Khari Village MP: भोपाल के आसपास घूमने का प्लान बना रहे वो भी बजट में, तो खारी गांव आपके लिए एक बेहतर टूरिस्ट डेस्टिनेशन हो सकता है. खारी गांव अपने नाम जितना ही खास है. यहां रहना खाना इतना सस्ता है कि कम बजट में भी यहां जीभरकर एंजॉय किया जा सकता है. एडवेंचर के शौकीनों के लिए खारी गांव और भी स्पेशल है क्योंकि यहां पर मानसून ट्रैकिंग, बैलगाड़ी की सवारी से लेकर जंगल टूर का भी आनंद लिया जा सकता है.
क्यों खास है खारी गांव?
खारी गांव का नाम लेते ही शांति और सुकून का एहसास होता है. यहां गांव वाली फीलिंग के साथ आपको भारत की समृद्ध संस्कृति को पास से देखने का मौका मिलेगा. रूरल इंडिया जिसे रियल इंडिया का दर्जा दिया जाता है उसे भी पास से देखने का अनुभव मिलता है. भोपाल से मात्र 30 किमी की दूरी तय कर आप खारी गांव पहुंच सकते हैं. खास बात ये है कि इस गांव को टूरिस्ट विलेज का भी दर्जा दिया गया है.
खारी गांव में स्पेशल
अगर आप वीकेंड में खारी गांव की सैर करने आ रहे हैं, तो आपको यहां रहने के लिए होम स्टे की सुविधा मिल जाएगी. उसी के साथ यहां आप जंगल की सैर,साइक्लिंग, फ़िशिंग, स्विमिंग, मानसून ट्रैक, बैलगाड़ी की सवारी, सनसेट और सनराइज के नजारे, झरनों की खूबसूरती, कोलार डैम के पास पिकनिक और पहाड़ों के बीच भरपूर तरीके से एंजॉय कर सकते हैं.
होम स्टे की सुविधाएं
यदि आप यहां होम स्टे में रुकते हैं, तो आपको यहां पारंपरिक और घरेलू भोजन का स्वाद मिलेगा. साथ ही इन होम स्टे में डबल बेड, टॉयलेट, टी.वी., लॉकर, जरूरत के सामान, डॉक्टर और पार्किंग की सुविधा के साथ-साथ भोपाल रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट से बेहतर कनेक्टिविटी भी मिलती है. होम स्टे में ठहरने का किराया 2 हजार प्रति रात है जिसकी सुविधाएं देखकर आप खुद हैरान रह जाएंगे. यकीकन यहां आप जो अनुभव करेंगे वो शहर में हजारों खर्च कर के भी नहीं मिलेगा.