trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12625430
Home >>भोपाल

भोपाल के गायत्री फूड के मालिक ने फिर चिराग पासवान का लिया नाम, कहा पॉलिटिकल फायदे के लिए बर्बाद कर दी जिंदगी

Bhopal News: जय श्री गायत्री फूड वाले मामले में आत्महत्या की कोशिश करने वाली पायल मोदी को निजी अस्पताल से एम्स में भेजने की तैयारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत में सुधार नहीं होने के कारण परिजनों ने ये फैसला लिया है. किशन मोदी का दावा है कि ये सब केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के नाम पर हो रहा है.  

Advertisement
भोपाल के गायत्री फूड के मालिक ने फिर चिराग पासवान का लिया नाम, कहा पॉलिटिकल फायदे के लिए बर्बाद कर दी जिंदगी
Divya Tiwari Sharma |Updated: Jan 31, 2025, 04:08 PM IST
Share

Jayshree Gayatri Foods case Bhopal: मीडिया से बात करते हुए जय श्री गायत्री फूड के मालिक किशन मोदी रो दिए. उनकी पत्नी ने आत्महत्या करने की कोशिश की. किशन मोदी ने कहा सारी एजेंसी मेरे पीछे ऐसे पड़ी है जैसे मैं आतंकवादी हूं. केंद्र की और राज्य की एजेंसी दोनों मेरे पीछे पड़ी हैं. एक तरफ प्रदेश में मोहन यादव की सरकार नई कंपनियों को खोलने के लिए बाहर से निवेश लेकर आ रही है. दूसरी तरफ मेरी फलती फूलती कंपनी खत्म कर दी. ये सब केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के नाम पर किया जा रहा है, उन्हें पता है या नहीं पर उनके नाम पर उनके रिश्तेदार कर रहे हैं. उनके दबाव में हमें परेशान किया जा रहा है. किशन ने कहा बिहार की हमारी कंपनी पर भी कब्जा कर लिया गया. आईटीआई एक्टिविस्ट और उसके साथी सुनील त्रिपाठी ने मिलकर हमारी झूठी शिकायत की और मामले में राजनीतिक एंगल जोड़ा. 

जय श्री गायत्री फूड के मालिक किशन मोदी का दावा है कि उनके खिलाफ सारी फर्जी रिपोर्ट बनाई गई है. इसे लेकर मैंने हबीबगंज थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी. हर कंपनी में ऊपर नीचे होता है तो उसे ठीक करने के लिए समय दिया जाता है,  मुझे तुरंत ही फांसी पर चढ़ाया जा रहा है. मेरे यहां 1200 वर्कर काम करते थे, जिसमें से मुश्किल से 100 वर्कर ही रह गए हैं. मामले पर ACP अंजलि रघुवंशी ने भी बयान दिया और कहा पायल मोदी के सुसाइड नोट के बारे में अभी संज्ञान में आया है, अभी पुष्टि नहीं हुई है. पायल मोदी की हालत स्थिर है. पायल मोदी के बयान लेने के बाद ही सुसाइड नोट की पुष्टि हो पाएगी.

Read More
{}{}