Waqf Amendment Bill Lok Sabha Today Live:
केंद्र सरकार वक्फ संशोधन विधेयक पर विपक्ष को बहुत ज्यादा वॉकओवर देने के मूड में नहीं है शायद इसीलिए इसे जल्द ही कानून देने की जुगत में है. इसी कड़ी में अब इसे लोकसभा में रखा गया है और पास कराने की पूरी तैयारी है. विपक्ष इसका विरोध कर रही है तो सरकार इसे पारदर्शिता और प्रशासनिक सुधार की दिशा में उठाया गया कदम बता रही है. आइए यह समझते हैं कि संसद में पास हुआ तो क्या-क्या बदल जाएगा. इस ब्लॉग के साथ बने रहें..
वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में हुआ पास
वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में बहुमत से पास हो गया है. विपक्षी दलों का कोई भी दांव मोदी सरकार को रोकने में सफल नहीं हो पाया. सरकार ने सहयोगी दलों के साथ मिलकर इस बिल पास करवा लिया.बिल के फेवर में 288 और विपक्ष में 232 वोट पड़े.
सांसदों को वोटिंग के लिए दी गई पर्चियां
बिल में संशोधन के विपक्ष के प्रस्ताव खारिज होने के बाद अब विधेयक को पास करवाने के मुद्दे पर वोटिंग हो रही है. यह वोटिंग इलेक्ट्रॉनिक होने के साथ ही पर्चियों से भी होगी. इसके लिए सभी सदस्यों की सीटों पर जाकर पर्चियां बांटी गई हैं.
बिल के प्रावधानों में संशोधन के प्रस्ताव हुए खारिज
बिल के प्रावधानों में संशोधन के विपक्षी दलों के प्रस्ताव वोटिंग के बाद खारिज हो गए. इसके लिए सदन में वोटिंग हुई, जिसमें बहुमत के आधार पर स्पीकर ओम बिरला ने यह फैसला दिया.
ओवैसी ने विधेयक क्यों फाड़ा- जगदंबिका पाल
वक्फ पर संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष और भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल ने लोकसभा में चल रही बहस के दौरान #वक्फसंशोधन विधेयक को फाड़ने के लिए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की आलोचना की. उन्होंने कहा, "असदुद्दीन ओवैसी विधेयक को असंवैधानिक कहते हैं, लेकिन उन्होंने विधेयक को फाड़कर असंवैधानिक काम किया है...मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उन्होंने विधेयक को क्यों फाड़ा?..."
किरेन रिजिजू ने ओवैसी पर कसा तंज
इससे पहले लोकसभा में हुई चर्चाओं का जवाब देते हुए बोलते हुए संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर कटाक्ष किया. रिजिजू ने कहा, "...एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने विभिन्न मुद्दे उठाए और आरोप लगाया कि मुसलमानों के लिए, वक्फ में मुसलमानों के बच्चों के लिए प्रावधान किया जा रहा है. हिंदुओं के लिए कोई प्रावधान क्यों नहीं किया जा रहा है? मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि हिंदुओं के लिए पहले से ही प्रावधान है. इस पर दूसरा कानून बनाने की कोई जरूरत नहीं है..."
लोकसभा में होने वाली है बिल पर वोटिंग
वक्फ बिल पर लोकसभा में वोटिंग होने वाली है. लोकसभा महासचिव ने सभी सांसदों ने वोट देने की प्रक्रिया के बारे में समझाया. जल्द ही इस मुद्दे पर मतदान होने वाला है.
ओवैसी ने फाड़ी कॉपी
WATCH दिल्ली: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में अपने भाषण के दौरान वक्फ संशोधन विधेयक की कॉपी फाड़ी। pic.twitter.com/6IGQoGY30w
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2025
ओवैसी ने किया विरोध
वक्फ बिल पर ओवैसी ओवैसी ने संसद में वक्फ बिल की कॉपी फाड़ी और कहा कि मैं इसका विरोध करता हूं. साथ ही कहा कि ये अनुच्छेद 25,26 का उल्लंघन है और ये मुस्लिमों के ईमान पर हमला है.
पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
लखनऊ, उत्तर प्रदेश: संसद में वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पेश होने के मद्देनजर पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला। pic.twitter.com/P5ZyJI64Bm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2025
वक्फ बिल पर क्या बोले मल्लिकार्जुन खड़गे
लोकसभा में बुधवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक पेश हुआ. इस विधेयक के पेश होने के बाद विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया. वहीं, भाजपा नेताओं ने इसे देश के लिए हितकारी बताया. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने विधेयक को संविधान के खिलाफ बताया.
वक्फ बिल पर क्या बोलीं राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा
WATCH दिल्ली: वक्फ संशोधन विधेयक पर राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने कहा, "मुझे लगता है कि अखिलेश यादव के पास तर्क नहीं थे और कहीं न कहीं वह भी चाहते हैं कि यह विधेयक पारित हो जाए। उनकी पार्टी शुरू से ही अल्पसंख्यक वोट के बल पर टिकी रही है और अब जब उनकी पार्टी का अस्तित्व खतरे में… pic.twitter.com/PBrPa5gRKn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2025
इसे सभी को स्वीकार करना पड़ेगा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को लोकसभा में विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह वक्फ पर प्रस्तावित कानून नहीं मानने की धमकी दे रहा, लेकिन यह संसद द्वारा पारित किया गया कानून होगा और इसे सभी को स्वीकार करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि वोट बैंक की राजनीति के लिए यह डर फैलाया जा रहा है कि वक्फ विधेयक मुसलमानों के धार्मिक मामलों और उनके द्वारा दान की गई संपत्तियों में दखल है. सदन में वक्फ (संशोधन) विधेयक पर चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए शाह ने स्पष्ट किया कि इसके कानून का रूप लेने के बाद इसे पूर्व प्रभाव से लागू नहीं किया जाएगा, जबकि (विपक्ष द्वारा) मुस्लिम भाइयों को इस बहाने डराया जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘(विपक्षी दल के) एक सदस्य ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय इसे स्वीकार नहीं करेगा.
वक्फ बिल पर बोले बिहार के राज्यपाल
बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बुधवार को कहा कि वक्फ की 90 प्रतिशत से अधिक संपत्ति विवादित है और मामले अदालत में लंबित हैं. यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान राज्यपाल खान ने यह बात कही. खान ने कहा, "कॉलेज, विश्वविद्यालय या अनाथालय चलाने जैसे धर्मार्थ उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल की जा रही वक्फ संपत्ति ढूंढना मुश्किल है और इससे केवल अमीर वर्ग के उद्देश्य की पूर्ति की जा रही हैं.
घालमेल न करे सरकार
द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के सांसद ए. राजा ने सरकार पर देश में वक्फ की सभी संपत्तियों को हड़पने की साजिश करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को लोकसभा में कहा कि सरकार धर्म और राजनीति का घालमेल नहीं करे. राजा ने सदन में वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि सरकार देश में वक्फ की संपूर्ण संपत्ति को हड़पने की साजिश कर रही है, क्योंकि संशोधन विधेयक के जरिये सरकार का संबंधित निकायों पर नियंत्रण रहेगा.
आपके वक्फ में एक भी गैर-मुस्लिम नहीं आएगा- अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "आप (विपक्ष) इस देश को तोड़ दोगे...मैं इस सदन के माध्यम से देश के मुसलमानों से कहना चाहता हूं कि आपके वक्फ में एक भी गैर-मुस्लिम नहीं आएगा. इस कानून में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है लेकिन वक्फ बोर्ड और वक्फ परिषद क्या करेगी? वक्फ की संपत्तियां बेचने वालों को पकड़कर बाहर निकालेगी...वक्फ की आय गिरती जा रही है, जिसके माध्यम से अल्पसंख्यकों के लिए विकास करना है और उन्हें आगे बढ़ाना है, वो पैसा जो चोरी होता है, उसको वक्फ बोर्ड और परिषद पकड़ने का काम करेगी..."
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "आप (विपक्ष) इस देश को तोड़ दोगे...मैं इस सदन के माध्यम से देश के मुसलमानों से कहना चाहता हूं कि आपके वक्फ में एक भी गैर-मुस्लिम नहीं आएगा। इस कानून में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है लेकिन वक्फ बोर्ड और वक्फ परिषद क्या… pic.twitter.com/WNh4uzJU7f
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2025
डर पैदा करने के लिए फैलाई जा रही है धारणा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "...वक्फ अधिनियम और बोर्ड 1995 में लागू हुआ. गैर-मुस्लिमों को शामिल करने के बारे में सभी तर्क वक्फ में हस्तक्षेप के बारे में हैं, सबसे पहले, कोई भी गैर-मुस्लिम वक्फ में नहीं आएगा. इसे स्पष्ट रूप से समझें... धार्मिक संस्थानों का प्रबंधन करने वालों में किसी भी गैर-मुस्लिम को शामिल करने का कोई प्रावधान नहीं है; हम ऐसा नहीं करना चाहते हैं... यह एक बहुत बड़ी गलत धारणा है कि यह अधिनियम मुसलमानों के धार्मिक आचरण में हस्तक्षेप करेगा और उनके द्वारा दान की गई संपत्ति में हस्तक्षेप करेगा. यह गलत धारणा अल्पसंख्यकों में अपने वोट बैंक के लिए डर पैदा करने के लिए फैलाई जा रही है.
Union Home Minister Amit Shah says, "...Waqf Act and Board came into effect in 1995. All the arguments about the inclusion of non-Muslims inclusion are about interference in the Waqf. First of all, no non-Muslim would come into the Waqf. Understand… pic.twitter.com/osPN7YKoGI
— ANI (@ANI) April 2, 2025
गलतफहमियों को फैलाने की कोशिश
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "मैं अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगी द्वारा पेश किए गए विधेयक का समर्थन करता हूं. मैं दोपहर 12 बजे से चल रही चर्चा को ध्यान से सुन रहा हूं. मुझे लगता है कि कई सदस्यों के बीच कई गलतफहमियां हैं, चाहे वह वास्तविक हो या राजनीतिक. साथ ही, इस सदन के माध्यम से उन गलतफहमियों को पूरे देश में फैलाने की कोशिश की जा रही है.
| Union Home Minister Amit Shah says, "I stand in support of the Bill introduced by my ministerial colleague. I have been carefully hearing the discussion going on since 12 noon...I feel that there are several misconceptions among several Members,… pic.twitter.com/b5Pv2eqCeG
— ANI (@ANI) April 2, 2025
शिवसेना (उबाठा) ने जताई ये आशंका
शिवसेना (उबाठा) के सांसद अरविंद सावंत ने बुधवार को वक्फ़ संशोधन विधेयक पर सरकार को आड़े हाथ लेते हुए आशंका जताई कि कहीं आने वाले दिनों में मंदिरों के प्रबंधन में गैर-हिंदुओं को तो नहीं लाया जाएगा. वहीं शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने उद्धव ठाकरे की पार्टी पर तंज करते हुए कहा कि बालासाहेब ठाकरे आज होते तो सावंत को ऐसी बातें नहीं कहने देते.
यह विधेयक नहीं बल्कि एक उम्मीद है
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "यह विधेयक नहीं बल्कि एक उम्मीद है. इस उम्मीद में एंपावरमेंट, एफिशिएंसी और डेवलपमेंट है. इसे देखते हुए देश की जनता इसका समर्थन कर रही है. कैथोलिक बिशप कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया, चर्च ऑफ भारत, केरल काउंसिल ऑफ चर्चेज और केरल कैथोलिक बिशप काउंसिल और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच जैसी कई संस्थाओं ने इसका समर्थन किया है. मैं इसके लिए उनका आभार प्रकट करता हूं, वक्फ में संशोधन करने का समय आ गया है क्योंकि यह अत्याचार और भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है. इसे खत्म करने और इसमें संशोधन करने का समय आ गया है. भारत को वक्फ के डर से मुक्ति चाहिए क्योंकि कांग्रेस के शासन में बने वक्फ कानून का मतलब था 'खाता न बही, जो वक्फ कहे वही सही'.
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "यह विधेयक नहीं बल्कि एक उम्मीद है। इस उम्मीद में एंपावरमेंट, एफिशिएंसी और डेवलपमेंट है। इसे देखते हुए देश की जनता इसका समर्थन कर रही है। कैथोलिक बिशप कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया, चर्च ऑफ भारत, केरल काउंसिल ऑफ चर्चेज और केरल… pic.twitter.com/HfGdRoAR6y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2025
वक्फ संशोधन विधेयक पर क्या बोले सैयद शाहनवाज हुसैन
वक्फ संशोधन विधेयक पर भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, "इस विधेयक में वक्फ की जायदाद और मजबूत होगी. इससे किसी को खतरा नहीं होगा. इसमें महिलाओं को प्रतिनिधित्व मिलेगा. वक्फ गरीबों और अनाथों के लिए होता है. इसका लाभ कोई और ले रहा था उनसे जरूर हक छिनेगा और आम मुसलमान तक ये पहुंचेगा. आज वक्फ बिल पास होकर रहेगा.
WATCH दिल्ली: वक्फ संशोधन विधेयक पर भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, "इस विधेयक में वक्फ की जायदाद और मजबूत होगी। इससे किसी को खतरा नहीं होगा। इसमें महिलाओं को प्रतिनिधित्व मिलेगा... वक्फ गरीबों और अनाथों के लिए होता है। इसका लाभ कोई और ले रहा था उनसे जरूर हक छिनेगा और आम… pic.twitter.com/pTTkvQdYR5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2025
वक्फ संशोधन विधेयक पर बोले संजय सिंह
वक्फ संशोधन विधेयक पर AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, "ये बिल्कुल एक नाजायज बिल है. देश के अंदर झगड़ा कराने के मकसद से, बिहार और बंगाल के चुनाव को देखते हुए ये बिल लाया गया है. इसका मकसद केवल विवाद खड़ा करना है. 2013 में जो बिल पास हुआ था उसका भाजपा ने खुद समर्थन किया था. फिर आप ये बिल क्यों लेकर आ रहे हैं?"
WATCH दिल्ली: वक्फ संशोधन विधेयक पर AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, "ये बिल्कुल एक नाजायज बिल है। देश के अंदर झगड़ा कराने के मकसद से, बिहार और बंगाल के चुनाव को देखते हुए ये बिल लाया गया है। इसका मकसद केवल विवाद खड़ा करना है। 2013 में जो बिल पास हुआ था उसका भाजपा ने खुद समर्थन किया… pic.twitter.com/TcUCCbwb4A
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2025
वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर बोले सीएम फडणवीस
वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "वक्फ बोर्ड का जो बिल आया है, हम उसका समर्थन करते हैं...मुस्लिम महिलाओं को फिर एक बार वक्फ बोर्ड में भी जगह देने का काम इस बिल ने किया है. यह बिल किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं है...जो गलतियां हुई थीं, उनको सुधारने वाला यह बिल है..."
WATCH मुंबई: वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "वक्फ बोर्ड का जो बिल आया है, हम उसका समर्थन करते हैं...मुस्लिम महिलाओं को फिर एक बार वक्फ बोर्ड में भी जगह देने का काम इस बिल ने किया है। यह बिल किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं है...जो गलतियां… pic.twitter.com/yBS9Oggc3J
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2025
सरकार दिखा रही है सहानुभूति
लोकसभा में कांग्रेस के नेता गौरव गोगोई ने वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान कहा, "सरकार अल्पसंख्यकों के प्रति सहानुभूति दिखा रही है, लेकिन उनकी डबल इंजन सरकार ने लोगों को सड़कों पर ईद की नमाज अदा करने की अनुमति नहीं दी. सबसे पहले, उन्हें यह स्पष्ट करना चाहिए कि लोकसभा में उनके कितने अल्पसंख्यक सांसद हैं..."
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2025
स्टालिन ने लिखा पीएम को पत्र
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर केंद्र सरकार से प्रस्तावित वक्फ विधेयक 2024 को पूरी तरह वापस लेने का आग्रह किया। pic.twitter.com/fSIZmiFerx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2025
वक्फ संशोधन विधेयक पर क्या बोले गौरव गोगोई
लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने कहा कि आप (सरकार) क्या संदेश देना चाहते हैं? जिस समुदाय ने भारत की आज़ादी के लिए लड़ाई लड़ी, जिस समुदाय ने 1857 में मंगल पांडे के साथ अपने प्राणों की आहुति दी, आप उस समुदाय की छवि को धूमिल करना चाहते हैं? जब आप अंग्रेजों को दया याचिकाएँ लिख रहे थे, जब आप लोग भारत छोड़ो आंदोलन का समर्थन नहीं कर रहे थे, उस समुदाय ने भारत छोड़ो आंदोलन का समर्थन किया था...आप उस समुदाय की छवि को धूमिल करना चाहते हैं जिसने 1924 में जिन्ना के दो-राष्ट्र सिद्धांत को पूरी तरह से खारिज कर दिया था? यह आपकी फूट डालो और राज करो की नीति है. हमारे लिए राष्ट्रवाद का मतलब है एकजुट होना..."
समाजवादी पार्टी के मुखिया और सांसद अखिलेश यादव ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा,'खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहने वाली पार्टी अभी तक अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं चुन पाई है.' इस पर जवाब देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा,'मेरे सामने जितनी भी पार्टियां हैं, उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव कुछ परिवार के लोग ही करेंगे. हमें 12-13 करोड़ सदस्यों में से प्रक्रिया के बाद चुनना है. इसलिए इसमें समय लगता है. आपके मामले में इसमें ज्यादा समय नहीं लगेगा। मैं कह रहा हूं कि आप 25 साल तक अध्यक्ष बने रहेंगे...'
#WATCH | Samajwadi Party chief and MP Akhilesh Yadav takes jibe at BJP; he said, "The party that calls itself the world's largest party has not yet been able to choose its national president."
Replying to him, Union HM Amit Shah said, "All the parties in front of me, their… pic.twitter.com/9zX6mAejzz
— ANI (@ANI) April 2, 2025
अखिलेश यादव ने दावा किया कि वक्फ बिल दुनिया में भारत की धर्मनिरपेक्ष छवि को नुकसान पहुंचाएगा और यह भाजपा के 'विभाजनकारी एजेंडे' का हिस्सा है.
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि भाजपा जब भी कोई बिल लाती है तो वो कोई सच छिपा रही होती. उन्होंने कहा कि भाजपा यह बिल लाकर उन समर्थकों को तुष्टीकरण करना चाहती है जो भाजपा की आर्थिक नीति, महंगाई और बेरोजगारी की वजह से छटक गई हैं. जब से वोट में गिरावट आई है, खास तौर पर उत्तर प्रदेश में, तब से भाजपा अपने वोट को संभालने में लगी हुई और वोट को संभालने के लिए ही यह बिल लाया गया है.
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि भाजपा जब भी कोई बिल लाती है तो वो कोई सच छिपा रही होती. उन्होंने कहा कि भाजपा यह बिल लाकर उन समर्थकों को तुष्टीकरण करना चाहती है जो भाजपा की आर्थिक नीति, महंगाई और बेरोजगारी की वजह से छटक गई हैं. जब से वोट में गिरावट आई है, खास तौर पर उत्तर प्रदेश में, तब से भाजपा अपने वोट को संभालने में लगी हुई और वोट को संभालने के लिए ही यह बिल लाया गया है.
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा,'दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं चुन पाई है.' अमित शाह ने उनकी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,'इन सभी पार्टियों को 5 सदस्यों के अंदर अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनना होगा. आपको कोई देरी नहीं होगी लेकिन हमें करोड़ों भारतीयों में एक चुनना होता है. मैं आपसे कहता हूं, आप अगले 25 साल के लिए अध्यक्ष हैं.
भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कांग्रेस के ज़रिए संविधान की लाल किताब दिखाने पर कहा कि आज हम आपको संविधान की 'हरी किताब' दिखाऊंगा, जो संसद में रखी हुई है.
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर केंद्र पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि सरकार भविष्य में दूसरे समुदाय की जमीन को निशाना बनाएगी. उन्होंने दावा किया,'आज वे एक समुदाय की जमीन को निशाना बना रहे हैं, कल वे दूसरे समुदाय की जमीन को निशाना बनाएंगे.'
कांग्रेस सांसद ने कहा कि आगे कहा कि जब आप लोग भारत छोड़ो आंदोलन का सपोर्ट नहीं कर रहे थे, तब ये कौम (मुसलमान) भारत छोड़ो आंदोलन का समर्थन कर रही थी. गोगोई ने आगे कहा कि जब आप लोग अंग्रेजों को मर्सी पिटीशन लिख रहे थे तब इन्होंने शहादत दी.
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने आरोप लगाया कि किरण रिजिजू ने अपने संबोधन के दौरान सदन को गुमराह किया, जिस पर केंद्रीय मंत्री ने जवाब दिया. रिजिजू ने कहा,'जैसे सांसद ने कहा कि मैंने सदन को गुमराह किया, वैसे ही उन्हें यह भी बताना चाहिए कि मैंने कहां गुमराह किया.' गोगोई ने जवाब दिया,'उन्होंने 2013 के बारे में जो कहा, वह पूरी तरह से भ्रामक है.' कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने बुधवार को लोकसभा को संबोधित किया और आरोप लगाया कि सरकार वक्फ संशोधन विधेयक के जरिए "संविधान को कमजोर" करना चाहती है. उन्होंने कहा,'संविधान को कमजोर करना, भारत के अल्पसंख्यक समुदायों को बदनाम करना, भारतीय समाज को विभाजित करना और अल्पसंख्यक समुदायों को वंचित करना.'
मुंबई: लोकसभा में पेश किए गए वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आसिम आज़मी ने कहा,'यह सरकार मुसलमानों के पक्ष में कुछ नहीं करेगी, उनकी (सरकार) नज़र अब वक्फ संपत्तियों पर है। हम इस विधेयक का विरोध करेंगे.'
#WATCH | Mumbai |On WAQF Amendment Bill 2024 tabled in Lok Sabha, Maharashtra Samajwadi Party President Abu Asim Azmi says, "This government will not do anything in favour of Muslims...They (govt) have their eyes on Waqf properties now. We will oppose this bill." pic.twitter.com/LPUMCmPm0d
— ANI (@ANI) April 2, 2025
लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश करने के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा,'इस विधेयक में कुछ विसंगतियां थीं, इसलिए इसमें संशोधन करना जरूरी था. मैंने पहले भी कहा था कि कोई भी भारतीय वक्फ बना सकता है, लेकिन 1995 में ऐसा नहीं था. 2013 में आपने इसमें बदलाव किए और अब हमने 1995 के प्रावधान को बहाल कर दिया है, जिससे यह सुनिश्चित हो गया है कि केवल वही व्यक्ति वक्फ बना सकता है जिसने कम से कम पांच साल तक इस्लाम का पालन किया हो.'
लोकसभा में वक्फ संशोधित बिल पर चर्चा में हिस्सा लेने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी
#WATCH | Delhi: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi arrives in Parliament
Discussion on the #WaqfAmendmentBill is underway in Lok Sabha pic.twitter.com/EqzX5jjaP4
— ANI (@ANI) April 2, 2025
वक्फ (संशोधन) विधेयक को लोकसभा में विचार और पारित करने के लिए रखा गया. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा,'आपका (विपक्ष का) आग्रह था कि संयुक्त संसदीय समिति बनाई जाए. हमारे पास कांग्रेस जैसी समिति नहीं है. हमारे पास लोकतांत्रिक समिति है, जो विचार-विमर्श करती है. 'कांग्रेस के जमाने में समिति होती थी जो थप्पा लगाती थी'. हमारी समिति चर्चा करती है, चर्चा के आधार पर विचार-विमर्श करती है और बदलाव करती है. अगर बदलाव स्वीकार नहीं किए जाने हैं, तो समिति का क्या मतलब है?'
#WATCH | Waqf (Amendment) Bill taken up for consideration and passing in Lok Sabha
Union Home Minister Amit Shah says, "...It was your (opposition) insistence that a Joint Parliamentary Committee should be formed. We do not have a committee like the Congress. We have a… pic.twitter.com/bbKRTuheft
— ANI (@ANI) April 2, 2025
Waqf Amendment Bill Live: लोकसभा में पेश हुआ वक्फ संशोधन बिल
Waqf (Amendment) Bill taken up for consideration and passing in Lok Sabha.#WaqfAmendmentBill pic.twitter.com/8f2a9sWfbo
— ANI (@ANI) April 2, 2025
Waqf Amendment Bill Live: मनोज झा बोले- कृषि कानूनों की तरह वापस लेना पड़ेगा!
वक्फ संशोधन विधेयक पर राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा कि कई बार बहुमत के आने से बुद्धि चली जाती है. हर संवैधानिक आधार का उल्लंघन हो रहा है. हमने किसान आंदोलन के दौरान भी कहा था कि जल्दबाजी ना की जाए. लेकिन उन्होंने जल्दबाजी की. फिर क्या हुआ? तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना पड़ा. यही हाल यहां भी ना हो जाए.
Waqf Amendment Bill Live: काले कपड़ों में संसद पहुंचे कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी
लोकसभा में आज पेश होने वाले वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे. उन्होंने इस विधेयक को अल्पसंख्यकों के खिलाफ बताते हुए कहा कि यह संविधान की भावना के विपरीत है और उनकी पार्टी इसका पूरी तरह से विरोध करेगी.
Congress MP Imran Pratapgarhi arrives at the Parliament wearing black attire to protest against the Waqf Amendment Bill, which will be introduced in Lok Sabha today pic.twitter.com/5UdDhZedtH
— ANI (@ANI) April 2, 2025
वक्फ बिल पर संसद का नंबरगेम, विपक्ष एकजुट पर नायडू-नीतीश का रुख क्या है?
- वक्फ संशोधित बिल लोकसभा पेश किया जाएगा. बिल को पास कराने के लिए आज 8 घंटे तक चर्चा होगी. साथ ही गुरुवार यानी कल इस बिल पर राज्यसभा में भी 8 घंटों के समय तय किया गया है. हालांकि विपक्ष भी इस बिल खिलाफ है और दोनों दिन संसद के अंदर हंगामा देखने को मिलना तय है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बाद चार सबसे बड़ी पार्टियों तेलुगुदेशम पार्टी (TDP), जनता दल-यूनाइटेड (जदयू), शिवसेना और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)- ने अपने सांसदों को व्हिप जारी कर सरकार के रुख का समर्थन करने को कहा है.
- हालांकि सूत्रों ने बताया कि भाजपा के कुछ सहयोगी दल बिल में और बदलाव की मांग कर रहे हैं. भाजपा के एक सहयोगी दल के सीनियर सदस्य ने उम्मीद जताई कि भाजपा उनके विचारों को ध्यान में रखेगी. उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी कुछ चिंताओं का निदान संसद की संयुक्त समिति ने किया है और NDA इस मुद्दे पर एकजुट रहेगा. हालांकि इस मुद्दे पर गतिरोध से कोई खास फर्क नहीं पड़ता दिख रहा क्योंकि लोकसभा में सत्तारूढ़ भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के पक्ष में संख्याबल है. पूरी खबर यहां पढ़ें क्लिक करें
वक्फ संशोधन विधेयक पर सपा का विरोध, अखिलेश यादव बोले यह अन्याय है
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने वक्फ (संशोधन) विधेयक का विरोध करते हुए कहा कि हमारी पार्टी इस विधेयक का विरोध करेगी, जिन लोगों के लिए यह बिल लाया जा रहा है, अगर उनकी आवाज को ही महत्व नहीं दिया जा रहा तो इससे बड़ा अन्याय और क्या हो सकता है?
VIDEO | Waqf (Amendment) Bill: Here's what Samajwadi Party President and MP Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) said:
“Our party will oppose this bill. What could be a greater injustice than not giving importance to the voices of those for whom this bill is being introduced?”
(Full… pic.twitter.com/UOZZHjlsXu
— Press Trust of India (@PTI_News) April 2, 2025
वक्फ बिल पर डिबेट, Zee न्यूज के स्टूडियो में फफक-फफक रोने लगे गेस्ट नाजिम खान
वक्फ संशोधन बिल 2024 पर आज लोकसभा में सरकार और विपक्ष की अग्निपरीक्षा है. सरकार इसे पास कराने को तैयार है जबकि विपक्ष इसे रोकने का दावा कर रहा है. इस मुद्दे पर आज जी न्यूज में एक डिबेट हुई. इस डिबेट में कई लोगों ने हिस्सा लिया. इस मुद्दे पर बातचीत करते हुए डिबेट में आए नाजिम खान जो कि एक इस्लामिक स्कॉलर हैं वह Zee न्यूज के स्टूडियो में लाइव ही रोने लगे. यहां पढ़ें पूरी खबर क्लिक करें
Waqf Bill live: वक्फ विधेयक को लेकर विपक्ष पर बरसे ओपी राजभर
वक्फ विधेयक पर यूपी के मंत्री ओपी राजभर ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस के समर्थक वोट की राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड के नियम पहले भी तीन बार संशोधित किए जा चुके हैं और समय-समय पर उनकी कमियों को दूर किया जाता रहा है. उन्होंने सवाल उठाया कि जो लोग विरोध कर रहे हैं, वे एक भी गरीब व्यक्ति का नाम बताएं जिसे वक्फ बोर्ड की जमीन का लाभ मिला हो. राजभर ने कहा कि सरकार चाहती है कि वक्फ बोर्ड नियमों के तहत आने वालों को उचित लाभ मिले, लेकिन कुछ लोग सिर्फ वोट बैंक की राजनीति के लिए इसका विरोध कर रहे हैं.
#WATCH | Lucknow, UP: On the Waqf (Amendment) Bill, UP Minister OP Rajbhar says, "Samajwadi Party, BSP, Congress supporters are doing vote politics... The Waqf Board rules have been amended thrice before, the shortcomings in it are corrected from time to time, so now it is being… pic.twitter.com/8D6wCigje7
— ANI (@ANI) April 2, 2025
Waqf Amendment Bill Live: भोपाल में वक्फ बिल के समर्थन में जश्न, मुस्लिम समुदाय ने फोड़े पटाखे?
एक तरफ संसद में वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा होने वाली है. तो वहीं देश भर से प्रतिक्रियाओं का भी दौर शुरू होने वाला है. हुआ यह कि भोपाल में वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन में मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने पटाखे फोड़कर अपनी खुशी का इजहार किया। समर्थकों का कहना है कि यह विधेयक वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में पारदर्शिता लाएगा और गरीब मुस्लिमों के हित में काम करेगा। उनके अनुसार यह कदम समुदाय के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए महत्वपूर्ण है जिसे लंबे समय से उपेक्षित रखा गया था।
हालांकि इस विधेयक का विरोध भी जोर-शोर से हो रहा है। भोपाल सहित देश के कई हिस्सों में मुस्लिम समुदाय के अन्य वर्गों ने काले पट्टियां बांधकर और शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर इस बिल के खिलाफ अपना विरोध जताया है। विरोधियों का मानना है कि यह विधेयक वक्फ संपत्तियों पर समुदाय के नियंत्रण को कमजोर करेगा और धार्मिक स्वायत्तता को खतरे में डालेगा।
क्फ बिल को लेकर अलर्ट पर यूपी पुलिस | LIVE
वक्फ का 'विस्तारवाद'...आखिरी हिसाब!
वक्फ बिल पर हुड़दंग 'योगी फोर्स' READY?#ZeeLive #CMYogi #Alert #WaqfAmendmentBill #WaqfBoard #WaqfBill #WaqfAct | @pratyushkkhare
https://t.co/9U1LbvcCbT— Zee News (@ZeeNews) April 2, 2025
लोकसभा में पेश होगा वक्फ संशोधन विधेयक.. क्या बोले गौरव गोगोई
कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि संयुक्त संसदीय समिति JPC में जो क्लॉज-बाय-क्लॉज चर्चा होनी चाहिए थी, वह नहीं हुई। सरकार का रवैया शुरू से ही ऐसा रहा है कि वह संविधान और अल्पसंख्यकों के खिलाफ कानून लाने पर तुली हुई है जिससे देश की शांति भंग हो सकती है।
#WATCH | Delhi: Waqf Amendment Bill to be introduced in Lok Sabha today.
Deputy Leader of Congress in Lok Sabha, Gaurav Gogoi says "Clause-by-clause discussion which should have happened in the JPC, was not done. The government's attitude from day one has been to bring such a… pic.twitter.com/JCyvoxisPC
— ANI (@ANI) April 2, 2025
अगर विधेयक पास हुआ तो क्या बदल जाएगा
इस विधेयक के संसद में पारित होते ही वक्फ संपत्तियों के प्रशासन में बदलाव आएगा. सरकार का कहना है कि इससे पारदर्शिता बढ़ेगी और वक्फ संपत्तियों के दुरुपयोग को रोका जा सकेगा. उधर मुस्लिम संगठनों का आरोप है कि इससे धार्मिक स्वतंत्रता प्रभावित होगी और सरकार को इन संपत्तियों पर ज्यादा नियंत्रण मिल जाएगा. अब देखना होगा कि इस विधेयक को लेकर संसद में बहस कितनी लंबी चलती है.
लोकसभा का समीकरण.. क्या फर्क पड़ने वाला है..
अगर संसद की बात करें तो बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन के पास लोकसभा में 293 सांसदों का समर्थन है जो बहुमत से अधिक है. राज्यसभा में भी एनडीए के पास बहुमत है जिससे विधेयक का पारित होना लगभग तय माना जा रहा है. यह बाद भी सही है कि शुरुआती दौर में टीडीपी, जेडीयू और एलजेपी ने कुछ बिंदुओं पर आपत्ति जताई थी लेकिन सरकार द्वारा उनके सुझावों को शामिल करने के बाद उन्होंने विधेयक का समर्थन करने का फैसला किया है.
लोकसभा 12 बजे पेश होगा वक्फ संशोधन बिल
वक्फ संशोधन बिल दोपहर 12 बजे लोकसभा में पेश होगा. लोकसभा अध्य्क्ष ओम बिरला ने इस पर चर्चा के लिए आठ घंटे का समय निर्धारित किया है. एनडीए को 4 घंटे 40 मिनट का समय मिला है. बाकी के वक्त विपक्ष के नेता बोलेंगे. लोकसभा में बहस के लिए भाजपा, कांग्रेस, जेडीयू, टीडीपी समेत पार्टियों ने अपने सांसदों के लिए व्हिप जारी किया.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.