trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12737105
Home >>भोपाल

गर्लफ्रेंड के लिए बॉयफ्रेंड ने उठाया ऐसा कदम, परिजनों का रो-रोककर बुरा हाल

MP News: बैतूल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां भोपाल के MBA स्टूडेंट ने फांसी लगाकर खुद को मौत के गले लगा लिया है. पुलिस जांच में मृतक के हाथ पर किसी लड़की का नाम लिखा पाया गया है.

Advertisement
bhopal mba student news
bhopal mba student news
Zee News Desk|Updated: Apr 30, 2025, 07:50 PM IST
Share

Betul News: आजकल इश्क की दीवानगी लोगों के सिर चढ़ इस कदर बोल रही कि लोग कुछ भी कर गुजर रहे हैं. प्यार अंधा होता है ये सब जानते हैं लेकिन इसी प्यार के लिए अपने जान को दांव पर लगाना ये कहीं की समझदारी सिद्ध नहीं करती. दरअसल, इसी से जुड़ा एक मामला मध्य प्रदेश के बैतूल से आया है जहां एक MBA स्टूडेंट ने हाथ पर अपनी गर्लफ्रेंड का नाम लिख खुद को मौत के गले लगा लिया है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, बैतूल के कोतवाली थाना क्षेत्र के डोलीढाना गांव के पास एक छात्र ने हथेली पर मैं जा रहा हूं और हथेली पर प्रेमिका का नाम लिखकर फांसी लगा ली है. युवक की बॉडी पेड़ पर लटकी मिली है. जानकारी के मुताबिक युवक सोमवार की शाम को भोपाल से अपने गांव लौटा था फिर कुछ देर बाद परिजनों से रात में मौसी के घर जाने की बात कहकर जगंल की ओर निकल पड़ा जहां उसका शव पेड़ से लटका पाया गया है.

हाथ पर लिखा गर्लफ्रेंड का नाम

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की टीम ने युवक के शव को पेड़ से उतारा. पुलिस ने बताया कि बुधवार दोपहर मृतक का शव जंगल में एक पेड़ पर दुप्पटे से बने फंदे के सहारे लटका मिला था जिसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया तो देखा कि उसके एक हाथ पर किसी लड़की का नाम लिखा था और दूसरे हाथ की हथेली मैं जा रहा हूं...लिखा था. हाथ पर लिखी बातों को देखकर पुलिस को ये मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ दिख रहा है. 

पुलिस कर रही मामले की जांच

मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि मृतक ईश्वर गांव बाचा का रहने वाला था जो भोपाल में रहकर अपनी MBA की पढ़ाई पूरी कर रहा था. फॉरेंसिक टीम और पुलिस की प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. अब यह मामला पुलिस जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिरकार ईश्वर में अपने हाथ पर सोसाइट नोट लिख कर क्यों फांसी लगाई है.

Read More
{}{}