'टोबैगो हमारे लिए एक प्राथमिकता वाला देश होगा'
WATCH पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद और टोबैगो): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जैसे-जैसे भारत वैश्विक दक्षिण में वृद्धि और विकास को बढ़ावा देने के लिए AI उपकरण विकसित कर रहा है, त्रिनिदाद और टोबैगो हमारे लिए एक प्राथमिकता वाला देश होगा..."
(सोर्स-DD) pic.twitter.com/PkZsVyn0q8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2025
गोली मारकर की गई हत्या
नजफगढ़ इलाके में आज एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम नीरज है। शुरुआती जांच के मुताबिक हत्या की वजह आपसी रंजिश है। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है: दिल्ली पुलिस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2025
संसद को संबोधित करते हुए बोले पीएम मोदी
WATCH पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद और टोबैगो): त्रिनिदाद एवं टोबैगो की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इस महान राष्ट्र के लोगों ने दो उल्लेखनीय महिला नेताओं को चुना है - राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री। वे गर्व से खुद को प्रवासी भारतीयों की… pic.twitter.com/Ni31pFAx9B
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2025
संसद को संबोधित करेंगे भारतीय पीएम
WATCH पोर्ट ऑफ स्पेन | प्रधानमंत्री मोदी कुछ ही देर में त्रिनिदाद और टोबैगो की संसद को संबोधित करेंगे।
(सोर्स-ANI/डीडी) pic.twitter.com/qGf4M1VpVj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2025
पीएम मोदी को मिला एक और सर्वोच्च सम्मान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो गणराज्य के "द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो" से सम्मानित होने वाले पहले विदेशी नेता बन गए हैं।
यह किसी देश द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को दिया जाने वाला 25वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है। https://t.co/5SgkNXguQf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2025
क्या बोले पीएम मोदी
WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " यह बहुत गर्व का विषय है कि भारतीय समुदाय द्वारा हमारी साझी परंपरा, संस्कृति और रीति-रिवाजों को आज भी संजो कर रखा गया है। राष्ट्रपति कंगालू जी और प्रधानमंत्री कमला जी इस समुदाय की सबसे बड़ी ब्रांड एंबेसडर हैं। दोनों देशों के बीच… pic.twitter.com/d3vIvO0th4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2025
क्या बोले पीएम मोदी
WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " यह बहुत गर्व का विषय है कि भारतीय समुदाय द्वारा हमारी साझी परंपरा, संस्कृति और रीति-रिवाजों को आज भी संजो कर रखा गया है। राष्ट्रपति कंगालू जी और प्रधानमंत्री कमला जी इस समुदाय की सबसे बड़ी ब्रांड एंबेसडर हैं। दोनों देशों के बीच… pic.twitter.com/d3vIvO0th4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2025
दो दिनों में बीस हजार श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्री अमरनाथ जी यात्रा के लिए यात्री निवास परिसर का उद्घाटन करने और व्यवस्थाओं की समीक्षा करने के लिए बालटाल की अपनी यात्रा के दौरान मीडिया से कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले तीर्थयात्रियों में से 20,000 से अधिक श्रद्धालु पहले ही बाबा अमरनाथ के दर्शन कर चुके हैं, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जम्मू-कश्मीर के लोग उनका खुले दिल से स्वागत कर रहे हैं. इसके अतिरिक्त, सिन्हा ने घोषणा की कि निर्धारित तिथि से पहले पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों को समायोजित किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को राहत होना सुनिश्चित है.
क्या बोले खरगे?
WATCH | हैदराबाद, तेलंगाना: TPCC राज्य कांग्रेस की बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "विपक्ष पूछता है कि कांग्रेस सरकार ने क्या किया है। कांग्रेस ने गरीबों को खाना खिलाया, स्कूल खोले और जो कुछ भी कहा, उसे पूरा किया। दूसरे लोग वोट पाने… pic.twitter.com/GgBuL9AL6f
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2025
नोएडा में हल्की बारिश
WATCH | नोएडा, उत्तर प्रदेश: नोएडा के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई।
वीडियो सेक्टर 20 से है। pic.twitter.com/PaXhfxpi7x
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2025
आरोपी हुआ गिरफ्तार
पुणे के कोंडवा इलाके की एक पोश सोसाइटी में डिलीवरी एजेंट बनकर आए युवक ने 22 वर्षीय युवती से रेप किया. इस रेप ने चारों तरफ हलचल मचा दी. वहीं अब पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
गुंडागर्दी सहन नहीं करेंगे
WATCH | मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "मैं स्पष्ट शब्दों में बताना चाहता हूं महाराष्ट्र में मराठी भाषा पर गर्व करने में कोई गलत बात नहीं है लेकिन भाषा के चलते अगर कोई गुंडागर्दी करेगा तो इसे हम सहन नहीं करेंगे। कोई अगर भाषा के आधार पर मारपीट करेगा तो… pic.twitter.com/AZTaiwWnLC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2025
गुजरात में लगी भीषण आग
WATCH | खेड़ा, गुजरात: खेड़ा में चावल मिल के पास प्लास्टिक गोदाम में आग लगी, दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। pic.twitter.com/YH43gKqg9u
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2025
हैदराबाद में कांग्रेस की बैठक शुरू, खड़गे-राहुल के सिपहसालार जुटे गांधी भवन में
हैदराबाद के गांधी भवन में तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (TPCC) की विस्तारित कार्यसमिति की बैठक शुरू हो गई है. बैठक की अध्यक्षता TPCC प्रमुख महेश कुमार गौड़ कर रहे हैं. इस महत्वपूर्ण बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल, तेलंगाना प्रभारी मीनाक्षी नटराजन, मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और उपमुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्का समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं.
बैठक में आगामी रणनीतियों, संगठनात्मक मजबूती और राज्य में कांग्रेस के भविष्य की दिशा पर चर्चा की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा भी एजेंडे में शामिल है. पार्टी नेतृत्व राज्य संगठन को फिर से मजबूत करने और बूथ स्तर पर तैयारी की दिशा में कदम उठा सकता है.
#WATCH | Hyderabad, Telangana: The TPCC extended working committee meeting began at Gandhi Bhavan, with TPCC President Mahesh Kumar Goud in the chair. AICC President Mallikarjun Kharge, AICC General Secretary KC Venugopal, AICC Telangana In-charge Meenakshi Natarajan, Telangana… pic.twitter.com/P1JB1dHSAc
— ANI (@ANI) July 4, 2025
गृह मंत्री अमित शाह ने की 5 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात, बारिश प्रभावित इलाकों में NDRF टीमें तैनात
- गृह मंत्री अमित शाह ने देश के विभिन्न हिस्सों में हो रही भारी बारिश को लेकर गुजरात, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की है. उन्होंने कहा कि इन राज्यों में जरूरतमंद लोगों के लिए पर्याप्त संख्या में NDRF टीमें तैनात की गई हैं और आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त बल भेजा जाएगा.
- गृह मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया है. हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए केंद्र पूरी तरह तैयार है.
In the wake of heavy rainfall in different parts of the nation, spoke with the chief ministers of Gujarat, Himachal Pradesh, Rajasthan, Uttarakhand, and Chhattisgarh. Adequate numbers of NDRF teams have been deployed in the states for the people in need, and more reinforcements…
— Amit Shah (@AmitShah) July 4, 2025
तमिलनाडु: कावेरी डेल्टा को राहत..ग्रैंड एनीकट कल्लानी डैम से 24,486 क्यूसेक पानी का प्रवाह जारी
तमिलनाडु के ग्रैंड एनीकट (कल्लानी डैम) में 24,486 क्यूसेक पानी की स्थिर आवक और उतनी ही निकासी दर्ज की गई है. यह जल प्रवाह कावेरी डेल्टा क्षेत्र में प्रमुख सिंचाई नहरों और नदी शाखाओं में सटीक रूप से वितरित किया गया है. इससे डेल्टा जिलों में चल रही कृषि गतिविधियों को बड़ा फायदा मिलेगा और सिंचाई व्यवस्था सुचारु बनी रहेगी.
#WATCH | Tamil Nadu: The Grand Anicut (Kallani Dam) recorded a steady inflow of 24,486 cubic feet per second (cusecs) of water, matching an equal outflow, ensuring smooth water distribution across the Cauvery delta system.
The total outflow from the dam stands at 24,486 cusecs,… pic.twitter.com/rM1CfZcNaZ
— ANI (@ANI) July 4, 2025
दिल्ली को मिला नया 'जनसेवा सदन', सीएम रेखा गुप्ता ने किया उद्घाटन..
- दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज अपने कैंप ऑफिस 'जनसेवा सदन' का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने अपने पति मनीष गुप्ता और बेटे निकुंज गुप्ता के साथ हवन में हिस्सा लिया. दिल्ली मंत्री कपिल मिश्रा ने जानकारी दी कि यह कार्यालय पूरी तरह जनता की सेवा के लिए समर्पित रहेगा, जहां आम लोगों की शिकायतें सुनी और दर्ज की जाएंगी. उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है जब 11 साल बाद मुख्यमंत्री आवास या कार्यालय आम जनता और मीडिया के लिए पूरी तरह खुला है.
- कपिल मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ‘शीशमहल’ पर निशाना साधते हुए कहा कि 'जनसेवा सदन' उस खर्चे से भी कम राशि में बना है जितना शीशमहल के पर्दों पर खर्च हुआ था. उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्यालय के टेंडर डॉक्युमेंट सार्वजनिक किए गए हैं, जो पारदर्शिता का प्रतीक है. वहीं बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने सीएम रेखा गुप्ता की प्रशंसा करते हुए कहा कि अब मुख्यमंत्री निवास को सही मायनों में 'जनता का सदन' बना दिया गया है.
उधमपुर: शंखपाल देवता मेले का समापन, श्रद्धालुओं ने सुविधाओं की कमी को लेकर सरकार से की अपील
- जम्मू-कश्मीर के उधमपुर ज़िले के लड्डा धार में समुद्र तल से 2,897 मीटर की ऊंचाई पर स्थित शंखपाल देवता मंदिर में हर साल लगने वाला ऐतिहासिक मेला सम्पन्न हो गया. चंदरकोट से आए श्रद्धालु धर्मचंद ने बताया कि यह परंपरा हजारों वर्षों से चली आ रही है और हर साल रंभन, उधमपुर और डोडा से बड़ी संख्या में लोग इस मेले में शामिल होते हैं. श्रद्धालुओं ने रामबन के डिप्टी कमिश्नर और ज़िला प्रशासन को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया, लेकिन साथ ही सुविधाओं की कमी को लेकर चिंता भी जताई.
- श्रद्धालुओं का कहना है कि इतने बड़े मेले में जहां एक दिन में 10,000 से ज्यादा लोग आते हैं, वहां न तो पर्याप्त पानी की व्यवस्था है, न ही रहने की सुविधा, और न ही सफाई के लिए डस्टबिन तक लगाए गए हैं. लोग खुद पानी और खाना लेकर आ रहे हैं. उन्होंने सरकार से मांग की कि शंखपाल धाम में सड़क और मूलभूत सुविधाओं में सुधार किया जाए और प्रसिद्ध हस्तियों को यहां बुलाया जाए, जिससे इस पवित्र स्थल को लेकर जागरूकता बढ़े. साथ ही यह सुझाव भी दिया गया कि अगर मेला 3-4 दिन तक आयोजित किया जाए, तो क्षेत्र में रोज़गार के अवसर भी बढ़ सकते हैं.
#WATCH | Jammu & Kashmir | The annual Raja Shankhpal Devta Mela at the Shankhpal shrine, situated at an altitude of 2,897 meters in Ladha Dhar of Udhampur district, concludes. pic.twitter.com/t26K2C74SA
— ANI (@ANI) July 4, 2025
कोलकाता गैंगरेप केस.. आरोपियों के साथ किया गया क्राइम सीन का रीक्रिएशन
कोलकाता के दक्षिण कलकत्ता लॉ कॉलेज में हुए कथित गैंगरेप मामले में गिरफ्तार आरोपियों को गुरुवार को कॉलेज परिसर लाया गया, जहां पुलिस ने घटना की जांच के तहत क्राइम सीन का रीक्रिएशन करवाया. इस दौरान आरोपियों को उस जगह ले जाया गया जहां वारदात हुई थी. रीक्रिएशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें फिर से पुलिस स्टेशन ले जाया गया.
केदारनाथ यात्रा अस्थायी रूप से रोकी गई, गौरीकुंड के पास भूस्खलन से पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त
- उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग ज़िले में गौरीकुंड से एक किलोमीटर आगे छोडी गधेरा क्षेत्र में भूस्खलन के कारण पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है. रुद्रप्रयाग पुलिस के अनुसार, इस वजह से केदारनाथ धाम यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है. प्रशासन स्थिति को सामान्य करने और मार्ग की मरम्मत के लिए प्रयासरत है. यात्रियों से अपील की गई है कि वे प्रशासन की सलाह के अनुसार ही आगे बढ़ें.
The pedestrian track at Chhodi Gadhere, one kilometre ahead of Gaurikund, has been damaged due to landslide, as a result of which, the Kedarnath Dham Yatra has been temporarily halted.
Source: Rudraprayag Police, Uttarakhand pic.twitter.com/XzDdyVXNwr
— ANI (@ANI) July 4, 2025
सिवगंगा कस्टोडियल डेथ Cae: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 44 बाहरी चोटों का ज़िक्र
-तमिलनाडु के सिवगंगा ज़िले में अजीत कुमार की कथित हिरासत में मौत मामले में मदुरै मेडिकल कॉलेज की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि अजीत कुमार को 28 जून की रात 11:15 बजे अस्पताल लाया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. जांच में यह भी सामने आया है कि उनके शरीर पर 44 बाहरी चोटों के निशान थे, जिससे मौत की परिस्थितियों को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं.
पोर्ट ऑफ स्पेन: पीएम मोदी के भाषण से प्रभावित हुईं सांसद
त्रिनिदाद और टोबैगो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामुदायिक कार्यक्रम के बाद क्यूरासाओ की सांसद और नीदरलैंड एंटिलीज़ की पूर्व प्रधानमंत्री सुजैन कैमीलिया-रोमर ने उनके भाषण की सराहना की. उन्होंने कहा, "मुझे पीएम मोदी का भाषण बेहद प्रेरणादायक लगा क्योंकि उन्होंने दुनिया भर में फैले सभी भारतीयों को एक बड़े परिवार की तरह जोड़कर संबोधित किया." उन्होंने बताया कि क्यूरासाओ में भी भारतीय मूल के लोगों की एक बड़ी आबादी है, जहां हिंदू मंदिर भी हैं और यह समुदाय सामाजिक और आर्थिक ढांचे की मजबूत रीढ़ है. उन्होंने इच्छा जताई कि पीएम मोदी क्यूरासाओ का भी दौरा करें.
जेन स्ट्रीट पर SEBI की सख्ती, इंडेक्स में हेरफेर के आरोप में बाज़ार से किया बाहर
भारतीय बाजार नियामक SEBI ने अमेरिका स्थित ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म Jane Street Group और इससे जुड़ी इकाइयों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें भारतीय प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित कर दिया है. SEBI की ओर से जारी अंतरिम आदेश में कहा गया है कि जेन स्ट्रीट और उससे जुड़ी संस्थाओं ने बीते दो वर्षों में इंडेक्स डेरिवेटिव्स में ट्रेडिंग कर 36,000 करोड़ रुपये से अधिक का मुनाफा कमाया. यह कार्रवाई इंडेक्स में कथित हेरफेर को लेकर की गई है.
गैंगस्टर मंजीत महल के भतीजे दीपक की हत्या में शामिल दो बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में देर रात हुई मुठभेड़ के बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर मंजीत महल के भतीजे दीपक की हत्या में शामिल दो अपराधियों को दबोच लिया. पकड़े गए बदमाशों की पहचान विजय और सोमवीर के रूप में हुई है. मुठभेड़ के दौरान दोनों के पैरों में गोली लगी है. फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.
अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद, NH244 पर लगे चार चेकपॉइंट- SSP संदीप मेहता
डोडा: अमरनाथ यात्रा की तैयारियों को लेकर एसएसपी संदीप मेहता ने बताया कि किश्तवाड़ ज़िले ने किश्तवाड़-बटोटे मार्ग पर मजबूत इंतज़ाम किए हैं. नेशनल हाईवे-244 पर चार चेकपॉइंट स्थापित किए गए हैं, जिनमें मुख्य चेकपॉइंट बग्गर में है. उन्होंने कहा कि जब यात्रा इस बिंदु से गुजरती है, तो हमारी पुलिस टीम यह सुनिश्चित करती है कि कोई भी संदिग्ध या असामाजिक तत्व इस रास्ते से न निकल सके.
#WATCH | Doda, J&K | On Shri Amarnath Yatra preparations, SSP Sandeep Mehta says, "Kishtwar district has made solid preparations on the Kishtwar-Batote route. Four checkpoints are set up on the NH244, with the main checkpoint at Baggar. When the Amarnath Yatra crosses this point,… pic.twitter.com/636bbGerge
— ANI (@ANI) July 4, 2025
अमेरिका-भारत विमानन संबंधों में सबसे बड़ी बाधा Visa प्रक्रिया
चैंबर ऑफ कॉमर्स की पर्यटन समिति के चेयरमैन सुभाष गोयल ने भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार वार्ता की 9 जुलाई की समयसीमा के मद्देनजर कहा कि दोनों देशों के बीच विमानन क्षेत्र में एकमात्र बड़ी बाधा अमेरिकी वीज़ा है, जिसकी प्रक्रिया पूरी होने में लगभग 6 महीने लग जाते हैं. उन्होंने अपील की कि मौजूदा वीज़ा का नवीनीकरण तुरंत किया जाए और वीज़ा प्रक्रियाएं सुगम बनाई जाएं. इस संबंध में वे पहले ही पर्यटन, विदेश और वाणिज्य मंत्रालय से आग्रह कर चुके हैं.
जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में मुहर्रम के पारंपरिक जुलूस में बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी
श्रीनगर में आज लोग बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे और पारंपरिक मुहर्रम जुलूस में हिस्सा लिया. यह जुलूस शांति और श्रद्धा के साथ निकाला गया, जिसमें समुदाय के लोगों ने मातम मनाते हुए इमाम हुसैन की कुर्बानी को याद किया.
पोर्ट ऑफ स्पेन में PM मोदी ने त्रिनिदाद की प्रधानमंत्री को भेंट किया राम मंदिर का मॉडल और पवित्र जल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला परसाद-बिसेसर को अयोध्या के राम मंदिर की एक प्रतिकृति और महाकुंभ से संगम व सरयू नदी का पवित्र जल भेंट किया. यह भेंट दोनों देशों के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संबंधों को और मजबूत करने का प्रतीक मानी जा रही है.
#WATCH | Port of Spain: Prime Minister Narendra Modi presents holy water of Sangam and Saryu River from Maha Kumbh and a replica of Ram Mandir to the Prime Minister of Trinidad and Tobago, Kamla Persad-Bissessar.
(Video: DD News) pic.twitter.com/o2yMl1Vt9G
— ANI (@ANI) July 4, 2025
'25 साल पहले लारा का वो कवर ड्राइव..' PM मोदी ने पोर्ट ऑफ स्पेन में क्या कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी विदेश यात्रा पर जाते हैं तो राजनीति के इतर भी कई तरीकों से वहां के कल्चर का जिक्र करते हैं. पीएम इन दिनों त्रिनिदाद और टोबैगो की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. पोर्ट ऑफ स्पेन में पीएम ने कहा कि जब वे 25 साल पहले यहां आए थे. पीएम मोदी ने महान क्रिकेटर ब्रायन लारा के एक शॉट को याद किया. पूरी खबर के लिए क्लिक करें
Live Hindi Breaking News: देश दुनिया की सभी खबरों के लिए इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो के दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री कमला परसाद-बिसेसर के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. इस दौरान कई समझौते और MoU पर हस्ताक्षर होंगे. इसके बाद पीएम मोदी अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स के लिए रवाना होंगे. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को पुणे दौरे पर रहेंगे. नई दिल्ली में तीन दिवसीय आरएसएस बैठक शुरू होगी जिसमें मोहन भागवत शामिल रहेंगे.
- हिमाचल प्रदेश के 6 जिलों में बाढ़ का अलर्ट है. बेंगलुरु में UR राव सैटेलाइट सेंटर से इसरो के वैज्ञानिकों और छात्रों से अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला हैम रेडियो के जरिए संवाद करेंगे. कोलकाता लॉ कॉलेज गैंगरेप मामले में चारों आरोपी अभी पुलिस हिरासत में हैं. भारत और अमेरिका के बीच अंतरिम व्यापार समझौते पर बातचीत अंतिम दौर में है और यह 4-5 जुलाई तक फाइनल हो सकता है.
- आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण शुक्रवार को 1290 करोड़ की पेयजल योजना की आधारशिला रखेंगे. मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण से जुड़े कानून की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में होगी वहीं इलाहाबाद हाई कोर्ट श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह विवाद में आदेश देगा. नेशनल हेराल्ड केस में भी राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होनी है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
Zee News Desk, रिपोर्टिंग और डेस्क टीम का एक मजबूत हिस्सा है, जो आपके लिए विश्वसनीय खबरें पेश करता है.
... और पढ़ें
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.