trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12415215
Home >>भोपाल

भोपाल में बना एशिया का बड़ा रिकॉर्ड, 3 घंटे में इंजीनियरों ने इंस्टॉल किया मेट्रो का स्टील ब्रिज

Bhopal Metro: भोपाल में मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है. इस बीच भोपाल मेट्रों के लिए काम कर रहे इंजीनियरों ने बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. 

Advertisement
भोपाल मेट्रो
भोपाल मेट्रो
Arpit Pandey|Updated: Sep 04, 2024, 08:20 PM IST
Share

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है. इस बीच बुधवार के दिन मेट्रो के काम में लगे इंजीनियरों ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. जो एशिया का तीसरा सबसे बड़ा रिकॉर्ड बन गया है. दरअसल, भोपाल मेट्रो के तहत रानी कमलापति नाका पर 3 घंटे के भीतर 400 मीट्रिकटन और 65 मीटर लंबे रेलवे ओवर ब्रिज को इंस्टॉल किया गया, महज तीन घंटे में ही इस ब्रिज को इंस्टॉल करके इंजीनियरों ने बड़ी सफलता हासिल की है. 

एशिया का तीसरा बड़ा रिकॉर्ड 

दरअसल, भोपाल मेट्रो के प्रोजेक्ट इंजीनियर ने बताया कि रानी कमलापति नाके पर 400 मीट्रिक टन और 65 मीटर लंबे रेलवे ओवर ब्रिज को तीन घंटे में ही लगाया गया, जो इतनी तेजी से इंस्टॉल किया जाने वाला एशिया का तीसरा सबसे बड़ा ब्रिज है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड भी बन गया है. बता दें कि यह ब्रिज दिसंबर 2023 में राजस्थान के अलवर से आया था, जिसे अब लगाया गया है. अब डीआरएम दफ्तर की तरफ इसे सीमेंट के गर्डर से जोड़कर मेट्रो रूट का काम आगे बढ़ाया जाएगा. बता दें कि भोपाल में मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है. 

ये भी पढ़ेंः MP के संविदा कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, बढ़ गई सैलरी

भोपाल में मेट्रो के पहले रूट के लिए तेजी से काम किया जा रहा है. हालांकि भोपाल टॉकीज, सिंधी कॉलोनी, डीआईजी बंगला से करोंद मेट्रो का रूट क्लीयर होना है. इसके लिए बैठकों का दौर भी लगातार नगरीय प्रशासन विभाग की तरफ से चल रहा है. कई जगह पर जमीनों का काम भी अटका हुआ है, जिसे पूरा करने का काम किया जा रहा है. 

भोपाल मेट्रो की टेस्टिंग जारी है

बता दें कि भोपाल मेट्रो के लिए टेस्टिंग का काम भी लगातार किया जा रहा है. खास बात यह है कि भोपाल में मेट्रो का संचालन सोलर एनर्जी से होगा. मेट्रो स्टेशनों पर भी वाहनों के लिए ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. इसका प्रस्ताव केंद्र सरकार ने एमपी मेट्रो के अधिकारियों को दिया है. ताकि बिजली की बचत हो सके. बता दें कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के साथ इंदौर में भी मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है. 

ये भी पढ़ेंः भोपाल में 8 लोगों की घर वापसी, अपनाया हिंदू धर्म, VHP ने कराया था कार्यक्रम 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}