Bhopal News In Hindi: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से ठगी का एक नया तरीका सामने आया है. यहां एक स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर को बिग बॉस में एंट्री दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपये का चूना लगाया गया है. बता दें कि डॉक्टर से तीन साल पहले पैसे लिए गए थे, जिसके बाद चूनाभट्टी पुलिस ने कारण सिंह समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस ठगी में मुंबई के फिल्म प्रोड्यूसर सोनू कुंतल और मॉडल प्रियंका बनर्जी का नाम भी सामने आया है. इन तीनों ने डॉक्टर को बिग बॉस मेकिंग कंपनी एंडेमॉल के वाइस चेयरमैन से मिलवाया था और बिग बॉस में एंट्री न मिलने पर दूसरे रियलिटी शो में भेजने का लालच दिया था.
यह भी पढ़ें: एमपी के पेंशनधारक सावधान! 31 अगस्त तक निपटा लें ये काम; वरना अधिकारियों के काटने पड़ेंगे चक्कर
बिग बॉस में एंट्री के नाम पर डॉक्टर को लगाया लाखों का चूना
दरअसल, भोपाल के स्किन स्पेशलिस्ट डॉ.अभिनीत गुप्ता को बिग बॉस जैसे रियलिटी शो में एंट्री दिलाने का झांसा देकर 10 लाख रुपए की ठगी की गई. आरोपी कारण सिंह, प्रोड्यूसर सोनू कुंतल और मॉडल प्रियंका बनर्जी ने एंडेमोल कंपनी के वाइस चेयरमैन हरीश शाह से मुलाकात कराई और उन्हें बिग बॉस में एंट्री दिलाने का भरोसा दिलाया था. डॉक्टर ने तीन साल पहले एडवांस रकम भी दे दी थी, लेकिन उन्हें शो में एंट्री नहीं मिली. बाद में उन्हें दूसरे रियलिटी शो में एंट्री दिलाने का लालच दिया गया. पुलिस जांच के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें: Sehore News: सीएम मोहन यादव की इस पहल से बदल जाएगी सीहोर की सूरत, मिले कई निवेश के प्रस्ताव
मुंबई के कई हाई प्रोफाइल लोगों का नाम शामिल
इस मामले में मुंबई के कई हाई प्रोफाइल लोगों के नाम सामने आए हैं. आरोपी कारण सिंह के अलावा फिल्म निर्माता सोनू कुंतल और मॉडल प्रियंका बनर्जी भी शामिल हैं.
रिपोर्ट- दीपक द्विवेदी
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!