आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज 15 अप्रैल 2025 Live: बिहार चुनाव को लेकर आज दिल्ली में RJD और कांग्रेस की अहम बैठक होगी. बैठक के लिए RJD नेता तेजस्वी यादव सुबह 11 बजे दिल्ली पहुंचेंगे. इसके बाद वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से बिहार चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे. इसके अलावा दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की ओर से आज कैबिनेट की बड़ी बैठक बुलाई गई है. बैठक में बिजली सब्सिडी के मामले पर कैबिनेट की मुहर लगने वाली है. अज उत्तराखंड में भी कैबिनेट की अहम बैठक होने वाली है. इस बैठक में योग नीति समेत महिला नीति के प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की संभावना है. इसके साथ ही आज राहुल गांधी गुजरात के अहमदाबाद में पर्यवेक्षकों की मीटिंग में शामिल होने वाले हैं. बता दें कि आजादी के बाद इतिहास में पहली बार केंद्र और राज्य सरकार के पर्यवेक्षकों की ओर से मिलकर कांग्रेस का जिलाध्यक्ष तय किया जाएगा.
वेल्लोर के कट्टू कोलाई गांव में वक्फ बोर्ड के दावे से विवाद, निवासियों ने जिला प्रशासन से मांगी मदद
Tamil Nadu News: तमिलनाडु के वेल्लोर जिले के विरिंचीपुरम इलाके में मौजूद कट्टू कोलाई गांव में उस वक्त तनाव पैदा हो गया, जब वहां चार पीढ़ियों से रह रहे करीब 150 परिवारों को यह जानकारी मिली कि जिस जमीन पर वे बसे हैं, वह वक्फ बोर्ड की संपत्ति है. यह जमीन नवाब मस्जिद और हजरत सैयद अली सुल्तान शाह दरगाह से जुड़ी बताई जा रही है. इस मामले ने स्थानीय निवासियों में आक्रोश की स्थिति पैदा कर दी है, जो अब जिला प्रशासन से इस विवाद के समाधान की मांग कर रहे हैं.
सुप्रीम कोर्ट 16 अप्रैल को वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ याचिकाओं पर करेगी सुनवाई
Waqf Amendment Act: उच्चतम न्यायालय वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने संबंधी एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी की याचिका सहित कई याचिकाओं पर बुधवार को सुनवाई करेगा. प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति संजय कुमार एवं के वी विश्वनाथन की तीन सदस्यीय पीठ ने इस मुद्दे पर अब तक 10 याचिकाओं को सूचीबद्ध किया है.
पुणे के बिजनेसमैन की बिहार में किडनैप के बाद हत्या, कई संदिग्ध हिरासत में
Crime News: पुणे के 55 साल के बिजनेसमैन का पटना हवाई अड्डे के बाहर से कथित तौर पर अगवा कर लिया गया और उनकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने को पटना से लगभग 50 किलोमीटर दूर जहानाबाद जिले में लक्ष्मण शिंदे का शव मिला है. इसके बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए आसपास के गांवों से कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है. पुणे के खेड़शिवपुर स्थित सेंट्रीफ्यूगल कास्टिंग बियरिंग कंपनी के मालिक शिंदे 11 अप्रैल को विमान से पटन
अतिक्रमण की शिकायत पर दरगाह की जमीन का निरीक्षण, अवैध अस्पताल सील
संभल: जिला प्रशासन द्वारा यहां एक दरगाह की भूमि पर कथित अतिक्रमण की जांच के आदेश दिए जाने के कुछ दिनों बाद सरकारी अधिकारियों की एक टीम ने मंगलवार को दरगाह का निरीक्षण किया और परिसर में ‘अवैध’ रूप से चल रहे एक अस्पताल को सील कर दिया गया. निरीक्षण टीम का नेतृत्व कर रहे चंदौसी के तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले में एक शिकायत मिलने पर जांच की जा रही है.
नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोनिया गांधी-राहुल गांधी बढ़ी मुश्किलें, ED ने कोर्ट में चार्जशीट की दाखिल
ED ने कथित नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, सोनिया गांधी और कांग्रेस ओवरसीज प्रमुख सैम पित्रोदा के खिलाफ दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की. इस चार्जशीट में सुमन दुबे और अन्य लोगों के नाम भी शामिल है. कोर्ट ने इस मामले में आरोपों पर संज्ञान लेने की सुनवाई की तारीख 25 अप्रैल तय की है.
'सरकार उकसाकर पश्चिम बंगाल में हिंसा भड़का रही है'..., किरेन रिजिजू ने सीएम ममता पर साधा निशाना
West Bengal News: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बंगाल की सरकार लोगों को विरोध-प्रदर्शन के लिए उकसाकर और यह कहकर हिंसा भड़का रही हैं कि वह संसद में पारित कानून को लागू नहीं करेंगी.
पूछताछ के लिए पहुंचे वाड्रा
लैंड डील मामले में पूछताछ के लिए पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा ने ED ऑफिस पहुंचे. वाड्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा,' केस में कुछ नहीं है.'
"Case mein kuch nahin hai": Robert Vadra after reaching ED office for questioning in Gurugram land case
Read @ANI story | https://t.co/xwqSy7YF1Z#RobertVadra #ED #Gurugramlandcase pic.twitter.com/tpXgdymuEr
— ANI Digital (@ani_digital) April 15, 2025
कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास के घर ED का छापा
कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के घर ED ने छापेमारी की है. ED की टीम आज मंगलवार 15 अप्रैल 2025 की सुबह जयपुर में सिविल लाइंस स्थित उनके आवाल पर पहुंची. प्रताप सिंह खाचरियावास का कहना है कि उनके खिलाफ की जा रही इस कार्रवाई के पीछे भाजपा का हाथ है.
#WATCH | Jaipur: On ED raid at his residence, Congress leader Pratap Singh Khachariyawas says, "Today they have come here to conduct searches and raids; they can do it. I am going to cooperate with them. ED is doing its work, and I will do my work. I believe the BJP should not do… pic.twitter.com/tAbvZvWbBO
— ANI (@ANI) April 15, 2025
रॉबर्ट वाड्रा को ED का समन
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को लैंड डील मामले में PMLA के तहत ED ने समन भेजा है. वाड्रा को आज पूछताछ के लिए बुलाया गया है. उन्हें 8 अप्रैल 2025 को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं पहुंचे थे.
#WATCH | Delhi: Businessman Robert Vadra marches from his residence to the ED office after being summoned in connection with a Gurugram land case, alleges 'political vendetta'.
He says, "Whenever I will speak up for people and make them heard, they will try to suppress me... I… pic.twitter.com/mRrRZedq6l
— ANI (@ANI) April 15, 2025
DTC के संविदा कर्मचारियों के वेतन में इजाफा
दिल्ली में DTC के संविदा कर्मियों के वेतन में इजाफा होने वाला है. बताया जा रहा है कि लगभग 25,000 संविदा कर्मचारियों का वेतन बढ़ सकता है. अपनी मांगों को लेकर कर्मचारी एकता यूनियन कई बार प्रदर्शन कर चुकी है.
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को दिए जाने वाले अनुदान पर रोक
अमेरिका में ट्रंप सरकार ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को दिए जाने वाला 2.2 बिलियन डॉलर के अनुदान पर रोक लगा दी है. यूनिवर्सिटी में छात्रों के विरोध प्रदर्शन यानी कैंपस एक्टिविज्म पर रोक लगाने के लिए सरकार की ओर से यह कदम उठाया गया.
BREAKING: Harvard will not be meeting the demands of the Trump administration:
“The university will not surrender its independence or relinquish its constitutional rights. Neither Harvard nor any other private university can allow itself to be taken over by the federal… pic.twitter.com/Qonx0i7OkO
— Steve McGuire (@sfmcguire79) April 14, 2025
IGI एयरपोर्ट पर टर्मिनल 1 भरेंगी उड़ान
दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 (T2) से उड़ान भरने वाली सभी फ्लाइट्स आज से यानि 15 अप्रैल 2025 से टर्मिनल 1 (T1) से उड़ान भरेंगी. इसके पीछे एयरपोर्ट के टर्मिनल संख्या दो पर मेंटेनेंस का काम बताया जा रहा है.
दिल्ली में लड़की की गोली मारकर हत्या
दिल्ली की GTB एनक्लेव इलाके में सोमवार 14 अप्रैल 2025 की रात एक लड़की की गोली से मारकर हत्या कर दी गई. मामले को लेकर शाहदरा की एडिशनल DCP नेहा यादव ने कहा,' लगभग आधे घंटे पहले हमें फोन आया कि एक लड़की को गोली लगी है. यह GTB एन्क्लेव का एरिया है. शव को देखकर लग रहा है कि लड़की की उम्र 20 साल रही होगी. शव की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है. 2 गोली लगने के निशान मिले हैं. मामले की पूरी जानकारी पोस्टमार्टम के बाद मिलेगी.'
#WATCH | Delhi | Shahdara Additional DCP Neha Yadav says, "About half an hour ago, we received a call that a girl has been shot. This is the area of GTB Enclave. Looking at the body, it seems that the girl must be 20 years old. The body has not been identified yet. There have… pic.twitter.com/cr54DoahT8
— ANI (@ANI) April 14, 2025
तेजस्वी यादव का दिल्ली दौरा
RJD नेता तेजस्वी यादव आज दिल्ली का दौरा करने वाले हैं. इस दौरान वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करेंगे. बिहार चुनाव को लेकर हो रही इस मुलाकात में चुनाव से पहले की तैयारी और साथ चुनाव लड़ने को लेकर बातचीत की जाएगी.
#WATCH | RJD leader Tejashwi Yadav arrives at the Delhi airport.
On his meeting with Congress President Mallikarjun Kharge, he says, "Today is our official meeting. We will discuss the strategies for Bihar (elections)." pic.twitter.com/ZVhKdrvlYt
— ANI (@ANI) April 14, 2025
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.