MP News: गुजरात के बनासकांठा के डीसा में एक पटाखा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से बड़ा हादसा हुआ. इस भयावह दुर्घटना में मध्य प्रदेश के 21 मजदूरों की जान चली गई, जबकि 3 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके अलावा, 5 मजदूरों को मामूली चोटें आई हैं. इनमें से 10 मजदूर देवास जिले के खातेगांव तहसील के अंतर्गत आने वाले संदलपुर गांव के रहने वाले हैं. जिनकी हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है. इसी गांव का एक और मजदूर गंभीर रूप से घायल है.
जानिए पूरी घटना
दरअसल, यह भयावह हादसा बनासकांठा के डीसा तहसील के धुनवा रोड पर स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में हुआ. विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि कई मजदूरों के शरीर के अंग 50 मीटर दूर तक बिखर गए. फैक्ट्री के पीछे खेत में भी मजदूरों अंग मिले हैं. एमपी के मजदूरों की हुई मौत के मामले में सीएम डॉ मोहन यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि मृतक हरदा जिले हंडिया के रहने वाले थे. सरकार मृतक के परिजनों की हर संभव मदद करेगी. लगातार हम गुजरात सरकार के संपर्क है.
देवास के 10 लोगों की मौत
बताया जा रहा है संदलपुर गांव मैं रहने वाले दो परिवारों के लोग वहां मजदूरी करने के लिए गए थे. जिनमें से 10 लोगों की मौत हो गई है. एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. इन मृतकों में तीन मासूम बच्चे भी शामिल थे. जिनकी उम्र 8 साल से कम बताई जा रही है. यह जानकारी देवास कलेक्टर ने मीडिया को दी. देवास कलेक्टर ने कहा कि यहां से प्रशासन की टीम मृतकों की बॉडी को लेने के लिए बनासकांठा मेडिकल कॉलेज पहुंचने के लिए रवाना हो गई है. कल शाम तक बॉडी आने की संभावना है. मृतकों के परिवार के जो सदस्य गांव में रह गए थे. वे अब सभी प्रशासन के साथ देवास से मृतकों के शव को लेने रवाना हो गए हैं.
मुआवजे का ऐलान
वहीं, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने घटना पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों को चार लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. पटेल ने सोशल मीडिया मंच 'X' पर एक पोस्ट में कहा, 'डीसा में एक पटाखा गोदाम में आग लगने और स्लैब गिरने से श्रमिकों की मौत की घटना दिल दहला देने वाली है. दुख की इस घड़ी में मृतकों के परिजनों के साथ में मेरी गहरी संवेदनाएं हैं.'
दो दिन पहले एमपी से आए थे मजदूर
मृतक और घायल मजदूर मध्य प्रदेश के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि वे दो दिन पहले ही मजदूरी करने के लिए फैक्ट्री में आए थे. जो पटाखे बनाने का काम कर रहे थे. मृतकों की पहचान की जा रही है.
दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में 5 से 6 घंटे लगे. स्थानीय प्रशासन और पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं. 3 लोग 40 प्रतिशत से अधिक जल गए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
एसडीएम नेहा पांचाल ने बताया कि घटना में सभी घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी यह भी आ रही है कि जिस पटाखा फैक्ट्री में यह धमाका हुआ है, उसके पास पटाखा बेचने का लायसेंस था, बनाने का नहीं. फिलहाल इस पूरे मामले पर स्थानीय जांच कर रही है.
सीएम ने जताया दुःख
गुजरात में हुए इस भयावह हादसे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ट्वीट कर शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने "X" पर लिखा- गुजरात के बनासकांठा स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट से मध्यप्रदेश के श्रमिकों की असामयिक मृत्यु तथा गंभीर घायल होने का दुखद समाचार अत्यंत हृदयविदारक है. शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहन संवेदना व्यक्त करता हूं. प्रदेश सरकार घायल श्रमिकों व मृतकों के परिजनों की हरसंभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है. दुर्घटना के संबंध में गुजरात सरकार के साथ सतत संपर्क किया जा रहा है. बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं की शांति, शोकाकुल परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति तथा घायलों को त्वरित स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.