Bhopal News In Hindi: राजधानी भोपाल में सुनियोजित तरीके से हिंदू लड़कियों को नशे की लत लगाकर उनके साथ दुष्कर्म करने और ड्रग्स की तस्करी करने वाले गिरोह के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है. इन माफियाओं की 100 करोड़ रुपये की अवैध संपत्तियों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया है. इस कार्रवाई के दौरान अनंतपुरा कोकता इलाके में दो सौ पुलिसकर्मी मौजूद थे. प्रशासन के अधिकारियों ने 15 बुलडोजर चलाकर करीब 50 एकड़ क्षेत्र में बने निर्माणों को ध्वस्त कर दिया. यहां मकान, फार्म हाउस, गोदाम और कारखाने बने हुए थे.
यह भी पढ़ें: Mandla News: दिमाग घूम जाएगा! खाली बोतल में ऐसी कलाकारी की, देखकर आप भी पूछेंगे कैसे?
हिंदू लड़कियों को नशे की लत लगाकर दुष्कर्म वालों पर एक्शन
दरअसल, भोपाल में बुधवार को प्रशासन ने ड्रग्स और दुष्कर्म से जुड़े आरोपियों की लगभग 100 करोड़ रुपये की अवैध संपत्तियों पर बुलडोज़र चलाकर कार्रवाई की. अधिकारियों के मुताबिक, ये सभी निर्माण कार्य बिना अनुमति के सरकारी ज़मीन पर किए गए थे. नगर निगम की ओर से पहले ही नोटिस जारी किया जा चुका था. जिन संपत्तियों को ध्वस्त किया गया वे माफिया शाहवर अहमद और उसके भतीजे यासीन से जुड़ी बताई जा रही हैं, जिन्हें ड्रग्स तस्करी और हिंदू लड़कियों के शोषण के मामलों में गिरफ्तार किया गया था.
यह भी पढ़ें: MP में बाढ़ से बिगड़े हालात, देखिए कैसे फंसे हैं लोग, CM मोहन ने रक्षा मंत्रालय से मांगे हेलीकॉप्टर
गुरुवार को भी जारी रहेगी कार्रवाई
गुरुवार को भी प्रशासन आरोपियों के ठिकानों पर बुलडोज़र चलाने की कार्रवाई करेगा. बता दें कि जिन अन्य लोगों की संपत्तियों को निशाना बनाया गया, उनमें शारिक मछली का नाम भी शामिल है. उसका नाम अप्रैल में सामने आए भोपाल की हिंदू लड़कियों के साथ बलात्कार और ब्लैकमेल करने वाले गिरोह से जुड़ा था. हालांकि, पुलिस ने उसे चार्जशीट में शामिल नहीं किया है.
6 अवैध ठिकाने ध्वस्त
शारिक मछली और मछली परिवार के 6 अवैध मकानों को जमींदोज कर दिया गया है. शारिक मछली की आलीशान कोठी को फिलहाल सील कर दिया गया है. मछली परिवार को घर से अपना सामान हटाने के लिए तीन-चार दिन का समय दिया गया है. मछली परिवार ने अपना पूरा साम्राज्य हताई खेड़ा के पास के इलाके में बसाया था. (सोर्स-नई दुनिया)
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!