Rajya Sabha Debate Live on Waqf Amendment Bill: लोकसभा ने बुधवार को विभिन्न विपक्षी दलों के सदस्यों के कड़े विरोध के बीच वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 को पारित कर दिया. विधेयक का मकसद वक्फ संपत्तियों को विनियमित और प्रबंधित करने से जुड़े मुद्दों और चुनौतियों का समाधान करने के लिए वक्फ अधिनियम, 1995 में संशोधन करना है. सरकार ने कहा कि अगर वह वक्फ संशोधन विधेयक नहीं लाती तो संसद भवन समेत कई इमारतें दिल्ली वक्फ बोर्ड के पास चली जातीं और कांग्रेस के शासनकाल में वक्फ संपत्तियों का सही से प्रबंधन होता तो केवल मुसलमानों की ही नहीं, बल्कि देश की तकदीर भी बदल जाती.
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को विधेयक सदन में पेश किया और चर्चा का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि यह मुस्लिम समुदाय के हित में है. विधेयक को 288 के मुकाबले 232 मतों से सदन की मंजूरी मिल गई. इस महत्वपूर्ण बिल को पारित कराने के लिए सदन की बैठक रात लगभग दो बजे तक चली. इसके अलावा मुसलमान वक्फ अधिनियम, 1923 का निरसन करने वाला मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक 2024 भी सदन में ध्वनि मत से पारित हो गया.
संसद के निचले सदन यानी लोकसभा में पास होने के बाद यह बिल अब उच्च सदन यानी राज्यसभा में जाएगा. लोकसभा की तरह ही इस राज्यसभा में बिल पर चर्चा करने के लिए 8 घंटों का समय तय किया गया है, हालांकि जरूरत पड़ने पर लोकसभा की तरह ही राज्यसभा में समय बढ़ाया जा सकता है. कहा जा रहा है कि राज्यसभा में भी भाजपा यह बिल पास करवा लेगी. क्योंकि राज्यसभा में एनडीए के पास 125 सांसद हैं. 98 भाजपा के, चार जेडी(यू), दो टीडीपी, तीन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, एक शिवसेना और एक आरएलडी का.
'संविधान चलेगा, मजहबी फरमान नहीं', राज्यसभा में वक्फ बिल पर गरजे सुधांशु त्रिवेदी
Waqf Bill: राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान गुरुवार को भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी विपक्ष पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि इस विधेयक को तैयार करने में पूरी गंभीरता से काम किया गया है, लेकिन इसके प्रावधानों को लेकर कुछ लोग गलतफहमी फैला रहे हैं. सुधांशु त्रिवेदी ने तंज कसते हुए कहा, 'नया मुल्ला प्याज ज्यादा खाता है, लेकिन यहां तो पुराना मुल्ला ज्यादा माल खा रहा है.' उन्होंने सवाल उठाया कि देश में सुन्नी वक्फ बोर्ड और शिया वक्फ बोर्ड अलग-अलग क्यों हैं? इतना ही नहीं, ताज महल तक पर वक्फ बोर्ड ने दावा ठोक दिया.
इसे सख्ती से लागू करने की जरूरत..वक्फ संशोधन विधेयक पर बोले गुलाम नबी
Waqf Bill: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने गुरुवार को वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि इसे सख्ती से लागू करने की जरूरत है, ताकि समस्या का समाधान हो सके. उन्होंने इस विधेयक को जरूरी बताया है.
राजनीतिक लाभ के लिए मुस्लिम मुद्दे जलाए रखना है ... वक्फ बिल पर बोले कपिल सिब्बल
Kapil Sibal on Waqf Bill: वक्फ संशोधन विधेयक पर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा, '2014 से उनकी राजनीति क्या रही है? वे लव जिहाद, बाढ़ जिहाद, 'थूक' जिहाद और यूसीसी के बारे में बात करते हैं. उनका तरीका अपने राजनीतिक लाभ के लिए मुस्लिम मुद्दे को जलाए रखना है. 1995 के वक्फ बिल ने वक्फ बोर्ड में न्यूनतम 2 महिलाओं को आरक्षण दिया था, और यह बिल अधिकतम दो महिलाओं को आरक्षण देता है. अगर वे बदलाव करना चाहते हैं, तो उन्हें हिंदू कोड बिल में ऐसा करना चाहिए. अगर संपत्ति मेरी है, तो कोई इसे कैसे हड़प सकता है?.. अगर इसे हड़पा गया है, तो इसे वक्फ नहीं कहा जा सकता... अगर मैं अपनी आधी संपत्ति वक्फ को दे दूं, तो किसी को इससे कोई समस्या नहीं होनी चाहिए...'
#WATCH | Delhi: On Waqf Amendment Bill, Rajya Sabha MP Kapil Sibal says, "What has their politics since 2014 been? They talk about Love Jihad, flood jihad, 'thook' jihad, and the UCC... Their modus operandi is to keep the Muslim issue burning for their political gains... The 1995… pic.twitter.com/4qr9IoFN1w
— ANI (@ANI) April 3, 2025
वक्फ इस समय की जरूरत थी, इससे 140 करोड़ देशवासी खुश हैं: केंद्रीय मंत्री संजय सेठ
Waqf Bill: केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने वक्फ संशोधन विधेयक पर कहा, 'वक्फ इस समय की जरूरत थी... इससे 140 करोड़ देशवासी खुश हैं. मुस्लिम समाज के लोग खुश हैं... पहले वक्फ का गलत तरीके से उपयोग किया जाता था... अब पूरे भारत में खुशी की लहर है.'
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने वक्फ संशोधन विधेयक पर कहा, "वक्फ इस समय की जरूरत थी... इससे 140 करोड़ देशवासी खुश हैं। मुस्लिम समाज के लोग खुश हैं... पहले वक्फ का गलत तरीके से उपयोग किया जाता था... अब पूरे भारत में खुशी की लहर है।" pic.twitter.com/D6vpVOArr2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
वक्फ बिल देश के मुसलमानों के लिए एक और काला दिन: AIMIM नेता वारिस पठान
Waqf Bill: वक्फ संशोधन विधेयक पर एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा, 'यह हमारे देश के मुसलमानों के लिए एक और काला दिन है. हमने देखा है कि जब से वे सत्ता में आए हैं, उन्होंने केवल नफरत फैलाई है और यह कल उनके द्वारा दिखाए गए उदाहरणों में से एक है. यह पूरी तरह से एक असंवैधानिक विधेयक है... यह मुसलमानों पर सीधा हमला है और वे केवल हमारी वक्फ संपत्तियों को हड़पना चाहते हैं... हम अपने संविधान के अनुसार इस विधेयक के खिलाफ अपना विरोध जारी रखेंगे. हम सभी कानूनी रास्ते अपनाएंगे... उन्होंने दिखा दिया है कि उनके पास ताकत है और वे जो चाहें करेंगे। यह तानाशाही से कम नहीं है, और उन्होंने दिखा दिया है कि... हम अपना विरोध तब तक जारी रखेंगे जब तक मोदी सरकार इसे वापस नहीं ले लेती...'
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: On Waqf Amendment Bill, AIMIM National Spokesperson Waris Pathan says, "It is another dark day for the Muslims in our country. We have seen ever since they have come to power, they have only spread hatred and this is one of the examples they have… pic.twitter.com/PD0fyzlxqI
— ANI (@ANI) April 3, 2025
वक्फ संशोधन विधेयक से गरीब मुसलमानों को लाभ होगा : विजयवर्गीय
Waqf Bill: लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक के पारित होने के बाद मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि यह विधेयक गरीब मुसलमानों के लिए लाभकारी है. मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि वक्फ बोर्ड कुछ भूमाफियाओं के शिकंजे में था, जिससे सरकार ने निकाला है. इससे सबसे ज्यादा लाभ गरीब तबके के मुसलमानों को होगा.
कांग्रेस सांसद सैयद नासिर हुसैन ने भारतीय जनता पार्टी से पूछा कि अगर उन्हें लगता था कि 1995 का वक्फ विधेयक और 2013 में पेश किए गए संशोधन 'असंवैधानिक और क्रूर' थे, तो उन्होंने इसे क्यों पारित होने दिया. 2014 में वे सत्ता में आए. 2024 तक उन्हें याद नहीं आया कि यह एक समुदाय को खुश करने के लिए एक क्रूर कानून था. 2024 में उन्हें अचानक वक्फ बोर्ड की याद आ गई. आपको 10 साल क्यों लगे? ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वे सिर्फ 240 सीटें जीत पाए और 2024 में उन्हें बहुमत नहीं मिला.'
वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर राज्यसभा में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा,'हमने इस बिल में अपील का अधिकार शामिल किया है. अगर ट्रिब्यूनल में आपको अपना अधिकार नहीं मिलता है, तो आप इस अपील के अधिकार के तहत अदालत में याचिका दायर कर सकते हैं.'
#WATCH | Speaking in Rajya Sabha on Waqf Amendment Bill 2025, Union Minister Kiren Rijiju says, "We have included the Right to Appeal in this bill. If you don't get your right in the Tribunal, then you can file a petition in court under this Right to Appeal."
(Video source:… pic.twitter.com/hk4eFHz1F2
— ANI (@ANI) April 3, 2025
वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर राज्यसभा में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा,'2014 के आम चुनावों से पहले आदर्श आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले, 5 मार्च 2014 को यूपीए सरकार ने 123 प्रमुख संपत्तियों को गैर-अधिसूचित कर दिया और उन्हें दिल्ली वक्फ बोर्ड को सौंप दिया. ये संपत्तियां आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय की थीं.'
#WATCH | Speaking in Rajya Sabha on Waqf Amendment Bill 2025, Union Minister Kiren Rijiju says, "Just before implementation of model code of conduct ahead of 2014 general elections, on March 5, 2014, UPA govt denotified 123 prime properties and handed them over to Delhi Waqf… pic.twitter.com/bTcFIcCLgM
— ANI (@ANI) April 3, 2025
पीलीभीत, यूपी: सर्राफा मार्केट के एक शोरूम में आग लग गई. दमकल गाड़ियां मौके पर हैं. विस्तृत जानकारी का इंतजार है.
#WATCH | Pilibhit, UP | Fire breaks out in a showroom in Sarafa Market. Fire tenders are at the spot. More details awaited pic.twitter.com/KiUJbirtwA
— ANI (@ANI) April 3, 2025
वक्फ संशोधन विधेयक 2025 के विरोध में डीएमके सांसद संसद में काले कपड़े पहनकर आए. उन्होंने कहा,'यह लोकसभा द्वारा पारित एक कठोर कानून है.'
Delhi | DMK MPs wear black clothes to Parliament in protest against Waqf Amendment Bill 2025
He says, "It is a draconian law passed by the Lok Sabha." pic.twitter.com/XNPlo6utL2
— ANI (@ANI) April 3, 2025
वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर राज्यसभा में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा,'आज की स्थिति में 8.72 लाख वक्फ संपत्तियां हैं. 2006 में अगर सच्चर समिति ने 4.9 लाख वक्फ संपत्तियों से 12000 करोड़ रुपये की कमाई का अनुमान लगाया था, तो आप कल्पना कर सकते हैं कि ये संपत्तियां अब कितनी आय उत्पन्न कर रही होंगी.'
Speaking in Rajya Sabha on Waqf Amendment Bill 2025, Union Minister Kiren Rijiju says, "... As of today, there are 8.72 lakh Waqf properties...In 2006, if the Sachar committee had estimated the earnings from 4.9 lakh Waqf properties at Rs 12,000 crore, then you can imagine the… https://t.co/G6SAe5L5it
— ANI (@ANI) April 3, 2025
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पेश किया.
Union Minister Kiren Rijiju tables the Waqf Amendment Bill 2025 in Rajya Sabha pic.twitter.com/QXZ5JiX9A1
— ANI (@ANI) April 3, 2025
दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ज़रिए भारत पर रियायती पारस्परिक टैरिफ की घोषणा पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने क्या कहा कि यह कुछ हद तक परेशान करने वाला है. जहां तक 26 प्रतिशत टैरिफ का सवाल है, इससे अमेरिका को हमारे कुछ निर्यात प्रभावित होंगे, जिससे वे कम प्रतिस्पर्धी बन जाएंगे. सच्चाई यह है कि अमेरिका उन कुछ प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में से एक है जहां हमारा व्यापार संतुलन सकारात्मक है. हम उन्हें लगभग 74 बिलियन डॉलर का निर्यात करते हैं, जिसमें हमारे पक्ष में लगभग 45 बिलियन डॉलर का अधिशेष है. अगर इसमें उल्लेखनीय गिरावट आती है तो यह निश्चित रूप से हमारी अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा.'
VIDEO | Delhi: Here’s what Congress MP Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) said on US President Donald Trump announcing discounted reciprocal tariff on India:
“It’s somewhat disturbing. As far as the 26 percent tariff is concerned, it will affect some of our exports to America,… pic.twitter.com/jkF063tVBI
— Press Trust of India (@PTI_News) April 3, 2025
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को कहा कि अगर भाजपा के सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए 'भूमि हड़पने' के आरोप साबित हो जाते हैं तो वह इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर के जरिए मेरे खिलाफ लगाए गए आरोपों ने मेरी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को कहा, भाजपा सांसद से उनके खिलाफ लगाए गए 'बेबुनियाद' आरोपों को साबित करने या इस्तीफा देने के लिए कहा.
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने बुधवार को लोकसभा में वक्फ बिल का विरोध करने के लिए कांग्रेस पर तीखा हमला किया, उन्होंने कहा कि प्रस्तावित कानून कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा.
अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि वक्फ बोर्ड को मुस्लिम समुदाय के कल्याण के लिए संपत्तियों का प्रबंधन करना था, लेकिन कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने गैर-जिम्मेदाराना तरीके से भूमि का इस्तेमाल एक साम्राज्य स्थापित करने के लिए किया, जिसका इस्तेमाल उन्होंने अपने वोट बैंक एटीएम के रूप में किया.
राहुल गांधी से मिले कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया.
Karnataka CM Siddaramaiah meets Congress MP and LoP Lok Sabha Rahul Gandhi in Delhi
(Photo source: CMO) pic.twitter.com/B1KQVV6W6C
— ANI (@ANI) April 3, 2025
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'एक्स' पर लिखा कि बैंकॉक, थाईलैंड पहुंच गया हूं. आगामी आधिकारिक कार्यक्रमों में भाग लेने तथा भारत और थाईलैंड के बीच सहयोग के बंधन को मजबूत करने के लिए उत्सुक हूं.
PM Narendra Modi posts on 'X': "Landed in Bangkok, Thailand. Looking forward to participating in the upcoming official engagements and strengthening the bonds of cooperation between India and Thailand." pic.twitter.com/EV8jUz0GGg
— ANI (@ANI) April 3, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड में बिम्सटेक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए बैंकॉक पहुंच गए हैं.
#WATCH | PM Narendra Modi arrives in Bangkok to attend the 6th BIMSTEC Summit. pic.twitter.com/M0UD413ZvI
— ANI (@ANI) April 3, 2025
सीपीपी की आम सभा की बैठक में कांग्रेस की अध्यक्ष और कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी ने कहा,'कल वक्फ संशोधन विधेयक 2024 लोकसभा में पारित किया गया था और आज इसे राज्यसभा में पेश किया जाना है. विधेयक को प्रभावी रूप से जबरन पारित किया गया. हमारी पार्टी की स्थिति स्पष्ट है. यह विधेयक संविधान पर एक खुला हमला है. यह हमारे समाज को स्थायी ध्रुवीकरण की स्थिति में रखने की भाजपा की जानबूझकर बनाई गई रणनीति का हिस्सा है.'
Sonia Gandhi, Chairperson, CPP & Congress MP at CPP General Body meeting, says," Yesterday, the Waqf Amendment Bill, 2024 was passed in the Lok Sabha, and today it is scheduled to come up in the Rajya Sabha. The bill was in effect bulldozed through. Our party’s position is clear.… pic.twitter.com/nSUiA9KdON
— ANI (@ANI) April 3, 2025
दिल्ली: अमेरिका के ज़रिए भारत पर 26 फीसद 'पारस्परिक टैरिफ' लगाए जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि उनकी दोस्ती (अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प और पीएम मोदी) और जिस तरह से वे गले मिलते हैं और बात करते हैं, उससे पता चलता है कि अमेरिका (अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प) एक व्यापारी है और वो हमारा ग्राहक फंस गया.
#WATCH | Delhi | As the US imposes 26% 'reciprocal tariffs' on India, Congress president Mallikarjun Kharge says, "... Their friendship (US President Trump and PM Modi) and the way they hug and talk shows that America (US President Donald Trump) is a businessman. 'Aur wo humara… pic.twitter.com/rqe0XxXZwo
— ANI (@ANI) April 3, 2025
लखनऊ: लोकसभा में पास हुए वक्फ संशोधन बिल पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा,'हमें उम्मीद थी कि जेडीयू और टीडीपी इस बिल का विरोध कर सकते हैं क्योंकि इन दोनों पार्टियों को अपने-अपने राज्यों में मुस्लिम समुदाय का समर्थन हासिल है. हमें भी लगता है कि अगर अन्य पार्टियां इस बिल का विरोध ज्यादा तथ्यों और आंकड़ों के साथ करतीं तो बेहतर होता. विपक्ष ने इस बिल का विरोध किया और इस पर अपनी आपत्तियां जताईं. अगर यह बिल राज्यसभा में पास हो जाता है तो हम इसे कोर्ट में चुनौती देंगे. हमें पूरा भरोसा है कि संवैधानिक तथ्यों के आधार पर हमें इस मामले में न्याय और राहत मिलेगी. विपक्ष के सदस्यों ने अपनी राय रखी, लेकिन कुछ अन्य सदस्यों को भी तथ्यों का विस्तार से उल्लेख करना चाहिए था.'
#WATCH | Lucknow | On Waqf Amendment Bill passed in Lok Sabha, Maulana Khalid Rasheed Farangi Mahali, member of the All India Muslim Personal Law Board (AIMPLB), says, "We had hoped that JD(U) and TDP might oppose this bill as both these parties were supported by the Muslim… pic.twitter.com/szRUMcc9dA
— ANI (@ANI) April 3, 2025
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी संसद पहुंचे.
#WATCH | Congress MP and LoP Lok Sabha Rahul Gandhi arrives in Parliament pic.twitter.com/zpgzN5kHPg
— ANI (@ANI) April 3, 2025
मुरादाबाद, यूपी: लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने पर भारतीय सूफी फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कशिश वारसी ने कहा,'मैं संसद में इस विधेयक के पारित होने पर सरकार को बधाई देता हूं. कल लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री के भाषण से सब कुछ स्पष्ट हो गया. मैं देश के मुसलमानों से अपील करती हूं कि वे इस बिल को पढ़ें. आप देखेंगे कि यह विधेयक राज्यसभा में भी पारित हो जाएगा.'
#WATCH | Moradabad, UP | On Waqf Amendment Bill passed in Lok Sabha, Kashish Warsi, National President of the Indian Sufi Foundation, says, "I congratulate the government on the passing of this bill in Parliament. Union Home Minister's speech in Lok Sabha yesterday made… pic.twitter.com/6HWeSi2lQh
— ANI (@ANI) April 3, 2025
पुलिस, डॉग स्क्वायड ने बैंकॉक के उस होटल की सुरक्षा जांच की, जहां प्रधानमंत्री मोदी 4 अप्रैल को होने वाले छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए थाईलैंड की अपनी यात्रा के दौरान ठहरेंगे.
#WATCH | Police, Dog squad conduct security checks at the Bangkok hotel, where PM Modi will be staying during his visit to Thailand to participate in the 6th BIMSTEC Summit to be held on 4th April pic.twitter.com/kFUEDP3zsA
— ANI (@ANI) April 3, 2025
दिल्ली: वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद एमडीएमके सांसद दुरई वाइको ने कहा,'यह वक्फ संशोधन विधेयक संविधान के मूल सिद्धांत के खिलाफ है. यह संभवतः मुस्लिम समुदाय के हितों को कमजोर करता हैऔर यह धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ है. वे इसे जीत सकते हैं लेकिन यह मुस्लिम समुदाय के साथ बहुत बड़ा अन्याय है, और हम अंत तक उनके लिए लड़ेंगे.'
#WATCH | Delhi | #WaqfAmendmentBill passed in Lok Sabha; MDMK MP Durai Vaiko says, "This Waqf Amendment Bill is against the basic principle of the constitution. It probably undermines the interest of the Muslim community, and this is against secularism. They might have won it,… pic.twitter.com/ydAXGQ0w5y
— ANI (@ANI) April 3, 2025
बेंगलुरु: वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पास होने पर कर्नाटक विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा एमएलसी चालवडी नारायणस्वामी ने कहा,'यह एक स्वागत योग्य कदम है. संसद ने बहुत अच्छा कदम उठाया है. वक्फ एक बहुत पुराना मुद्दा है और पूरा देश इस पर विचार कर रहा था और आखिरकार उन्होंने इसमें कुछ संशोधन किए हैं. भाजपा बहुत खुश है. कांग्रेस पार्टी ने वोट बैंक के उद्देश्य से कुछ समुदायों को खुश करने के लिए यह वक्फ दे दिया. अगले चुनाव में वे (कांग्रेस) अपनी नीतियों और कार्यक्रमों के कारण गायब हो जाएंगे.'
#WATCH | Bengaluru | #WaqfAmendmentBill passed in the Lok Sabha; Karnataka Legislative Council LoP and BJP MLC Chalavadi Narayanaswamy says, "It is a welcome move. The parliament has taken a very good step...Waqf is a very old issue and the whole country was looking at it and… pic.twitter.com/TSqimfhZSu
— ANI (@ANI) April 3, 2025
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैंकॉक, थाईलैंड के लिए रवाना हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड के प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनावात्रा के निमंत्रण पर थाईलैंड की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. प्रधानमंत्री मोदी 4 अप्रैल 2025 को होने वाले 6वें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. यह प्रधानमंत्री की थाईलैंड की तीसरी यात्रा होगी.
#WATCH | Delhi | Prime Minister Narendra Modi emplanes for Bangkok, Thailand.
PM Narendra Modi is on a two-day visit to Thailand at the invitation of Paetongtarn Shinawatra, Prime Minister of Thailand. PM Modi will participate in the 6th BIMSTEC Summit to be held on 4 April… pic.twitter.com/8USisO0PNH
— ANI (@ANI) April 3, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया,'अगले तीन दिनों में मैं थाईलैंड और श्रीलंका की यात्रा पर रहूंगा और इन देशों तथा बिम्सटेक देशों के साथ भारत के सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लूंगा. आज बाद में बैंकॉक में मैं प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनवात्रा से मुलाकात करूंगा और भारत-थाईलैंड मैत्री के पूरे पहलुओं पर चर्चा करूंगा. कल मैं बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लूंगा और थाईलैंड के राजा महा वजीरालोंगकोर्न से भी मुलाकात करूंगा.'
Prime Minister Narendra Modi tweets, "Over the next three days, I will be visiting Thailand and Sri Lanka to take part in various programmes aimed at boosting India's cooperation with these nations and the BIMSTEC countries. In Bangkok later today, I will be meeting Prime… pic.twitter.com/2HJ2uoT7aQ
— ANI (@ANI) April 3, 2025
भारतीय वायुसेना ने ट्वीट किया,'जामनगर एयरफील्ड से उड़ान भर रहा IAF जगुआर दो-सीटर विमान रात्रि मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पायलटों को तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा और उन्होंने विमान को बाहर निकालना शुरू कर दिया, जिससे एयरफील्ड और स्थानीय लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. दुर्भाग्य से एक पायलट की चोटों के कारण मृत्यु हो गई, जबकि दूसरे का जामनगर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. IAF को जानमाल के नुकसान पर गहरा अफसोस है और वह शोकाकुल परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं.'
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
पत्रकारिता की रहगुज़र पर क़दम रखते हुए 2015 में एक उर्दू अख़बार से अपने सफ़र का आग़ाज़ किया. उर्दू में दिलचस्पी और अल्फ़ाज़ की मोहब्बत धीरे-धीरे पेशे में ढल गई. उर्दू के बाद हिंदी-पंजाबी अख़बारों म... और पढ़ें
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.