trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12854338
Home >>भोपाल

'...नवाब गद्दार था, है और रहेगा' कहने पर भड़के कांग्रेस विधायक, भोपाल में नाम बदलने पर गरमाई सियासत

Bhopal Politics News: गुरुवार को हुए भोपाल नगर निगम की बैठक हंगामेदार रही. मामला इतना गरमा गया कि हाथापाई शुरू हो गई. बैठक के दौरान पार्षदों के बीच नवाब हमीदुल्लाह खान से जुड़े कई एतिहासिक स्थलों के नाम बदलने के प्रस्ताव पर जमकर बहस हुई.  

Advertisement
भोपाल में नाम बदलने पर गरमाई सियासत
भोपाल में नाम बदलने पर गरमाई सियासत
Manish kushawah|Updated: Jul 25, 2025, 10:08 AM IST
Share

Bhopal Nawab Name Controversy: भोपाल के ओल्ड अशोका गार्डन का नाम राम बाग रखने का प्रस्ताव पारित हो गया है. इसके बाद नवाब हमीदुल्लाह खान से जुड़े कई शहर के ऐतिहासिक स्थलों के नाम बदलने के प्रस्ताव पर जमकर हंगामा हुआ. मामला इतना बढ़ गया था, कि हाथापाई की भी नौबत आ गई. आपको बता दें कि भोपाल नगर परिषद की बैठक में हुई थी, जिसमें नाम बदलने की चर्चा पर हंगामा हुआ है. इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए. वहीं पक्ष विपक्ष में तीखी नोंकझोंक भी हुई. 

मिली जानकारी के अनुसार, बैठक में बीजेपी पार्षद देवेंद्र भार्गव ने भोपाल नवाब हमीदुल्लाह खान से जुड़े कई जगहों के नाम बदलने का प्रस्ताव रखा था, जिनमें हमीदिया अस्पताल, कॉलेज, और सड़क के नाम शामिल हैं. इस प्रस्ताव का कांग्रेस पार्षदों ने जमकर विरोध किया. तो इस दौरान बीजेपी पार्षदों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे. इतना ही नहीं, उन्होंने भोपाल के नवाब हमीदुल्ला खान को गद्दार भी कह दिया. उन्होंने कहा कि भोपाल का नवाब गद्दार था, गद्दार है और गद्दा रहेगा. इस शब्द पर कांग्रेस पार्षद और बीजेपी पार्षद के बीच तीखी नोंकझोंक हुई. 

कॉलर पकड़कर हाथापाई
आपको बता दें कि दोनों पार्षद एक दूसरे के सामने आ गए, इस दौरान बीजेपी पार्षद ने कांग्रेस पार्षद को अपशब्द भी कहे, जिसे सुनते ही, अजीजुद्दीन ने देवेंद्र भार्गव का कॉलर पकड़ लिया. वहीं मौजूद सभी पार्षदों ने दोनों को अलग कराया. इसके बाद परिषद की बैटक में हमीदिया कॉलेज, अस्पताल और सड़क बदलने का प्रस्ताव भी पारित करा दिया गया है. इस प्रस्ताव को सरकार के पास भेजा जाएगा. उसके बाद ही इसके नाम बदलने पर विचार किया जाएगा.

वीडियो के जरिए नाराजगी
इस पूरे मामले पर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी द्वारा भोपाल के नवाब को गद्दार कहे जाने पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने वीडियो जारी कर गहरी नाराजगी जताई है. वहीं उन्होंने कहा कि अध्यक्ष को भोपाल का इतिहास ही पता नहीं है. उन्होंने कहा कि 526 रियासत रही होगी, जिसमें नाबाद और राज सभी थे. 526 रियासत में से हमीद उल्ला खान इकलौते नवाब थे. जिन्होंने गांधीजी को 1929 भोपाल सरकारी मेहमान बनाकर बुलाया था. यह इतिहास इनको पता होना चाहिए. 

क्या बोले कांग्रेस विधायक?
वहीं कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि हमीदिया स्कूल, हमीदिया हॉस्पिटल का नाम बदलने का प्रस्ताव आज परिषद में आया है. उन्होंने कहा कि जिस हमीदुल्ला खान ने अपनी जमीन लोगों के लिए, अस्पताल, स्कूल के लिए दी है. आज उन्हीं के नाम बदल रहे हैं. ऐसी एहसान फरामोशी कोई भोपाल नगर निगम से सीखे. (रिपोर्टः अनिल नागर/ भोपाल)

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}