Tahawwur Rana Extradition Updates: मुंबई आंतकी हमलों के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को बृहस्पतिवार रात दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने अदालत से राणा को 20 दिन के लिए हिरासत में देने का अनुरोध किया. कोर्ट ने देर रात तक चली सुनवाई के बाद राणा को 18 दिन की NIA कस्टडी में भेजने का आदेश दिया. राणा को जेल वैन, बख्तरबंद विशेष वाहन और एक एम्बुलेंस सहित कई वाहनों के काफिले में पटियाला हाउस कोर्ट में लाया गया. राणा को एनआईए के विशेष न्यायाधीश चंद्रजीत सिंह के समक्ष पेश किया गया. तहव्वुर राणा साल 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक डेविड कोलमेन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी का करीबी सहयोगी है.
यह भी पढ़ें:- तहव्वुर राणा को बीच रास्ते गोली मार दो... मोहम्मद तौफीक ने की बड़ी डिमांड, कांग्रेसी नेता भी खुश!
तहव्वुर राणा 18 दिन की NIA कस्टडी में भेजा गया
#WATCH | 26/11 Mumbai attacks accused Tahawwur Rana sent to 18 days NIA custody: Delhi State Legal Sevices Authority Cousnsel for Tahawwur Rana says, "NIA sought 20 days of custody, and after a lot of deliberation, the court has given 18 days of custody. If NIA wants more time,… pic.twitter.com/2flfKSURnc
— ANI (@ANI) April 10, 2025
NIA ने मांगी कस्टडी
आतंकी तहव्वुर राणा को पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई जारी है. NIA ने तहव्वुर राणा की 20 दिन की कस्टडी मांगी है.
की गई भारी सुरक्षा व्यवस्था
दिल्ली में NIA मुख्यालय के बाहर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को पटियाला हाउस कोर्ट में लाया गया है। NIA ने उसे विशेष NIA कोर्ट में पेश किया है। उसकी हिरासत की कार्रवाई पर बहस चल रही है। pic.twitter.com/Rw0Xlvt4HK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2025
कोर्ट में सुनवाई हो रही है
आतंकी तहव्वुर राणा को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया है. कोर्ट में सुनवाई हो रही है. वकील कोर्ट को जानकारी दे रहे हैं.
Tahawwur Rana News Live:
तहव्वुर राणा की पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी. स्पेशल NIA जज चंद्रजीत सिंह करेंगे सुनवाई.
Tahawwur Rana News Live:
तहव्वुर राणा को लेकर कोर्ट पहुंची NIA की टीम. स्पेशल NIA जज चंद्रजीत सिंह करेंगे सुनवाई.
तहव्वुर राणा को लेकर कोर्ट पहुंची NIA की टीम
| Delhi: 26/11 Mumbai attacks accused Tahawwur Rana being taken to court amid a security convoy.
He arrived in India today, following extradition by the US. pic.twitter.com/wwL97nP6qN
— ANI (@ANI) April 10, 2025
कोर्ट जा रहा तहव्वुर राणा
पालम एयरपोर्ट से तहव्वुर राणा का काफिला निकला है. राणा को कोर्ट लेकर जा रही है NIA की टीम, पटियाला हाउस कोर्ट में होगी तहव्वुर राणा की पेशी.
Tahawwur Rana News Live:
देशहित : आतंकी तहव्वुर राणा की पहली जारी pic.twitter.com/D1RQfCKn50
— Zee News (@ZeeNews) April 10, 2025
Tahawwur Rana News Live:
देशहित : PAK देखता रहा... तहव्वुर को भारत ले उड़ा! @pramodsharma29 pic.twitter.com/9yhFHewIji
— Zee News (@ZeeNews) April 10, 2025
पहली तस्वीर आई सामने
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार शाम को 26/11 के मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर हुसैन राणा को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी अमेरिका से उसके सफल प्रत्यर्पण के बाद IGIA, नई दिल्ली पहुंचने के तुरंत बाद की गई।
राणा को अमेरिका के लॉस एंजिल्स से एक… pic.twitter.com/FvtuaqX9IT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2025
डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर कही ये बात
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ट्वीट किया, "देश पर हुए सबसे बड़े आतंकी हमले 26/11 के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को भारत लाया गया है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तहे दिल से अभिनंदन करता हूं। करीब एक महीने पहले प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड… pic.twitter.com/mnS0cJ6zgi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2025
गंभीरता के प्रति रहें सतर्क
मुंबई 26/11 हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाने पर नई दिल्ली बार एसोसिएशन की प्रतिक्रिया सामने आई. एसोसिएशन ने न्यायिक प्रक्रिया में अवरोध न होने देने का संकल्प लिया है. नई दिल्ली बार एसोसिएशन ने गुरुवार को एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा, "हमारा बार एसोसिएशन यह सुनिश्चित करेगा कि परिसर में कानून और व्यवस्था में कोई व्यवधान न हो या न्यायिक कार्यवाही में कोई व्यवधान न हो. चूंकि हम मामले की गंभीरता और गंभीरता के प्रति सतर्क हैं.
Tahawwur Rana News Live: पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचे वकील
आतंकी तहव्वुर राणा को लेकर पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची NIA की टीम, दोनों वकील दया कृष्णन, नरेंद्र मान भी कोर्ट पहुंच चुके हैं. कोर्ट में मीडिया को नहीं मिली अनुमति.
Tahawwur Rana News Live: पटियाला हाउस कोर्ट खाली कराया गया
आतंकी तहव्वुर राणा को लेकर पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची NIA की टीम, पटियाला हाउस कोर्ट खाली कराया गया. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
Tahawwur Rana News Live: तहव्वुर राणा को लेकर NIA ने दिया बयान
NIA ने तहव्वुर राणा को लेकर बयान देते हुए कहा कि 26/11 आतंकी हमले का मास्टरमाइंड भारत पहुंच चुका है. अमेरिका में राणा न्यायिक हिरासत में था.
Tahawwur Rana News Live: पीएम मोदी को दिया श्रेय
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों के मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है. पीयूष गोयल ने कहा कि राणा को भारत लाकर देश के कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. अहिंसा का संदेश देने के साथ-साथ हिंसा करने वालों को दंडित करना भी उतना ही आवश्यक है. आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है.
Tahawwur Rana News Live: भारत में चलेगा मुकदमा
मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के लिए अमेरिकी अदालत में भारत की ओर से प्रक्रिया का नेतृत्व करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता दयान कृष्णन दिल्ली में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की ओर से अभियोजन का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं. बता दें कि 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ता डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी के करीबी सहयोगी राणा पर प्रत्यर्पण के बाद भारत में मुकदमा चलेगा. अमेरिकी उच्चतम न्यायालय ने 4 अप्रैल को भारत प्रत्यर्पण के खिलाफ राणा की समीक्षा याचिका खारिज कर दी थी. कृष्णन 2010 से प्रत्यर्पण कार्यवाही से जुड़े रहे हैं.
Tahawwur Rana News Live: तिहाड़ जेल में रहेगा राणा!
सूत्रों के मुताबिक कहा जा रहा है कि तहव्वुर राणा दिल्ली की तिहाड़ जेल में एक हाई सुरक्षा वार्ड में रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि आतंकवादी को रखने के लिए जेल में सभी आवश्यक तैयारियां पहले ही कर ली गई हैं.बता दें कि राणा को लेकर एक विशेष चार्टर्ड विमान बुधवार (9 अप्रैल) को अमेरिका से भारत के लिए रवाना हुआ था. 2008 के मुंबई आतंकी हमले में 166 लोग मारे गए थे.
Tahawwur Rana News Live: क्या बोले इजरायली राजनायिक
मुंबई 2008 के आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को गुरुवार को अमेरिका से नई दिल्ली लाया गया. मध्यपश्चिम भारत में इजरायल के महावाणिज्यदूत कोबी शोशानी का मानना है कि राणा का भारत आना मोदी सरकार की एक बड़ी कामयाबी है.
पाकिस्तान से आया बयान
तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के बाद पाकिस्तान से बयान आया है. पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने कहा है कि तहव्वुर राणा ने दो दशकों से अधिक समय से अपने पाकिस्तानी दस्तावेजों का नवीनीकरण नहीं कराया है. उसकी कनाडाई राष्ट्रीयता बहुत स्पष्ट है.’
Tahawwur Rana News Live: शिवसेना नेता ने जताई खुशी
WATCH मुंबई: 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा के प्रत्यर्पण पर शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा, "एक मुंबईकर के तौर पर मुझे बहुत खुशी है कि उसका(तहव्वुर हुसैन राणा) प्रत्यर्पण किया जा रहा है। यह 2019 से प्रधानमंत्री मोदी की लगातार बातचीत का नतीजा है, जब उन्होंने… pic.twitter.com/1G8E5pXnbf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2025
Tahawwur Rana News Live: हेडक्वार्टर लेकर NIA की टीम
पालम एयरपोर्ट से तहव्वुर राणा को हेडक्वार्टर लेकर NIA की टीम निकल गई है. जिस रास्ते से वो जा रहा है उस पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
Tahawwur Rana News Live: तहव्वुर हुसैन राणा को विशेष विमान से लाया गया दिल्ली
26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को अमेरिका से एनआईए की 7 सदस्यीय टीम दिल्ली लेकर आ गई है. उसके आने के बाद पालम एयरपोर्ट पर हलचल तेज हो गई है.
Tahawwur Rana Extradition Live: तहव्वुर राणा को लेकर एयरफोर्स का विशेष विमान 4 से 6 के बीच लैंडिंग करेगा
सूत्रों के मुताबिक तहव्वुर राणा को लेकर एयरफोर्स का विशेष विमान पालम के टेक्निकल एरिया में ही लैंड करेगा, विमान की लैंडिंग दोपहर बाद होगी, सुराक्षा कारणों से ये लैंडिंग 4 से 6 बजे की बीच होगी, ट्रैफिक का रूट भी शाम 6 बजे से 7 बजे तक लगाने के निर्देश दिए गए है.
Tahawwur Rana Extradition Live: सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के सूत्रों की माने तो दिल्ली पुलिस की थर्ड बटालियन की एक टीम भी तहव्वुर राणा के लिए लगाई गई है. सूत्रों की माने तो इस टीम में जेल वैन के साथ एक पायलट कार और एक एस्कॉर्ट कार साथ में होगी. थर्ड बटालियन की इस टीम में 15 पुलिसकर्मी अत्याधुनिक हथियारों से लैस होंगे. ये टीम राणा को NIA HQ तक एस्कॉर्ट करेगी.
Tahawwur Rana Extradition Live: तहव्वुर हुसैन राणा को 12 से 1 बजे के बीच मे लाया जा सकता है.
तहव्वुर हुसैन राणा को 12 से 1 बजे के बीच मे लाया जा सकता है. पहले 9 से 10 बजे के बीच आने की संभावना थी. लेकिन बीच मे फ्यूल रिफलिंग के चलते एक स्टॉपेज लिया गया है. तहव्वुर राणा को कहां से निकाल कर NIA हेडक्वार्टर लेकर जाना है इसका फैसला लास्ट मोमेंट पर होगा, स्वाट कमांडो को अलर्ट पर रखा गया है. तहव्वुर राणा को प्रत्यर्पण कर भारत लाने के बाद सबसे पहले एनआईए उसे 26/11 हमले को लेकर दर्ज अपने केस में गिरफ्तार करेगी , उसके बाद तहव्वुर राणा को NIA HQ लेकर जाया जाएगा जहां उसका मेडिकल टेस्ट होगा , उसके बाद राणा को कोर्ट में पेश कर उसकी रिमांड मांगी जाएगी.
Tahawwur Rana Extradition Live: NIA तहव्वुर राणा की 30 दिनों की ले सकती है कस्टडी
तिहाड़ जेल के सूत्रों के मुताबिक, तिहाड़ जेल प्रशासन से किसी भी जांच एजेंसी ने तहव्वुर राणा को लेकर संपर्क नहीं किया है. तहव्वुर राणा को NIA मुख्यालय ले जाकर मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. जिसके बाद तहव्वुर राणा लंबे समय तक NIA की कस्टडी में रहेगा, कस्टडी खत्म होने के बाद जब राणा को न्यायिक हिरासत में तिहाड़ भेजा जाएगा तो अगले दिन ही मुंबई पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर मुंबई लेकर चली जायेगी. जिसके बाद राणा मुंबई पुलिस की कस्टडी में रहेगा. UAPA में NIA राणा की 30 दिन की कस्टडी ले सकती है.
तहव्वुर राणा की 30 दिनों की ले सकती है कस्टडी,
Tahawwur Rana Extradition Live: कांग्रेस सरकार ने आतंकवादियों के खिलाफ कुछ नहीं किया
26/11 के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पित किए जाने पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "कांग्रेस सरकार के दौरान, आतंकवादियों ने इसी होटल (ताज पैलेस) पर हमला किया था, जहां हम मौजूद हैं. यहां लोग मारे गए. लेकिन कांग्रेस ने आतंकवादियों को दंडित करने के लिए कुछ नहीं किया... यह सुनिश्चित करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प था कि हमारे देश को नुकसान पहुंचाने वालों को कड़ी सजा मिले... 26/11 मुंबई हमलों के आरोपियों को आखिरकार भारत में हमारे कानूनों के अनुसार सजा मिलेगी... शिवसेना यूबीटी और संजय राउत कांग्रेस से ज्यादा तुष्टीकरण में शामिल हैं..."
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: On 26/11 accused Tahawwur Rana being extradited to India, Union Minister Piyush Goyal says, "During Congress government, terrorists attacked this very hotel (Taj Palace) where we are present. People died here. But Congress did not do anything to… pic.twitter.com/JpNPHo5Z0A
— ANI (@ANI) April 10, 2025
Tahawwur Rana Extradition Live: 2023 के समझौते की वजह से तहव्वुर राणा आ पा रहा भारत वापस
भारत अमेरिका के बीच हुआ 2023 समझौता बना 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण की बड़ी वजह, इस समझौते के तहत पिछले डेढ़ सालों में भारत में अमेरिका से साझा की थी तहव्वुर राणा के बारे में कई अहम जानकारियां. इन जानकारियों के आधार पर अमेरिकी एजेंसियों ने भारतीय एजेंसियों को अमेरिका में कई अहम कागजात मुहैया करवाए गए. जिन्हें अमेरिका की अदालत में पेश किया गया. इस जानकारी में 2023 भारत अमेरिका के बीच उस समझौते का भी जिक्र था.. जिसमें दोनों देशों के बीच सहमति बनी थी उनकी सरजमीन पर सक्रिय अपराधियों के बारे में जानकारी दोनों देश आपस में साझा करेंगे.
NIA हेडक्वार्टर के बाहर सुरक्षा और बढ़ाई गई
उधर NIA हेडक्वार्टर के बाहर सुरक्षा और बढ़ा दी गई है. दिल्ली पुलिस, के साथ साथ पैरामिलिट्री फोर्स तैनात किए गए है. सड़क बंद कर दिल्ली पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है. NIA के गेट पर CISF के जवान मुस्तैदी के साथ तैनात हैं.
Tahawwur Rana Extradition Live: तहव्वुर हुसैन राणा और डेविड कोलमैन हेडली को बनाया गया आरोपी
26/11 मुंबई आतंकी हमलों से संबंधित ट्रायल कोर्ट के रिकॉर्ड, जिन्हें जनवरी के अंत में मुंबई से दिल्ली लाया गया था, हाल ही में पटियाला हाउस कोर्ट को प्राप्त हुए हैं: सूत्र
26/11 मुंबई आतंकी हमलों से संबंधित ट्रायल कोर्ट के रिकॉर्ड एनआईए मामले में साक्ष्य का हिस्सा होने की संभावना है, जिसमें तहव्वुर हुसैन राणा और डेविड कोलमैन हेडली को आरोपी बनाया गया है. जनवरी में, दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मुंबई हमलों से संबंधित अपने ट्रायल कोर्ट के रिकॉर्ड वापस मंगाए थे, एनआईए द्वारा मुंबई से उन्हें वापस मंगाने के लिए दायर एक आवेदन के बाद.
The trial court records related to the 26/11 Mumbai terror attacks, which were called from Mumbai to Delhi at the end of January, have recently been received by the Patiala House Court: Sources
The trial court records related to the 26/11 Mumbai terror attacks are likely to be a…
— ANI (@ANI) April 10, 2025
Tahawwur Rana Extradition Live: वकील नरेंद्र मान करेंगे जांच एजेंसी की पैरवी
मुंबई हमले की साजिश से जुड़े NIA के केस में जांच एजेंसी की पैरवी वकील नरेंद्र मान करेंगे. केंद्र सरकार ने उन्हें तीन साल के लिए इस केस में स्पेशल पब्लिक प्रासीक्यूटर नियुक्त किया है. ये केस NIA ने 11 नवंबर 2009 को दर्ज किया था.
Tahawwur Rana Extradition Live: तहव्वुर राणा को सबसे पहले NIA करेगी गिरफ्तार
सूत्रों के मुताबिक तहव्वुर राणा को प्रत्यर्पण कर भारत लाने के बाद सबसे पहले एनआईए उसे 26/11 हमले को लेकर दर्ज अपने केस में गिरफ्तार करेगी. उसके बाद तहव्वुर राणा को NIA HQ लेकर जाया जाएगा. जहाँ उसका मेडिकल टेस्ट होगा उसके बाद राणा को कोर्ट में पेश कर उसकी रिमांड माँगी जाएगी. एयरपोर्ट से भारी सुरक्षा के बीच तहब्बुर राणा को NIA HQ लेकर जाया जायेगा. कई लेयर सिक्योरिटी होगी. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के SWAT कमांडो के सुरक्षा घेरे में जायेगा राणा. SWAT कमांडो की टीम एयरपोर्ट पहुंची हुई है .दिल्ली पुलिस की कई गाड़ियां राणा के काफिले को एस्कॉर्ट करेंगी. एयरपोर्ट से बुलेटप्रूफ गाड़ी में जाएगा राणा.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.