trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12851774
Home >>भोपाल

Bhopal News: आज से इन 12 सड़कों पर ई रिक्शा की नो एंट्री, यहां देखिए लिस्ट

27 जून को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में एक फैसला लिया गया था, जिसमें भोपाल की कुछ खास सड़कों पर ई-रिक्शा पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय हुआ था. उस निर्णय को बुधवार से लागू किया जा रहा है. शहर की 12 प्रमुख रोड पर आज से ई रिक्शा की नो एंट्री होने जा रही है.

Advertisement
Bhopal Traffic Update E-Rickshaw Banned
Bhopal Traffic Update E-Rickshaw Banned
Zee Media Bureau|Updated: Jul 23, 2025, 12:36 PM IST
Share

Bhopal News In Hindi: 27 जून को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में एक फैसला लिया गया था, जिसमें भोपाल की कुछ खास सड़कों पर ई-रिक्शा पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय हुआ था. उस निर्णय को बुधवार से लागू किया जा रहा है. शहर की 12 प्रमुख रोड पर आज से ई रिक्शा की नो एंट्री होने जा रही है. राजधानी की 12 वीआईपी सड़कों पर आज से ई-रिक्शा चलाने पर भी और पार्किंग पर भी रोक लग गई है. ये करीब 25 किमी का रास्ता है, जहां ये प्रतिबंध लगा है.

इन रास्तों पर लगा बैन
भोपाल कलेक्टर ने ई-रिक्शा पर स्कूल के बच्चों को ले जाने पर पहले ही रोक लगाई थी. कलेक्टर के निर्देश के बाद ट्रैफिक पुलिस ने अब ये रूट किया है. सबसे पहले एक हफ्ते तक रिक्शा वालों को इस नए निर्णय को लेकर गाइड किया जाएगा,  इसके बाद भी नहीं माना तो चालान कटेगा. पहले यहां लिस्ट देखिए जिन सकड़ों पर बैन लगा है.  इन रास्तों पर अगर अब ई रिक्शा दिखे तो आम जनता इस ट्रैफिक फोन नंबर 0755-2677240 पर कंप्लेन भी कर सकती है. 
वंदे मातरम चौराहे से 10 नंबर स्टॉप तक 
10 नंबर स्टॉप से नेशनल अस्पताल तक 
10 नंबर से 10:30 नंबर तक 
सेंट्रल पॉइंट से रोशनपुर तक  
काटजू अस्पताल से रंग महल तक, जीजी फ्लावर

 

क्यों लिया ये निर्णय 
भोपाल की पतली गलियों में पहले से नगर सेवा वाहन चलते हैं. 
परमिशन मिलने के बाद से ई-रिक्शा की संख्या काफी बढ़ चुकी थी. 
शहर में इस समय 11000 से ज्यादा ई रिक्शा हैं
शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ रही है
ई-रिक्शा में स्कूली बच्चों का आवाजाही ज्यादा बढ़ती जा रही थी.
भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने प्रतिबंध लगाया था

Read More
{}{}