trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12832406
Home >>भोपाल

Bharat Band 2025: मध्य प्रदेश में भी हल्का फुल्का असर, देखिए किन किन सैक्टर्स में काम ठप्प

Madhya Pradesh: भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर सहित कई बड़े शहरों में बंद का असर दिख रहा है. सबसे ज्यादा बैंक के काम पर असर दिख रहा है. 40000 बैंककर्मी, 8500 बैंक की ब्रांच में काम बंद है. इसके अलावा और क्या बंद है और क्या खुला है, देखिए यहां....

Advertisement
Bharat Band 2025: मध्य प्रदेश में भी हल्का फुल्का असर, देखिए किन किन सैक्टर्स में काम ठप्प
Zee Media Bureau|Updated: Jul 09, 2025, 11:57 AM IST
Share

MP Me Bharat Band Ka Asar: बुधवार को देशभर में श्रमिकों और कर्मचारियों ने भारत बंद का ऐलान किया. केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में हड़ताल कर हक मांगा जा रहा है. केंद्रीय श्रमिक संगठन और स्वतंत्र यूनियनों ने भारत बंद की अपील की, जिसका असर मध्य प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है. राजधानी भोपाल में हड़ताली संगठनों के सभी सदस्य सुबह 10:30 बजे इंदिरा प्रेस कांम्प्लेक्स (आईपीसी) डाक भवन के सामने पहुंचे. होशंगाबाद रोड भोपाल स्थित पंजाब नैशनल बैंक ( पूर्व ओरिएंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्स) की शाखा के सामने जमा होकर संयुक्त प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान रैली भी निकाली जाएगी और जनसभा का भी आयोजन किया गया है. 

हड़ताल का कई सेवाओं पर दिख रहा असर
भोपाल में बंद का सबसे ज्यादा असर दिख रहा है. खबर लिखे जाने तक दूसरे जिलों से बंद को लेकर खास असर की खबरें नहीं आई है. राजधानी में कुछ संगठनों से जुड़े श्रमिक काम बंद कर के बैठे हैं. डाक भवन के पास स्थित इंदिरा प्रेस कॉम्प्लेक्स के सामने जमा हैं. यहां से रैली निकालेंगे, जिसमें सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की जाएगी. हड़ताल का सबसे ज्यादा असर भोपाल में बैंकों में दिख रहा है, जो आम जनता के लिए पेरशानी हो सकता है.  इसके अलावा कई सारे डाकघर बंद है. कुछ और सार्वजनिक सेवाओं पर भी असर पड़ सकता है. राहत की बात ये है कि बंद का असर रेलवे पर नहीं है. रेलवे यूनियनों ने इस हड़ताल में नहीं शामिल होने की बात कही थी. 

40 हजार बैंककर्मी हड़ताल पर 
मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा असर बैंकिंग सैक्टर पर होगा. एक साथ 40 हजार बैंककर्मी काम बंद कर बैठे हैं. प्रदेश की 8500 से ज्यादा बैंक की ब्रांच में हड़ताल का असर है. बैंककर्मियों की 17 मांगों की लिस्ट है, जिसे सरकार से मनवाना है. इसके लिए इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर सहित कई बड़े शहरों में बैंकों ने काम बंद रखा है. अकेले भोपाल में ही बैंकों की 400 शाखाएं हैं, जिनमें पांच हजार के करीब कर्मी काम करते हैं. इसमें निजी, विदेशी, सहकारी और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक हैं. सभी 40 हजार कर्मचारी आज हड़ताल पर हैं. 

रिपोर्ट- दीपक द्विवेदी
जी न्यूज, भोपाल

Read More
{}{}