Shubhanshu Shukla Axiom-4 Mission LIVE Updates: अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचने से पहले ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अपने अनुभव शेयर किए हैं. अंतरिक्ष से अपनी पहली वीडियो कॉल में उन्होंने बताया कि कैसे वो जीरो ग्रैविटी में बच्चे की तरह चलना-फिरना और खुद पर नियंत्रण करना सीख रहे हैं. उधर, चीन में हुई एससीओ समिट में भारत ने दो टूक कह दिया कि आतंकवाद पर वो दोहरा रवैया अब और बर्दाश्त नहीं करेगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने SCO के संयुक्त घोषणापत्र पर इसी वजह से दस्तखत करने से इनकार कर दिया.
जम्मू-कश्मीर: राजौरी प्रशासन ने क्षेत्र में भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ के कारण अलर्ट जारी किया है. प्रशासन ने राजौरी जिले में नदियों, नालों और झरनों के पास तैरने, नहाने, मछली पकड़ने और घूमने पर प्रतिबंध लगा दिया है. कालाकोट गांव के सियालसुई इलाके में अचानक आई बाढ़ की घटना में दो बच्चों की जान चली गई। तीसरे बच्चे को स्थानीय स्वयंसेवकों ने बचाया और अस्पताल पहुंचाया.
#WATCH | J&K: Rajouri administration has issued an alert advisory due to heavy rainfall and flash floods in the region. The administration has prohibited swimming, bathing, fishing, and roaming near rivers, nallahs, and waterfalls in Rajouri district.
Two children lost their… pic.twitter.com/W19RnP4b41
— ANI (@ANI) June 26, 2025
जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने 3 जुलाई से 9 अगस्त, 2025 तक होने वाली वार्षिक श्री अमरनाथ जी यात्रा की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए श्रीनगर के राजभवन में एक महत्वपूर्ण सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में क्षेत्र के विभिन्न दलों का प्रतिनिधित्व करने वाले राजनीतिक नेताओं के एक विविध समूह ने भाग लिया, जो तीर्थयात्रा के महत्व पर व्यापक सहमति को दर्शाता है. उपस्थित लोगों में शामिल थे: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष सत शर्मा, जम्मू कश्मीर इकाई भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (कांग्रेस) से गुलाम अहमद मीर और कई अन्य.
एलजी सिन्हा ने नेताओं को जम्मू-कश्मीर प्रशासन, जम्मू-कश्मीर पुलिस और विभिन्न सुरक्षा बलों के सहयोग से श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड द्वारा किए गए व्यापक इंतजामों की जानकारी दी. इन तैयारियों का उद्देश्य एक सुरक्षित, संरक्षित और निर्बाध तीर्थयात्रा सुनिश्चित करना है, जिसके लिए हर साल हजारों तीर्थयात्री दक्षिण कश्मीर में अमरनाथ गुफा मंदिर जाते हैं, जो हिंदुओं के लिए सबसे पवित्र स्थलों में से एक है, जो भगवान शिव को समर्पित है.
एलजी ने इस बात पर जोर दिया कि अमरनाथ यात्रा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए एक साझा सामाजिक-सांस्कृतिक जिम्मेदारी है. यह क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, स्थानीय व्यवसायों, ट्रांसपोर्टरों और सेवा प्रदाताओं का समर्थन करता है. बैठक में मौजूद सभी नेताओं ने इस भावना को दोहराया और तीर्थयात्रा को जम्मू-कश्मीर की समग्र सांस्कृतिक विरासत का एक अभिन्न अंग माना. नेताओं ने एकमत से पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की और कहा कि कश्मीर घाटी में एकजुट जन आक्रोश ने आतंकवाद के खिलाफ एक मजबूत संदेश दिया है.
(इनपुट- खालिद हुसैन)
रामबन, जम्मू-कश्मीर: भारी बारिश के कारण चिनाब नदी का जलस्तर बढ़ा और बगलिहार जलविद्युत परियोजना ओवरफ्लो हुई.
#WATCH | Ramban, J&K | Water level rises in the Chenab River rises and the Baglihar Hydroelectric Power Project overflows due to heavy rainfall pic.twitter.com/ctXs7hSPAa
— ANI (@ANI) June 26, 2025
#AxiomMission4: लखनऊ, मिशन पायलट शुभांशु शुक्ला के पिता शंभू दयाल शुक्ला कहते हैं,'बहुत अच्छा लग रहा है. मेरा बेटा अब अंतरिक्ष में है. यह बहुत खुशी की बात है.'
#WATCH | #AxiomMission4 | Lucknow, UP: Mission pilot #ShubhanshuShukla's father, Shambhu Dayal Shukla, says, "It feels good. My son is now in space. It is a matter of great joy..." pic.twitter.com/rkct5YvdvU
— ANI (@ANI) June 26, 2025
दिल्ली: लोकसभा नेता राहुल गांधी ने देशभर से आए विश्वकर्मा समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ बैठक और चर्चा की.
#WATCH | Delhi | Lok Sabha LoP Rahul Gandhi held a meeting and discussion with representatives of the Vishwakarma community from all over the country.
(Video Source: Indian National Congress) pic.twitter.com/10sTBq9fWA
— ANI (@ANI) June 26, 2025
ISS में AxiomMission4 की सफल डॉकिंग पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा,'अभी डॉकिंग हो गई है. सारी प्रक्रिया बहुत सक्षम है और इतने आत्मविश्वास के साथ की जा रही है कि निर्धारित समय से 30-40 मिनट पहले ही डॉकिंग की प्रक्रिया हो गई. बार-बार उनको रिहर्सल कराया गया है. वहां जितने भी प्रयोग होने वाले हैं, उन सबकी सामग्री भारत में विकसित की गई है, तो हो गया आत्मनिर्भर भारत. वहां से जो प्रयोग होंगे, जो नतीजे निकलेंगे वो दूसरे देशों के काम आएंगे, तो हो गया विश्वबंधु भारत और जिस प्रकार से भारत इन सब प्रक्रियाओं में अब अगुवाई करने लगा है, तो वो हो गया विकसित भारत। मुझे लगता है कि यह दुनिया के लिए एक बहुत बड़ा संकेत है और इससे दुनिया के आगे भारत की छवि बदली है.'
शुभांशु शुक्ला इंटरनेशनल स्पेस सेंटर पहुंच चुके हैं. वो 14 दिन यहां रहेंगे. इस दौरान शुभांशु कई तरह के प्रयोग करेंगे.
एक ही दिन में ईरान से हेरात बॉर्डर के रास्ते वापस लौटे 30 हजार से ज्यादा अफगान शरणार्थी
पश्चिमी हेरात में इस्लाम कला बॉर्डर क्रॉसिंग के रास्ते 30,000 से ज्यादा अफगान शरणार्थी ईरान से स्वदेश लौट आए हैं. यह हाल ही में सबसे बड़ी सामूहिक वापसी में से एक है. सूचना एवं संस्कृति विभाग के प्रांतीय निदेशक मावलवी अहमदुल्ला मुत्ताकी ने बताया कि वतन लौटने वालों को पानी, भोजन और मेडिकल केयर सहित सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाई गई हैं. अफगानिस्तान, ईरान के साथ दो प्रमुख क्रॉसिंग पॉइंट साझा करता है. एक पश्चिमी हेरात प्रांत में और दूसरा निमरोज प्रांत में. हाल ही में, दोनों क्रॉसिंग पर लौटने वाले शरणार्थियों की संख्या में तेज वृद्धि देखी गई है.
लखनऊ, उत्तर प्रदेश: सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ट्रांसजेंडर समुदाय को आत्मनिर्भर बनाने की पहल करने जा रही है. अब ट्रांसजेंडरों को सीएम युवा अभियान से जोड़ा जाएगा, जिसके तहत उन्हें कौशल के आधार पर प्रशिक्षण और कर्ज सहायता दी जाएगी. यह पहल न केवल ट्रांसजेंडर समुदाय को आर्थिक रूप से मजबूत करेगी, बल्कि उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने में भी निर्णायक भूमिका निभाएगी. यह जानकारी CMO ने दी है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कल जगन्नाथ रथ यात्रा से पहले दीघा में भगवान जगन्नाथ मंदिर का दौरा किया. मुख्यमंत्री ने कहा,'भगवान जगन्नाथ मंदिर एक प्रमुख 'धाम' बन गया है. कल सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक 1 किलोमीटर के मार्ग पर रथ यात्रा निकाली जाएगी. दोपहर 2.30 बजे आरती की जाएगी. इसके लिए हमारी मंत्रिस्तरीय टीम यहां पहुंच चुकी है.'
उत्तराखंड के कालसी-चकराता मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा सामने आया, जहां एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. इसमें तीन की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. यह हादसा चकराता के विकासनगर में स्थित कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर देर रात हुआ. बताया जा रहा है कि जजरेट के समीप एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे के समय कार में चार लोग सवार थे, जिनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
AAP MLA Rsigned: आम आदमी पार्टी के विधायक का इस्तीफा
आम आदमी पार्टी गुजरात के विधायक उमेश मकवाणा ने इस्तीफा दे दिया है. मकवाना बोटाद विधानसभा सीट से विधायक हैं. सूत्रों के मुताबिक, उमेश मकवाणा भाजपा में शामिल हो सकते हैं. गुजरात में हाल ही में आम आदमी पार्टी ने विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज की है.
Shubhanshu Shukla Axiom-4 LIVE: आज शाम को अंतरिक्ष स्टेशन से जुड़ेंगे शुभांशु
शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य अंतरिक्षयात्रियों वाला ड्रैगन कैप्सूल गुरुवार शाम 4 बजे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से जुड़ सकता है. डॉकिंग के लिए एक्सिओम मिशन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. अगर कोई व्यवधान न हुआ तो ये सही समय पर आईएसएस से कनेक्ट होगा.
Cloudburst in Kishtwar: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटा
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में गुरुवार को बादल फटने से तबाही का आलम देखने को मिला. वहीं रुद्रप्रयाग में बद्रीनाथ हाईवे के पास अलकनंदा नदी में एक बस गिर गई. इसमें दो लोगों की मौत हो गई. वहीं केदारनाथ में लैंडस्लाइड देखने को मिला है.
Shubhanshu Shukla Axiom 4 Mission: शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष से की पहली कॉल
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष से अपनी पहली कॉल की है. उन्होंने नमस्कार के साथ सबका अभिवादन किया. उन्होंने कहा, वो बेहद उत्साहित हैं और बच्चे की तरह महसूस कर रहे हैं. शुभांशु समेत चार अंतरिक्षयात्री आज शाम को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से जुड़ने वाले हैं.
Rajnath Singh in SCO Summit: राजनाथ सिंह ने रूस के रक्षा मंत्री से मुलाकात की
#WATCH | Defence Minister Rajnath Singh met his Russian counterpart, Andrey Belousov, on the sidelines of the SCO (Shanghai Cooperation Organisation) Defence Ministers' meeting in Qingdao, China pic.twitter.com/gJgL18nq3q
— ANI (@ANI) June 26, 2025
NIA Raid: पंजाब-हरियाणा और यूपी में एनआईए रेड
उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में एनआईए की टीमों ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है. आतंकी साजिश मामले में एनआईए ने ये कार्रवाई की है. पंजाब में नौ ठिकानों, हरियाणा में सात और यूपी में जगहों पर रेड डाली गई है.
Shubhanshu Shukla Axiom-4 Mission LIVE: शुभांशु शुक्ला आज अंतरिक्ष स्टेशन से जुड़ेंगे
एक्सिओम-4 मिशन पर निकले ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला समेत चार अंतरिक्षयात्री आज अंतरिक्ष स्टेशन से जुड़ेंगे. 14 दिन के ठहराव में ये एस्ट्रोनॉट विभिन्न तरह के प्रयोग करेंगे. शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष स्टेशन में गाजर के हलवे और आम का भी स्वाद लेंगे.
उत्तराखंड में हादसा, यात्रियों से भरी बस अलकनंदा नदी में गिरी
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में बड़ा हादसा हो गया. उफनती अलकनंदा नदी में यात्रियों से भरी बस समा गई. हादसे की सूचना मिलने पर बचाव एजेंसियां मौके पर पहुंच गई हैं. यह हादसा बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ.
SCO Summit 2025 LIVE: पहलगाम में धर्म के आधार पर हमला
राजनाथ सिंह ने कहा, पहलगाम में धर्म के आधार पर लोगों को निशाना बनाया गया. गौरतलब है कि लश्कर ए तैयबा के मुखौटा संगठन टीआरएफ ने इस आतंकी घटना को अंजाम दिया. वहां आतंकियों ने लोगों से धर्म पूछ पूछकर हिन्दुओं को गोली मारी.
SCO Summit LIVE: आतंकवाद पर दोहरे मापदंड पर घेरा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकवाद पर दोहरे मापदंड को लेकर चीन को भी परोक्ष तौर पर घेरा. उन्होंने कहा, द रेजिस्टेंस फोर्स (TRF) ने धर्म के आधार पर निर्दोष नागरिकों पर चुन-चुनकर हमला किया. उनका खून बहाया. इसे भारत बर्दाश्त नहीं करेगा.
SCO Summit 2025 LIVE: राजनाथ सिंह ने आतंकवाद पर चीन-पाक को घेरा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को शंघाई सहयोग सम्मेलन में आतंकवाद पर मजबूती से बात रखी. राजनाथ सिंह ने कहा, शांति और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते. पहलगाम में धार्मिक आधार पर हमला हुआ. टीआरएफ ने बेकसूर नागरिकों पर हमला किया. कुछ देश आतंकवाद के समर्थक हैं, लेकिन आतंकवाद के ठिकाने अब सुरक्षित नहीं हैं.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.