RCB Victory Parade Stampede LIVE Updates: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का IPL खिताब जीतने का जश्न बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़ के साथ ही मिनटों में ही काफूर हो गया. स्टेडियम में आरसीबी टीम और ट्रॉफी को देखने के लिए लाखों की संख्या में भीड़ पहुंच गई थी. वहां भगदड़ में 11 लोग मारे गए और 47 से ज्यादा गंभीर रूप से घायल हैं. कर्नाटक हाईकोर्ट ने बेंगलुरु हादसे का स्वत: संज्ञान लिया है. शर्मिष्ठा पनोली को जमानत मिल गई है.
Bijapur news: बीजापुर में नक्सली हमला
बीजापुर में नक्सलियों ने एक बस को बंधक बना लिया है. नक्सलियों ने एक ट्रक को आग लगा दी है.
JP Nadda news: जेपी नड्डा
अमित शाह के आवास पर पहुंचे जेपी नड्डा
Bengaluru stampede: बेंगलुरू भगदड़ मामला
कर्नाटक की सरकार ने बेंगलुरु भगदड़ की घटना के संबंध में निम्नलिखित अधिकारियों को तत्काल निलंबित कर दिया है. सीपीआई (सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर). एसीपी (सहायक पुलिस आयुक्त). डीसीपी (पुलिस उपायुक्त - केंद्रीय डिवीजन) और एडिशनल पुलिस कमिश्नर, और सीपी पर गाज गिरी है.
PM Modi Jammu Visit: पीएम मोदी का जम्मू दौरा
शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी जम्मू कश्मीर के दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री मोदी चेनाब ब्रिज पर करेंगे यात्रा और ट्रेन से घूमेंगे. कश्मीर की वादियों में सुबह करीब 10 बजे प्रधानमंत्री उधमपुर वायुसेना स्टेशन पर पहुंचेंगे. पीएम सुबह 11 बजे चेनाब ब्रिज के लिए रवाना होंगे. करीब 11:30 बजे प्रधानमंत्री एक स्पेशल ट्रेन से चेनाब ब्रिज से अंजी ब्रिज तक यात्रा करेंगे. पीएम की दोपहर 12 से 12:30 बजे के बीच कटड़ा में उनकी एक बड़ी जनसभा होगी.
Sangeet Som on Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव पर विवादित बयान
मुजफ्फरनगर से पूर्व भाजपा विधायक संगीत सोम में अखिलेश यादव को मुगल शासक का आखिरी बादशाह बताया है. मुजफ्फरनगर में गुरुवार को संयुक्त हिंदू मोर्चा के द्वारा आर्य समाज मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा के फायर ब्रांड नेता और मेरठ की सरधना सीट से भाजपा के पूर्व विधायक ठाकुर संगीत सोम नें कार्यक्रम के अनुसार हिंदूवादी नेताओं और कार्यकर्ताओं को तलवारे भेंट की. इसके बाद मंच से बोलते हुए विपक्ष के नेताओं को आड़े हाथ लिया. उन्होंने हिंदुओं को आवाहन किया कि जातियों में न बटे एकजुट होकर रहे. उन्होंने कहा कि नेता आपके पास आएंगे और आपको जातियों में बांटने का प्रयास करेंगे मगर आपको एकजुट रहना है.
Shri Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा की तैयारियां जोरों पर
इस वर्ष श्री अमरनाथ यात्रा के लिए विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की कुल 581 कंपनियां तैनात की जाएंगी. 3 जुलाई से 9 अगस्त तक होने वाली यह तीर्थयात्रा अब पहली बार 38 दिनों की कम अवधि में आयोजित की जाएगी. पहली बार, श्री अमरनाथ यात्रा के काफिले की सुरक्षा के लिए जैमर लगाए जाएंगे, जिसे केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) सुरक्षा प्रदान करेंगे. काफिले के गुजरने के दौरान, अधिकतम सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यात्रा मार्गों और राष्ट्रीय राजमार्गों की ओर जाने वाली सभी सड़कें अस्थायी रूप से अवरुद्ध कर दी जाएंगी. इन उपायों के अलावा, व्यापक तैनाती में मार्गों को सुरक्षित और साफ करने के लिए रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी), खतरों के तत्काल जवाब के लिए त्वरित कार्रवाई दल (क्यूएटी), विस्फोटकों का पता लगाने और उन्हें निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते (बीडीएस), के9 इकाइयां (विशेष रूप से प्रशिक्षित खोजी कुत्ते) और हवाई निगरानी के लिए ड्रोन शामिल होंगे.
Bengaluru stampede: बेंगलुरु भगदड़ मामला
आरसीबी, डीएनए (इवेंट मैनेजर), केएससीए प्रशासनिक समिति और अन्य के खिलाफ कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर में भगदड़ की घटना में आपराधिक लापरवाही की बात कही गई है.
Shri Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा की तैयारियां जोरों पर
इस वर्ष श्री अमरनाथ यात्रा के लिए विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की कुल 581 कंपनियां तैनात की जाएंगी. 3 जुलाई से 9 अगस्त तक होने वाली यह तीर्थयात्रा अब पहली बार 38 दिनों की कम अवधि में आयोजित की जाएगी. पहली बार, श्री अमरनाथ यात्रा के काफिले की सुरक्षा के लिए जैमर लगाए जाएंगे, जिसे केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) सुरक्षा प्रदान करेंगे. काफिले के गुजरने के दौरान, अधिकतम सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यात्रा मार्गों और राष्ट्रीय राजमार्गों की ओर जाने वाली सभी सड़कें अस्थायी रूप से अवरुद्ध कर दी जाएंगी. इन उपायों के अलावा, व्यापक तैनाती में मार्गों को सुरक्षित और साफ करने के लिए रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी), खतरों के तत्काल जवाब के लिए त्वरित कार्रवाई दल (क्यूएटी), विस्फोटकों का पता लगाने और उन्हें निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते (बीडीएस), के9 इकाइयां (विशेष रूप से प्रशिक्षित खोजी कुत्ते) और हवाई निगरानी के लिए ड्रोन शामिल होंगे.
Delhi High Court News: हाई कोर्ट ने जताई डीपीएस पर नाराजगी
दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा है कि फीस न भरने पर छात्रों की एंट्री रोकने के लिए स्कूल बाउंसर नियुक्त नहीं कर सकते. हाईकोर्ट ने अपने आदेश में इस बात पर नाराजगी जाहिर की है कि डीपीएस (दिल्ली पब्लिक स्कूल), द्वारका ने फीस भरने में नाकाम छात्रों की स्कूल में एंट्री को रोकने के लिए बाउंसर नियुक्त किए. कोर्ट ने कहा कि इस तरह की अनैतिक परंपरा का स्कूल में कोई जगह नहीं है. यह न केवल एक बच्चे की गरिमा के प्रति अनादर को दर्शाता है, बल्कि समाज में स्कूल की भूमिका क्या है, इसको लेकर बुनियादी समझ की कमी को भी दर्शाता है. फीस न भर पाने के चलते अगर स्कूल किसी छात्र को सार्वजनिक रूप से शर्मिंदा (public shaming)करते है या धमकाते है, उनके खिलाफ बल का इस्तेमाल करते है तो यह न केवल बच्चों का मानसिक उत्पीड़न करना है, बल्कि एक बच्चे के आत्मसम्मान को भी कमज़ोर करता है.
Modi Govt Report Card: मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड
11 साल का रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच लेकर जाएगी मोदी सरकार। देश भर में बीजेपी के केंद्रीय मंत्री करेंगे प्रेस कांफ्रेंस। 10 जून से होगी मंत्रियों के दौरे की शुरुआत।
दिल्ली साकेत कोर्ट में कैदी की हत्या
दिल्ली से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि दिल्ली साकेत कोर्ट में कैदी की हत्या हो गई है. हत्या के बाद अफरा- तफरी का माहौल है.
जसबीर जासूसी कांड में बड़ा खुलासा
स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सैल मोहाली की ओर से गिरफ़्तार किए गए जासूस जसवीर सिंह के मोबाइल से क़रीब 145 पाकिस्तानी नंबरों का ख़ुलासा हुआ है -इनमें चार नंबर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के एजेंटों से संबंधित हैं जबकि पाकिस्तान हाई कमीशन में तैनात दानिश का नंबर भी उसके पास था। जब भी जसवीर पाकिस्तान गया तो उसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की और से उसे हर प्रकार की मदद की गई और सुख सुविधाएँ प्रदान की गई। जब वे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर स्ट्रेट स्पेशल ऑपरेशन सैल के पास हैं जाँच में आगे और बड़े ख़ुलासे होने की संभावना ।
प्रधानमंत्री ने सिंदूर का पौधा लगाया
#WATCH दिल्ली: हाल ही में कच्छ की अपनी यात्रा के दौरान, 1971 के युद्ध में उल्लेखनीय साहस दिखाने वाली महिलाओं के एक समूह ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की और उन्हें सिंदूर के पौधे भेंट किए। प्रधानमंत्री मोदी इस भाव से अभिभूत हुए और उन्होंने कहा कि वे अपने आवास पर यह सिंदूर… pic.twitter.com/9xhIW5YYWy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2025
Bangalore Stampede LIVE: बेंगलुरु भगदड़ का जिक्र कर रो पड़े शिवकुमार
#WATCH | Bengaluru: Karnataka DCM DK Shivakumar breaks down as he comes out to address the media for the first time after the #BengaluruStampede. pic.twitter.com/1GDMZOBAm4
— ANI (@ANI) June 5, 2025
Caste Census: देश में जनगणना 1 मार्च 2027 से शुरू होगी
सरकार ने घोषणा कर दी है कि देश मे जनगणना और जातिगत जनगणना कब होगी. देश भर में जनगणना 1 मार्च 2027 से शुरू होगी। साथ ही जिन राज्यों में बर्फबारी होती है जैसे कि जम्मू कश्मीर हिमाचल, उत्तराखंड राज्यों में 1 अक्टूबर 2026 से शुरू होगी जनगणना। अब ये भी पहले से घोषणा हुई है कि इस बार की जनगणना जातिगत आधारित होगी। सूत्रों के अनुसार, जनगणना में जाति गिनी तो जाएगी लेकिन वर्ग नहीं। यानी सभी को धर्म के साथ साथ अपनी जाति का जिक्र करना ही होगा। चाहे वो किसी भी धर्म का हो उसे जाती का जिक्र करना अनिवार्य होगा। यानी मुस्लिम धर्म के अनुयायियों को भी जाति लिखनी होगी
Bangalore Stampede: बेंगलुरु भगदड़ पर कर्नाटक हाईकोर्ट करेगा सुनवाई
कर्नाटक हाईकोर्ट ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 लोगों की मौतों के मामले में स्वत संज्ञान लिया है. वो जनहित याचिका के तौर पर इस मामले में सुनवाई दोपहर 2.30 बजे करेगा. कर्नाटक सरकार के महाधिवक्ता ने अदालत को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है. कोर्ट स्टेडियम के बाहर सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ और आयोजन की मंजूरी जैसे मुद्दों की गहराई में जाएगा.
Bangalore Stamepede: बेंगलुरू में विक्ट्री परेड में भगदड़ पर बड़ा खुलासा
बताया जा रहा है कि कर्नाटक विधानसभा के बाहर खुले में हुआ स्वागत समारोह और विक्ट्री परेड को लेकर बने कनफ्यूजन में वहां दो लाख से ज्यादा की भीड़ पहुंच गई. विक्ट्री परेड की जगह बेंगलुरु पुलिस ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में सम्मान समारोह आयोजित करने का सुझाव दिया. एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, इतने कम समय में इतनी भीड़ को संभालने का कोई इंतजाम करना मुश्किल था. पुलिस को सिर्फ कुछ घंटे ही मिले. मंगलवार रात को फाइनल को लेकर बेंगलुरु पुलिस अलर्ट थी और पुलिसकर्मी बुरी तरह थके हुए थे.
Bengaluru Stampede LIVE: बेंगलुरु से 10 गुना भीड़ थी 2011 वर्ल्ड कप विजय जुलूस में
In T20 World Cup victory parade, the crowd were 10 times more than #chinnaswamystadium,But the management and dedication Mumbai Police showed for the safety of each and every individual on that day weren't recognised enough. No #Stampede No one was hurt.
Salute to #MumbaiPolice pic.twitter.com/vtqwWipe6g— TIger NS (@TIgerNS3) June 4, 2025
RCB Victory Parade Stampede LIVE Updates: विराट कोहली ने भी जताया दुख
RCB Victory Parade Stampede Updates: विराट कोहली और आरसीबी ने भी भगदड़ में 11 लोगों के मारे जाने पर दुख जताया है. वहीं भगदड़ के बाद की तस्वीरों में देखा गया है कि भारी भीड़ में एंबुलेंस भी वहां पहुंच नहीं सकीं. घायलों को कंधों पर लेकर पुलिसकर्मी और स्वास्थ्यकर्मी जाते दिखे. वहां भगदड़ के बाद छूटे जूते चप्पलों का अंबार लगा था.
RCB Victory Parade Stampede LIVE:सचिन ने बयां किया भगदड़ पर शोक
क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी बेंगलुरु में चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ पर शोक जताया है. उन्होंने कहा, बेंगलुरु चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जो हुआ, वो असहनीय है. मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ है. भगवान उनको ये दुख सहने की ताकत दे.
What happened at Chinnaswamy Stadium, Bengaluru, is beyond tragic. My heart goes out to every affected family. Wishing peace and strength to all.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) June 4, 2025
RCB Victory Parade Stampede LIVE:BCCI सचिव ने कहा, ये आंख खोलने वाला हादसा
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ को बोर्ड और आईपीएल फ्रैंचाइजी आंखें खोलने वाला हादसा बताया है. उन्होंने कहा कि हर साल कोई विजेता होता है और हर साल किसी न किसी शहर में जश्न होगा. ऐसे में हमें सोचना होगा कि भीड़ से कैसे निपटा जाएगा. लेकिन किसी आईपीएल फ्रैंचाइजी के निजी आयोजन पर बीसीसीआई का कोई नियंत्रण नहीं है.
RCB Victory Parade Stampede Dead Person List: भगदड़ में मरने वालों में इंजीनियरिंग छात्र शामिल
बेंगलुरु भगदड़ में मरने वालों में इंजीनयरिंग छात्र भी शामिल है. उसकी मां ने बताया कि 22 साल का उनका बेटा RCB का दीवाना था और उसी टीम की टीशर्ट पहने हुए वो मौत के मुंह में चला गया. क्या अब आरसीबी उसे वापस ला सकती है.
RCB Victory Parade Stampede Dead Person List:भगदड़ में मरने वालों में पानीपुरी विक्रेता का बेटा शामिल
बेंगलुरु भगदड़ में मरने वालों में पानी पूरी बेचने वाले का बेटा और 14 साल की एक स्कूली लड़की भी शामिल है. पोस्टमार्टम हाउस के बाहर बेबस पिता भी रोते दिखा, जिसका कॉलेज में पढ़ने वाला 18 साल का बच्चा भी मौत के मुंह में चला गया. पानीपुरी विक्रेता मनोज कुमार ने कहा, मैं बेटे को प्लेट तक नहीं धोने देता था और चाहता था कि वो कॉलेज में पढ़ाई करके बड़ा आदमी बने.
DK Shivakumar on Bangalore Stampede: कर्नाटक सरकार ने भगदड़ पर माफी मांगी
#WATCH बेंगलुरु भगदड़ पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, "ऐसा नहीं होना चाहिए था और हमें इतनी बड़ी भीड़ की उम्मीद नहीं थी... स्टेडियम की क्षमता 35,000 है लेकिन वहां 3 लाख से अधिक लोग थे... (स्टेडियम के) गेट तोड़ दिए गए... हम इस घटना के लिए माफी मांगते हैं... हम… pic.twitter.com/rDZtNTa7Iy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2025
RCB Victory Parade Stampede LIVE: बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में कैसे हुई चूक
1.स्टेडियम में क्षमता से ज्यादा डेढ़ लाख के करीब भीड़ पहुंची. चिन्नास्वामी स्टेडियम की क्षमता 35-40 हजार दर्शकों की है.
2. स्टेडियम में घुसने के लिए भीड़ दीवार के किनारे बने नाले के स्लैब में चढ़ी थी, वहां बहुत सारे लोग पेड़ों के ऊपर भी चढ़े हुए थे अपनी टीमकी एक झलक पाने को
3. चिन्नास्वामी स्टेडियम में लोगों को प्रवेश देने के लिए सारे गेट नहीं खोले गए. स्टेडियम का गेट भी काफी छोटा था.
4. स्टेडियम के भीतर जाने के लिए टिकट या फ्री एंट्री को लेकर कन्फ्यूजन था, लिहाजा मुफ्त में अपनी टीम को देखने के लिए भी लाखों प्रशंसक पहुंच गए.
5. पुलिस ने स्टेडियम की ओर जाने वाली सड़कों पर तो इंतजाम किए थे, लेकिन भारी संख्या में लोग मेट्रो से वहां पहुंचे, जिसे समय रहते पुलिस भांप नहीं पाई.
6. आरसीबी विक्ट्री परेड को लेकर आखिरी तक असमंजस बना रहा.विजय जुलूस निकलेगा या नहीं, इसकोलेकर स्थिति साफ नहीं होने से लोगों में ये आस बनी रही कि वो अपने स्टार खिलाड़ी जैसे विराट कोहली को नजदीक से देख सकते हैं.
7. दर्शकों का आरोप है कि भीड़ को संभालने के लिए पुलिसकर्मी काफी कम थे, ज्यादातर पुलिस वाले वीआईपी मेहमानों की आवभगत में लगे थे.
Stampede in Bengaluru: BJP ने सिद्धारमैया पर निशाना साधा
#WATCH नोएडा, उत्तर प्रदेश: चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ पर भाजपा नेता आर.के. सिंह ने कहा, "ये पूरी तरह से प्रशासनिक विफलता है। बेंगलुरु में 11 लोग मारे गए, कई लोग घायल हो गए... मुख्यमंत्री खुद कह रहे थे कि हम ये नहीं सोच रहे थे कि 2 लाख लोग आएंगे। हम ये सोच रहे थे कि 35… pic.twitter.com/ISQv6pmPIh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2025
RCB Victory Parade Stampede LIVE: मीडिया पर भड़के सिद्धारमैया
बेंगलुरु में आरसीबी विक्ट्री परेड में मची भगदड़ के बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रेस कान्फ्रेंस की. उन्होंने साफतौर पर कहा कि ये आयोजन तो कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन का था. सरकार ने वहां सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए थे. लेकिन स्टेडियम में घुसने के गेट बहुत छोटे थे. भीड़ का सैलाब बहुत ज्यादा था. जिम्मेदारी लेने के सवाल पर सीएम ने कहा कि कुंभ समेत कई आयोजनों में भी पहले भगदड़ हुई है.
BCCI on RCB Victory Parade Stampede: राजीव शुक्ला और आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल बोले
बीसीसीआई अंतरिम अध्यक्ष राजीव शुक्ला और आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल भगदड़ की घटना के बाद तुरंत ही मीडिया के सामने आए. राजीव शुक्ला ने कहा कि बोर्ड का इस आयोजन से कोई लेनादेना नहीं था. लेकिन ये कम समय में ये आयोजन किसने और कैसे कराया, ये जांच का विषय है. ये घटना हमारे लिए भी सबक है. विक्ट्री परेड भी भीड़ की वजह से रद्द की गई थी. आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा कि उन्हें जैसे ही हादसे की जानकारी मिली तो उन्होंने स्टेडियम के अंदर बताया. आईपीएल या बोर्ड से ऐसे आयोजन की कोई अनुमति नहीं ली गई थी.
RCB Victory Parade Stampede Latest Updates: डीके शिवकुमार ने भगदड़ की घटना पर खेद जताया
कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई भगदड़ की घटना पर खेद जताया है. स्टेडियम के बाहर भगदड़ औऱ अंदर विराट कोहली के साथ जश्न मनाने की उनकी तस्वीरों के बीच शिवकुमार ने सफाई दी कि हादसे का पता चलने के 10 मिनट के भीतर ही आयोजन रद्द कर दिया गया.
RCB Victory Parade Stampede LIVE: सिद्धारमैया सरकार ने पल्ला झाड़ा
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने आरसीबी विक्ट्री परेड के आयोजन में हुई भगदड़ पर कहा है कि ये कर्नाटक क्रिकेट संघ का आयोजन था. वहां क्षमता 30-40 हजार प्रशंसकों की थी. लेकिन वहां लाखों की तादाद में लोग पहुंच गए थे. इससे वहां भगदड़ का माहौल बना. उन्होंने मृतकों के परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया. साथ ही घायलों के इलाज की पूरी व्यवस्था का भरोसा दिलाया.
RCB Victory Parade Stampede LIVE: सरकार और BCCI ने पल्ला झाड़ा
बीसीसीआई ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई भगदड़ पर अपना पल्ला झाड़ लिया है. BCCI ने कहा है कि विक्ट्री परेड या स्टेडियम में जश्न के कार्यक्रम से उसका कोई लेनादेना नहीं था. यह आरसीबी फ्रेंचाइजी और कर्नाटक सरकार का मामला है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.