trendingNow12869092
Hindi News >>देश
Advertisement

Aaj ka Mausam: उत्तरकाशी भीषण तबाही के बाद CM धामी ने की बैठक, अधिकारियों को दिया दिशा-निर्देश

Weather Updates: मौसम विभाग ने अपने अपडेट में कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड के उत्तरकाशी में तबाही मची हुई है. हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, और पूर्वोत्तर राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

Aaj ka Mausam: उत्तरकाशी भीषण तबाही के बाद CM धामी ने की बैठक, अधिकारियों को दिया दिशा-निर्देश
Zee News Desk|Updated: Aug 06, 2025, 10:20 PM IST
Share
LIVE Blog

मौसम की ताजा खबर | हिंदी न्यूज 6 अगस्त 2025
मानसून अपने चरम पर है. देश के कई हिस्सों में मानसून राहत की बजाय आफत बनकर सामने आया है. उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भयंकर तबाही मची है. बादल फटने और अचानक आई बाढ़ ने कई गांवों को तहस-नहस कर दिया. अभी भी रेस्क्यू अभियान जारी है. कुछ ही घंटों में मार्केट-घर और होटल मलबे और बाढ़ के पानी में डूब गए. कई इमारतें मलबे से ढक गईं. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भी बादल फटने से कई लोगों की मौत हो चुकी है. उत्तर प्रदेश में प्रयागराज, वाराणसी, और लखनऊ समेत 14 जिलों में बाढ़ ने हालात बिगाड़ दिए हैं जहां नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है. बिहार में नेपाल से आने वाली नदियों जैसे कनकई और मेची के उफान पर होने से किशनगंज और आसपास के इलाकों में फसलें बर्बाद हो गई हैं. राजस्थान में जैसलमेर और बाड़मेर में भारी बारिश ने सड़कों को नदियों में बदल दिया. मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. दिल्ली-एनसीआर में लगातार बारिश से जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या है. उधर त्रिपुरा और असम जैसे पूर्वोत्तर राज्यों में बाढ़ ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. हिमाचल और उत्तराखंड में भूस्खलन से सड़कें बंद हैं. और केदारनाथ हाईवे पर यातायात प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग ने ताजा अपडेट में 6 अगस्त 2025 को कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 

Read More
{}{}