Bhopal News In Hindi: 27 जून को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में एक फैसला लिया गया था, जिसमें भोपाल की कुछ खास सड़कों पर ई-रिक्शा पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय हुआ था. उस निर्णय को बुधवार से लागू किया जा रहा है. शहर की 12 प्रमुख रोड पर आज से ई रिक्शा की नो एंट्री होने जा रही है. राजधानी की 12 वीआईपी सड़कों पर आज से ई-रिक्शा चलाने पर भी और पार्किंग पर भी रोक लग गई है. ये करीब 25 किमी का रास्ता है, जहां ये प्रतिबंध लगा है.
इन रास्तों पर लगा बैन
भोपाल कलेक्टर ने ई-रिक्शा पर स्कूल के बच्चों को ले जाने पर पहले ही रोक लगाई थी. कलेक्टर के निर्देश के बाद ट्रैफिक पुलिस ने अब ये रूट किया है. सबसे पहले एक हफ्ते तक रिक्शा वालों को इस नए निर्णय को लेकर गाइड किया जाएगा, इसके बाद भी नहीं माना तो चालान कटेगा. पहले यहां लिस्ट देखिए जिन सकड़ों पर बैन लगा है. इन रास्तों पर अगर अब ई रिक्शा दिखे तो आम जनता इस ट्रैफिक फोन नंबर 0755-2677240 पर कंप्लेन भी कर सकती है.
वंदे मातरम चौराहे से 10 नंबर स्टॉप तक
10 नंबर स्टॉप से नेशनल अस्पताल तक
10 नंबर से 10:30 नंबर तक
सेंट्रल पॉइंट से रोशनपुर तक
काटजू अस्पताल से रंग महल तक, जीजी फ्लावर
Bhopal : VVIP इलाकों में ई-रिक्शा संचालन पर रोक#Bhopal #VVIP #ZeeMPCG
For More Updates: https://t.co/P88PaoupXm pic.twitter.com/kn8ncpM2J7
— Zee MP-Chhattisgarh (@ZeeMPCG) July 23, 2025
क्यों लिया ये निर्णय
भोपाल की पतली गलियों में पहले से नगर सेवा वाहन चलते हैं.
परमिशन मिलने के बाद से ई-रिक्शा की संख्या काफी बढ़ चुकी थी.
शहर में इस समय 11000 से ज्यादा ई रिक्शा हैं
शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ रही है
ई-रिक्शा में स्कूली बच्चों का आवाजाही ज्यादा बढ़ती जा रही थी.
भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने प्रतिबंध लगाया था