Bhajanlal Sharma Rajasthan CM: राजस्थान की नई सरकार से पीएम मोदी को ये उम्मीद
पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले भजन लाल शर्मा जी के साथ ही उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी जी और प्रेमचंद बैरवा जी को बहुत-बहुत बधाई! मुझे विश्वास है कि वीर-वीरांगनाओं का यह प्रदेश आपके नेतृत्व में सुशासन, समृद्धि और विकास के नित-नए मानदंड स्थापित करेगा. यहां के मेरे परिवारजनों ने जिस भरोसे और उम्मीद के साथ हमें भरपूर आशीर्वाद दिया है, उस पर खरा उतरने के लिए भाजपा सरकार जी-जान से जुटी रहेगी.'
भाजपा नेता प्रेम चंद बैरवा ने राजस्थान के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
भाजपा नेता प्रेम चंद बैरवा ने राजस्थान के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। pic.twitter.com/TBSsJBHef0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 15, 2023
नए सीएम भजनलाल ने हाथ जोड़कर किया अभिनंदन, जय श्री राम की सुनाई दी गूंज
भजनलाल शर्मा ने बने राजस्थान के मुख्यमंत्री. शपथ लेने के बाद सभी का हाथ जोडकर किया अभिनंदन. समारोह स्थल पर जय श्रीराम के लगे जयकारे.
पांच साल वसुंधरा पांच साल गहलोत की परिपाटी टूटी
भजनलाल शर्मा राजस्थान के नए सीएम बन गए हैं. दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. इसके साथ ही राजस्थान में एक पुरानी सियासी परिपाटी टूट गई. जो बीते कई सालों से चली आ रही थी. यानी पांच साल वसुंधरा राजे और फिर पांच साल अशोक गहलोत वाला सियासी मिछत टूट गया है.
भाजपा नेता दीया कुमारी ने राजस्थान की उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
भाजपा नेता दीया कुमारी ने राजस्थान की उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। pic.twitter.com/KyCDO8drto
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 15, 2023
भजनलाल शर्मा बने राजस्थान के मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री पद की ली शपथ, प्रदेश की राजनीतिक इतिहास में परिवर्तन का जुडा नया पन्ना. एक बार गहलोत, एक बार वसुंधरा की परिपाटी टूट गई है. पहली बार मध्यमवर्गीय परिवार से आए भजनलाल बने मुख्यमंत्री, शपथ के साथ राजस्थान में नई सरकार का हुआ गठन, पहली बार के विधायक बने भजनलाल शर्मा ने ली सीएम की शपथ, आज भजनलाल शर्मा के जन्मदिन पर हुआ 'राज तिलक, मोदी-शाह और नड्डा की उपस्थिति में हुआ शपथ ग्रहण समारोह, डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को भी दिलाई शपथ, कैबिनेट मंत्री (डिप्टी सीएम) की दिलाई राज्यपाल कलराज मिश्र ने शपथ, केंद्रीय मंत्री, अलग अलग राज्यों के सीएम-डिप्टी सीएम भी मौजूद, राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रदेशाध्यक्षों भी समारोह में मौजूद हैं.
राजस्थान की मनोनीत उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा जयपुर में शपथ ग्रहण समारोह स्थल पहुंचे.
#WATCH राजस्थान की मनोनीत उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा जयपुर में शपथ ग्रहण समारोह स्थल पहुंचे। pic.twitter.com/51zs8nmnMQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 15, 2023
Rajasthan CM Oath Live: थोड़ी देर में शपथ विधि
राजस्थान के मनोनीत सीएम भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में दिग्गजों का जमावड़ा लगा है. आज भजनलाल शर्मा प्रदेश के 14वें सीएम की शपथ लेंगे. मंच पर अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, समेत कई नेता मौजूद हैं.
मंच पर दिग्गजों का जमावड़ा
शपथ ग्रहण समारोह के लिए बनाए गए मंच में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं. बस थोड़ी ही देर में मनोनीत सीएम भजनलाल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
शपथ ग्रहण समारोह में मंच में पास-पास बैठे गहलोत और शेखावत
राजस्थान के निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को नये मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में मंच पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के पास बैठे और उनसे बात करते नजर आए. शपथ ग्रहण समारोह अल्बर्ट हॉल के सामने हो रहा है. समारोह में पहले पहुंचने वाले नेताओं में गहलोत शामिल हैं. उन्होंने मंच पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया और केंद्रीय मंत्री शेखावत से गर्मजोशी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद शेखावत और गहलोत पास-पास ही बैठे और एक दूसरे से बातें करते नजर आए. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी मंच पर पहुंचीं. गहलोत केंद्रीय मंत्री शेखावत पर संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी ‘घोटाले’ में शामिल होने का आरोप लगाते रहे हैं, इस पर शेखावत ने दिल्ली में गहलोत के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है.
राजस्थान में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह की लाइव तस्वीरें देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-
पीएम मोदी पहुंचे जयपुर
राजस्थान के मनोनीत सीएम भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर पहुंचे हैं. भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से आए हैं जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी उन्हें रिसीव करने के लिए मौजूद हैं.
भीड़ हुई बेकाबू
जयपुर में मनोनीत सीएम भजनलाल के शपथ ग्रहण समारोह में जाने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई है. जबरन VIP एरिया में घुसने की लोग कोशिश कर रहे हैं. भीड़ पर काबू पाने की जदोजहद कर रहे पुलिसकर्मी धक्का-मुक्की तक की नौबत आ गई है.
संतजनों के लिए विशेष मंच
संत समाज भी मंच पर मौजूद है. संत रामभद्राचार्य पहुंचे. रेवासा पीठ के राघवाचार्य समेत कई संत वहां हैं. संतजनों के लिए लगाया अलग से विशेष मंच लगाया गया है.
अशोक गहलोत भी समारोह में पहुंचे
जयपुर में मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत भी पहुंचे हैं. दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा भी राज्य के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
#WATCH | Former Rajasthan CM and senior Congress leader Ashok Gehlot at the swearing-in ceremony of Rajasthan CM-designate Bhajanlal Sharma, in Jaipur
Diya Kumari and Prem Chand Bairwa will also be sworn in as deputy chief ministers of the state. pic.twitter.com/n2Yrgqp40F
— ANI (@ANI) December 15, 2023
जयपुर में राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह के दृश्य
दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा भी राज्य के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
#WATCH | Visuals from the swearing-in ceremony of Rajasthan CM-designate Bhajanlal Sharma, in Jaipur
Diya Kumari and Prem Chand Bairwa will also be sworn in as Deputy Chief Ministers of the state. pic.twitter.com/C4p5QRc7f1
— ANI (@ANI) December 15, 2023
बीजेपी नेताओं से मिले गणेशराज बंसल
हनुमानगढ़ से निर्दलीय विधायक गणेशराज बंसल ने सीएम भजन लाल से की मुलाक़ात विधायक दल का नेता बनने पर बधाई दी है. बंसल ने कहा की वे बीजेपी को समर्थन दे चुके हैं. अब पार्टी की रीति-नीति से विकास के नये आयाम लिखेंगे. बीजेपी प्रदेशध्यक्ष सीपी जोशी, बीजेपी संगठन के प्रदेश महासचिव चंद्रशेखर से भी की मुलाक़ात कर उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की है.
शपथ ग्रहण में करीब 40 मिनट बाकी
राजस्थान के नए सीएम का शपथग्रहण समारोह दोपहर 12 बजे के करीब शुरू होगा.
शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर पहुंचे संत
राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के रूप में भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए जगद्गुरु रामभद्राचार्य जयपुर पहुंचे हैं. भाजपा नेता दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा भी राज्य के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
#WATCH | Rajasthan: Jagadguru Rambhadracharya arrives at Jaipur airport to attend the swearing-in ceremony of Bhajanlal Sharma as the new chief minister of Rajasthan
BJP leaders Diya Kumari and Prem Chand Bairwa will also be sworn in as deputy chief ministers of the state. pic.twitter.com/TReJlShwZF
— ANI (@ANI) December 15, 2023
कई राज्यों के सीएम पहुंचे जयपुर
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल पहुंचे जयपुर. विशेष विमान से अहमदाबाद से आए हैं जयपुर. मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण में होंगे शामिल. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे जयपुर. विशेष विमान से दिल्ली से आए हैं जयपुर. मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण में होंगे शामिल. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पहुंचे जयपुर. विशेष विमान से नागपुर से आए हैं जयपुर. एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कहा, 3 राज्यों में BJP सरकार आने से फायदा मिलेगा। 2024 में मोदी जी के नेतृत्व में फिर सरकार बनेगी. भजनलाल शर्मा और राजस्थान बीजेपी को शुभकामनाएं दी.
माता-पिता का आशीर्वाद
जयपुर में मनोनीत सीएम भजन लाल शर्मा अपने निजी आवास पर जन्मदिन पर माता पिता के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. तो माता पिता ने शुभ काम के लिए घर से निकलते समय बेटे का मुंह मीठा कराया.
Rajasthan CM Oath cereony: माता-पिता का आशीर्वाद लिया
राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज शपथ ग्रहण समारोह से पहले अपने पिता का आशीर्वाद लिया.
शपथ ग्रहण से पहले पूजा पाठ और जश्न
भजनलाल शर्मा शुक्रवार यानी आज राजस्थान की राजधानी जयपुर में राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसके साथ ही विधायक दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को मंत्रिमंडलीय सदस्य के रूप में शपथ दिलाई जाएगी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इन दोनों को उप मुख्यमंत्री पद के लिए मनोनीत किया है. राज्यपाल कलराज मिश्र तीनों को शपथ दिलाएंगे. शपथ समारोह से पहले शर्मा ने सुबह यहां गोविंद देवजी मंदिर में दर्शन किये और टोंक रोड पर पिंजरापोल गोशाला में गायों को चारा खिलायी. उन्होंने अपने दिन की शुरुआत प्रसिद्ध गोविंद देवजी मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ की. परिवार के सदस्यों और समर्थकों के साथ शर्मा बाद में गोशाला पहुंचे. उन्होंने घर पहुंचकर अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया. अल्बर्ट हॉल के बाहर दोपहर 12 बजे होने वाले इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह तथा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे.
जयपुर बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी
जयपुर के बीजेपी प्रदेश कार्यालय में नेताओं की भीड़ जुटने लगी है. बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. अब तक प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, सह प्रभारी विजय राहटकर वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ सहित अन्य नेता भाजपा कार्यालय पहुंच चुके हैं. राठौर ने कहा कि निश्चित रूप से राजस्थान की तस्वीर बदलेगी. सीपी जोशी ने कहा कि मोदी की गारंटी पर राज्य सरकार चलेगी. सीपी जोशी, राजेंद्र राठौड़ प्रदेश कार्यालय से बाहर निकले हैं. वो कुछ समय बाद प्रधानमंत्री व अन्य नेताओं की अगवानी के लिए एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
व्यापक सुरक्षा बंदोबस्त
समारोह से पहले राजधानी के मुख्य मार्गों और प्रवेश मार्गों को सजाया गया है. इनमें भाजपा के झंडे और केंद्र सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े पोस्टर और बैनर भी लगाए गए हैं. राज्य में 200 में से 199 सीट पर हुए चुनाव में भाजपा ने 115 सीट पर जीत दर्ज की है. करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था जहां अब पांच जनवरी को मतदान होगा.
दुल्हन की तरह सजी गुलाबी नगरी
बीजेपी ने अभी तक राजस्थान की कैबिनेट में किसको किसको जगह मिलेगी? इसका खुलासा नहीं किया है. इससे इतर जयपुर में आज सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर जयपुर शहर के प्रमुख मार्गों पर विशेष सजावट की गई है. जयपुर के मुख्य रास्तों को बीजेपी के झंडों, नेताओं की होर्डिंग और कटाउट से सजाया गया है.
गणेश जी की शरण में पहुंचे मनोनीत डिप्टी सीएम बैरवा
राजस्थान के मनोनीत डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा प्रथम पूज्य के दरबार में शपथ लेने से पहले उनकी शरण में पहुंचे हैं. प्रथम पूज्य की शरण में जाने के इस क्रम में बैरवा ने मोतीडूंगरी स्थित गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना की. जहां महंत कैलाश शर्मा ने पूजा अर्चना कराई. बाबूलाल नागर को हराकर दूसरी बार विधायक बने है बैरवा. आज अल्बर्ट हॉल पर लेंगे प्रेमचंद बैरवा लेंगे शपथ.
थोड़ी देर में गौशाला जाएंगे मनोनीत सीएम भजनलाल
राजस्थान के मनोनीत सीएम भजन लाल शर्मा का सांगानेर जाने का कार्यक्रम सामने आया है. वो 15 मिनट बाद 8 बजे के करीब सांगानेर गोशाला जायेंगे
संत समाज को निमंत्रण
प्रमुख साधु-संतों को भी आमंत्रित किया गया हैं. इस अवसर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड, लोकसभा स्पीकर ओम बिडला, कार्यवाहक सीएम अशोक गहलोत को भी न्योता दिया गया है. CMयोगी आदित्यनाथ, CMभूपेन्द्रभाई पटेल, CM मनोहर लाल खट्टर, CM मोहन यादव, CM विष्णुदेव साय, CM एकनाथ शिंदे, CMपेमा खांडू, CMहिमंता बिस्वा सरमा,CMप्रमोद सांवत, CMमाणिक साहा, CMएन वीरेन सिंह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, ब्रजेश पाठक, डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडनवीस, डिप्टी सीएम यानथुंगो पैटन भी होंगे शामिल. शपथ ग्रहण समारोह में 36 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रदेशाध्यक्ष भी आमंत्रित हैं. असम भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भाबेश कलिता, राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, बिहार प्रदेशाध्यक्ष सम्राट चौधरी, छत्तीसगढ प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव, गोवा प्रदेशाध्यक्ष सदानंद तनावड़े, गुजराज प्रदेशाध्यक्ष सीआर पाटिल, हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष नायब सिंह नेगी, हिमाचल प्रदेश से राजीव बिंदल, जम्मू-कश्मीर से रविन्द्र नैना, झारखंड से बाबूलाल मरांडी, बीवाई विजयेंद्र, केरल से के.सुरेन्द्रन, एमपी से विष्णुदत्त शर्मा, महाराष्ट्र से चंद्रशेखर, मणिपुर से शारदा देवी, मेघालय से रिकमन मोमिन, मिरोरम से वेनलाहमुका, नागालैंड से बेंजामिन येपथोमी, ओडिशा से मनमोहन सामल, पंजाब से सुनील जाखड,सिक्कीम से आर थापा, तमिलनाडु से के.अन्नामलाई को न्योता भेजा गया है.
शपथ ग्रहण समारोह में दिग्गजों का जमावड़ा
राज्यपाल कलराज मिश्र शपथ दिलाएंगे. समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा 16 केंद्रीय मंत्री, 17 मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, 36 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रदेशाध्यक्ष सहित भाजपा के कई दिग्गज रहेंगे.
मनोनीत डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा का कांग्रेस पर हमला
राजस्थान के मनोनीत डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा का कांग्रेस पर हमला. कहा- कुशासन से मुक्ति के बाद बीजेपी की सरकार आई.
शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
वीवीआईपी मूवमेंट के चलते राजधानी जयपुर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
अल्बर्ट हॉल के बाहर नई सरकार का शपथग्रहण
भजनलाल शर्मा, स्पीकर और दोनों डिप्टी सीएम आज शपथ लेंगे. दोपहर 12 बजकर 5 मिनट से शुरू होगा शपथग्रहण. प्रधानमंत्री मोदी भी रहेंगे मौजूद. नई सरकार के शपथग्रहण में गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह भी जयपुर जाएंगे. जयपुर के ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल के बाहर होगा समारोह.
राजस्थान में आज से 'भजन'राज
गुलाबी नगरी जयपुर में आज भजन लाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा. इस दौरान बीजेपी आलाकमान और विधायक दल से मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राज्य के मनोनीत उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और मनोनीत उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा को 15 दिसंबर को शपथ दिलाई जाएगी.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.