trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12839663
Home >>भोपाल

MP Air Ambulance Update: दो महीने से बंद सेवा को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें कब फिर शुरू होगी सुविधा

Air Ambulance Fare: मध्य प्रदेश में एक बार फिर से एयर एंबुलेंस सेवा की शुरूआत की जाएगी. पिछले दो महीनों से बंद पड़ी पीएमश्री एयर एंबुलेंस योजना में कुल 62 मरीजों को फायदा मिल पाया था. लेकिन एक बार फिर से इसे शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

Advertisement
 कब शुरू होगी एयर एंबुलेंस सेवा?
कब शुरू होगी एयर एंबुलेंस सेवा?
Manish kushawah|Updated: Jul 14, 2025, 02:35 PM IST
Share

MP Air Ambulance Service: मध्य प्रदेश में गंभीर मरीजों को इलाज दिलाने के लिए शुरू की गई पीएमश्री एयर एंबुलेंस सेवा पिछले दो महीने से बंद पड़ी है. इसकी अवधि मई 2025 को ही समाप्त हो गई, जिस कंपनी को इस सेवा का संचालन सौंपा गया था. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने नई एजेंसी के लिए टेंडर जारी किया, लेकिन अब तक नई सेवा शुरू नहीं हो पाई है. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि अब यह सेवा पहले से बेहतर तरीके से दोबारा शुरू करने की कोशिश की जा रही है. 

आपको बता दें कि 29 मई 2024 को सीएम मोहन यादव ने इस सेवा का शुभारंभ किया था. इसके तहत प्रदेश के अंदर से गंभीर मरीजों को हवाई रास्ते से बड़े-बड़े अस्पतालों में भेजा गया है. इस सेवा के माध्यम से लगभघ 62 मरीजों को एयरलिफ्ट कर सही समय पर बेहतर इलाज प्रदान किया गया. यह पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा केवल 13 जिलों के लिए सीमित थी. इसमें सबसे ज्यादा रीवा जिले से मरीजों को एयरलिफ्ट कर अस्पतालों में भेजा गया.

53 मरीजों को निःशुल्क
मिले आंकड़ों के मुताबिक, रीवा जिले से 19 मरीजों को यह सुविधा मिल पाई, जिनमें से 17 मरीजों को निशुल्क सेवा दी गई. इसके अलावा, जबलपुर से 11 मरीज, भोपाल से 8 मरीज, छतरपुर से 6 मरीज, ग्वालियर से 3 मरीज, बालाघाट, इंदौर और पन्ना से 2-2, बैतूल, कटनी, नरसिंहपुर, सतना और उज्जैन से 1-1 मरीजों को सेवाएं दी गई हैं. यानि कुल 62 मरीजों में से 53 मरीजों को एयर एबुलेंस से बेहतर इलाज के लिए भेजा गया है. इसके अलावा, 9 मरीजों को सेवा शुल्क चुकाना पड़ा. 

कब से शुरू होगी सेवा?
बताया जा रहा है कि इन मरीजों में सबसे ज्यादा 14 मरीज दिल की बीमार और 10 मरीज सांस से संबंधी मरीज, 7 सड़क दुर्घटनाओं के शिकार थे. इसके अलावा, अन्य मरीज गंभीर मामलों में भी सुविधा दी गई है. इस सेवा को अंतिम बार 4 मई 2025 को टप्पा मानोरा, जिला विदिशा में लंग कैंसर के मरीज को भोपाल से नागपुर ले जाया गया था. वहीं स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अब नई एजेंसी के माध्यम से इस सेवा को फिर से शुरू किया जाएगा. इसके लिए टेंडर में कुछ नई शर्तें भी जोड़ी गई हैं. ताकि मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान की जा सके. 

जानें क्या होंगे बदलाव?
1. नई एजेंसी को 1 हेलीकॉप्टर और 1 विमान डॉक्टर, पैरामेडिकल और पायलट के साथ देना होगा.
2. सेवा 24x7 यानी हर दिन, हर समय उपलब्ध रहेगी.
3. अब दो इंजन वाला हेलीकॉप्टर अनिवार्य होगा, जिससे रात में भी उड़ान संभव हो सकेगी.
4. सशुल्क सेवा लेने वालों के लिए रात की फ्लाइट थोड़ी महंगी होगी.
5. एजेंसी से 3 साल का अनुबंध होगा, अच्छा प्रदर्शन होने पर 1 साल बढ़ाया जा सकेगा.
6. एयर एंबुलेंस भोपाल में तैनात रहेगी, जरूरत पर किसी भी जिले में भेजी जाएगी.
7. एक कमांड सेंटर बनाना भी जरूरी होगा.
8. आयुष्मान कार्डधारकों को सेवा नि:शुल्क मिलेगी, बाकी को शुल्क देना होगा.
9. हेलीकॉप्टर के लिए ₹1,94,500 प्रति घंटे और विमान के लिए ₹1,78,900 प्रति घंटे का भुगतान तय. 
10. ये शुल्क आगे बदल भी सकते हैं, संशोधन की संभावना रखी गई है.

ये भी पढ़ेंः Tomato Flu: MP में टोमैटो फ्लू ने बढ़ाई लोगों की चिंता, शहर में 10% बच्चे हैंड-फुट-माउथ डिजीज के शिकार

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}