Bhopal Breaking News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी दबंगों को कानून का डर नहीं है. ताजा मामले से साफ पता चलता है कि दबंगों के हौसले कितने बुलंद है. दबंगों ने रंगदारी दिखाने के लिए एक महिला पर उबलता हुआ तेल डाल दिया. महिला को हमीदिया अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना अन्ना नगर चौराहे की है. महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है. मामला थाना गोविंदपुरा में लगता है. पीड़िता के पुत्र BS प्रजापति सहित पूरा परिवार मदद की गुहार लगा रहा है. मामले की पूरी जानकारी गौतम सोलंकी, एड.डीसीपी ने दी.
अपडेट जारी है.....