trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12758114
Home >>भोपाल

किराना गया तेल लेने! यहां 'दारू' की हो रही होम डिलीवरी, Blinkit के बैग से निकली 31 पेटी अंग्रेजी शराब

Excise Department Bhopal Raid: राजधानी भोपाल में आबकारी विभाग की रेकी में बड़ा खुलासा हुआ है. यहां Blinkit के बैग से शराब की डिलीवरी की जा रही थी. छापेमार कार्रवाई के दौरान विभाग ने 31 पेटी अग्रेजी शराब जब्त किया है. 

Advertisement
किराना गया तेल लेने! यहां 'दारू' की हो रही होम डिलीवरी, Blinkit के बैग से निकली 31 पेटी अंग्रेजी शराब
Shubham Kumar Tiwari|Updated: May 14, 2025, 08:47 PM IST
Share

Bhopal Alcohol Smuggling: भोपाल में आबकारी विभाग ने एक चौंकाने वाले मामले का खुलासा किया है, जिसमें ऑनलाइन किराना और अन्य सामान डिलीवरी करने वाली कंपनी ब्लिंकिट के बैग का इस्तेमाल शराब की होम डिलीवरी के लिए किया जा रहा था. आबकारी विभाग द्वारा चार दिनों तक चली रेकी के बाद एक आरोपी पकड़ाया. उसके कब्जे से 31 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है. फिलहाल आरोपी आबकारी विभाग की हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है.

जानिए क्या बोला आबकारी विभाग
इस पूरे मामले पर आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि करोंद स्थित शिवनगर निवासी संतोष अग्रवाल के घर से अलग-अलग ब्रान्ड की 31 पेटी शराब जब्त किया. इस शराब की कुल कीमत 3.70 लाख रुपए बताई जा रही है. इस कार्रवाई दौरान मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1), 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

पूछताछ में हुआ खुलासा
जानकारी के मुताबिक, आरोपी संतोष ने पूछताछ में बताया कि वह Blinkit के बैग में शराब की होम डिलीवरी करता था. ये बैग अलग-अलग साइज के होते हैं. यही नहीं आरोपी शराब का पेमेंट भी ऑनलाइन एप के जरिए ही लेता था. फिलहाल आबकारी विभाग ने उसके कब्जे से 2 मोबाइल भी जब्त किए गए हैं. मोबाइल से कॉल रिकॉर्ड के आधार पर शराब के कारोबार से जुड़े लोगों के बारे में जानकारी मिल सकती है.

रिपोर्ट- अनिल नागर, जी मीडिया भोपाल

ये भी पढ़ें- Naxalism: जहां होती थी नक्सल की ट्रेनिंग और बनाए जाते थे माओवादियों के हथियार, वहां 150 बंकर ध्वस्त

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 
 

Read More
{}{}