Bhopal News: भोपाल में एक शर्मनाक वारदात सामने आई है, जिसने शहर को हिला कर रख दिया है. एमपी नगर इलाके से एक 16 साल के लड़के को कुछ बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर अगवा कर लिया. उसे बाइक पर जबरन बैठाकर बिलखिरिया इलाके के पास अजनाल डैम ले जाया गया. वहां उसके कपड़े उतरवाकर उसे बेल्ट और चप्पल से पीटा गया. ये पूरी वारदात मोबाइल में रिकॉर्ड की गई और बाद में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया गया.
पीड़ित लड़के का कहना है कि उसे पहले एक कैफे में बुलाया गया था. वहां से उसे अरबाज, शानू कोकता, अल्ताफ बांडीया और एक अन्य साथी शरीक ने मिलकर अगवा किया. लड़के ने बताया कि उससे जबरदस्ती ‘अरबाज मेरा बाप है’ कहलवाया गया और बार-बार बेल्ट व चप्पल से मारा गया. वीडियो कॉल के जरिए एक आरोपी ने दूसरे को लाइव मारपीट भी दिखाई. यह सब करीब 22 मार्च की रात को हुआ था.
'मेरी मौत के जिम्मेदार यही लोग होंगे'
डर के मारे लड़का पहले शांत रहा, लेकिन जब वीडियो वायरल हुआ तो उसने हिम्मत जुटाकर गौतम नगर थाने में शिकायत की. पुलिस ने मामला गंभीर देखते हुए जीरो पर केस दर्ज किया और जांच के लिए केस एमपी नगर थाने भेज दिया गया है. पीड़ित ने साफ कहा है कि अगर उसे कुछ होता है तो उसके लिए ये चार आरोपी ही जिम्मेदार होंगे.
हैवानियत करने वालों पर होगी कार्रवाई
भोपाल पुलिस का कहना है कि जांच तेजी से चल रही है और वीडियो की तकनीकी जांच की जा रही है. साथ ही, जिन-जिन लोगों की पहचान वीडियो और शिकायत में हुई है, उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. एसीपी का कहना है कि इस तरह की हैवानियत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!