trendingNow12703853
Hindi News >>देश
Advertisement

Waqf Amendment Bill Live: 'संविधान चलेगा, मजहबी फरमान नहीं', राज्यसभा में वक्फ बिल पर गरजे सुधांशु त्रिवेदी

Waqf Amendment Bill Live Updates: राज्यसभा में आज वक्फ संशोधित बिल पास किया जाएगा. इससे पहले यह लोकसभा में लंबी बहस के बाद पास हो चुका है. वक्फ बिल समेत देश और दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरों के अपडेट्स के बने रहें इस लाइव ब्लॉग के साथ.

Waqf Amendment Bill Live: 'संविधान चलेगा, मजहबी फरमान नहीं', राज्यसभा में वक्फ बिल पर गरजे सुधांशु त्रिवेदी
Tahir Kamran|Updated: Apr 03, 2025, 11:28 PM IST
Share
LIVE Blog

Rajya Sabha Debate Live on Waqf Amendment Bill:  लोकसभा ने बुधवार को विभिन्न विपक्षी दलों के सदस्यों के कड़े विरोध के बीच वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 को पारित कर दिया. विधेयक का मकसद वक्फ संपत्तियों को विनियमित और प्रबंधित करने से जुड़े मुद्दों और चुनौतियों का समाधान करने के लिए वक्फ अधिनियम, 1995 में संशोधन करना है. सरकार ने कहा कि अगर वह वक्फ संशोधन विधेयक नहीं लाती तो संसद भवन समेत कई इमारतें दिल्ली वक्फ बोर्ड के पास चली जातीं और कांग्रेस के शासनकाल में वक्फ संपत्तियों का सही से प्रबंधन होता तो केवल मुसलमानों की ही नहीं, बल्कि देश की तकदीर भी बदल जाती. 

पक्ष में 288 और विपक्ष में ड़े 232 वोट

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को विधेयक सदन में पेश किया और चर्चा का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि यह मुस्लिम समुदाय के हित में है. विधेयक को 288 के मुकाबले 232 मतों से सदन की मंजूरी मिल गई. इस महत्वपूर्ण बिल को पारित कराने के लिए सदन की बैठक रात लगभग दो बजे तक चली. इसके अलावा मुसलमान वक्फ अधिनियम, 1923 का निरसन करने वाला मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक 2024 भी सदन में ध्वनि मत से पारित हो गया.

आज राज्यसभा में पेश होगा बिल

संसद के निचले सदन यानी लोकसभा में पास होने के बाद यह बिल अब उच्च सदन यानी राज्यसभा में जाएगा. लोकसभा की तरह ही इस राज्यसभा में बिल पर चर्चा करने के लिए 8 घंटों का समय तय किया गया है, हालांकि जरूरत पड़ने पर लोकसभा की तरह ही राज्यसभा में समय बढ़ाया जा सकता है. कहा जा रहा है कि राज्यसभा में भी भाजपा यह बिल पास करवा लेगी. क्योंकि राज्यसभा में एनडीए के पास 125 सांसद हैं. 98 भाजपा के, चार जेडी(यू), दो टीडीपी, तीन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, एक शिवसेना और एक आरएलडी का.

Read More
{}{}