MP Vidhan Sabha: मध्य प्रदेश विधानसभान का मानसून सत्र 28 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. जिसके लिए एक तरफ राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं तो दूसरी तरफ प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां शुरू हो गई हैं. एमपी विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर एमपी के मुख्य सचिव अनुराग जैन ने सभी विभागों के सचिवों की बैठक बुलाई थी, जिसमें यह बात सामने आई है कि मध्य प्रदेश विधानसभा में 1300 से भी ज्यादा सवालों के जवाब पैंडिग हैं, इन सवालों के लिए आश्वासन दिया गया है, जबकि अभी इनके जवाब दिए जाना बाकि है. यह सवाल बीजेपी और कांग्रे दोनों तरफ के विधायकों ने विधानसभा के पिछले सत्रों में लगाए थे. लेकिन अब तक इनके जवाब नहीं आए हैं, ऐसे में यह सवाल खड़ा होता है कि कब इन सवालों के जवाब आएंगे और कब इनका समाधान होगा.
भोपाल में हुई थी मीटिंग
गुरुवार को भोपाल में हुई अधिकारियों की मीटिंग को लेकर एमपी के सीएस अनुराग जैन ने कहा कि अगर विभागों में हर हफ्ते मॉनिटरिंग की जाएगी तो यह स्थिति नहीं बनेगी. क्योंकि जब विधानसभा में सवाल लगता है तो यह कहा जाता है कि कार्यवाही जारी है, जानकारी इक्कठा हो रही है. ऐसे में आश्वासन तो बन ही जाता है, लेकिन सवालों के जवाब मिलने में समय लग जाता है. उन्होंने कहा कि अगर हर हफ्ते मॉनिटरिंग होगी तो सवालों के जवाब जल्द से जल्द विभागों की तरफ से दिए जाएंगे. हालांकि विभागों के सीनियर अधिकारियों का कहना है कि सवालों के जवाब जिला मुख्यालयों से जल्द नहीं आते हैं, जिससे जवाब पूरे करने में समय लग जाता है.
ये भी पढ़ेंः MP के अतिथि शिक्षक ध्यान दें: मोबाइल ऐप से नहीं लगी अटेंडेंस, कटेगा वेतन, पढ़िए खबर
क्यों पैंडिग हो जाते हैं इतने सवाल
दरअसल, विधानसभा के सत्रों में 6 महीने का अंतर होता है. इन महीने के बीच में जो आश्वासन विधानसभा में पैंडिग होते हैं, उन पर जानकारी बुलाई जानी होती है, ताकि आगे के सत्रों में यह जानकारी उपलब्ध कराकर सवालों को पूरा किया जा सके. अगर यह प्रोसेस हर हफ्ते चलेगी तो ही इसकी जानकारी समय से पहुंच पाएगी. लेकिन जब यह समय से नहीं होता है तो सवालों के जवाब पैंडिग हो जाते हैं. बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश विधानसभा में फिलहाल 1300 से ज्यादा आश्वासन है, जिसमें सबसे ज्यादा सवाल नगरीय प्रशासन विभाग से जुड़े हुए हैं.
28 जुलाई से एमपी विधानसभा का मानसून सत्र
बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से शुरू हो रहा है, जिसके लिए बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से तैयारियां शुरू हो गई हैं. बताया जा रहा है कि इस सत्र में कई सवालों के जवाब दिए जा सकते हैं. हालांकि सत्र में कितने सवाल फिर से पैंडिग रहते हैं और कितनों के जवाब मिलते हैं यह देखने वाली बात होगी.
ये भी पढ़ेंः शराब घोटाले मामले में पूर्व CM भूपेश बघेल का बेटा ED की हिरासत में, आज ही है जन्मदिन
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!