trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12792018
Home >>भोपाल

भोपाल समेत 13 एयरपोर्ट से जल्द शुरू होंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, AAI की नई योजना से मिलेगी रफ्तार

Bhopal Airport News: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने भोपाल एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने के लिए एक नई प्रोत्साहन योजना शुरू की है. इस योजना का मकसद एयरलाइनों को ऐसे रूट पर उड़ान शुरू करने के लिए प्रेरित करना है, जहां अभी सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें नहीं हैं.  

Advertisement
भोपाल समेत 13 एयरपोर्ट से जल्द शुरू होंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें
भोपाल समेत 13 एयरपोर्ट से जल्द शुरू होंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें
Manish kushawah|Updated: Jun 08, 2025, 02:00 PM IST
Share

Bhopal Raja Bhoj Airport: भोपाल के राजा भोज हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने एक खास प्रोत्साहन योजना शुरू की है, जिसका मकसद भोपाल सहित देश के कुछ कम उपयोग किए जाने वाले हवाई अड्डों पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की शुरुआत करना है. इस योजना के तहत एयरलाइनों को कई आर्थिक सुविधाएं दी जाएंगी, ताकि वे इन हवाई अड्डों से उड़ानें शुरू करने के लिए प्रोत्साहित हों. इससे न सिर्फ यात्रियों को विदेश जाने की सीधी सुविधा मिलेगी, बल्कि भोपाल जैसे शहरों का हवाई संपर्क भी मजबूत होगा.

भोपाल एयरपोर्ट के निदेशक रामजी अवस्थी ने बताया कि इस योजना का लाभ सिर्फ भोपाल को ही नहीं बल्कि अगरतला, इंफाल और वडोदरा जैसे अन्य छोटे शहरों को भी मिलेगा. इन सभी को क्लस्टर-1 में रखा गया है और यहां से उड़ान भरने वाली एयरलाइनों को लैंडिंग फीस में पूरी छूट दी जा सकती है. इसके साथ ही यूजर डेवलपमेंट फीस (UDF) में भी उन्हें कुछ हिस्सा दिया जाएगा, जिससे इन मार्गों पर संचालन आर्थिक रूप से फायदेमंद हो सके.

इस योजना का जानें उद्देश्य 
हवाई अड्डे के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, 13 हवाई अड्डों में से तीन बड़े हैं, जबकि दस छोटे हैं. इस योजना का उद्देश्य है कि अनुसूचित एयरलाइनों को अंतरराष्ट्रीय मार्ग शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करना है. इस योजना में शामिल प्रमुख हवाई अड्डे पटना, श्रीनगर और अयोध्या शामिल हैं. श्रीनगर और पोर्ट ब्लेयर सिविल एन्क्लेव हैं, जिसका मतलब है कि वे रक्षा हवाई अड्डों के साथ जगह साझा करते हैं. 10 गैर-प्रमुख हवाई अड्डों को तीन समूहों में बांटा गया है. क्लस्टर 1 में अगरतला, इंफाल, वडोदरा और भोपाल शामिल हैं. क्लस्टर 2 में राजकोट, गया, औरंगाबाद और तिरुपति हैं. क्लस्टर 3 में कुशीनगर और पोर्ट ब्लेयर शामिल हैं.

आम लोगों के लिए बेहतर
फिलहाल इन हवाई अड्डों से कोई भी सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ान नहीं चल रही है. यही वजह है कि AAI अब इन स्थानों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उड़ानों का नेटवर्क खड़ा करना चाहता है. निदेशक रामजी अवस्थी का मानना है कि अगर एयरलाइनों को थोड़ा प्रोत्साहन दिया जाए, तो वे इन रूट्स पर निवेश करने के लिए तैयार हो सकती हैं. इससे न सिर्फ हवाई अड्डों की आय बढ़ेगी बल्कि आम लोगों को भी बेहतर और सुविधाजनक सेवा मिलेगी.

यह योजना बेहद अहम 
भोपाल जैसे शहरों के लिए यह योजना बेहद अहम साबित हो सकती है. यहां से फिलहाल विदेश यात्रा के लिए यात्रियों को दिल्ली, मुंबई या हैदराबाद जाना पड़ता है, जिससे समय और पैसा दोनों ज्यादा लगते हैं. लेकिन अगर सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू होती हैं तो स्थानीय लोगों को काफी राहत मिलेगी और साथ ही कारोबार, टूरिज्म और निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा. इस कदम से पूरे क्षेत्र की तरक्की की उम्मीद की जा रही है. (सोर्सः नवभारत टाइम्स)

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}