Madhya Pradesh News In Hindi: आज यानी 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. चैत्र नवरात्रि के दौरान भोपाल, इंदौर समेत प्रदेश के कई धार्मिक नगरों में मीट-मछली और अंडों की बिक्री पर रोक लगाने का आदेश जारी हुआ है. इसी क्रम में धार्मिक नगरी मैहर में भी चैत्र नवरात्रि के पर्व को ध्यान में रखते हुए मीट-मछली और अंडे की दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी हुआ है. अगर जो कोई आदेश का उल्लघंन करता हुआ पाया जाता है, उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.
नहीं होगी मांस-मछली और अंडे की बिक्री
दरअसल, 30 मार्च से 7 अप्रैल तक चलने वाले चैत्र नवरात्रि पर्व के मद्देनजर श्रद्धालुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मैहर जिला प्रशासन ने मांस, मछली और अंडे की बिक्री पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है. एसडीएम विकास सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा कि नवरात्रि के दौरान धार्मिक पवित्रता बनाए रखने और श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान करने के लिए यह प्रतिबंध लगाया गया है. इस दौरान शहर में किसी भी स्थान पर मांस, मछली और अंडे की बिक्री नहीं की जाएगी.
गौरतलब है कि नवरात्रि के दौरान एमपी के मैहर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है भक्तों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा यह फैसला लिया गआ है. जो लोग इसे नहीं मानेंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी. जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, जो लोग इसे नहीं मानेंगे उन पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 के तहत कार्रवाई जाएगी.
भोपाल में 4 दिन बंद रहेंगी दुकानें
दरअसल, भोपाल नगर निगम ने धार्मिक अवसरों पर मीट की बिक्री बंद करने के निर्देश दिए हैं. जारी आदेश के मुताबिक चैती चांद (30 मार्च), रामनवमी (6 अप्रैल), महावीर जयंती (10 अप्रैल) और बुद्ध जयंती (12 मई) को नगर निगम सीमा के अंदर सभी मीट की दुकानें बंद रहेंगी. आदेश का पालन नहीं करने पर मीट दुकानदार का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा और पुलिस कार्रवाई की जाएगी.
इंदौर में भी 4 दिन बंद रहेंगी दुकानें
भोपाल के बाद इंदौर में भी 4 दिन मांस-मटन की दुकानें बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. यह आदेश महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने ने जारी किाय है, उन्होंने कहा कि अगर आदेश नहीं माना जाता है तो दुकानदारों पर नगर निगम सख्ती से कार्रवाई करेगा. इन चार दिनों में सभी मांस-मीट की दुकाने बंद रहेंगी. इंदौर में 30 मार्च को गुड़ी पड़वा/चैटीचंड, 6 अप्रैल को रामनवमी, 10 अप्रैल को महावीर जयंती और 12 मई को बुद्ध जयंती के दिन मीट-मछली और अंडा की दुकानें बंद रहेंगी.
देवास में भी मांस- मछली की बिक्री पर रोक
चैत्र नवरात्रि के दौरान देवास में भी मीट-मछली और अंडा की दुकानें बंद रहेंगी. देवास नगर पालिका द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया कि चैत्र नवरात्रि पर्व के दौरान बड़ी संख्या में लोग माँ चामुंडा टेकरी पर दर्शन करने आते हैं। आम जनता की भावनाओं एवं धार्मिक को ध्यान में रखते हुए दिनांक 30.03.2025 से 06.04.2025 तक समस्त मांसाहारी व्यापारिक प्रतिष्ठान एवं होटल पूर्णतः बंद रहेंगे.
ये भी पढ़ें- भोपाल के बाद इस शहर में भी 4 दिन बंद रहेंगी मीट की दुकानें, नहीं मानने पर होगी सख्त कार्रवाई
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi पर हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!