MP Love Jihad case Update: भोपाल में कॉलेज के लव जिहाद मामले के बाद से वहां माहौल गर्माया हुआ है. मामला तब बढ़ा था जब आरोप लगा कि कुछ मुस्लिम युवकों ने हिंदू लड़कियों को बहला फुसलाकर प्यार का झांसा दिया और लगातार दुष्कर्म करते रहे. इसके बाद उनके वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल किया. मामले में कई लड़कियों ने शिकायत दर्ज करवाई तो POCSO, धर्मांतरण और IT एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ. इसके बाद से मामला तूल पकड़ा हुआ है. मामले में हिंदू संगठनों ने भी एंट्री कर ली और जिम संचालकों को हिदायत दी कि जिम में कोई मुस्लिम ट्रेनर नहीं होना चाहिए. इस बीच एक वीडियो आया जिसमें बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक जिम में दबिश दी और जिम के रिकॉर्ड चेक करने को कहा, जिसके बाद ज्यादातर जिम ट्रेनर मुस्लिम निकले. इसके बाद अब भोपाल से बीजेपी विधायक ने हिंदू बहन–बेटियों के जिम जाने पर आपत्ति जताई है.
'पहले ट्रेनिंग के नाम पर उनकी कमर पकड़ कर.....'
रामेश्वर शर्मा ने हाथ जोड़कर माता-पिता और परिजनों से अपील की है कि वे अपनी बेटियों को जिम में ना भेजें. खासतौर पर जहां मुस्लिम ट्रेनर हो. उन्होंने कहा चाहे युवक हो या महिला ही हो अगर मुस्लिम है तो उनसे ट्रेनिंग ना लें. जिम शहर में जिहाद का अड्डा बन रहा है. पहले ट्रेनिंग के नाम पर उनकी कमर पकड़ कर, हाथ पड़कर फोटो खिंचवाते हैं. फिर उसके बाद उन्हें उन फोटो को वायरल करने की धमकी देकर उनका शोषण करते हैं. जिम जाने से अच्छा हिंदू बेटियां सुबह शाम टहले और योगा करें. लव जिहाद केस पर रामेश्वर शर्मा ने कड़े शब्दों में कहा मामले में शासन प्रशासन मटेरियल जुटा रहा है. आरोपियों को जल्द सजा दिलाए. कोई नया एंगल लेकर ना आएं, आरोपी को सलाखों तक पहुंचाने में मदद करें.
'जिम में कोई भी मुस्लिम ट्रेनर ना हो'
बता दें भोपाल में हिंदू संगठनों ने जिम संचालकों को चेतावनी दी है. मामला शहर के अयोध्या नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है. हिंदू संगठनों के सदस्यों ने जिम संचालकों को साफ कहा कि उनके जिम में कोई भी मुस्लिम ट्रेनर और क्लाइंट नहीं होना चाहिए. दावा किया जा रहा है कि सारी बात पुलिस की मौजूदगी में हुई, लेकिन वे चुप रहे. अयोध्या थाने के एसआई दिनेश चौहान और हवलदार रूपेश जादौन भी मौके पर मौजूद थे. हिंदू संगठन ने जिम संचालक से रिकॉर्ड चेक करने के लिए मांगा. जिम में कितने मुस्लिम ट्रेनर हैं और कितने क्लाइंट हैं. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अब सवाल खड़े हो रहे हैं कि ये सब पुलिस के सामने हुआ तो इसमें उनकी भूमिका क्या है.
रिपोर्ट-दीपक द्विवेदी,
Zee मीडिया, भोपाल
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!