trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12574047
Home >>भोपाल

सौरभ शर्मा मामले में CBI जांच की मांग, ट्रांसपोर्ट एशोसिएशन ने CM को कहा असली खिलाड़ी को पकड़ें

MP Transport Scam: भोपाल के धनकुबेर सौरभ शर्मा के खिलाफ ईडी की जांच चल रही है. वहीं, अब इस मामले में CBI जांच की भी मांग उठ गई है. ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट एशोसिएशन ने पीएम मोदी और सीएम मोहन यादव को पत्र लिख कर सीबीआई जांच कराने की मांग की है. 

Advertisement
सौरभ शर्मा मामले में CBI जांच की मांग, ट्रांसपोर्ट एशोसिएशन ने CM को कहा असली खिलाड़ी को पकड़ें
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Dec 25, 2024, 02:13 PM IST
Share

Bhopal Saurabh Sharma Case:: राजधानी भोपाल में  RTO के पूर्व कॉन्स्टेबल के ठिकानों से मिली अकूथ संपत्ति ने सबको चौंका दिया है. इस मामले में एक के बाद एक लगातार कार्रवाई जारी है. वहीं,  सौरभ शर्मा के मामले में अब प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) की एंट्री पहले ही हो चुकी है. ईडी की टीम सौरभ शर्मा और चेतन सिंह गौर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, अब इस मामले में सीबाई की भी एंट्री होने जा रही है.

दरअसल, परिवहन विभाग में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ लंबे समय से लड़ाई लड़ रही ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन की भी अब एंट्री हो गई है. ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट एशोसिएशन ने सौरभ शर्मा मामले में सीबीआई जांच की मांग कर दी है.  ट्रांसपोर्ट एशोसिएशन ने CBI जांच के लिए पीएम मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिख दिया है. ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन ने बताया कि परिवहन विभाग की वसूली में सौरभ तो सिर्फ मोहरा असली खिलाड़ी को पकड़ने के लिए CBI जांच जरूरी है..

इंदौर ट्रक ऑपरेटर एंड ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन ने की CBI जांच की मांग 
भोपाल के धनकुबेर यानी सौरभ शर्मा मामले में इंदौर ट्रक ऑपरेटर एंड ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन भी एक्टिव हो गई है. ट्रक ऑपरेटर एंड ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन लंबे समय से परिवहन विभाग के चैक पोस्टों पर की जा रही अवैध वसूली के खिलाफ लड़ाई लड़ रही थी. अब ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन ने आज मध्य प्रदेश आ आए पीएम नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से इस घोटाले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है.

जांच एजेंसियां एक्टिव
भोपाल के धनकुबेर सौरभ शर्मा मामले में एक के बाद एक अहम खुलासे हो रहे हैं. इस मामले में लोकायुक्त ने तीन सदस्यीय स्पेशल टीम बनाई है. लोकयुक्त की तरफ से सौरभ की मां और पत्नी को समन भेंज दिया गया है. वहीं, ईडी ने सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी चेतन शर्मा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर लिया है. इधर डीआरआई भी कार से मिले सोने की जांच करने की कार्रवाई कर रही है. सौरभ के अलावा परिवहन विभाग के इस भ्रष्टाचार में कौन-कौन संलिप्त है इसको लेकर जांच पड़ताल जारी है. वहीं, अब देखना यह होगा कि इसमें अब कौन जांच एजेंसी शामिल होती है. क्या ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट एशोसिएशन की मांग पर इस केस में सीबाई की एंट्री होगी? 

रिपोर्ट- प्रमोद शर्मा भोपाल, जी मीडिया

ये भी पढ़ें- नोटों की गड्डियों को दीमक से बचाने के लिए लगाता था बोरिक पाउडर, तब भी नहीं बचा पाया तो खरीदने लगा सोना चांदी

Read More
{}{}