Aaj Ki Taaza Khabar Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को चार राज्यों का दौरा शुरू किया.पीएम मोदी का सिक्किम दौरा खराब मौसम से रद्द हो गया. उन्होंने बंगाल के अलीपुरद्वार में गैस वितरण सिस्टम का उद्घाटन किया. पीएम मोदी बिहार में वो पटना एयरपोर्ट के टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे. ऑपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में होने वाली मॉक ड्रिल को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है.
दिल्ली में पहला 'शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर' बनकर तैयार, 31 मई को उद्घाटन
Delhi News: तीस हजारी कोर्ट परिसर से दिल्ली का पहला 'शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर' काम करना शुरू करेगा. पहले इसी स्थान पर मोहल्ला क्लीनिक संचालित होता था, लेकिन अब इसे बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के साथ नए स्वरूप में प्रस्तुत किया गया है. इस सुविधा का औपचारिक उद्घाटन 31 मई को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा किया जाएगा. यह उद्घाटन दिल्ली सरकार के 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में होगा, जो जेएलएन स्टेडियम में संपन्न होगा. इसी अवसर पर लगभग 33 नई स्वास्थ्य सुविधाओं की शुरुआत भी की जाएगी.
भारत-मंगोलिया संयुक्त सैन्य अभ्यास 31 मई से होगा शुरू, साइबर युद्ध रणनीतियों पर विशेष जोर
Delhi News: भारत और मंगोलिया की सेना एक संयुक्त सैन्य अभ्यास करने जा रही हैं. यह अभ्यास मंगोलिया में होगा. संयुक्त सैन्य अभ्यास की एक महत्वपूर्ण बात यह है कि यहां दोनों सेनाएं साइबर युद्ध संबंधित एक्सरसाइज करने जा रही हैं. इसके अलावा, दोनों देशों के सैनिक एक-दूसरे के परिचालन अनुभवों से भी सीखेंगे. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, भारतीय सेना की एक टुकड़ी गुरुवार को 17वें संस्करण के भारत-मंगोलिया संयुक्त सैन्य अभ्यास नोमैडिक एलिफैंट में भाग लेने के लिए रवाना हो गई.
गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला
गृह मंत्रालय ने CAPFs और असम राइफल्स के अधिकारी पद से नीचे के कार्मिकों को सेवानिवृत्ति के अंतिम दिन एक पद ऊपर Honorary Rank देने का महत्वपूर्ण फैसला किया है. CAPFs और असम राइफल्स में लम्बी प्रशंसनीय सेवा के बाद सेवानिवृत्त होने सिपाही से उप निरीक्षक तक के कार्मिकों को सेवानिवृत्ति के अंतिम दिन बिना किसी वित्तीय या पेंशन लाभ के एक पद ऊपर Honorary Rank प्रदान किया जाएगा. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
जमीन के बदले नौकरी घोटाले में लालू यादव की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा
Lalu yadav News: जमीन के बदले नौकरी से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एफआईआर और आरोप पत्र रद्द करने की पूर्व रेल मंत्री लालू यादव की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है.
अब 31 मई को होगी मॉकड्रिल, नई तारीख जारी
Operation Sindoor: पाकिस्तान से सटे चार राज्यों में होने वाली मॉकड्रिल नई तारीख जारी की गई है. अब इन राज्यों में 31 मई को मॉकड्रिल होगी. गुजरात, पंजाब, राजस्थान और जम्मू कश्मीर में मॉकड्रिल होगी.
अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षा सख्त
Jammu And Kashmir: गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक 3 जुलाई 2025 को शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों की लगभग 581 कंपनियों को मंज़ूरी दी गई है. गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव को पहले ही आदेश भेज दिए हैं. जम्मू-कश्मीर में पहले से ही सीआरपीएफ, बीएसएफ और सीएपीएफ सहित अर्धसैनिक बलों की लगभग 156 कंपनियां हैं. अतिरिक्त 425 कंपनियां तैनात की जाएंगी, जिनमें सीआरपीएफ (128, जिसमें पांच महिला कंपनियां शामिल हैं), बीएसएफ (130), सीआईएसएफ (45), आईटीबीपी (55) और एसएसबी (67) शामिल हैं.
(रिपोर्ट- खालिद हुसैन)
सिद्धारमैया सरकार पर भड़के कर्नाटक भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, कमल हासन पर बोले- 'माफी मांगने से इनकार करना, उनके अहंकार को दर्शाता है'
Karnataka News: कर्नाटक भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और शिकारीपुरा के विधायक बीवाई. विजयेंद्र ने कर्नाटक सरकार द्वारा मुसलमानों के लिए आरक्षण की घोषणा के साथ ही कमल हासन द्वारा कन्नड़ भाषा को लेकर दिए गए विवादित बयान पर अपनी राय रखी. उन्होंने मीडिया के सामने इन सारी बातों का खुलकर जवाब दिया. विजयेंद्र ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कभी भी मुसलमानों के खिलाफ नहीं थी, लेकिन भाजपा असामाजिक तत्वों के खिलाफ है, राष्ट्रविरोधी तत्वों के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने सरकारी नौकरियों में मुसलमानों के लिए आरक्षण देने के राज्य सरकार के प्रस्ताव को खारिज करके सही काम किया है आप जानते हैं, भारतीय जनता पार्टी ने सदन के पटल पर इसका कड़ा विरोध किया था, जिसके कारण पार्टी के 18 विधायकों को निलंबित कर दिया गया. अब राज्यपाल ने राष्ट्रपति को इसकी फाइल भेजकर सही काम किया है.
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिठ्ठी लिखी, की ये मांग
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिठ्ठी लिखी है. कांग्रेस सांसद ने अपनी चिट्ठी में पीएम मोदी से पूंछ में मारे गए लोगों के परिवार वालों को ठोस और उदारता भरा राहत और पुनर्वास पैकेज देने की मांग की है. राहुल गांधी हाल ही में पूंछ के दौरे पर गए थे.
भारत ईरानी सरकार से लगातार बातचीत कर रही है
ईरान से लापता हुए 3 भारतीय नागरिक को लेकर भारत सरकार ने कहा कि भारत ईरानी सरकार से लगातार बातचीत कर रही है. तीनों लोगों के परिवार से बातचीत और जानकारी दी जा रही है.
भारत और पाकिस्तान के बीच बात सिर्फ POK को लेकर ही होगा: MEA
MEA ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच बात सिर्फ POK को लेकर ही होगा. दोनों देशों के बीच सिर्फ द्वीपक्षीय बात होगी. MEA ने कहा कि पाकिस्तान को भारत को टेररिस्ट लिस्ट जो दिया गया है, उसे सौंपना होगा. आतंकवाद और बातचीत साथ में नहीं छलकता. पानी और खून साथ में नहीं बह सकता.
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा
West Bengal: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'मोदी जी ने आज जो कहा, उसे सुनकर हम न केवल स्तब्ध हैं, बल्कि बहुत दुखी भी हैं, जब विपक्ष देश का प्रतिनिधित्व कर रहा है. उनकी मौजूदगी में उनके मंत्री ने कहा कि वे ऑपरेशन बंगाल करेंगे, ऑपरेशन सिंदूर की तरह. मैं उन्हें चुनौती देती हूं - अगर उनमें हिम्मत है, तो कल चुनाव में उतरें, हम तैयार हैं और बंगाल आपकी चुनौती स्वीकार करने के लिए तैयार है. लेकिन कृपया याद रखें, समय एक कारक है. आपको समय याद रखना चाहिए. हमारे प्रतिनिधि अभिषेक बनर्जी भी टीम में हैं. और वे हर दिन आतंकवाद के खिलाफ, आतंक के खिलाफ बोल रहे हैं. उस समय मोदी, पीएम के रूप में नहीं बल्कि भाजपा अध्यक्ष के रूप में, आप सरकार (बंगाल में) की आलोचना कर रहे हैं, जो आपको पूरा समर्थन दे रही है, देश की रक्षा कर रही है. आप सरकार पर आरोप लगा रहे हैं और आप इस समय, इस समय विपक्ष को दोष देना चाहते हैं, ताकि भाजपा जुमला पार्टी के नेता की तरह चीजों का राजनीतिकरण किया जा सके...आप झूठ का बकवास कर रहे हैं. वे देश को लूटते हैं और भाग जाते हैं. इस तरह से बात करना अच्छा नहीं लगता. ऑपरेशन सिंदूर के बारे में, हालांकि मेरे पास कोई टिप्पणी नहीं है, लेकिन कृपया याद रखें कि हर महिला का सम्मान होता है.'
अलीपुरद्वार, पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,'मुर्शिदाबाद और मालदा में जो कुछ भी हुआ, वह यहां सरकार की निर्ममता का उदाहरण है. तुष्टिकरण के नाम पर गुंडागर्दी को खुली छूट दी गई. कल्पना कीजिए कि जब सरकार चलाने वाली पार्टी के लोग लोगों के घरों की पहचान करके उन्हें जला दें और पुलिस मूकदर्शक बनी रहे, तो स्थिति कितनी भयावह होगी. मैं बंगाल के गरीब लोगों से पूछता हूं, क्या सरकार ऐसे चलती है?... यहां हर मुद्दे पर अदालत को हस्तक्षेप करना पड़ता है. अन्यथा, कुछ भी हल नहीं होता. बंगाल के लोगों को अब टीएमसी सरकार पर भरोसा नहीं है... 'बंगाल में मची चीख पुकार, नहीं चाहिए निर्मम सरकार'.
#WATCH | Alipurduar, West Bengal | PM Narendra Modi says, "Whatever happened in Murshidabad and Malda was an example of the government's ruthlessness here... In the name of appeasement, hooliganism was given a free hand. Imagine the horrific situation when the people of a party… pic.twitter.com/mUVL0xEp49
— ANI (@ANI) May 29, 2025
अलीपुरद्वार, पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,'आज पश्चिम बंगाल एक साथ कई संकटों से घिरा हुआ है. पहला संकट समाज में फैल रही हिंसा और अराजकता का है. दूसरा संकट हमारी माताओं-बहनों की असुरक्षा का है, जिनके साथ जघन्य अपराध हो रहे हैं. तीसरा संकट युवाओं में फैल रही अत्यधिक निराशा और व्यापक बेरोजगारी का है. चौथा संकट व्यवस्था में लगातार कम होते भरोसे का है. पांचवां संकट सत्ताधारी दल की स्वार्थी राजनीति का है, जो गरीबों के अधिकारों को छीनती है.'
#WATCH | Alipurduar, West Bengal | PM Narendra Modi says, "... Today West Bengal is surrounded by many crises simultaneously. First is the crisis of violence and anarchy spreading in the society. Second is the unsafety of our mothers and sisters who are being subjected to heinous… pic.twitter.com/pK3ykkN3y4
— ANI (@ANI) May 29, 2025
PM Modi Bengal LIVE: ममता की सरकार निर्मम, बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में रैली की. उन्होंने ममता सरकार पर करारा हमला बोला. मोदी ने कहा, ममता सरकार असल में सबसे निर्मम है. तुष्टीकरण के लिए गुंडागर्दी की खुलीछूट दी जा रही है. बंगाल में हालात भयावह हैं. सत्ताधारी दल स्वार्थ की राजनीति कर रहा है.
IRCTC घोटाला मामले 23 को फैसला सुनाएगी अदालत
लालू यादव और उनके परिजनों के खिलाफ IRCTC घोटाला मामले में राऊज एवेन्यू कोर्ट ने आरोप तय करने को लेकर आदेश सुरक्षित रखा. कोर्ट 23 जुलाई को आदेश सुनाएगा. CBI ने चार्जशीट में लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी , बेटे तेजस्वी समेत अन्य लोगों को आरोपी बनाया है.
Nepal Protest: नेपाल में राजशाही समर्थकों का प्रदर्शन
नेपाल की राजधानी काठमांडू के रत्नपार्क में गुरुवार को विरोध प्रदर्शन हुआ. राजशाही समर्थकों ने यहां लोकतांत्रिक व्यवस्था की जगह राजशाही लाने को लेकर नारेबाजी की. आज नेपाल में गणतंत्र दिवस भी है. पीएम ओली ने अपने कार्यकर्ताओं को राजशाही समर्थकों को रोकने का निर्देश दिया है.
केजरीवाल के पासपोर्ट रिन्यूअल पर सीबीआई को नोटिस
राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए एनओसी की मांग को लेकर दायर याचिका पर ईडी और सीबीआई को नोटिस जारी किया है।कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 4 जून की तारीख तय की है।केजरीवाल के वकील ने कहा कि उनका पासपोर्ट 2018 में ही एक्सपायर हो गया था।
शशि थरूर का कांग्रेस नेताओं को जवाब
पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने कहा, मेरे पास आलोचकों को जवाब देने के लिए समय नहीं है. अपने बयान को लेकर उठे विवाद पर उन्होंने अपना पक्ष रखा.
After a long and successful day in Panama, i have to wind up at midnightvhere with departure for Bogota, Colombia in six hours, so I don’t really have time for this — but anyway: For those zealots fulminating about my supposed ignorance of Indian valour across the LoC: in tge…
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) May 29, 2025
PM Modi Sikkim LIVE: खराब मौसम से सिक्किम नहीं जा पाए पीएम मोदी, वर्चुअल संबोधन दिया
VIDEO | PM Narendra Modi (@narendramodi) wishes people of Sikkim in their local language as he virtually addresses the golden jubilee celebrations of Sikkim's statehood.
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/dv5TRARJn4)
(Source: Third Party) pic.twitter.com/ZDLeu24Iqj
— Press Trust of India (@PTI_News) May 29, 2025
शशि थरूर ने बयान पर दी सफाई
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ को लेकर सफाई दी है. उन्होंने कहा, सेना के शौर्य पर कोई सवाल नहीं है. बयान को गलत तरीके से पेश किया गया. पहले युद्ध नहीं, आतंकी हमलों की बात होती थी. 2016 से पहले सीमित कार्रवाई होती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है.
Mock Drill Updates: मॉक ड्रिल टली, कब होगा ऑपरेशन शील्ड कब होगा
भारत सरकार ने पाकिस्तान की सीमा से लगे राज्यों पंजाब-हरियाणा, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में मॉक ड्रिल को स्थगित कर दिया गया है. ये ड्रिल ऑपरेशन शील्ड के तहत होनी थी. भारत ने इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर छेड़ने के ठीक पहले मॉक ड्रिल की थी.
Nepal Protest: नेपाल में भी विरोध प्रदर्शन
नेपाल के तीन राजनीतिक दलों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है. राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी, आरपीपी नेपाल और राष्ट्रीय शक्ति अभियान ने 29 मई को विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है. विरोधी दल गृह मंत्री रमेश लेखक का विरोध कर रहे हैं.
Rajnath Singh Goa Visit: राजनाथ सिंह गोवा दौरे पर
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज दो दिन के गोवा दौरे पर रहेंगे. वो वहां नौसेना कर्मियों से मुलाकात करेंगे. ऑपरेशन सिंदूर के बाद रक्षा मंत्री लगातार देश के सीमावर्ती इलाकों में सेना के जवानों से मिल रहे हैं.
Amit Shah Jammu Kashmir Visit: अमित शाह कश्मीर का दौरा करेंगे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार 29 मई को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे. वो यहां सुरक्षा हालातों की समीक्षा करेंगे. साथ ही पाकिस्तान की ओर से ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हुई गोलाबारी में मारे गए लोगों के परिवारों से मिलेंगे.
PM Modi Bihar Visit LIVE: प्रधानमंत्री का Patna दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिक्किम-बंगाल के बाद बिहार की राजधानी पटना पहुंचेंगे. पटना एयरपोर्ट के टर्मिनल का उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे. बिहार के सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत कई अन्य नेता भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे.
PM Modi Bengal Visit LIVE: प्रधानमंत्री का बंगाल दौरा
पीएम मोदी यहां से पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाएंगे. वो अलीपुरद्वार में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे. साथ ही कूचबिहार जिले में भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहां महज कुछ घंटों के दौरे के बाद प्रधानमंत्री बिहार रवाना हो जाएंगे.
PM Modi Sikkim Visit LIVE: पीएम मोदी का सिक्किम दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से चार राज्यों की यात्रा पर निकलेंगे. इसमें सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश शामिल है. पीएम मोदी 29 मई को सबसे पहले सिक्किम जाएंगे और वहां 50वीं वर्षगांठ से जुड़े कार्यक्रम (Sikkim@50: Where Progress meets purpose and nature nurtures growth) में शामिल होंगे. वहां यहां कई विकास परियोजनाओं की नींव भी रखेंगे.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.