
पीएम मोदी ने गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर जिले में हजारों करोड़ की परियोजनाएं देश को समर्पित कीं. साथ ही बीकानेर के पलाना में एक रैली को भी संबोधित किया. उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश भर के रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प का जिक्र किया.
PM Modi Bikaner Visit Live: मुंबई बीकानेर एक्सप्रेस को हरी झंडी
#WATCH | Bikaner, Rajasthan | Prime Minister Modi inaugurates the redeveloped Deshnoke Station under the Amrit Bharat Station Scheme and flags off the Bikaner-Mumbai express train.
He will lay the foundation stone, inaugurate and dedicate to the nation multiple development… pic.twitter.com/QaNTPe9TA9
— ANI (@ANI) May 22, 2025
PM Modi Bikenaer LIVE: पीएम मोदी ने करणी माता मंदिर में पूजा की
पीएम मोदी गुरुवार को राजस्थान के सीमावर्ती जिले बीकानेर पहुंचे. यहां सबसे पहले उन्होंने करणी माता मंदिर में पूजा की. ये मंदिर 15वीं शताब्दी का है. पीएम मोदी यहां नाल एयरबेस पर जवानों से मुलाकात करेंगे, यहां वायुसेना के लड़ाकू विमानों का बेड़ा तैनात है.
PM Modi Bikaner Visit Live: अमृत भारत स्टेशन के तहत 1000 से ज्यादा रेलवे स्टेशन
अमृत भारत योजना के तहत देश के एक हजार से ज्यादा स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है. आज पीएम मोदी 103 स्टेशनों का उद्घाटन कर रहे हैं, जिनका आधुनिकीकरण किया जा चुका है. इसमें उत्तर प्रदेश का बिजनौर औऱ तेलंगाना के बेगमपेट रेलवे स्टेशन शामिल है.
Washington News LIVE: अमेरिकी राजधानी वाशिंगटन में दो इजरायली दूतावास कर्मियों की हत्या
अमेरिकी राजधानी वाशिंगटन डीसी में एक संदिग्ध हमलावर ने इजरायली दूतावास के दो कर्मियों को यहूदी संग्रहालय के बाहर गोलियों से भून दिया गया. इजरायल ने इसे आतंकी घटना करार दिया है. जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी घटना की निंदी की है.
Waqf Act Hearing LIve Updates: नए वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
वक्फ संशोधन एक्ट मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज भी सुनवाई जारी रहेगी। कोर्ट इस मामले में कानून के अमल पर रोक की मांग को लेकर जिरह सुन रहा है। आज केंद्र सरकार की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने इस एक्ट के विभिन्न प्रावधानों पर याचिकाकर्ताओं की ओर मंगलवार को रखी गई आपत्तियों पर सिलसिलेवार तरीके से अपनी बात रखी। मेहता ने कानून पर अंतरिम रोक की याचिकाकार्ताओं की मांग पर कड़ा विरोध जताया है. आज एक बार फिर सरकार की ओर से एसजी तुषार मेहता और याचिकाकर्ताओं को अपनी दलील रखने का मौका मिलेगा.
Jyoti Malhotra News LIVE: ज्योति मल्होत्रा की कोर्ट में पेशी
ऑपरेशन सिंदूर के बाद जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को कोर्ट में पेश किया जाएगा. उसकी पांच दिनों की रिमांड आज पूरी हो रही है. ज्योति पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अफसरों से भारत की संवेदनशील जानकारी साझा करने का आरोप है.
Operation Sindoor LIVE Updates: ऑपरेशन सिंदूर के तहत कूटनीतिक मोर्चा
ऑपरेशन सिंदूर के तहत, भारत का छठवां प्रतिनिधिमंडल दिल्ली से दुबई रवाना होगा. ये दल स्पेन, ग्रीस, स्लोवेनिया, लातविया और रूस का दौरा करेगा. भारत से सात प्रतिनिधिमंडल 33 देशों का दौरा करेंगे. इसमें 58 सदस्य शामिल हैं, जिनमें 51 सांसद हैं.
PM Modi LIVE Updates: बीकानेर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी सुबह 9.50 पर बीकानेर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वो करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे. फिर पीएम मोदी 11 बजे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत दोबारा तैयार देशनोके स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. साथ ही बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.
PM Modi Visit LIVE Updates: पीएम मोदी अमृत भारत स्टेशनों की योजनाओं का आगाज करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के बीकानेर जिले के पलाना इलाके का दौरा करेंगे. यहां वो 26 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास या उद्घाटन करेंगे. इसमें रोडवेज, रेलवे, बिजली और पानी से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं. इसके साथ ही पीएम 103 अमृत भारत स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. ये 18 राज्यों में 1100 करोड़ रुपये की परियोजनाएं हैं.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.