trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12774321
Home >>भोपाल

खून के रिश्ते में दरार! जींस पहनने पर भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट, शक के घेरे में पिता भी


Bhopal Crime News: भोपाल के अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र के भीमनगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां बड़े भाई ने सिर्फ इस बात पर छोटे भाई की गला रेतकर हत्या कर दी कि उसने उसका जींस का पैंट पहन लिया था.   

Advertisement
 भोपाल का मामला (PC: Meta AI)
भोपाल का मामला (PC: Meta AI)
Manish kushawah|Updated: May 26, 2025, 07:24 PM IST
Share

Bhopal Murder News: राजधानी भोपाल के अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र के भीमनगर इलाके से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां बड़े भाई ने महज इस बात पर अपने छोटे भाई की गला रेतकर हत्या कर दी कि उसने उसका जींस का पैंट पहन लिया था. पुलिस के अनुसार, दोनों भाई वेटर का काम करते थे और पिता के साथ भीमनगर में रहते थे. घटना रविवार देर रात की है जब छोटे भाई ने बड़े भाई का पैंट पहनकर घर से बाहर चला गया था. जब रात करीब दो बजे वह लौटा, तो बड़े भाई ने गुस्से में आकर पहले विवाद किया और फिर चाकू से गला काटकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद वह मौके से फरार हो गया.

पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक 19 वर्षीय विवेक गिरी और आरोपी 22 वर्षीय ओमकार गिरी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रहने वाले हैं और भोपाल के भीमनगर में अपने पिता मुन्ना गिरी के साथ झुग्गी में रहते थे. दोनों होटल में वेटर का काम करते थे. ओमकार को यह बात काफी समय से खल रही थी कि उसका छोटा भाई बिना पूछे उसके नए कपड़े, खासकर जींस और शर्ट पहन लेता था. रविवार रात भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब विवेक ओमकार का जींस पहनकर घर लौटा. इसी बात पर दोनों भाइयों में बहस हुई जो बाद में हिंसक झगड़े में बदल गई.

शक के घेरे में पिता भी 
हत्या के बाद आज तड़के छह बजे आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची, शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने बताया कि हत्या लगभग रात तीन बजे के करीब की गई है, लेकिन पिता मुन्ना गिरी ने सुबह पांच बजे के बाद पड़ोसियों को बताया कि बेटे की हत्या हो चुकी है. डीसीपी प्रियंका शुक्ला ने कहा कि जिस झुग्गी में ये घटना हुई, वहां पिता भी मौजूद था. देर रात दोनों बेटों में विवाद हो रहा था और हत्या भी उसी समय हुई, ऐसे में यह मानना मुश्किल है कि पिता को कुछ पता नहीं चला. इसी कारण पिता की भूमिका को लेकर भी जांच की जा रही है.

स्टेशन पर पकड़ा आरोपी 
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और हुलिए के आधार पर आरोपी ओमकार की तलाश शुरू की और कुछ ही घंटों में उसे भोपाल रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस का कहना है कि आरोपी शहर छोड़कर भागने की फिराक में था. पूछताछ में ओमकार ने स्वीकार किया कि वह अपने छोटे भाई से परेशान था, क्योंकि वह बार-बार बिना पूछे उसके कपड़े पहन लेता था. इस बात को लेकर कई बार समझाइश दी गई थी, लेकिन जब बात नहीं मानी गई तो गुस्से में आकर उसने ये कदम उठा लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है. (रिपोर्टः दीपक द्विवेदी/ भोपाल)

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}