trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12576976
Home >>भोपाल

भोपाल में शॉपिंग करने आई महिला पर अनवर हुसैन ने फेंकी पेशाब, जनता ने लड़के को धो डाला

भोपाल से एक शर्मनाक हरकत की खबर आ रही है, एक महिला पर युवक ने पेशाब फेंक दी. मामला तब हुआ जब वो महिला शॉपिंग कर रही थी. आरोप है कि उसी समय अनवर हुसैन नाम के एक युवक ने महिला पर पेशाब फेंकी. घटना पर वहां मौजूद आम लोगों ने  पेशाब फेंकने वाले शख्स की जमकर पिटाई कर दी.

Advertisement
भोपाल में शॉपिंग करने आई महिला पर अनवर हुसैन ने फेंकी पेशाब, जनता ने लड़के को धो डाला
Divya Tiwari Sharma |Updated: Dec 27, 2024, 04:26 PM IST
Share

Bhopal News Crime: भोपाल से एक शर्मनाक हरकत की खबर आ रही है, एक महिला पर युवक ने पेशाब फेंक दी. मामला तब हुआ जब वो महिला शॉपिंग कर रही थी. आरोप है कि उसी समय अनवर हुसैन नाम के एक युवक ने महिला पर पेशाब फेंकी. घटना पर वहां मौजूद आम लोगों ने  पेशाब फेंकने वाले शख्स की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मामला जहांगीराबाद मार्केट का बताया जा रहा है. जहांगीराबाद पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. 

पूरी घटना शहर के जहांगीराबाद बाजार की है, जहां महिला खरीददारी करने गई हुई थी. उसी दौरान एक युवक ने महिला पर पेशाब फेंक दी. घबराकर महिला ने जौर जौर से चिल्लाना शुरू कर दिया. महिला की आवाज सुनते ही मार्केट में मौजूद लोगों की भीड़ वहां पहुंची और  युवक की जमकर पिटाई कर डाली. इस बीच पुलिस को खबर दे दी गई थी. जैसे ही पुलिस आई तो आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया.  बताया जा रहा है कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और युवक को जेल भेज दिया. पुलिस आरोपी अनवर हुसैन को मानसिक रूप से विक्षिप्त बता रही है. बता दें ये घटना बुधवार की थी, जिसका वीडियो शुक्रवार को सामने आया था.  

मामले पर थाना टीआई आशुतोष उपाध्याय ने स्थानीय मीडिया को बताया कि महिला जहांगीराबाद थाना क्षेत्र की रहने वाली है. उसकी उम्र 26 साल है और शॉपिंग करने और चाट खाने जहांगीराबाद बाजार गई थी. मानसिक विक्षिप्त युवक ने महिला पर पेशाब फेंकी, महिला के चिल्लाने पर भीड़ ने लड़के को पकड़ लिया. 

Read More
{}{}