Cancer Detection APP: अब गांव-शहर कहीं भी मुंह के कैंसर की शुरुआती पहचान कुछ ही मिनटों में की जा सकेगी. एम्स भोपाल एक ऐसा मोबाइल ऐप तैयार कर रहा है, जो बिना किसी लैब टेस्ट के स्क्रीनिंग करेगा और कैंसर के शुरुआती लक्षणों की जानकारी देगा. यह ऐप खास तौर पर तंबाकू, सुपारी और धूम्रपान करने वालों के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस इनोवेटिव रिसर्च प्रोजेक्ट को मध्य प्रदेश काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (MPCST) से 7.4 लाख रुपये का फंड मिला है, जिसमें से पहली किस्त के तौर पर 3.7 लाख रुपये जारी हो चुके हैं. एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक डॉ. अजय सिंह के मुताबिक, यह डिजिटल हेल्थ ऐप जनस्वास्थ्य को नई दिशा देगा और लाखों लोगों को समय रहते खतरे से आगाह करेगा.
1000 लोगों का परीक्षण
यह रिसर्च दो साल तक चलेगी और इसकी अगुवाई ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ. अंशुल राय कर रहे हैं. उनके साथ रेडिएशन ऑन्कोलॉजी, पैथोलॉजी और कम्युनिटी मेडिसिन के डॉक्टर्स की टीम भी काम कर रही है. रिसर्च के दौरान 1,000 लोगों पर परीक्षण किया जाएगा और इससे जुड़ी विस्तृत रिपोर्ट सरकार को दी जाएगी, ताकि भविष्य की स्वास्थ्य नीतियों को बेहतर बनाया जा सके.
तंबाकू छुड़ाएगा ये APP
इस मोबाइल ऐप की सबसे खास बात यह होगी कि यह सिर्फ लक्षण नहीं बताएगा, बल्कि लोगों को तंबाकू-सुपारी छोड़ने के लिए भी प्रेरित करेगा. ऐप का इस्तेमाल पूरी तरह गोपनीय रहेगा और हर वर्ग के लोग इसका आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे. फिलहाल इस पर एक साल से काम चल रहा है और अगले दो सालों में इसे पूरी तरह तैयार कर जनता के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.
APP की जानें खासियत
1. मुंह के कैंसर और प्री-कैंसर की समय रहते पहचान
2. सिर्फ कुछ मिनटों में स्क्रीनिंग, बिना लैब टेस्ट के
3. जानकारी पूरी तरह गोपनीय रहेगी
4. तंबाकू, सुपारी छोड़ने के लिए मोटिवेशन देगा
5. सरकार द्वारा फंडेड पहला ऐसा इनोवेटिव हेल्थ ऐप
6. रिसर्च के तहत 1,000 लोगों पर होगा ट्रायल
7. गांव-शहर में कैंसर जागरूकता बढ़ाने का माध्यम बनेगा
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!