आज की ताजा खबर | हिंदी न्यूज 3 अगस्त 2025
देश भर में तेज बारिश के चलते कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात हैं. मौसम विभाग ने केरल के छह ज़िलों के लिए येलो अलर्ट और पूर्वोत्तर भारत, बिहार, झारखंड व मध्य भारत में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल दिल्ली विधानसभा में 500 किलोवॉट रूफटॉप सोलर प्लांट और पेपरलेस 'ई-विधान' प्रणाली का उद्घाटन करेंगे. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पुणे-रीवा नई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. महाराष्ट्र में 3 से 15 अगस्त तक अंगदान जागरूकता अभियान चलेगा. लखनऊ में भाजपा की बड़ी बैठक बुलाई गई है. सभी जिलाध्यक्ष और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे और आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा होगी. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता 3 अगस्त को कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगी जिनमें जन सेवा केंद्र, SSB अस्पताल और 500KW सौर ऊर्जा परियोजना शामिल हैं. पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान आम आदमी क्लीनिक में WhatsApp इंटीग्रेशन की शुरुआत करेंगे. किसान मजदूर मोर्चा लुधियाना में महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा.
मालेगांव ब्लास्ट केस में बरी होने के बाद ले. कर्नल पुरोहित का स्वागत
पुणे में 2008 मालेगांव ब्लास्ट केस से बरी हुए लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद श्रीकांत पुरोहित का सोसाइटी के लोगों और दोस्तों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. एनआईए कोर्ट ने इस मामले में सभी आरोपियों को बरी कर दिया.
#WATCH | Pune, Maharashtra: Society members and friends of Lt Colonel Prasad Shrikant Purohit felicitate him, as they welcome him home. NIA Court acquitted all accused, including him, in 2008 Malegaon blast case. pic.twitter.com/HCAGAyEsQv
— ANI (@ANI) August 3, 2025
गोंडा: मंदिर दर्शन को जा रही गाड़ी नहर में गिरी, 11 की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक
- उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में इटियाथोक थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बड़ा हादसा हो गया, जहां 15 श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी नहर में गिर गई. हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि बाकी घायल हैं. सभी लोग पृथ्वीनाथ मंदिर में पूजा के लिए जा रहे थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक जताते हुए अधिकारियों को मौके पर राहत कार्य तेज करने और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं.
ओडिशा: सुंदरगढ़ में रेलवे ट्रैक उड़ाने की कोशिश, CPI(ML) के झंडे-बैनर मिले; मालगाड़ियों का संचालन रोका गया
साउथ ईस्टर्न रेलवे के मुताबिक, रांगरा और कर्मपड़ा स्टेशनों के बीच रात में रेलवे ट्रैक के पास CPI(ML) के झंडे और बैनर लगाए गए थे. जांच में पता चला कि सुंदरगढ़ जिले के किलोमीटर नंबर 477/34-35 पर ट्रैक को ब्लास्ट से नुकसान पहुंचाया गया है, जिससे स्लीपर क्षतिग्रस्त हो गए. आरपीएफ, स्थानीय पुलिस और इंजीनियरिंग स्टाफ मौके पर पहुंचे. कोई यात्री ट्रेन इस सेक्शन में नहीं चलती, केवल सेल (SAIL) की मालगाड़ियाँ चलती थीं, जिन्हें सुरक्षा के मद्देनज़र रोका गया है. मामले की सूचना एसआरपी और एसपी राउरकेला को दे दी गई है और आरपीएफ अधिकारी मौके पर निगरानी के लिए पहुंच गए हैं.
प्रयागराज में भारी बारिश से सड़कों पर जलभराव, नाव से ऑफिस जाने को मजबूर व्यक्ति
- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते करेला बाग इलाके की सड़कें जलमग्न हो गईं. एक व्यक्ति नाव के सहारे काम पर जाते नजर आया. उन्होंने बताया, “पूरा प्रयागराज बाढ़ जैसी स्थिति से जूझ रहा है. सुबह 8 बजे से यह इलाका डूबा हुआ है. पानी ससुर खड़ेरी नदी के उफान से आया है. ऊपर से बारिश भी जारी है, जिससे भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
#WATCH | Uttar Pradesh: A man seen using a boat for commuting to work as the streets get flooded in Prayagraj, following incessant heavy rainfall. Visuals Karela Bagh area.
He says, "...There is a flood-like situation across Allahabad (Prayagraj). The area where we are right… pic.twitter.com/jKfiEjVKtg
— ANI (@ANI) August 3, 2025
चेन्नई: मुख्यमंत्री स्टालिन ने वीर धीरन चिन्नम्मलै को उनकी 220वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने चेन्नई के गिंडी में स्वतंत्रता सेनानी धीरन चिन्नम्मलै की 220वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
#WATCH | Tamil Nadu Chief Minister M.K. Stalin pays tribute to freedom fighter Dheeran Chinnamalai on his 220th death anniversary at Guindy in Chennai. pic.twitter.com/LGMPBCSAVe
— ANI (@ANI) August 3, 2025
लेह: चोकहांग विहार का शिलान्यास, बौद्ध अध्ययन केंद्र बनाने पर जोर
लद्दाख बौद्ध संघ के अध्यक्ष त्सेरिंग दोरजे लकरूक ने कहा, “परम पावन दलाई लामा ने चोकहांग विहार की आधारशिला रखी है और यह क्षण इतिहास में दर्ज होगा. उन्होंने स्पष्ट कहा कि सिर्फ मंदिर बनाना ही पर्याप्त नहीं है, यहां बौद्ध अध्ययन भी शुरू किया जाना चाहिए.
#WATCH | Leh, Ladakh: Tsering Dorjay Lakrook, President of the Ladakh Buddhist Association, says, "His holiness has laid the foundation stone of the Chokhang Vihara and this moment will go down in history... He said, when Chokhang is ready, Buddhist studies should be introduced… https://t.co/3RB2gUHNCi pic.twitter.com/F1Z7X2k2Rb
— ANI (@ANI) August 3, 2025
बेंगलुरु साउथ को PM मोदी देंगे मेगा मेट्रो तोहफा..तेजस्वी सूर्या बोले- 10 अगस्त को येलो लाइन का उद्घाटन
बेंगलुरु साउथ ने बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अगस्त को बेंगलुरु दक्षिण के लिए ऐतिहासिक दौरे पर होंगे. इस दौरान वह लंबे समय से प्रतीक्षित येलो लाइन मेट्रो का उद्घाटन करेंगे और साथ ही मेट्रो फेज 3 परियोजना का शिलान्यास भी करेंगे. यह फेज 3 योजना पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों के भीतर ही कैबिनेट से मंज़ूरी पाने वाली अहम परियोजनाओं में शामिल है.
उन्होंने बताया कि इन दोनों परियोजनाओं से बेंगलुरु साउथ के लगभग 25 लाख लोगों को सीधी सुविधा मिलेगी. करीब ₹20,000 करोड़ की मेट्रो इंफ्रास्ट्रक्चर लागत के साथ यह क्षेत्र सरकार के विशेष ध्यान में है. जनता के प्रति पीएम मोदी की प्रतिबद्धता और बेंगलुरु की परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है.
Hon. PM Sri @narendramodi Ji’s visit to Bengaluru on August 10 will be a landmark moment for Bengaluru South.
He will not only inaugurate the long-awaited Yellow Line Metro operations but also lay the foundation stone for Metro Phase 3 - a project that received Cabinet approval…
— Tejasvi Surya (@Tejasvi_Surya) August 3, 2025
पुंछ में भारतीय सेना ने आयोजित की डिफेंस पोर्टर भर्ती रैली, युवाओं में दिखा उत्साह
- ऑपरेशन सिंदूर के बाद पुंछ के मांधेर बटालियन की बिम्बर गली ब्रिगेड ने बेरोजगार युवाओं के लिए डिफेंस पोर्टर भर्ती रैली का आयोजन किया. इस पहल में कई गांवों के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. स्थानीय युवा मोहम्मद जामील ने कहा, “हम भारतीय सेना के आभारी हैं, जो हर साल हमें 6 महीने की रोज़गार की उम्मीद देती है. हम बॉर्डर के पास रहते हैं, पहले गोलाबारी में काफी नुकसान हुआ, लेकिन आज भी हम बहादुरी से यहां रहते हैं और सैनिकों के साथ काम करना चाहते हैं.
रांची के सहजानंद चौक पर दुकानों में लगी आग, स्थिति नियंत्रण में
- झारखंड की राजधानी रांची के सहजानंद चौक क्षेत्र में कुछ दुकानों में आग लग गई थी. दमकल विभाग की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया है. किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है.
मालेगांव ब्लास्ट केस में सभी आरोपी बरी, साध्वी प्रज्ञा का तीखा वार- ‘भगवा आतंकवाद कहने वालों के मुंह काले हुए’
- 2008 मालेगांव विस्फोट मामले में एनआईए कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया, जिनमें बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर भी शामिल हैं. उन्होंने कहा, “मुझे जबरन पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ का नाम लेने के लिए मजबूर किया गया था, लेकिन मैंने किसी को झूठा फंसाने से इनकार कर दिया, इसलिए मुझे बुरी तरह से प्रताड़ित किया गया.” उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “जो लोग भगवा आतंकवाद कहते थे, उनके मुंह काले हुए हैं. कोर्ट का फैसला साफ संदेश है.. हिंदू आतंकवाद, सनातन आतंकवाद कहने वालों को समाज और देश ने जवाब दे दिया है.”
#WATCH | 2008 Malegaon blast case all accused acquitted | On her 'Forced to name PM Modi, Yogi Adityanath' claim, BJP leader Sadhvi Pragya Singh Thakur says, "Yes, I was forced. I didn't succumb to pressure and didn't take anyone's name, didn't falsely implicate anyone...So, I… pic.twitter.com/DcfmxYQ0Gw
— ANI (@ANI) August 3, 2025
सावन के अंतिम सोमवार कल.. कांवरियों की भीड़, प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
- हरिद्वार से जल लेकर हजारों कांवरिए मोरादाबाद पहुंच रहे हैं, जहां कल सावन का अंतिम सोमवार सबसे व्यस्त रहेगा. डीएम अनुज कुमार सिंह ने बताया कि सभी मार्गों पर भारी वाहनों और चार पहिया गाड़ियों के लिए डायवर्जन तय किए गए हैं. भीड़ प्रबंधन के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात हैं. भंडारों को व्यवस्थित ढंग से सत्यापित किया गया है. बिजली की तारों, मंदिरों में भीड़ नियंत्रण और अग्निशमन इंतजामों को लेकर भी निर्देश जारी किए गए हैं. मॉक ड्रिल भी कराई गई है.
#WATCH | Moradabad, UP: As Sawan's last Monday approaches tomorrow, many Kanwariyas are arriving in Moradabad carrying water from Haridwar. pic.twitter.com/t52xtFrNIr
— ANI (@ANI) August 3, 2025
न्यूयॉर्क क्षेत्र में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.0 दर्ज
- यूरोपियन मेडिटेरेनियन सिस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) के मुताबिक, 2 अगस्त की रात 10:18 बजे न्यू जर्सी स्थित ग्रेटर न्यूयॉर्क एरिया में 3.0 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. फिलहाल किसी नुकसान की सूचना नहीं है.
An earthquake with a magnitude of 3.0 on the Richter Scale hit Greater New York Area, NJ on 2nd August at 22:18:52.4 local time: European Mediterranean Seismological Centre (EMSC) pic.twitter.com/SUnrKoutPN
— ANI (@ANI) August 3, 2025
दिल्ली में इलाज के दौरान 15 साल की पीड़िता ने तोड़ा दम, 19 जुलाई को ओडिशा में जलाया गया था जिंदा
- ओडिशा के बालांगा में 19 जुलाई को बदमाशों द्वारा जिंदा जलाई गई 15 वर्षीय लड़की ने दिल्ली के AIIMS में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बीजेडी सांसद सस्मित पात्र ने इसे बेहद पीड़ादायक क्षण बताया और कहा कि पीड़िता को सुरक्षा नहीं मिल पाई, जिससे उसे यह दर्द और यातना झेलनी पड़ी.
कुलगाम मुठभेड़: तीसरे दिन भी ऑपरेशन जारी, एक आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल देवसर इलाके में सुरक्षाबलों का आतंक रोधी अभियान लगातार तीसरे दिन भी जारी है. अब तक एक आतंकी को मार गिराया गया है.
#WATCH | J&K: Operation continues in Akhal Devsar area of Kulgam district for the third consecutive day today. One terrorist has been neutralised so far.
(Visuals deferred by unspecified time; no live operational details disclosed) pic.twitter.com/W3QxY86n96
— ANI (@ANI) August 3, 2025
Live Hindi Breaking News: देश दुनिया की खबरों के लिए इस लाइव ब्लॉग पर बने रहें
- देश भर में तेज बारिश के चलते कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात हैं. मौसम विभाग ने केरल के छह ज़िलों के लिए येलो अलर्ट और पूर्वोत्तर भारत, बिहार, झारखंड व मध्य भारत में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल दिल्ली विधानसभा में 500 किलोवॉट रूफटॉप सोलर प्लांट और पेपरलेस 'ई-विधान' प्रणाली का उद्घाटन करेंगे. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पुणे-रीवा नई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.
- महाराष्ट्र में 3 से 15 अगस्त तक अंगदान जागरूकता अभियान चलेगा. लखनऊ में भाजपा की बड़ी बैठक बुलाई गई है. सभी जिलाध्यक्ष और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे और आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा होगी. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता 3 अगस्त को कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगी जिनमें जन सेवा केंद्र, SSB अस्पताल और 500KW सौर ऊर्जा परियोजना शामिल हैं. पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान आम आदमी क्लीनिक में WhatsApp इंटीग्रेशन की शुरुआत करेंगे. किसान मजदूर मोर्चा लुधियाना में महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा.
तेजस्वी के झूठ की पोल खुली: JDU ने बताया वोटर लिस्ट में नाम है
राजद नेता तेजस्वी यादव के वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने के दावे पर जेडीयू सांसद संजय झा ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि तेजस्वी का नाम लिस्ट में है. ऐसे झूठ बोलकर वे बिहार और देश को गुमराह कर रहे हैं. दो जगह नाम होना जांच का विषय है, लेकिन जब नाम मौजूद था तो झूठ क्यों बोला? हार की आशंका में आयोग की छवि खराब करने की साजिश रच रहे हैं.
#WATCH | Patna: On the allegation by RJD leader Tejashwi Yadav that his name is not in the voter list, JDU MP Sanjay Kumar Jha says, "Now the Election Commission has shown that his name is in the voter list. He is misleading the people of Bihar and the country. Having a name in… pic.twitter.com/iKWam9zaB8
— ANI (@ANI) August 3, 2025
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
Zee News Desk, रिपोर्टिंग और डेस्क टीम का एक मजबूत हिस्सा है, जो आपके लिए विश्वसनीय खबरें पेश करता है.
... और पढ़ें
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.