MP Health News: मध्य प्रदेश में बरसात का कहर लगातार जारी है. इन दिनों प्रदेश के अंदर एक और खतरनाक बीमारी ने दस्तक दे दी है, जो कि बच्चों को अपनी चपेट में ले रही है. बताया जा रहा है, कि भोपाल के हमीदिया अस्पताल के बाल रोग डिपार्टमेंट की ओपीडी में आने वाले बच्चों में लगभग 10 फीसदी इसी खतरनाक बीमारी से ग्रसित पाए गए हैं. हमीदिया अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक, बाल रोग विशेषज्ञ की ओपीडी में रोजाना 40 से 50 बच्चे आते हैं. उनमें से लगभग 5 से 6 बच्चे इसी बीमारी के शिकार बताए जा रहे हैं.
वहीं हमीदिया अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजेश टिक्कस का कहना है कि ओपीडी में आने वाले बच्चों में लगभग 10 फीसदी में फीवर विथ रैशेज की समस्या देखने को मिल रही है. उन्होंने कहा कि यदि किसी बच्चे को पहले बुखार आ रहा है. उसके बाद अगर हथेलियों, तलवों और मुंह के अंदर और बाहर लाल चकत्ते से दिखाई दे रहे हैं, तो यह हैंड-फुट-माउथ बीमारी के शिकार हो सकते है. समय रहते किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह लेकर जांच करवानी चाहिए.
क्या है टोमेटो फ्लू रोग
इसके अलावा उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले जो खतरनाक बीमारी कोरोना ने तांडव मचाया था. लेकिन उससे पहले एक ऐसी ही बीमारी थी, जो सिर्फ 10 साल के बच्चों को ही शिकार बनाती थी. मगर बीते कुछ सालों के अंदर 13 से 14 साल के बच्चों को भी अपने चपेट में ले रही है. उन्होंने कहा कि इस बीमारी में हाथ, पैर, मुंह के साथ कमर के नीचे और आसपास हिस्सों में लाल चकत्ते देखे जा जा रहे हैं. आगे कहा कि यह एंटीरोवायरस और कॉक्ससेकी वायरस के कारण होने वाला एक संक्रमण रोग है. इसी लिए इसे टोमेटो फ्लू नाम रखा गया है, कियोंकि इसमें बड़े-बड़े फफोले और ज्यादा लाल हो जाते हैं.
टोमेटो फ्लू के लक्षण ?
टोमेटो फ्लू छोटे-छोटे बच्चों को अपनी चपेट में ले रही है. इस बीमारी में बुखार, सिर दर्द, गले में खराश, कमजोरी, भूख की कमी, जीभ और गाल के अंदर छाले निकलना, चेहरे, पैरों के तलवों और हथेलियों पर लाल बड़े-बड़े फफोले पड़ जाना जैसे लक्षण दिखाई देते हैं. इससे पता लगाया जा सकता है कि यह टोमेटो फ्लू है.
कैसे फैलता है यह रोग?
1. टोमेटो फ्लू, छींकने-खांसने से फैलता है, क्यों कि यह एक संक्रमण रोग है. इ
2. रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने पर यह जल्दी शिकार बनाता है.
3. बच्चे को बुखार हो, तो उसे घर पर ही रखें.
4. अगर शरीर पर लाल दाने के साथ बुखार भी हो, तो बीमार बच्चे से दूसरे बच्चों को दूर रखें.
5. बच्चों के पास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें.
6. संक्रमित बच्चों के खिलौने, कपड़े समेत अन्य चीजों को अन्य बच्चों से दूर रखें.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!