trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12848798
Home >>भोपाल

Bhopal News: '...जीना मुहाल कर दिया', गर्भवती ने पिता को फोन पर बताई ससुराल की पूरी सच्चाई, फिर दे दी जान

Bhopal Women News: मध्य प्रदेश की राजधानी में 8 महीने की एक महिला ने आत्म हत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि ससुरालजनों से तंग आकर उसने आग लगाकर खुद को खत्म कर लिया. गर्भवती महिला ने मरने से पहले अपने पिता को फोन पर ससुरालजनों की पूरी सच्चाई के बारे में बताया था.  

Advertisement
भोपाल में 8 महीने की गर्भवती ने दी जान
भोपाल में 8 महीने की गर्भवती ने दी जान
Manish kushawah|Updated: Jul 21, 2025, 10:10 AM IST
Share

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी से एक दिल दहलाने देने वाला मामला सामने आया है. एक महिला ने खुद को आग लगाकर मौत के घाट उताल लिया. मिली जानकारी के मुताबिक, महिला 8 महीने की गर्भवती थी. महिला की आत्म हत्या की वजह उसके पति और ससुराल जनों को बताया जा रहा है. यह भी पता चला है कि महिला ने आग लगाने से पहले रात 8 बजे अपने मायके में फोन किया तो उसने पिता को बताया कि पति और ससुराल के लोगों ने जीना मुहाल कर दिया है. यह घटना राजधानी भोपाल के इंद्रपुरी इलाके की बताई जा रही है. 

मिली जानकारी के अनुसार, सुसाइड करने वाली महिला अनुप्रिया सिंह, जो कि जबलपुर की रहने वाली थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद महिला के मायके वाले वहां पहुंचे, जहां पर उसका शव मिला. उसके पिता रमेश का कहना है कि डेढ़ साल पहले दीपक से लव मैरिज की थी. उन्होंने कहा कि परिवार वाले इस शादी के लिए राजी नहीं थे, लेकिन बेटी की खुशी के लिए शादी कर दी थी. शादी में जरूरी सभी सामान समेत दान भी दिया था. 

कॉल पर बताई पूरी सच्चा
वहीं महिला अपने पिता रमेश को फोन पर ससुराल के लोगों के बारे में सब कुछ बताती थी. रमेश ने कहा कि दामाद यानि दीपक, दिए गए दहेज से खुश नहीं थे. वह मायके से कारोबार के लिए रुपए लाने के लिए अनुप्रिया से दबाव बनाया करते थे. इसके अलावा, उसके ससुराल वाले भी लगातार परेशान कर रहे थे. आगे बताया कि दीपक शराब के नशे का आदि था तो नशे में धुत होकर बेटी अनुप्रिया के साथ मारपीट भी करता था. यह मुझे और मेरी पत्नी को कई बार कॉल पर बताया है. 

इस वजह से की आत्महत्या
रमेश ने कहा कि दामाद की हरकतों को सुनने के बाद बेटी को कई बार मायके लौटने के लिए भी कहा, लेकिन वह मानती ही नहीं थी, वह हमेशा अपने घर के बारे में सोचती थी, कैसे भी घर बसा रहना चाहिए. इसी कारण ससुरालवालों की तरफ से अनुप्रिया को सताया जा रहा था. जब अनुप्रिया गर्भवती हो गई, तो उसके बाद भी दीपक उसका ध्यान नहीं रखता था. इसी के चलते उसने यह कदम उठाया है. (रिपोर्टः अनिल नागर/ भोपाल)

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}