trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12577091
Home >>भोपाल

नए साल में होगा जीजी फ्लाईओवर का लोकार्पण, भोपाल को मिलेगी जाम से निजात

MP News: मध्य प्रदेश के भोपाल में  ₹121 करोड़ की लागत में बना 3km लंबा GG फ्लाईओवर का नए साल के मौके पर ओपनिंग किया जाएगा. सर्विस लेन का काम अभी भी  बाकी है लेकिन गणेश मंदिर से वल्लभ भवन चौराहा की ओर आने वाली पहली और दूसरी आर्म पर होगा ट्रैफिक का संचालन.

Advertisement
bhopal gg flyover will be inaugurated on new year 2025
bhopal gg flyover will be inaugurated on new year 2025
Divya Tiwari Sharma |Updated: Dec 27, 2024, 04:02 PM IST
Share

Bhopal News: मध्य प्रदेश के भोपाल के लोगों का 4 साल का इंतजार खत्म हो गया है. नए साल के मौके पर भोपाल के लोगों को नई सौगात मिलने वाली है. दरअसल, भोपाल में करीब 4 साल से GG फ्लाई ओवर का काम चल रहा था, जो अब पूरा होते दिख रहा है. भोपाल का gg (गणेश मंदिर से गायत्री मंदिर तक) फ्लाई ओवर की तीसरी भुजा बन कर तैयार है. बस सर्विस लेन का काम बाकी है. यह भोपाल  का अब तक का सबसे लंबा ब्रिज होने जा रहा है .जिसकी लंबाई करीब 3 km तक है और 15 मीटर की चौड़ाई है. भोपाल  के इस ब्रिज से यहां के लोगों को यात्रा के दौरान अनेकों सुविधाएं मिलेंगी साथ ही इस फ्लाई ओवर के बनने से उन्हें ट्रैफिक से छुटकारा मिलेगा . 

पीडब्ल्यूडी मंत्री गुजरात दौरे पर
एक तरफ जहां पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह फिलहाल गुजरात दौरे पर है  वहीं दूसरी ओर सर्विस लेन का काम बाकी होने की वजह से  ब्रिज की ओपनिंग डेट अभी आगे की तारीख के लिए स्थगित है. gg फ्लाई ओवर का काम चार साल पहले दिसंबर 2020 में शुरू हुआ था जिसे अनुमान सहित दो साल में बन कर भोपाल के लोगों के लिए शुरू हो जाना चाहिए था, लेकिन इस ब्रिज को बनने में 4 साल लग गए. उम्मीद है कि इस नए साल 2025 में 1-5 जनवरी के बीच ब्रिज की ओपनिंग  हो जाएगी.

लोड टेस्ट के साथ लाइटिंग का काम पुरा 
बताया जा रहा की , गणेश मंदिर से वल्लभ भवन चौराहा की ओर आने वाली पहली और दूसरी आर्म का काम लगभग पुरा हो चुका है. इसी बीच फ्लाई ओवर पर कई सारी टेस्टिंग की जा रही है. ताकी नए साल तक इसे आम जनता के प्रयोग के लिए खोल दिया जाए. गणेश मंदिर से वल्लभ भवन चौराहा की ओर आने वाली दोमों आर्म के बीच कुल 230 पोल पर लाइटें लगाई गई हैं, जिससे की  फ्लाई ओवर रोशनी से जगमगा जाए और वाहन चालकों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े.

121 रुपये करोड़ की लागत से बने इस ब्रिज का लोड टेस्ट भी पूरा हो चुका है. पीडब्ल्यूडी के अफसरों का कहना है की ब्रिज पर ट्रैफिक का संचालन शुरू होने पर लोगों को दिक्कतों का समना न कड़ना पड़े. इसके लिए हम कई गतिविधियों पर ध्यान दे रहे हैं.  फिलहाल गणेश मंदिर से वल्लभ भवन चौराहा तक ही ट्रैफिक शुरू होगा अगर थर्ड आर्म का काम पूरा होता है तो यहां भी लाइटिंग के साथ ट्रैफिक का संचालन शुरू कर दिया जाएगा.

Read More
{}{}